Haryana Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Results Live Updates: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के परिणामों के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है. दोपहर 12 बजे तक करीब-करीब ये साफ हो जाएगा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी सरकार बन रही है.
जम्मू-कश्मीर के लिए ये चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. यहां 2014 यानी 10 साल बाद और आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बाद विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसर के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के तहत 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. केंद्र शासित प्रदेश में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन किया है, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अकेले चुनाव लड़ रही है.
हरियाणा में 5 अक्टूबर 2024 को वोटिंग हुई थी. हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 2 करोड़ से अधिक वोटर्स वोटिंग के लिए पात्र थे. इलेक्शन कमीशन ने 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के लिए 20,629 मतदान केंद्र बनाए थे. शनिवार को जारी एग्जिट पोल के अनुसार, हरियाणा में कांग्रेस को बड़ी जीत मिलने की उम्मीद है, जबकि जम्मू-कश्मीर में एनसी के नेतृत्व वाला गठबंधन केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाने के लिए तैयार है.
03:03:13 PM
हरियाणा चुनाव में भाजपा की बढ़त पर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कई भाजपा उम्मीदवारों ने 'जाट' बहुल सीटों पर जीत हासिल की है... पहलवानों के आंदोलन में तथाकथित पहलवान हरियाणा के नायक नहीं हैं. वे सभी जूनियर पहलवानों के लिए भी खलनायक हैं... अगर उन्होंने (विनेश फोगट) जीतने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल किया, तो इसका मतलब है कि मैं एक महान व्यक्ति हूं जिसने उन्हें जीतने में मदद की. वह जीत गईं लेकिन कांग्रेस हार गई... 'वो जहां जहां जाएगी, सत्यानाश ही होगा'.
#WATCH | On BJP leading in #HaryanaElections, BJP leader Brij Bhushan Sharan Singh says, "... Many BJP candidates have won on 'jaat' majority seats... The so-called wrestlers in the wrestler's agitation are not heroes of Haryana. They are villains for all the junior wrestlers… pic.twitter.com/xCCh1tGSoQ
— ANI (@ANI) October 8, 2024
02:45:12 PM
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरियाणा में भाजपा की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक मोदी सब पर भारी. हरियाणा की जनता ने उन्हें (राहुल गांधी) को सबक सिखाया है. उन्होंने पीएम मोदी पर भरोसा किया, न कि राहुल गांधी के बयानों पर. सभी किसान और पहलवान हमारे साथ हैं...हमने जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस पार्टी को हराया है. वे भाजपा के सामने कहीं नहीं टिकते.
#WATCH | Delhi | Union Minister Giriraj Singh says, "We are seeing the results 'Ek Modi sab par Bhaari'...The people of Haryana have made him (Rahul Gandhi) learn a lesson. They trusted PM Modi and not the statements of Rahul Gandhi. All the farmers and wrestlers are with us...We… pic.twitter.com/Xbb8bbVNpv
— ANI (@ANI) October 8, 2024
02:25:52 PM
दिल्ली. जम्मू-कश्मीर, हरियाणा चुनाव परिणामों पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये हमारी पार्टी के लिए बहुत अच्छी खबर है कि इसके युवा नेता मेहराज मलिक डोडा से जीते हैं...हम हरियाणा चुनाव परिणामों की समीक्षा करेंगे...आप देश में एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में विस्तार कर रही है.
#WATCH | Delhi | On J&K, Haryana elections results, AAP MP Sanjay Singh says, "It is a piece of great news for our party that its young leader Mehraj Malik has won from Doda....We will review the Haryana election results...AAP is expanding as a national party in the country..." pic.twitter.com/SieZ75KuSd
— ANI (@ANI) October 8, 2024
02:23:59 PM
हरियाणा चुनाव के नतीजों पर मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि बीजेपी हमेशा जमीनी स्तर पर लोगों को साथ लेकर चलती है, लेकिन कांग्रेस क्रीमी लेयर के साथ चलती है, यही अंतर है. पीएम मोदी के नेतृत्व में असंभव संभव हो गया है. मैं अपने नेताओं की सराहना करना चाहता हूं जो देश के लिए अथक काम कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी.
#WATCH | On #HaryanaElections results, Manipur CM N Biren Singh says, " BJP is always walking with people in the grassroots but Congress is walking with the creamy layer, that is the difference. Under PM Modi's leadership, the impossible has become possible. I want to appreciate… pic.twitter.com/UDsr645gFR
— ANI (@ANI) October 8, 2024
02:21:02 PM
हरियाणा चुनाव नतीजों के रुझानों पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैं हरियाणा के लिए (बीजेपी) स्टार प्रचारक रहा हूं...मैं जहां भी गया...जमीन पर सच्चाई बहुत अलग है...हम इसे गर्व के तौर पर नहीं बल्कि लोगों के सम्मान के तौर पर ले रहे हैं...हम नतीजों का खाका पहले ही देख चुके थे...अब यह साफ हो गया है कि...लोग उन लोगों के साथ चलने को तैयार हैं जो काम करते हैं, ईमानदार हैं.
#WATCH | On Haryana election result trends, BJP MP Manoj Tiwari says, " I have been a (BJP) star campaigner for Haryana...wherever I went...the truth on the ground is very different...we are not taking this as pride but respect of people...we could see the blueprint of the… pic.twitter.com/9R4LJwiz59
— ANI (@ANI) October 8, 2024
02:19:48 PM
शिमला: हरियाणा चुनाव के नतीजों पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू ने कहा कि बहुत कम बढ़त थी. शाम 4 बजे तक ही सब कुछ साफ हो गया... हिमाचल प्रदेश में भी शुरुआत में यही स्थिति थी, दोपहर 2-3 बजे के बाद रुझान बदल गए... लोग 10 साल से असंतुष्ट हैं, हमें उम्मीद है कि वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी.
#WATCH | Shimla: On #HaryanaElections results, Himachal Pradesh CM Sukvinder Singh Sukhu says, "There was a very small lead. Everything clears up only by 4 pm...It was the same in Himachal Pradesh initially, trends changed after 2-3 pm...People have been disgruntled for 10 years,… pic.twitter.com/YMGmFiJOQd
— ANI (@ANI) October 8, 2024
02:18:28 PM
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 10 साल बाद लोगों ने हमें अपना जनादेश दिया है. हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें...यहां 'पुलिस राज' नहीं बल्कि 'लोगों का राज' होगा. हम जेल में बंद निर्दोष लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे. मीडिया को आजादी मिलेगी. हमें हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विश्वास पैदा करना होगा.
अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत के गठबंधन सहयोगी यहां राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए हमारे साथ लड़ेंगे...मुझे लगता है कि उमर अब्दुल्ला सीएम बनेंगे. हरियाणा में कांग्रेस के प्रदर्शन पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे दुख है कि वे (कांग्रेस) जीत नहीं पाए (हरियाणा में)...मुझे लगता है कि यह उनके आंतरिक विवादों के कारण हुआ.
