Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनावी नतीजों का परिणाम सुबह 8 बजे से आना शुरू हो जाएगा. मतगणना को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राज्य के सभी 33 जिलों खासकर नक्सल प्रभावित जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सूबे की 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू होने के कुछ घंटों के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है. राज्य में दोनों चरणों में मिलाकर कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने वोट डाला. इनमें से में 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल थे.
09:06:32 PM
बस्तर सीट से कांग्रेस के लखेश्वर बघेल ने जीत का परचम लहराया. उन्होंने बीजेपी के मनीराम कश्यप को 6434 वोटों से हराया.
07:57:24 PM
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख और लोकसभा सांसद दीपक बैज चित्रकूट सीट से भाजपा प्रत्याशी विनायक गोयल से 8370 वोटों से हार गए.
07:32:25 PM
पीएम मोदी ने कि आद देश का गरीब, युवा और वंचित अपनी जीत महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस जीत के साथ आज मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है.
07:27:08 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है। जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों…
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है। जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों… pic.twitter.com/NZghXMthsr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
07:23:58 PM
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज की जीत ऐतिहासिक जीत है. यह विकसित भारत के लक्ष्य की जीत है.
07:18:33 PM
तीन राज्यों में लगलग तय होती जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी अब बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं.
07:06:09 PM
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यालय में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने इस जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.
07:01:46 PM
प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बीजेपी मुख्यालय में मौजूद हैं.
06:59:27 PM
प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी और नड्डा ने दफ्तर पहुंचते ही हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया.
06:52:04 PM
पीएम मोदी अब से कुछ ही देर में दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पहुंचने वाले हैं. मुख्यालय पहुंचकर पीएम मोदी बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
06:08:55 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों के नतीजों पर ट्वीट करते हुए जनता को नमन किया है.
उन्होंने कहा कि '
जनता-जनार्दन को नमन!
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा
@BJP4India
में है।
भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं।
मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे।
इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है।
हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है।
मध्य प्रदेश: सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से जीते
मध्य प्रदेश में जश्न की लहर दौड़ गई क्योंकि निवर्तमान मुख्यमंत्री और बुधनी से भाजपा उम्मीदवार, शिवराज सिंह चौहान ने 1,64,951 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, उन्हें कुल 1,04,974 वोट मिले।'
05:44:51 PM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. इसके साथ ही तेलंगाना की जनता को मेरा बहुत-बहुत धन्यनवाद!'
सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया
05:30:15 PM
छत्तीसगढ़ राज्य के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव 157 वोटों से हार गए हैं.
04:59:29 PM
चुनावी राज्यों में बड़ी जीत हासिल करने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा BJP में है. भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं. मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे. इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है. भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है. हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हमें ना रुकना है, ना थकना है. हमें भारत को विजयी बनाना है. आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है."
जनता-जनार्दन को नमन!
— Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2023
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा @BJP4India में है।
भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों…
03:08:47 PM
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव, सरगुजा के लुंड्रा में प्रबोध मिंज, जशपुर से विष्णु देव साय और रायपुर के अभनपुर से इंद्र कुमार साहू को जीत मिली है.
03:01:36 PM
9 राउंड की गणना के बाद राजनादगांव विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 75 से भाजपा के उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह 37350 वोटों से आगे हैं.
