Delhi Assembly Elections 2025

Delhi Assembly Election Live Updates: दिल्ली में वोटिंग समाप्त, क्या टूटेगा वोटिंग का रिकॉर्ड?

Delhi Assembly Election 2025 Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होने हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. इस दौरान दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर्स अपने वोट डालेंगे और करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत तय होगी. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.

Delhi Assembly Election 2025 Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. इस दिन दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर्स अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे और करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.

आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि बीजेपी और कांग्रेस भी दिल्ली की सत्ता में वापस आने के लिए मुकाबला कर रहे हैं. बीजेपी पिछले 25 साल से सत्ता से बाहर है, वहीं कांग्रेस, जो पहले 15 साल तक सत्ता में रही, पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत सकी है.

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस बार 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं. लगभग 3,000 पोलिंग स्टेशन को संवेदनशील माना गया है, जहां खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ड्रोन से भी निगरानी रखेगी.

06:57:18 PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान संपन्न, फिर भी हो रही है वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है. भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने के बाद कतार में लगे सभी मतदाताओं को अपना वोट डालने की अनुमति है. 

06:45:18 PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न

दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है. शाम 6 बजे तक लोगों ने जमकर वोट डाले. अब देखना है कि साल 2020 से ज्यादा वोटिंग परसेंट सामने आता है कि पिछली बार से कम वोटिंग होती है.

05:49:23 PM

दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57 फीसदी मतदान

दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57 फीसदी मतदान की खबर है. लोगों की लंबी कतारें अभी भी लगी हुई हैं. शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा.

04:44:57 PM

AAP राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने डाला वोट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने अपना मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की अपने घर से बाहर निकलें, बाहर जाएं और बड़ी संख्या में मतदान करें. यह आपके भविष्य के लिए, देश के भविष्य के लिए और दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए उस व्यक्ति को वोट दें जिसके बारे में आपको लगता है कि वह इस देश का भविष्य बना सकता है, जो अच्छे स्कूल, अस्पताल, शासन और अच्छी राजनीति ला सकता है.

04:12:42 PM

दिल्ली चुनाव 2025: फर्जी मतदान को लेकर सीलमपुर में भिड़े पुलिस और स्थानीय

दिल्ली चुनाव में कथित फर्जी मतदान को  सीलमपुर में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हंगामा हुआ. 

03:57:37 PM

दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 46.4 फीसदी मतदान

ल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 46.4 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 56.12% वोटिंग हुई, वहीं, करोल बाग और चांदनी चौक सबसे निचले स्थान पर हैं, जहां दोपहर तीन बजे तक करीब 40% मतदान हुआ है.

03:24:28 PM

'दिल्ली में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी'

कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी.

 

03:02:33 PM

भाजपा सांसद मनोज तिवारी पहुंचे पार्टी बूथ

तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी बूथ पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी

 

02:18:08 PM

प्रतिशत में और वृद्धि होगी- रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "दिल्ली में मतदान जारी है। प्रतिशत में और वृद्धि होगी."

02:00:33 PM

दिल्ली में 1 बजे तक 33.31% हुआ मतदान

12:51:10 PM

यह दिल्ली के लोगों के लिए लोकतंत्र का उत्सव है- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

12:30:02 PM

आप सांसद संजय सिंह ने किया मतदान

आप सांसद संजय सिंह ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

 

12:26:51 PM

आरजेडी सांसद मनोज झा ने किया मतदान

आरजेडी सांसद मनोज झा ने आज दिल्ली चुनाव के लिए वोट डालते समय अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई

12:18:46 PM

सीपीआई-एम नेता वृंदा करात ने किया मतदान

दिल्ली: सीपीआई-एम नेता वृंदा करात और प्रकाश करात ने दिल्ली चुनाव के लिए वोट डाला

12:17:22 PM

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने किया मतदान

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के यमुना विहार में सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर 1 में #delhiAssemblyElection2025 के लिए अपना वोट डाला.

 

12:16:08 PM

लोग अपनी जिम्मेदारियों से अवगत हैं- भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, डी वाई चंद्रचूड़

#DelhiAssemblyElection2025 के लिए अपना वोट डालने के बाद, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारा लोकतंत्र असाधारण रूप से परिपक्व है और लोग अपनी जिम्मेदारियों से अवगत हैं. वे जानते हैं कि उन्हें किस तरह अपना वोट डालना है...

 

12:50:27 PM

दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 26.33% मतदान

दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 26.33% मतदान

11:57:34 AM

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने डाला वोट

11:56:53 AM

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली चुनाव के लिए डाला अपना वोट

11:56:12 AM

अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने किया मतदान

11:35:51 AM

प्रियंका गांधी वाड्रा ने पति रॉबर्ट वाड्रा संग किया मतदान

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा के साथ डाला वोट

 

11:15:01 AM

उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने किया मतदान

10:36:56 AM

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने डाला वोट

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्रा और उनकी पत्नी ने तीन मूर्ति मार्ग स्थित मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाला.

10:35:32 AM

आप सांसद राघव चड्ढा ने लोगों से की वोट देने की अपील

10:34:25 AM

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने किया मतदान

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा निजामुद्दीन पूर्व में कविराज खजान चंद क्वेटा डीएवी स्कूल में स्थापित मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए.

10:20:00 AM

भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने दिल्ली चुनाव के लिए डाला अपना वोट

10:12:39 AM

लोग उस पार्टी के बारे में सोचते हैं जो उनके लिए काम करेगी- मनीष सिसोदिया

10:09:55 AM

बुद्धिमानी से करें मतदान- बी एल संतोष

#DelhiAssemblyElections2025 के लिए अपना वोट डालने के बाद, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने कहा, "मैं सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करता हूं क्योंकि यह उनकी जिम्मेदारी है. मुझे विश्वास है कि मतदाता अपने मताधिकार का बुद्धिमानी से उपयोग करेंगे."