#WATCH | Srinagar, J&K | National Conference chief Farooq Abdullah says, "After 10 years the people have given their mandate to us. We pray to Allah that we meet their expectations...It will not be 'police raj' here but 'logon ka raj' here. We will try to bring out the innocent… pic.twitter.com/1MFwED2GQd
— ANI (@ANI) October 8, 2024
01:49:12 PM
रांची, झारखंड: चुनाव नतीजों के रुझानों पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज दो राज्यों के नतीजों का दिन है, हरियाणा में हम मजबूत सरकार बना रहे हैं. बीजेपी अपने विकास और सुशासन के दम पर सरकार बनाने जा रही है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा में मतदाताओं की संख्या कहीं 40 हजार, कहीं 50 हजार है, इसलिए अंतर कम है. नतीजे आने दीजिए, बीजेपी वहां भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: On election result trends, Union Minister Arjun Ram Meghwal says, "Today is the day of results of two states, we are forming a strong government in Haryana. BJP is going to form a government based on its development and good governance. In Jammu and… pic.twitter.com/9wRVlxVy04
— ANI (@ANI) October 8, 2024
12:20:06 PM
भाजपा ने 5 सीटें जीती हैं
चिनैनी
उधमपुर पूर्व
बिलावर
बसोहली
जम्मू पश्चिम
01:35:37 PM
जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में अपने आवास पर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. JKNC-कांग्रेस गठबंधन ने जम्मू कश्मीर चुनाव 2024 में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
#WATCH JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर में अपने आवास पर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार JKNC-कांग्रेस गठबंधन ने जम्मू कश्मीर चुनाव 2024 में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। pic.twitter.com/Fv6gFcLMsY
01:13:55 PM
चुनावी रुझानों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सुबह 8.30 से 9.00 बजे पवन खेड़ा जलेबी बांट रहे थे, करीब 11.30 बजे उनके प्रवक्ता चुनाव आयोग की आलोचना करने लगे, दोपहर 12 बजे तक जयराम रमेश देश की संस्थाओं पर सवाल उठाने लगे और दोपहर 2 बजे तक कांग्रेस मतदाताओं की बुद्धि पर सवाल उठाने लगेगी. चाहे जम्मू-कश्मीर हो या हरियाणा, कांग्रेस को ये संदेश दिया गया है कि पहलवान, जवान, नौ जवान, किसान सब करते हैं, मोदी का सम्मान और राहुल गांधी हैं नफ़रत की दुकान.
#WATCH | On election trends, National Spokesperson of BJP, Shehzad Poonawalla says, "At 8.30-9.00 am Pawan Khera was distributing Jalebis, around 11.30 their spokespersons started criticizing the Election Commission, by 12 noon Jairam Ramesh started to raise questions on the… pic.twitter.com/f8hDorKj5c
— ANI (@ANI) October 8, 2024
01:11:10 PM
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बंपर बहुमत के बाद फारूख अब्दुल्ला ने श्रीनगर में शक्ति प्रदर्शन किया. उन्होंने आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. वहीं, अनंतनाग में नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता और समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. चुनाव आयोग के मुताबिक, JKNC-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
#WATCH | JKNC chief Farooq Abdullah displays a show of strength as he greets his supporters, at his residence in Srinagar.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
As per the latest EC data, the JKNC-Congress alliance has crossed the majority mark in the #JammuKashmirElections2024 pic.twitter.com/vdG34WhYVA
01:06:18 PM
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों पर कांग्रेस नेता परगट सिंह ने दावा किया कि हरियाणा में 15 सीटें ऐसी हैं, जहां अंतर 1000 से कम है और अब 3-4 राउंड की गिनती बाकी है. मुझे अभी भी भरोसा है कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी और जब बात जम्मू-कश्मीर की आती है, तो कांग्रेस को और भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए.
#WATCH | On Haryana and J&K Assembly election result trends, Congress leader Pargat Singh says, " In Haryana, 15 seats are such that the margin is lesser than 1000 and now 3-4 rounds are remaining to be counted. I still have confidence that Congress will form govt in Haryana and… pic.twitter.com/NS152X0fze
— ANI (@ANI) October 8, 2024
12:51:42 PM
जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, "भाजपा ज्यादा पीछे नहीं है...हमने कहा था कि हम 35 सीटें जीतेंगे और हम करीब पहुंच रहे हैं. आखिरी दौर में हम अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे...हम नतीजे आने के बाद ही कुछ कह सकते हैं...लेकिन यह स्वीकार करना होगा कि फिलहाल वे (एनसी-कांग्रेस) आगे चल रहे हैं और अगर वे जीतते हैं, तो वे सरकार बनाएंगे.
#WATCH | Jammu: On J&K Assembly election result trends, Former J&K Deputy CM and BJP leader Kavinder Gupta says, " BJP is not far behind...we had told that we will win 35 seats and we are reaching nearby. towards the last round, we will achieve our target...We can only say… pic.twitter.com/VkDpGk7k4P
— ANI (@ANI) October 8, 2024
12:50:05 PM
दिल्ली: हरियाणा चुनाव के नतीजों के रुझानों पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मैं भाजपा को बधाई देती हूं क्योंकि इतनी सत्ता विरोधी लहर के बाद भी ऐसा लग रहा है कि वे हरियाणा में सरकार बना रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को अपनी रणनीति पर विचार करने की जरूरत है क्योंकि जहां भी भाजपा से सीधी लड़ाई होती है, वहां कांग्रेस पार्टी कमजोर हो जाती है.
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ऐसे मुद्दों पर लड़े जा रहे हैं जो हरियाणा से बिल्कुल अलग हैं. उन्होंने (भाजपा ने) सत्ता के लिए पार्टियों और परिवारों को तोड़ा. उन्होंने चुनाव आयोग और संविधान का दुरुपयोग किया...महाराष्ट्र के उद्योग महाराष्ट्र से दूसरे राज्यों में ले जाए जा रहे हैं...महाराष्ट्र भावनाओं के आधार पर वोट करेगा.
#WATCH | Delhi: On Haryana election result trends, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "I congratulate the BJP because even after so much anti-incumbency wave, it seems they are forming the government in Haryana...The Congress party needs to think about its strategy… pic.twitter.com/dliq9SEKUy
— ANI (@ANI) October 8, 2024
12:46:58 PM
अंबाला कैंट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि हमें यह पता था, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. मैं अब भी कहता हूं कि भाजपा अपने दम पर हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी. कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग पर सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास गुस्सा निकालने के अलग-अलग तरीके हैं...यह धीरे-धीरे बढ़ेगा.
#WATCH | #HaryanaElection | BJP candidate from Ambala Cantt, Anil Vij says, "We knew this, it is no surprise...I still say that BJP will form the govt for the third time in Haryana on its own..."
— ANI (@ANI) October 8, 2024
On Congress questioning EC, he says, "Congress has different ways of venting… pic.twitter.com/uEIHMd3poI
12:44:35 PM
दिल्ली: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाएगी. वोटों की गिनती के दौर चल रहे हैं. मैं बीजेपी से कहना चाहूंगी कि सभी को धैर्य रखना चाहिए. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि डेटा इतनी धीमी गति से क्यों आ रहा है. लोकसभा चुनाव में ऐसा नहीं था. ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, यह एक करीबी मुकाबला है.
#WATCH | #HaryanaElections| Delhi: Congress MP Kumari Selja says," Congress will make the government. Rounds of counting of votes are underway. to BJP, I would like to say that everyone should have patience. I can't understand why the data is coming so slowly. It wasn't so in Lok… pic.twitter.com/yJIbZIVead
— ANI (@ANI) October 8, 2024
12:34:46 PM
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों पर राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि नतीजे आना अभी बाकी है... हमें उम्मीद है कि कांग्रेस जीतेगी... हमें शाम तक इंतजार करना होगा. चुनाव आयोग की वेबसाइट को लेकर उठाए गए सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि अगर जयराम रमेश ने कुछ कहा है तो उन्होंने बहुत सोच-समझकर कहा होगा.
#WATCH | On Haryana and J&K Assembly election result trends, Former Rajasthan CM and Congress leader Ashok Gehlot says, "...The result is yet to come...we hope that Congress will win...we need to wait until evening...If Jairam Ramesh has said something then he would have said it… pic.twitter.com/5WLH0I5Pzl
— ANI (@ANI) October 8, 2024
12:31:20 PM
दिल्ली: भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि भाजपा इसे जनता की जीत मानती है, विकास की जीत मानती है, पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व की जीत मानती है, विनम्रता की जीत मानती है. दूसरी तरफ कांग्रेस का अहंकार- वे पहले ही खुद को विजयी मान चुके थे...हरियाणा में भाजपा की 15 साल की सरकार ऐतिहासिक है.
#WATCH | Delhi: BJP leader GVL Narasimha Rao says, "BJP considers this the victory of the people, of development, of the able leadership of PM Modi, of humility. On the other hand, the arrogance of Congress - they had already considered themselves triumphant...15 year-long… pic.twitter.com/Ll7Dq81XVa
— ANI (@ANI) October 8, 2024
12:25:04 PM
अलीगढ़, यूपी: चुनाव नतीजों के रुझानों पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाएगी. कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए बहुत मेहनत की है. जम्मू-कश्मीर में भी हम सरकार बना रहे हैं...जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनाव नतीजों का महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी के उपचुनावों पर बड़ा असर पड़ेगा. हम यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत हासिल करेंगे.
