Hemant Soren Live: ED ने हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार, चंपई सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
Jharkhand Political Crises Live Updates: झारखंड में सियासी हलचल बढ़ गई है. हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी ये गिरफ्तारी जमीन घोटाले मामले में हुई है.
Jharkhand Political Crises Live Updates: हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी ये गिरफ्तारी जमीन घोटाले मामले में हुई है. इससे पहले हेमंत ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था. रांची में सीएम आवास के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं. साथ ही डीजीपी और प्रमुख सचिव भी सीएम आवास पहुंच चुके हैं. झारखंड में सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच गए हैं. इस घटनाक्रम को लेकर हर अपडेट के लिए देखें India Daily Live.
10:10:09 PM
हेमंत सोरेन गिरफ्तार
हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी ये गिरफ्तारी जमीन घोटाले मामले में हुई है. इससे पहले हेमंत ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था.
09:36:36 PM
चंपई सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
राजभवन के बाहर झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हमने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया है. हम 43 विधायकों के समर्थन के साथ गए थे. जेएमएम विधायक आलमगीर का कहना है कि हमारे पास 47 विधायक हैं, हमने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है.
08:56:38 PM
ईडी की हिरासत में हैं हेमंत सोरेन
JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, " अभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की हिरासत में है. सीएम अपना इस्तीफा सौंपने के लिए ईडी टीम के साथ राज्यपाल के पास गए हैं...चंपई सोरेन नए मुख्यमंत्री होंगे...हमारे पास पर्याप्त संख्या है...''
08:44:47 PM
'चंपई सोरेन का शपथग्रहण आज ही होना चाहिए'
झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक राजभवन के सामने जमा हैं. JMM का कहना है कि चंपई सोरेन का शपथग्रहण आज ही होना चाहिए.
08:43:36 PM
कल्पना सोरेन को लेकर चल रही खबरें काल्पनिक
झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर जो खबरें चलाई जा रही थीं, वो काल्पनिक थीं. चंपई सोरेन को हमारे विधायक दल का नेता चुना गया है.
08:39:13 PM
हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह चंपई सोरेन राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. चंपई को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
08:36:55 PM
चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए CM
सूत्रों के मुताबिक, चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं. उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
08:35:54 PM
राजभवन पहुंचे हेमंत सोरेन
झारखंड में सियासी हलचल बढ़ गई है. सीएम हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे हैं. हेमंत सोरेन राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. ED कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम सोरेन से पूछताछ कर रही थी.
08:28:10 PM
हेमंत सोरेन गिरफ्तार- सूत्र
सूत्रों के हवाले से जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक, जमीन घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि सोरेन 15 दिनों तक रांची में ED की कस्टडी में रह सकते हैं.
08:24:00 PM
राजभवन पहुंचे JMM विधायक
झारखंड में सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच गए हैं.
01:39:25 PM
हेमंत सोरेन से पूछताछ जारी
भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED अधिकारियों की एक टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची.
01:12:53 PM
सीएम आवास और राजभवन के आसपास धारा 144 लागू
रांची के एसपी सिटी राजकुमार मेहता ने बताया है कि सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर नजर रखी जा रही है. पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है. एसपी सिटी ने बताया है कि मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और ED कार्यालय पर धारा 144 लगाई गई है.
01:09:32 PM
रांची के मोहराबादी मैदान में इकट्ठा हुए JMM कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की ईडी जांच के विरोध में जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) कार्यकर्ता रांची के मोरहाबादी मैदान में इकट्ठा हो रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ये लोग राजभवन तक मार्च करने की योजना बना रहे हैं.
01:04:13 PM
ईडी ने हेमंत सोरेन से पूछताछ से पहले मांगी अतिरिक्त फोर्स
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड सरकार को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के दौरान अतिरिक्त फोर्स मांगी है. जांच एजेंसी ने सोरेन से पूछताछ के दौरान संभावित कानून-व्यवस्था की समस्या की आशंका जताई है. बताया गया है कि ईडी अधिकारी भूमि मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन का बयान दर्ज करने के लिए दोपहर 1 बजे के आसपास रांची स्थित सरकारी आवास पर पहुंचेंगे.
12:59:21 PM
हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने किया बड़ा दावा
उधर, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ होने वाली है. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. उधर सीएम की कुर्सी के लिए सोरेन परिवार में रार हो गई है. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने खुद के सीएम दावेदार की घोषणा की है.
10:13:43 AM
राज्यपाल ने तलब किए थे मुख्य सचिव और DGP
मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन के लापता होने की खबरों के बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब किया था. दोनों से राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर जानकारी ली थी.
10:11:40 AM
झारखंड में फिर से बढ़ाई गई फोर्स
ईडी की कार्रवाई औ राज्य के सियासी हालातों को देखते हुए पूरे झारखंड में पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, करीब 7000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
09:01:18 AM
झारखंड में सबकुछ सामान्य हैः मंत्री बन्ना गुप्ता
झारखंड के ताजा हालातों पर राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि सभी विधायक पूरी तरह से अपने गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन के लिए समर्पित हैं. हम सभी पूरी तरह से आश्वस्त और संतुष्ट हैं. राज्य में सबकुछ सामान्य है.
08:26:11 AM
निशिकांत दुबे ने एक और किया ट्वीट, बताए राज्य सरकार की स्थिति
झारखंड में कल्पना सोरेन के नाम पर सहमति विधायक दल की बैठक में नहीं बन पाई. सीता सोरेन और बसंत सोरेन विरोध में उतरे. कुल 35 विधायक ही बैठक में पहुंचे. सादे कागज पर विधायकों ने हस्ताक्षर किया है. कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राज्यपाल से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है. शायद कल ED की पूछताछ में शामिल हों?
08:21:59 AM
हेमंत सोरेन के 'लापता' होने को भाजपा ने बताया AAP का साजिश
भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिल्ली से रांची भागने में मदद करने का आरोप लगाया है. निशिकांत दुबे का बयान तब आया जब जांच एजेंसी के अधिकारी लगभग 30 घंटे तक सोरेन का पता लगाने में विफल रहे.
08:19:30 AM
अगर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई तो...
आज ईडी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी. आशंका है कि ईडी उन्हें कथित जमीन घोटाले में धनशोधन मामले में गिरफ्तार कर सकती है. वहीं संभावना ये भी है कि अगर सोरेन गिरफ्तार होते हैं तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन झारखंड की सीएम बन सकती हैं.
08:16:53 AM
दिल्ली आवास से 36 लाख रुपये और BMW कार जब्त
ईडी ने मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर करीब 13 घंटे तक डेरा डाला. इस दौरान ईडी ने उनके घर से 36 लाख रुपये और BMW कार जब्त की है. बताया गया है कि कुछ दस्तावेज भी ईडी ने अपने कब्जे में लिए हैं.