09:52:54 AM

बाबरपुर विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार गोपाल राय ने डाला अपना वोट

09:51:48 AM

मीनाक्षी लेखी ने किया मतदान

09:43:33 AM

दिल्ली की जनता अपनी सरकार चुनेगी, मुझे भरोसा है- विनय कुमार सक्सेना

दिल्ली चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, "...मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे और अपनी सरकार चुनेंगे. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे यह तय होता है कि आप अपने शहर, राज्य में क्या चाहते हैं. दिल्ली में कई चीजें हैं जो लोगों के रडार पर हैं. प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा है, कूड़े के पहाड़ एक बड़ा मुद्दा हैं, यमुना की सफाई एक बड़ा मुद्दा है. ऐसे कई मुद्दे हैं जो मुझे लगता है कि जनता को ध्यान में रखना होगा. मुझे यकीन है कि लोग इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मतदान कर रहे हैं."

 

09:41:41 AM

स्वाति मालीवाल ने किया मतदान

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.

 

09:30:03 AM

'पहले मतदान फिर जलपान', वोटिंग डे पर दिल्लीवालों से पीएम मोदी की खास अपील

09:10:06 AM

दिल्ली की जनता काम करेगी और गुंडागर्दी को हराएगी- आतिशी

दिल्ली की सीएम और कालकाजी विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार आतिशी ने कहा, "सत्य बनाम झूठ की इस लड़ाई में मुझे उम्मीद है कि दिल्ली की जनता सत्य के साथ खड़ी होगी, काम करेगी और गुंडागर्दी को हराएगी."

09:10:59 AM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मतदान

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का #DelhiElection2025 के लिए वोट डालने के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय, राष्ट्रपति एस्टेट पहुंची.

08:58:13 AM

मनीष सिसोदिया ने नमतदान केंद्र पर डाला वोट

आप नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया भी यहीं मतदान कर रही हैं.

08:52:25 AM

ज्यादा वोट करें जिससे दिल्ली विकसित राष्ट्र की विकसित राजधानी बन सके- बांसुरी स्वराज

#DelhiAssemblyElection2025 के लिए वोट डालने के बाद, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "आज दिल्ली में लोकतंत्र का उत्सव है और मैं राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं से अपील करती हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें ताकि दिल्ली विकसित राष्ट्र की विकसित राजधानी बन सके। आप देखेंगे, 8 फरवरी को केवल कमल ही खिलेगा..."

 

08:44:21 AM

लोगों को ऐसी सरकार चाहिए जो उनके लिए काम करे- अरविंदर सिंह लवली 

गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "दिल्ली कई बुनियादी मुद्दों का सामना कर रही है; यमुना की हालत इतनी खराब है कि सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा है. हम जिस हवा में सांस लेते हैं वह बहुत प्रदूषित है. अब इस सरकार से छुटकारा पाने का समय आ गया है और दिल्ली को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो लोगों के लिए काम करे."

08:33:05 AM

राहुल गांधी वोट देकर मतदान केंद्र से निकले बाहर

08:23:07 AM

जनता बदलाव के मूड में है- एस जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "मैं शुरुआती दौर में मतदान करने वालों में से एक रहा हूं...मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है."

 

08:22:12 AM

राहुल गांधी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी #DelhiElections2025 के लिए अपना वोट डालने के लिए निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पहुंचे.

 

08:14:07 AM

दिल्ली में कमल खिलना तय- सतीश उपाध्याय

मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने कहा, "मैंने दिल्ली चुनाव के लिए अपना वोट डाल दिया है. कमल खिलना तय है... जिस तरह से सीएम आतिशी का पीए पैसे के साथ पकड़ा गया, जो गुंडागर्दी कर रहे हैं, ये सब अब नहीं चलने वाला है. दिल्ली की जनता सब समझ चुकी है. बड़ी संख्या में मतदाताओं का मतदान केंद्रों पर आना साफ संकेत है कि भाजपा जीतने जा रही है...""

 

08:12:19 AM

भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने डाला वोट

रोहिणी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी ने #DelhiElection2025 के लिए अपना वोट डाला.

 

08:11:14 AM

कालकाजी मंदिर में मनीष सिसोदिया ने की पूजा

आप नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

 

08:05:50 AM

सरकार बेरोजगारी को और ज्यादा टारगेट करे- फर्स्ट टाइम वोटर

पहली बार मतदाता इशिता ने कहा, "मैं 21 साल की युवा हूं इसलिए मैं चाहूंगी कि सरकार बेरोजगारी को और अधिक लक्षित करे और अधिक अवसर पैदा करे. यह मुफ़्त-मुफ्त तो हर कोई कर रहा है लेकिन यह अधिक महत्वपूर्ण है कि हमारे पास युवा सशक्तिकरण हो..."

 

08:04:35 AM

दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने किया मतदान

#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली: दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने मतदान किया। pic.twitter.com/qV5fBtdR1A

 

08:03:54 AM

पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने किया मतदान

07:29:27 AM

हली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को शुभकामनाएं- PM मोदी

07:27:59 AM

वोट उसे दें जो आकांक्षाओं पर खरा उतरे- संदीप दीक्षित

07:27:15 AM

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया मतदान

07:26:35 AM

दिल्ली में डबल इंजन की सरकार- वीरेंद्र सचदेवा

06:43:17 AM

1.56 करोड़ वोटर दिल्ली में आज डालेंगे वोट

आज दिल्ली में 13,766 मतदान केंद्रों पर 1.56 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे जिसमें  83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.