#WATCH | Aligarh, UP: On election result trends, Uttar Pradesh Congress President Ajay Rai says, "Congress will be forming the government in Haryana. Congress leader and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, Bhupinder Singh Hooda, Kumari Selja, Congress workers worked very hard for the… pic.twitter.com/4dNNk3hTSl
— ANI (@ANI) October 8, 2024
11:45:15 AM
चुनाव रुझानों पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि मैं यह मानता रहा हूं कि हमारा आंकड़ा 50 (जम्मू-कश्मीर में) को पार कर जाएगा, मैं अभी भी उम्मीद कर रहा हूं कि अंतिम परिणाम भी इसी के अनुरूप होंगे... यह (एलजी द्वारा 5 एमएलए सीटों का नामांकन) पूर्व-नियोजित, पूर्व-कल्पित, चुनाव-पूर्व धांधली है. यह पूरी तरह से असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है - यह लोकप्रिय जनादेश का अपमान है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मतगणना के 8/13 राउंड के बाद, वे सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा क्षेत्र से 9758 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
#WATCH | Srinagar, J&K | On election trends, J&K Congress chief Tariq Hameed Karra, "I have been maintaining that our mark will cross 50 (in J&K), I am still hoping that the final results will be accordingly...This (nomination of 5 MLA seats by LG) is pre-meditated,… pic.twitter.com/EWr29rpc4v
— ANI (@ANI) October 8, 2024
11:43:51 AM
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी रुझानों पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा...हमें अभी जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए...फिलहाल, वे (भाजपा) हरियाणा में अधिकांश सीटों पर आगे चल रहे हैं, जो वाकई आश्चर्यजनक है. निश्चित रूप से, पूरा एग्जिट पोल उद्योग बहुत शर्मिंदा है...ईमानदारी से, हमें अंतिम परिणामों की प्रतीक्षा करनी चाहिए...मेरी अपनी भावना यह है कि हरियाणा में संकेत वैसे नहीं हैं, जैसी हम उम्मीद कर रहे थे और यह जम्मू-कश्मीर में भारत ब्लॉक की उम्मीदों से बेहतर हैं.
#WATCH | Thiruvananthapuram | On Haryana, J&K election trends, Congress MP Shashi Tharoor says, "...We have to wait and see...We shouldn't make a premature conclusion right now...At the moment, they (BJP) seem to be leading in a majority of the seats (in Haryana) which is a… pic.twitter.com/82SMmICldm
— ANI (@ANI) October 8, 2024
11:41:40 AM
दिल्ली: हरियाणा, जम्मू-कश्मीर चुनाव रुझानों पर बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि ये लोकतंत्र की जीत है...आज इतिहास बन रहा है क्योंकि रुझान संकेत दे रहे हैं कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी...जम्मू-कश्मीर के चुनाव ऐतिहासिक हैं. बीजेपी जम्मू-कश्मीर में पिछले चुनावों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. हम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेंगे.
#WATCH | Delhi: On Haryana, J&K election trends, BJP leader Gaurav Bhatia says, "This is the victory of democracy...History is being made today as the trends are indicating that the BJP government will be formed in Haryana for the third time...The elections in J&K are historic.… pic.twitter.com/3HbODkuhYY
— ANI (@ANI) October 8, 2024
11:40:52 AM
दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों पर कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि हमें इस बारे में पता था और ऐसा होना ही था. राहुल गांधी ने जो बुनियादी बात कही, जो राय हमने रखी, लोगों ने उसे स्वीकार किया. बीजेपी चाहे कुछ भी कहे...हम जीत रहे हैं.
#WATCH | Delhi: On Haryana and J&K Assembly election result trends, Congress Rajya Sabha MP Renuka Chowdhury says, " We knew about this and it was supposed to happen. The foundational thing that Rahul Gandhi said, the opinion we kept forward, people accepted it. No matter what… pic.twitter.com/t5IzuZlDbL
— ANI (@ANI) October 8, 2024
11:37:00 AM
चुनाव के रुझानों पर, पुलवामा से जम्मू-कश्मीर पीडीपी उम्मीदवार वहीद उर रहमान पारा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि लोग हमारे घोषणापत्र का समर्थन करेंगे. आने वाले कुछ घंटों में, स्पष्टता आ जाएगी. एक बार जनादेश स्पष्ट हो जाने के बाद, असली चुनौती आगे होगी. हम अनुच्छेद 370 और राज्य के दर्जे की बहाली के लिए लड़ेंगे. चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, मतगणना के 7/12 राउंड के बाद वह 3650 वोटों से आगे चल रहे हैं.
11:33:59 AM
रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, भाजपा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों में अच्छा प्रदर्शन करेगी, हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी...हरियाणा के लोग भाजपा के साथ खड़े हैं...वे डबल इंजन की सरकार बनाएंगे...जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा.
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao says, " As I have told earlier as well, BJP will do well in both Haryana and J&K, in Haryana, BJP will form the govt for the 3rd time...people of Haryana stand by BJP...they will form the double engine govt...in J&K also, BJP's… pic.twitter.com/tN6OKgSt21
— ANI (@ANI) October 8, 2024
11:14:26 AM
दिल्ली: चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के पिछड़ने पर पार्टी नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ये तस्वीर जल्द ही बदल जाएगी. हमें हरियाणा से अच्छी खबर मिलेगी... मैं चुनाव आयोग की वेबसाइट देख रही हूं. वेबसाइट पर डेटा नहीं बदल रहा है. हमारा वोट शेयर भाजपा से काफी आगे है. यह सीटों में तब्दील होगा.
#WATCH | Delhi: On Congress trailing in #HaryanaElections as per latest EC data, party leader Supriya Shrinate says, "This picture will change soon. We will have good news from Haryana...I have been checking EC website. The data is not changing on the website. Our vote share is… pic.twitter.com/AQQUUh5ujc
— ANI (@ANI) October 8, 2024
11:12:30 AM
दिल्ली: हरियाणा, जम्मू-कश्मीर चुनावों के मौजूदा रुझानों पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने कहा कि कांग्रेस बहुमत से जीतेगी...भाजपा को पहले से ही पता था कि वह कश्मीर में हार रही है और इसीलिए एलजी ने कल ही 5 (विधायकों) को नामित कर दिया.
#WATCH | Delhi | On current trends in Haryana, J&K elections, National Spokesperson of Congress, Dr. Shama Mohamed says,"....Congress will win with a majority...BJP already knew it was losing in Kashmir and that is why the LG already nominated 5 (MLAs) yesterday." pic.twitter.com/0sQiGKQSxi
— ANI (@ANI) October 8, 2024
11:09:31 AM
लखनऊ: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनावों पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की जनता को बीजेपी के पक्ष में वोट देने के लिए धन्यवाद देता हूं. यह पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जीत है. यूपी उपचुनावों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
#WATCH | Lucknow: On J&K and Haryana elections, UP Deputy CM Brajesh Pathak says, "I thank the public of J&K and Haryana for voting in favour of BJP. This is a victory of the various public welfare schemes launched by PM Modi..."
— ANI (@ANI) October 8, 2024
On UP bypolls, he says, "BJP will secure victory… pic.twitter.com/InI0av988u
11:02:01 AM
चुनाव आयोग के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला चार राउंड की मतगणना के बाद उचाना कलां में छठे स्थान पर पीछे चल रहे हैं.
#HaryanaElections | Former Deputy CM and JJP candidate Dushyant Chautala trailing on 6th position, in Uchana Kalan after round 4/16 of counting, as per latest EC data. pic.twitter.com/YgZbIefpvd
— ANI (@ANI) October 8, 2024
10:59:29 AM
हरियाणा में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज गाना गुनगुनाते दिखे. उन्होंने न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए 'मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया' गुनगुनाया. फिलहाल, इलेक्शन कमीशन के नए आंकड़ों के मुताबिक, अनिल विज अंबाला कैट विधानसभा सीट से 2 राउंड की गिनती के बाद 1199 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं.
#WATCH | #HaryanaElections | BJP candidate from Ambala Cantt, Anil Vij sings," Mein zindagi ka saath nibhata chala gaya, har fikr ko dhuyen mein udata chala gaya...."
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Vij trailing by a margin of 1199 votes after 2/16 rounds of counting here, as per the latest EC data. pic.twitter.com/Gjyr5Be0PQ
10:55:27 AM
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जब तक नतीजे नहीं आ जाते (हरियाणा में) अनिश्चितता बनी रहेगी. जहां भाजपा की सरकार है, वहां ऐसी ही स्थिति (अनिश्चितता) रहेगी. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि उन्होंने अपनी जीत के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं. हम इंतजाम देखेंगे. हालांकि, हरियाणा में भाजपा के खिलाफ लहर है...मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में अपनी सरकार बनाएगी...भाजपा महाराष्ट्र और झारखंड में भी हारेगी.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "There will be uncertainty until the results will come (in Haryana). Where there is a BJP government, it will be like this (uncertain situation). Haryana CM Nayab Singh Saini said that he has made all the… pic.twitter.com/lQDUyysEfo
— ANI (@ANI) October 8, 2024
10:49:50 AM
चुनाव आयोग के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, 16वें राउंड की मतगणना के बाद कैथल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला भाजपा के लीला राम से 2623 मतों से आगे चल रहे हैं.
#HaryanaElections | Congress candidate Aditya Surjewala leads over BJP's Leela Ram in Kaithal Assembly constituency by a margin of 2623 votes, after round 3/16 of counting, as per the latest EC data.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
(File photo) pic.twitter.com/IDNWVQ3hL0
10:48:54 AM
जोधपुर: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों पर राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "आखिरकार जीत कांग्रेस की होगी, कांग्रेस सरकार बनाएगी...यह विचारधारा की लड़ाई है..."
#WATCH | Jodhpur: On Haryana and J&K Assembly election result trends, Former Rajasthan CM and Congress leader Ashok Gehlot says, " Ultimate victory will be of Congress, Congress will form the govt...this is the fight of ideology..." pic.twitter.com/wwXGX7fKwW
— ANI (@ANI) October 8, 2024
10:47:22 AM
हरियाणा विधानसभा चुनाव: चुनाव आयोग के नवीनतम आधिकारिक रुझानों के अनुसार, जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट पीछे चल रही हैं.
10:44:59 AM
नवीनतम चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा के सीएम नायब सिंह ने मतगणना के दूसरे राउंड के बाद लाडवा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के मेवा सिंह पर बढ़त बना रखी है.
#HaryanaElections | Haryana CM Nayab Singh continues his lead over Congress' Mewa Singh in Ladwa Assembly constituency after round 2/16 of counting, as per the latest EC data.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
(File photo) pic.twitter.com/gNYnAthfB7
10:43:46 AM
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों पर भाजपा नेता अनिल विज ने कहा कि हम देख सकते हैं कि हरियाणा की जनता कांग्रेस को सबक सिखा रही है. सुबह-सुबह उन्होंने (कांग्रेस ने) अपनी 'झूठ की दुकान' खोल दी...कांग्रेस के भीतर ऐसे लोग हैं जो चाहते हैं कि हुड्डा हार जाएं, और वे ही पटाखे फोड़ रहे थे.
#WATCH | Ambala | On Haryana Assembly election result trends, BJP leader Anil Vija says, "We can see the people of Haryana teaching a lesson to Congress. In the morning, they (Congress) opened their 'Jhooth ki dukaan'...Within Congress, there are people who want Hooda to lose,… pic.twitter.com/vB0Wejm2ge
— ANI (@ANI) October 8, 2024
10:41:37 AM
रोहतक, हरियाणा: पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार भूपिंदर सिंह हुडा के भाई कुलदीप सिंह हुडा ने कहा कि कांग्रेस आ रही है, बीजेपी जा रही है. चुनाव आयोग के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, 4 राउंड की गिनती के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा की मंजू से 22,182 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
#WATCH | Rohtak, Haryana: Brother of Former CM and Congress candidate Bhupinder Singh Hooda, Kuldeep Singh Hooda says, "'Congress aa rahi hai, BJP ja rahi hai'" pic.twitter.com/S6Z4K3cBP0
— ANI (@ANI) October 8, 2024
10:29:35 AM
हरियाणा में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस सरकार बनाएगी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस भारी अंतर से सरकार बनाएगी.
#WATCH | Former CM and Congress candidate Bhupinder Singh Hooda says, " No doubt, Congress is going to form the govt...Congress will form govt with a huge margin..." pic.twitter.com/o8aruMdBxq
— ANI (@ANI) October 8, 2024
10:17:33 AM
दिल्ली: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, "जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी, कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी और हम साठ से अधिक विधानसभा सीटें जीतेंगे..."
#WATCH | #HaryanaElections| Delhi: Congress MP Kumari Selja says, "As the counting progresses, Congress party will form the government and we will win more than sixty assembly seats..." pic.twitter.com/GZoTnrqSmB
— ANI (@ANI) October 8, 2024
10:12:38 AM
अंबाला, हरियाणा: अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि भाजपा चुनाव में आगे चल रही है और वे (कांग्रेस) जश्न मना रहे हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी में कई लोग चाहते हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव हार जाएं... मैं जनता का जनादेश स्वीकार करूंगा. अगर हाईकमान चाहेगा तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा."
#WATCH | Ambala, Haryana: BJP candidate from Ambala Cantt Assembly seat Anil Vij says, "BJP is leading in the elections and they (Congress) are celebrating because many people in the Congress party want Bhupinder Singh Hooda to lose the elections...I will accept the mandate of… pic.twitter.com/k2ucI4k86S
— ANI (@ANI) October 8, 2024
10:03:46 AM
जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट आगे चल रही हैं. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, जुलाना विधानसभा सीट से विनेश ने अपने प्रत्याशी पर बढ़त बनाई हुई है.
#WATCH | Congress candidate from Julana, Vinesh Phogat leaves from a counting centre in Jind, Haryana.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
As per official EC trends, she is leading from Julana. #HaryanaElection pic.twitter.com/cagXmHUqUp
10:01:49 AM
सिरसा: रानिया से इनेलो प्रत्याशी अर्जुन सिंह चौटाला ने कहा कि हमने लगातार मेहनत की है, हम लोगों के बीच गए हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी मेहनत रंग लाएगी. किसी पार्टी को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा स्टैंड बिल्कुल साफ है, हमें किसी के पक्ष में जाने की जरूरत नहीं है.
#WATCH | #HaryanaElection | Sirsa: INLD candidate from Rania, Arjun Singh Chautala says, "We have continuously worked hard, we went among the people. I am confident that our hardwork will yield results..."
— ANI (@ANI) October 8, 2024
When asked about support to any party, he says, "Our stand is very clear,… pic.twitter.com/VsnJcCfgJS
10:00:07 AM
जम्मू और कश्मीर: जम्मू दक्षिण से कांग्रेस उम्मीदवार रमन भल्ला ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है, हमने पहले ही इसका अनुमान लगा लिया था क्योंकि हमने सार्वजनिक रैलियों के दौरान भीड़ देखी थी, इससे पता चला कि 2014 से 2024 के बीच लोग कितने दुखी थे.
#WATCH | Jammu, J&K: Congress candidate from Jammu South Raman Bhalla says, " In J&K, the alliance is going to form the govt, we had anticipated it earlier itself because we saw the crowd during public rallies, it showed how much people were sad between 2014 and 2024..." pic.twitter.com/xYlNVWGpef
— ANI (@ANI) October 8, 2024
09:54:05 AM
हरियाणा में सियासी गेम पलटता दिख रहा है. शुरुआती रुझानों में भाजपा से आगे निकलने वाली कांग्रेस पिछड़ गई है. अब भाजपा राज्य में बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. भाजपा फिलहाल 46 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर आगे दिख रही है. वहीं आईएनएलडी दो जबकि अन्य 5 पर आगे चल रहे हैं.
09:43:30 AM
हरियाणा के रण में चुनावी खेल पासा पलटता दिख रहा है. शुरुआती रुझानों में बढ़त के बाद कांग्रेस बहुमत के नीचे आ गई है, जबकि भाजपा अब आगे बढ़ रही है. रुझानों के मुताबिक, हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है.
09:39:56 AM
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई से आगे चल रहे हैं.
#HaryanaElection | Former CM and Congress candidate Bhupinder Singh Hooda leading from Garhi Sampla-Kiloi.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
(File photo) pic.twitter.com/M4X0rpWbxL
Haryana CM Nayab Singh Saini leading from Ladwa Assembly seat.#HaryanaElection
— ANI (@ANI) October 8, 2024
(File photo) pic.twitter.com/qyOaP3hfDa
09:38:12 AM
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा एसएसपी पी डी नित्या ने कहा, "पुलवामा जिले में 4 निर्वाचन क्षेत्र हैं और उन सभी में वोटों की गिनती चल रही है, हमने सभी सुरक्षा व्यवस्था की है. तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है...हमने कुछ स्थानों को चिह्नित किया है जहां हमने व्यापक पुलिस बल तैनात किया है. हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे कि चुनाव के बाद विजय जुलूस शांतिपूर्ण हो और कोई अप्रिय घटना न हो."
#WATCH | J&K: Pulwama SSP P D Nitya says, "Pulwama district has 4 constituencies and counting of votes is going on in all of them, we have made all security arrangements. There is a three-tier security system...We have marked some places where we have deployed extensive police… pic.twitter.com/iQ3XFFhCDs
— ANI (@ANI) October 8, 2024
09:36:43 AM
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बडगाम और गंदेरबल दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं.
#JammuAndKashmirElection2024 | JKNC vice president Omar Abdullah leading from both seats - Budgam and Ganderbal, as per official EC trends.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
(File photo) pic.twitter.com/ntZsNYv6OT
09:35:35 AM
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस नेता सैयद सुहैल बुखारी ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि जिस तरह से बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया है, उन्होंने भाजपा को यहां से बाहर करने का फैसला किया है... अप्रत्यक्ष शासन में, लोगों पर एक एलजी थोपा गया और उन्हें उनके मूल अधिकारों से वंचित रखा गया. चुनाव 10 साल बाद हो रहे हैं... लोग नाराज हैं... भारत गठबंधन जम्मू-कश्मीर में भारी अंतर से सरकार बनाएगा.
#WATCH | Srinagar, J&K: Congress leader Syed Suhail Bukhari says, " We had already told that the way a huge number of people voted, they had decided to oust BJP from here...in an indirect rule, an L-G was imposed on people and they were kept deprived of their basic rights. The… pic.twitter.com/eBTYMoOeD3
— ANI (@ANI) October 8, 2024
09:34:25 AM
जम्मू: जम्मू पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार युद्धवीर सेठी ने कहा, "लोगों ने भाजपा को वोट दिया है. पार्टी को पीएम मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों का लाभ मिलेगा...मैं जम्मू पूर्व विधानसभा क्षेत्र से बड़े अंतर से जीतूंगा."
#WATCH | Jammu: BJP candidate from Jammu East Assembly constituency, Yudhvir Sethi says, "People have voted for the BJP. The party will get the benefits of the development works done by PM Modi...I will be winning from the Jammu East Assembly constituency with a big margin"… pic.twitter.com/OY1hVrUQBy
— ANI (@ANI) October 8, 2024
09:33:23 AM
हरियाणा के लिए शुरुआती रूझानों के बाद कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी यानी AICC के तीनों पर्यवेक्षक अजय माकन, अशोक गहलोत और प्रताप सिंह बाजवा चंडीगढ़ जाएंगे.
#HaryanaElection | All three observers of AICC for Haryana, Ajay Maken, Ashok Gehlot and Partap Singh Bajwa will be going to Chandigarh: Sources
— ANI (@ANI) October 8, 2024
(File photos) pic.twitter.com/OWgZ2dTdkg
09:22:53 AM
अनंतनाग: कांग्रेस नेता और डूरू निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हरियाणा में, हम जानते थे कि यह हमारी भारी जीत होगी...जम्मू-कश्मीर में भी यही स्थिति है...भाजपा के खिलाफ एक मजबूत सत्ता विरोधी लहर है...इसलिए हमने एक व्यवहार्य गठबंधन बनाया है...गठबंधन अपने आप में एक जादुई आंकड़ा है...गठबंधन 50 के पार जाएगा...भाजपा का दावा है कि वे 50 के पार जाएंगे, जम्मू-कश्मीर में ऐसी स्थिति नहीं है, सभी सवाल भाजपा के खिलाफ थे.
#WATCH | Anantnag: Congress leader and party candidate from Dooru constituency, Ghulam Ahmad Mir says, "...In Haryana, we knew it was going to be a landslide victory for us...same is the situation in J&K...there is a strong anti-incumbency wave against BJP...that's why we made a… pic.twitter.com/jRmhQwBvqP
— ANI (@ANI) October 8, 2024
09:17:50 AM
हरियाणा में कांग्रेस 90 में से 56 सीटों पर आगे चल रही है. ये बहुमत के आंकड़े 46 सीटों से काफी ज्यादा है. हरियाणा के बाद कांग्रेस जम्मू कश्मीर में भी एनसी के साथ मिलकर बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. जम्मू कश्मीर में भी शुरुआती रूझानों में कांग्रेस-एनसी गठबंधन को 49 सीटों पर आगे चल रही है.
09:14:32 AM
श्रीनगर: ईदगाह विधानसभा क्षेत्र से जेकेएनसी उम्मीदवार मुबारक गुल ने कहा, "नेशनल कॉन्फ्रेंस चुनाव जीतेगी। लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को सत्ता में लाने का मन बना लिया है। मुझे उम्मीद है कि हम एग्जिट पोल में बताई गई सीटों से ज्यादा सीटें जीतेंगे..."
#WATCH | Srinagar: JKNC candidate from the Eidgah Assembly constituency, Mubarak Gul says, "National Conference will win the elections. People had made up their minds to bring the National Conference into power. I am hopeful that we will win more seats than predicted in the exit… pic.twitter.com/xx2ryLR6io
— ANI (@ANI) October 8, 2024
09:13:29 AM
कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने मंगलवार को कहा कि एग्जिट पोल की भविष्यवाणी और शुरुआती गिनती के अनुसार, भाजपा 15 से ज़्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी और कांग्रेस राज्य में काफ़ी आगे है. हम लगभग 60 सीटें जीतेंगे और भाजपा 15 सीटों पर सिमट जाएगी, कोई भी दूसरी पार्टी कोई और सीट नहीं जीत पाएगी. हमने 7 वादे पूरे किए हैं और इसने लोगों के दिलों को छू लिया है. भाजपा की वजह से महंगाई इतनी बढ़ गई है कि घर चलाना मुश्किल हो गया है.
उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के पिछले 10 सालों की भ्रष्ट सरकार से थक चुके हैं. वे बदलाव चाहते थे. मुझे पता है कि कांग्रेस 70 सीटें जीतेगी. उन्होंने दावा किया कि ये 40% कमीशन वाली सरकार है और जबरन वसूली के माध्यम से 'गुंडा राज' फैला रही है. जैसा कि उन्होंने कर्नाटक में किया, इस भाजपा सरकार ने '40% कमीशन वाली सरकार' चलाई. अगर किसी को कोई काम करना होता था, तो उन्हें 40-50% रिश्वत देनी पड़ती थी. उस रिश्वत के बावजूद, कभी-कभी उनका काम नहीं होता था. यहां बड़े पैमाने पर 'गुंडा राज' है और लोगों को जबरन वसूली के लिए फोन आते हैं.
09:10:12 AM
पटना, बिहार: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में बीजेपी ने कड़ी मेहनत की है और जनता बीजेपी और पीएम मोदी पर भरोसा करती है. मुझे उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे हमारे पक्ष में होंगे.
#WATCH | Patna, Bihar: On J&K and Haryana assembly elections, Union Minister Chirag Paswan says, "The BJP has worked hard in Jammu-Kashmir and Haryana and the public trusts BJP and PM Modi. I am hopeful that the results of the assembly elections will be in our favour" pic.twitter.com/LLRG3DyKQV
— ANI (@ANI) October 8, 2024
09:04:05 AM
दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि आज पूरे दिन हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी, हम प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं... हमें पूरा भरोसा है कि हम जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.
#WATCH | Delhi: On Haryana and J&K assembly elections, Congress leader Pawan Khera says, "We are confident that we will get to eat laddus and jalebis all day today, we are going to send jalebis to Prime Minister Modi as well... We are confident that we are going to form the… pic.twitter.com/5Ex5mQpZEE
— ANI (@ANI) October 8, 2024
08:58:27 AM
हरियाणा के बाद जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ रही है. हरियाणा में शुरुआती रूझानों में कांग्रेस 57 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और एनसी गठबंधन भी बहुमत की ओर बढ़ रही है. कांग्रेस गठबंधन अब तक के रूझानों के मुताबिक 43 सीटों पर आगे है.
08:55:36 AM
जम्मू, जम्मू-कश्मीर: बाहु विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार टीएस टोनी ने कहा कि कांग्रेस-एनसी गठबंधन 2/3 बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है. पहले लोग सिर्फ बयानों पर भरोसा करते थे. अब सारे झूठ उजागर हो गए हैं...लोग अब सब कुछ जान चुके हैं. यह मंदिरों का शहर था. भाजपा ने इसे शराब का शहर बना दिया. वे कहते हैं कि यह राजस्व सृजन के लिए है...लोग शराब और भू-माफिया से निराश हो चुके हैं...अब वे बेनकाब हो चुके हैं. जनता अब उन पर भरोसा नहीं करती...भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है. 5 विधायकों की नियुक्ति चुनी हुई सरकार को करनी थी. यहां तक कि राष्ट्रपति के पास भी सीधी नियुक्ति का यह अधिकार नहीं है. एलजी के पास यह मनमानी शक्ति कैसे हो सकती है?
#WATCH | Jammu, J&K | Congress candidate from Bahu Assembly seat, TS Tony says, "Congress-NC alliance is going to form the government with 2/3 majority. Earlier people trusted only statements. Now, all the lies are exposed...The people know everything now. This was the city of… pic.twitter.com/E9jKAycnNq
— ANI (@ANI) October 8, 2024
08:53:59 AM
जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और गंदेरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे. जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने जो फैसला किया है, वह हमें आज दोपहर तक पता चल जाएगा. पारदर्शिता होनी चाहिए... अगर लोगों का जनादेश भाजपा के खिलाफ है, तो उन्हें कोई चाल नहीं चलनी चाहिए... हमने गठबंधन इसलिए किया ताकि हम जीत सकें और हमें जीत की उम्मीद है.
#WATCH | JKNC Vice President and party's candidate from Ganderbal & Budgam, Omar Abdullah says, " We have the hope that we will win. The decision made by the voters of J&K, we will get to know by today afternoon. There should be transparency...if people's mandate is against BJP,… pic.twitter.com/hZcv7EUhN9
— ANI (@ANI) October 8, 2024
08:52:42 AM
झज्जर से कांग्रेस उम्मीदवार गीता भुक्कल ने कहा कि जिस तरह से झज्जर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपना आशीर्वाद और समर्थन दिया है, मुझे उम्मीद है कि मैं यहां से भारी बहुमत से जीतूंगी। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ये 'एक्जेक्ट पोल' नहीं हैं, हम इससे भी ज्यादा सीटों के साथ जीतेंगे. कांग्रेस ने मुद्दों पर चुनाव लड़ा.
#WATCH | #HaryanaElections | Congress candidate from Jhajjar, Geeta Bhukkal says, "...The manner in which people of Jhajjar constituency have given their blessings and support, I hope to win with a thumping majority from here. Congress will form the government in Haryana. Exit… pic.twitter.com/t2CenFrKCf
— ANI (@ANI) October 8, 2024
08:51:31 AM
दिल्ली: बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि मुझे लगता है कि नतीजे जो भी हों, यह स्पष्ट है कि यह ईवीएम, चुनाव आयोग और भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं की जीत है. मुझे उम्मीद है कि जो लोग एग्जिट पोल देखकर जश्न मना रहे थे, वे सटीक पोल देखने के बाद ईवीएम को दोष नहीं देंगे. हरियाणा में हमारी सरकार दो बार बनी है और तीसरी बार भी बनने जा रही है... दोनों जगहों पर बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है, इससे पता चलता है कि लोगों ने बीजेपी के काम पर कितना भरोसा जताया है.
#WATCH | Delhi: BJP leader Shehzad Poonawalla says, "I think whatever the results are, it is clear that this is a victory of EVM, Election Commission and India's democratic traditions. I hope that those who were celebrating after seeing the exit polls will not blame EVM after… pic.twitter.com/iknwG4kIQr
— ANI (@ANI) October 8, 2024
08:50:25 AM
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: आवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष और सांसद शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने कहा, "सत्ता कोई स्थायी चीज नहीं होती...जम्मू-कश्मीर कोई साधारण राज्य नहीं है. एक तरफ पाकिस्तान है, दूसरी तरफ चीन है. दुनिया हमें देख रही है. कश्मीर के लोगों को जीने दें और उन्हें उनके अधिकार दें...विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को सिर्फ दौरे के लिए इस्लामाबाद नहीं जाना चाहिए. उन्हें दुनिया को यह धोखा नहीं देना चाहिए कि मैं शंघाई सम्मेलन में गया था. उन्हें कश्मीर की शांति के लिए पर्दे के पीछे कुछ अच्छा करना चाहिए...मैं आग्रह करता हूं कि जम्मू-कश्मीर में जो भी सरकार बने, वह जम्मू-कश्मीर के लोगों और नई दिल्ली के बीच एक सेतु का काम करे ताकि हमारी परेशानियां खत्म हों.
#WATCH | Srinagar, J&K: President of Awami Ittehad Party & MP, Sheikh Abdul Rashid alias Engineer Rashid says, "Power is not a permanent thing...Jammu and Kashmir is not an ordinary state. On one side there is Pakistan, on the other side there is China. The world is watching us.… pic.twitter.com/nR42dqw0Ox
— ANI (@ANI) October 8, 2024
08:44:52 AM
शुरुआती रुझान में रोहतक सीट से आगे चल रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी मनीष ग्रोवर. वहीं, जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे चल रही हैं.
08:33:24 AM
हरियाणा में शुरुआती रूझानों के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कई जगहों पर कांग्रेस कार्यालयों के बाहर मिठाईयां बंटने का सिलसिला शुरू हो गया है.
Congress workers distribute laddoos at AICC Headquarters in Delhi, as counting for #HaryanaElections and #JammuKashmirAssemblyElection gets underway. pic.twitter.com/vbW1h9kxWN
— ANI (@ANI) October 8, 2024
08:26:19 AM
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए 20 जिलों में काउंटिंग जारी है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की जा रही है. शुरुआती रूझानों में भाजपा औऱ कांग्रेस-एनसी गठबंधन में टक्कर है. कांग्रेस गठबंधन 24 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा 21 सीटों पर आगे है.
08:24:47 AM
विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती जारी है. पहले बैलेट बॉक्स की काउंटिंग हो रही है. शुरुआती रूझानों में हरियाणा में कांग्रेस बहुमत की ओर लगातार बढ़ रही है. अब तक शुरुआती रूझानों में कांग्रेस 38 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा 15 सीटों पर आगे चल रही है.
08:03:55 AM
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हरियाणा के सभी 22 जिलों की 90 विधानसभा सीटों और जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों की 90 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो रहा है.
Counting of votes for the Assembly Elections in Haryana and Jammu & Kashmir begins.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
The fate of candidates on 90 Vidhan Sabha seats across all 22 districts in Haryana and 90 seats across all 20 districts in J&K is being decided today.#HaryanaElections… pic.twitter.com/ppQFyrsM6w
07:52:16 AM
हरियाणा: पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने कहा, "हमारे यहां दो मतगणना केंद्र हैं, कालका और पंचकूला, पुलिस बल तैयार हैं और हमने पूरी तैयारी कर ली है... हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं... सीआईएसएफ, अर्धसैनिक बल, जिला पुलिस सभी अभी मौजूद हैं..."
#WATCH | Haryana: Himadri Kaushik, DCP Panchkula says, "We have two counting centres here, Kalka and Panchkula, Police forces are ready and we have made all the preparations...we are ready to tackle any situation...CISF, paramilitary, district Police all are present right now..." pic.twitter.com/5mDYepbllk
— ANI (@ANI) October 8, 2024
07:50:55 AM
राजौरी, जम्मू-कश्मीर: वोटों की गिनती से पहले, जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) राजौरी, अभिषेक शर्मा ने कहा, "वोटों की गिनती कुछ समय में शुरू होगी. मतगणना प्रक्रिया से संबंधित सभी तैयारियों की समीक्षा की गई है... हर कोई भारत के चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मतदान से संबंधित अपडेट देख सकता है... उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है..."
#WATCH | Rajouri, J&K: Ahead of the counting of votes, District Election Officer (DEO) Rajouri, Abhishek Sharma says, "Counting of votes will start in some time. All the preparations related to the counting process have been reviewed...Everyone can check the updates related to… pic.twitter.com/k8LN0lCvMj
— ANI (@ANI) October 8, 2024
07:49:53 AM
कैथल, हरियाणा: कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि एग्जिट पोल कहते हैं कि हम 60 सीटें (कुल 90 सीटों में से) जीतेंगे, लेकिन मैं कहता हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे, कैथल सीट भी हम जीतेंगे.
उन्होंने कहा कि सभी के दिल में एक ही भावना थी - बदलाव. वे भाजपा के पिछले 10 सालों से, इस भ्रष्ट सरकार से, इस घृणित सरकार से थक चुके हैं. वे बदलाव चाहते थे. मुझे पता है कि कांग्रेस वह बदलाव, वह न्याय लाएगी. एग्जिट पोल कहते हैं कि हम 60 सीटें (कुल 90 सीटों में से) जीतेंगे, लेकिन मैं कहता हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे, कैथल सीट भी हम जीतेंगे.
#WATCH | Kaithal, Haryana: Congress candidate from Kaithal, Aditya Surjewala says, "...Exit polls say that we will win 60 seats (of the total 90 seats), but I say that we will win 70 seats, we will win Kaithal seat too."
— ANI (@ANI) October 8, 2024
"...everyone had one feeling in their hearts - Change.… pic.twitter.com/No633XAERE
07:47:44 AM
हरियाणा: उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र घोघरियां ने कहा, "...मुझे पर्याप्त प्यार और समर्थन मिला है...मुझे यकीन है कि मैं विधानसभा जाऊंगा..."
#WATCH | Haryana: Virender Ghogharian, Independent candidate from Uchana kalan Assembly constituency says, " ...I have received enough love and support...I am sure that I will go to Assembly..." pic.twitter.com/ZcWIWu72ga
— ANI (@ANI) October 8, 2024
07:45:41 AM
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजे बताएंगे कि लोग विकास समर्थक सरकार चाहते हैं. भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव जीतेगा... जम्मू से प्रतिनिधित्व के बिना सरकार नहीं बनेगी... हरियाणा में हमें (भाजपा को) तीसरी बार सरकार बनाने की उम्मीद है.
#WATCH | Delhi: BJP National Spokesperson Pradeep Bhandari says, "The results of assembly elections in J&K will show that people want a pro-development government. The BJP-led coalition will win the assembly elections of J&K...Without representation from Jammu, the government… pic.twitter.com/AJvj0qfbmf
— ANI (@ANI) October 8, 2024
07:44:10 AM
कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ब्रह्म सरोवर स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | Kurukshetra: Chief Minister Nayab Singh Saini offered prayers at Shri Dakshin Mukhi Hanuman Temple located in Brahma Sarovar ahead of the counting of votes for the Haryana assembly elections.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
(Source: Office of Nayab Singh Saini) pic.twitter.com/hCPj7dAgQe
07:42:50 AM
राजौरी, जम्मू-कश्मीर: राजौरी से कांग्रेस उम्मीदवार इफ्तिखार अहमद ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया. 10 साल बाद चुनाव हुए, लोगों में बहुत उत्साह है और यह नतीजों का दिन है. सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि लोगों के जनादेश का सम्मान किया जाएगा और लोकतंत्र की जीत होगी.
#WATCH | Rajouri, J&K: Congress candidate from Rajouri, Iftikhar Ahmed says, "In this festival of democracy people voted in large numbers. Elections were held after 10 years, there is great enthusiasm among people and this is the day of results. My best wishes to all candidates.… pic.twitter.com/nAST4zx5Ja
— ANI (@ANI) October 8, 2024
07:31:51 AM
चिदंबरम ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस पार्टी की लंबे समय से चली आ रही नीतियों और दृष्टिकोण को लोग स्वीकार करेंगे. थोड़े समय के लिए ऐसा लग सकता है कि दूसरी विचारधारा और नीतियों का दूसरा समूह जीत गया है, लेकिन लंबे समय में कांग्रेस पार्टी की नीतियां और विचारधारा ही लोगों को स्वीकार्य होंगी और मुझे उम्मीद है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव परिणाम मेरी बात को साबित करेंगे.
07:30:10 AM
जम्मू-कश्मीर से लोकसभा सांसद तारिक हामिद कर्रा ने कहा कि कांग्रेस-एनसी गठबंधन को सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत मिलेगा और अंतिम परिणाम एग्जिट पोल में बताए गए आंकड़ों से कहीं बेहतर होंगे. भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों और व्यक्तियों के लिए दरवाजे खुले रहेंगे.
07:28:50 AM
कांग्रेस नेता और रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को भरोसा जताया कि उनकी पार्टी हरियाणा में अगली सरकार बनाएगी. उन्होंने राज्य में कांग्रेस के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को श्रेय दिया.
कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य पिछले एक दशक से हरियाणा पर काबिज भाजपा से सत्ता वापस लेना है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दिसंबर 2022 में गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के हरियाणा आने के बाद से राज्य में राजनीतिक परिदृश्य कांग्रेस के लिए सकारात्मक रूप से बदल गया है.
07:33:02 AM
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमें किसी भी तरह के गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ेगी. मैंने शुरू से ही कहा है कि भाजपा अकेले सरकार बनाएगी. लेकिन अगर हमें इसकी (गठबंधन की) जरूरत पड़ी तो हम इस पर विचार करेंगे.
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि भाजपा आगामी चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी, उन्होंने भविष्यवाणी की कि विपक्ष अपनी हार के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को दोषी ठहराएगा. उन्होंने कहा कि 8 तारीख को जनता अपना फैसला सुनाएगी और वे (कांग्रेस) दावा करेंगे कि ईवीएम में गड़बड़ी है.
#WATCH | Kurukshetra: Haryana CM and BJP candidate from Ladwa assembly constituency Nayab Singh Saini says, "Today is the day of counting and I am confident that as a result of the works done by the BJP government in the past ten years, we will be forming the government in… pic.twitter.com/RN5eUqxC6i
— ANI (@ANI) October 8, 2024
07:28:08 AM
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आज के लिए अपने सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं. हमने अच्छी लड़ाई लड़ी और अब, नतीजे उसी को रिफ्लेक्ट करेंगे.
07:01:40 AM
हरियाणा में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में, मेवात को छोड़कर, जीटी रोड बेल्ट और अहीरवाल बेल्ट सहित अधिकांश क्षेत्रीय क्षेत्रों में 2019 के चुनावों की तुलना में मतदान में गिरावट देखी गई.
मतदान पैटर्न में यह बदलाव राज्य की अगली सरकार के गठन को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकता है. उदाहरण के लिए, अहीरवाल बेल्ट लंबे समय से भाजपा का गढ़ रहा है, खासकर गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह के कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के बाद. इस बीच, मुख्य रूप से जाट मतदाताओं वाले निर्वाचन क्षेत्रों ने ऐतिहासिक रूप से कांग्रेस पार्टी का पक्ष लिया है.
दिलचस्प बात यह है कि मेवात एकमात्र ऐसा क्षेत्र था, जिसने मतदान में मामूली वृद्धि दर्ज की, जो सांप्रदायिक तनाव के वर्षों के बाद मतदाता जुड़ाव के संभावित पुनरुद्धार का संकेत देता है, खासकर जुलाई 2023 में नूंह में हुए दंगों के बाद. इन क्षेत्रीय बेल्टों में मतदाता भागीदारी में भिन्नता हरियाणा के राजनीतिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.
07:00:55 AM
कांग्रेस ने कहा है कि संभावित हार का सामना करते हुए, भाजपा बहुमत हासिल करने के लिए हताशापूर्ण खेल खेल रही है. कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने कहा कि इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को खत्म करने के लिए, उन्होंने अपने स्वयंभू फर्जी 'चाणक्य-नीति' के पुराने तरीकों का सहारा लिया है. हमारे पास यह कहने के लिए स्पष्ट जानकारी और आधार है कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन के पक्ष में लोगों के फैसले को नकारने के लिए सत्ता के रंग-बिरंगे और दुर्भावनापूर्ण प्रयोग के माध्यम से दुर्भावनापूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, "हम इस तरह के नापाक इरादों को विफल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे।"
06:59:44 AM
राकेश टिकैत ने कहा है कि जो सरकार लाठीचार्ज करती है, वह सत्ता में नहीं रहेगी. किसान पुलिस पर लाठीचार्ज नहीं कर सकते, वे चुनाव के दौरान बदला लेंगे और उन्होंने ऐसा किया. उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार हार जाएगी, कांग्रेस सरकार बनाएगी.
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के लिए निर्णायक जीत का पूर्वानुमान लगाने वाले एग्जिट पोल के बाद उनका बयान आया है. एग्जिट पोल में कुछ पोल संकेत दे रहे हैं कि पार्टी 90 विधानसभा सीटों में से 50 से अधिक सीटें हासिल कर सकती है.
06:58:34 AM
नेशनल कॉन्फ्रेंस यानी एनसी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि इससे क्या फर्क पड़ता है? अगर हम सभी एक ही चीज के लिए काम करते हैं, राज्य के लोगों की स्थिति में सुधार के लिए, बेरोजगारी को दूर करने के लिए, पिछले 10 सालों में हुई सभी परेशानियों को दूर करने के लिए. सबसे पहली चीज जो हमें करनी चाहिए वह है प्रेस की स्वतंत्रता को बहाल करना. हमें यह कहने का अधिकार होना चाहिए कि क्या सच है और क्या झूठ. हम चुनावों में प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं लेकिन मुझे कोई आपत्ति नहीं है और मुझे यकीन है कि कांग्रेस को भी कोई आपत्ति नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि मैं उनके सामने भीख मांगने नहीं जाऊंगा. अगर उन्हें लगता है कि वे राज्य को मजबूत कर सकते हैं, तो उनका स्वागत है. यह उनकी पहल होनी चाहिए. उन्हें लोगों के लिए अच्छा करना चाहिए.
06:57:04 AM
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार कर रहे कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री पद का मुद्दा केंद्र में आ गया है, सभी की निगाहें हाईकमान के अगले कदमों पर हैं क्योंकि पार्टी एक दशक बाद सत्ता हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. 2019 के विपरीत, कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उम्मीदवारों के चयन और चुनाव रणनीति को आकार देने में काफी स्वतंत्रता दी है. हालांकि, एक अन्य प्रभावशाली नेता, दलित प्रतिनिधि कुमारी शैलजा ने हुड्डा की स्थिति को जटिल बनाते हुए मैदान में प्रवेश किया है.
एक आश्चर्यजनक कदम में, AICC महासचिव और लोकसभा सांसद शैलजा ने सार्वजनिक रूप से सीएम पद के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की है, जिसमें कहा गया है कि अगर पार्टी जीत हासिल करती है तो अंतिम निर्णय हाईकमान पर निर्भर करेगा. इसके विपरीत, हुड्डा ने संकेत दिया है कि विधायकों की राय पर विचार किया जाएगा, इस बात पर जोर देते हुए कि केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय सभी को स्वीकार होगा.
इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला, जो एक महासचिव और राज्यसभा सदस्य भी हैं, ने पुष्टि की कि पार्टी हाईकमान अंततः मुख्यमंत्री का फैसला करेगा, हालांकि उन्होंने अपना दावा पेश नहीं किया है.
06:55:55 AM
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पहले भी हमने कहा था कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सरकार बनेगी. जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और एनसी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) गठबंधन सरकार बनाएगा और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
कई एग्जिट पोल हरियाणा में कांग्रेस को मजबूत बहुमत मिलने का संकेत दे रहे हैं, जबकि जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ उसके गठबंधन के भी पक्ष में हैं, जहां क्षेत्रीय पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती नजर आ रही है.
06:54:59 AM
जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की ओर से नॉमिनेटे किए जाने वाले 5 विधायकों पर सभी की नजरें हैं. उनके नॉमिनेशन से सदन की ताकत 95 हो जाएगी, जिससे बहुमत का आंकड़ा 48 हो जाएगा. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस ने चिंता व्यक्त की है कि केंद्र की ओर से मनोनीत उपराज्यपाल विभाजित जनादेश की स्थिति में भाजपा की सहायता के लिए अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.
हालांकि, भाजपा का तर्क है कि कानून में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि नामांकन एलजी के विवेक पर है. ये नामांकन प्रक्रिया जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 15 में उल्लिखित है, जिसे 26 जुलाई, 2023 को संशोधित किया गया था.
06:46:11 AM
कांग्रेस ने अभी तक राज्य में अपने सीएम चेहरे की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस ने कहा कि पार्टी के हितों को ध्यान में रखते हुए हाईकमान जल्द ही कोई फैसला करेगा. कांग्रेस के मुताबिक, हमें लगता है कि कांग्रेस को 60 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी. कांग्रेस हरियाणा में एक बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और वह अपनी सरकार बनाएगी.
मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अटकलें तब तक चलती रहेंगी जब तक कि अंतिम घोषणा नहीं हो जाती. कांग्रेस के किसी उम्मीदवार ने मुख्यमंत्री चेहरे के बारे में खुलकर बात नहीं की है और कहा है कि ये हाईकमान की घोषणा के बाद ही पता चलेगा. हाईकमान जो भी फ़ैसला लेगा, वह सभी को स्वीकार्य होगा.
06:42:06 AM
एग्जिट पोल ने संकेत दिया कि एनसी-कांग्रेस-सीपीएम गठबंधन को भाजपा पर स्पष्ट बढ़त हासिल है, जबकि पीडीपी, जिसने 2014 में सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ भागीदारी की थी, को महत्वपूर्ण गिरावट का सामना करना पड़ सकता है.
हालांकि, दो पोल ने संकेत दिया कि एनसी गठबंधन बहुमत के आंकड़े से दूर रहेगा. बड़ी संख्या में निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों के जीतने की भी उम्मीद है. ये देखते हुए कि पीडीपी के भाजपा के साथ गठबंधन करने की संभावना नहीं है, एनसी संभवतः भाजपा की तुलना में सरकार बनाने की अधिक मजबूत स्थिति में होगी.
12:21:35 PM
हरियाणा के लिए एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिलने की संभावना है. अधिकतर एग्जिट पोल मेें 90 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत के करीब पहुंच सकती है या उससे अधिक हो सकती है. तीन पोल ने कांग्रेस को कम से कम 50 सीटें मिलने का अनुमान लगाया.
दैनिक भास्कर की ओर से चौथे एग्जिट पोल में कांग्रेस को 49 सीटों का अनुमान जताया गया, जो बहुमत के लिए जरूरी 46 सीटों से अधिक है. सभी पोल में दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी को नुकसान का अनुमान जताया गया. जेजेपी ने पिछली बार यानी 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जेजेपी इस बार चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा, आईएनएलडी-बीएसपी गठबंधन को भी सीमित संख्या में सीटें मिलने का अनुमान है.
06:33:49 AM
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कराए गए वोटिंग की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी. लाइव अपडेट भारत के चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट eci.gov.in से प्राप्त किए जा सकते हैं. इसके अलावा, India Daily भी आपको इस लाइव ब्लॉग के जरिए पल-पल का अपडेट देगा.