04:13:24 PM
चुनावी राज्यों में बड़ी जीत को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है "देश को पीएम मोदी पर भरोसा है. सभी राज्यों ने दिखाया है कि केवल एक ही गारंटी काम करती है और वह है मोदी की गारंटी. लोग डबल इंजन वाली सरकार चाहते हैं. कांग्रेस की गारंटी विफल हो गई है. लोगों ने कांग्रेस सरकारों को खारिज कर दिया है. अब जो लोग छुट्टियां मनाने विदेश जाना चाहते हैं, वे जा सकते हैं. लोगों ने कांग्रेस को दिखा दिया है कि अगर आप जाति-आधारित राजनीति करते हैं, तो इसका एक ही जवाब है. जो आप जनता ने दिखाया है. लोग पीएम मोदी का सुशासन, विकास और डबल इंजन वाली सरकार चाहते हैं"
#WATCH | Union Minister Anurag Thakur says, "The country has faith in PM Modi. All states have shown that only one guarantee works and that is Modi's guarantee. People want a double-engine government. Congress' guarantees have failed....people have rejected the Congress… pic.twitter.com/EsEfZ82GrK
— ANI (@ANI) December 3, 2023
01:46:53 PM
छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "कांग्रेस का कुशासन खत्म होने वाला है. राज्य में कमल खिलेगा. छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की गारंटी मिलेगी. रुझान हकीकत में बदलेंगे और हमें रुझानों से ज्यादा सीटें मिलेंगी. जिन्होंने राज्य को लूटा है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. सीएम का फैसला विधायक और पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा. बहुत जल्द हम राज्य में सरकार बनाएंगे"
#WATCH | Chhattisgarh BJP President Arun Sao says, "The misgovernance of Congress is about to end. The lotus will bloom. Chhattisgarh will move forward on the path of development. Chhattisgarh will get the guarantee of PM Modi. The trends will be converted into reality and we… pic.twitter.com/USiokGjMWy
— ANI (@ANI) December 3, 2023
11:58:24 AM
पाटन - भूपेश बघेल (कांग्रेस) पीछे, विजय बघेल (बीजेपी) आगे
अंबिकापुर - टीएस सिंह देव (कांग्रेस) आगे, राजेश अग्रवाल (बीजेपी) पीछे
राजगढ़ - प्रकाश नायक (कांग्रेस) पीछे, ओमप्रकाश चौधरी (बीजेपी) आगे
लोरमी - थनेश्वर साहू (कांग्रेस) पीछे, अरुण साव (बीजेपी) आगे
रायपुर सिटी साउथ - रामसुंदर दास (कांग्रेस) पीछे, ब्रजमोहन अग्रवाल (बीजेपी) आगे
दुर्ग ग्रामीण - ताम्रद्वाज साहू (कांग्रेस) पीछे, ललित चंद्रकर (बीजेपी) आगे
11:09:10 AM
11:07:28 AM
छत्तीसगढ़ के रुझानों में BJP को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. 90 सीटों के ताजा आंकड़ों में BJP 48, कांग्रेस 40 और अन्य सीटों पर 2 उम्मीदवार आगे है.
10:16:16 AM
मंत्री ताम्रध्वज साहू पीछे
मंत्री मोहन मरकाम पीछे
मंत्री कवासी लखमा पीछे
मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे
मंत्री अमरजीत भगत पीछे
मंत्री रुद्र गुरु पीछे
मंत्री अनिला भेड़िया पीछे
09:13:00 AM
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के 85 सीटों पर कांग्रेस 52 और बीजेपी 33 सीटों पर आगे.
08:56:28 AM
CM भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की पाटन सीट से पीछे चल रहे हैं. यहां से बीजेपी के विजय बघेल आगे हैं.
08:18:35 AM
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 38 सीटों के रुझान में कांग्रेस 20 और BJP 18 सीटों पर आगे है.
08:11:51 AM
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 8 और BJP 5 सीट पर आगे.
08:08:59 AM
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू होने के बाद अभी तक तीन सीट के रुझान सामने आये है. दो सीट पर कांग्रेस आगे तो वहीं एक सीट पर BJP आगे चल रही है.
08:06:24 AM
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. रुझानों भी आने लगे हैं. कांग्रेस और बीजेपी में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है.
07:20:16 AM
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि चुनावी नतीजों में बीजेपी के घोषणापत्र का असर दिखेगा और बेहतर रिजल्ट आएगा. बीजेपी 50 से ज्यादा सीट जीतेगी.
#WATCH | Counting of votes today in the 90-member Chhattisgarh Assembly, BJP leader & former CM Raman Singh says, "BJP will make government with clear majority in the state. We will 42-55 seats in the state." pic.twitter.com/PuixbxFCzu
— ANI (@ANI) December 3, 2023
07:19:20 AM
छत्तीसगढ़ में काउंटिंग शुरू होने से पहले रायपुर उत्तर के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. वोटों की गिनती के लिए विकास उपाध्याय ने मतदान केंद्र जाने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं.
07:08:27 AM
पार्टी नतीजे (90/90) वोट शेयर
कांग्रेस 68 43.0%
बीजेपी 15 33.0%
जेसीसी 5 7.6%
बीएसपी 2 3.9%
नोटा - 2.0%
06:47:24 AM
छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती के पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि कांग्रेस पार्टी डरी हुई और घबराई हुई है. जब भी कांग्रेस हारने या हारने वाली होती है तो वह EVM को दोष देती है और कभी-कभी संविधान को दोष देती है. कांग्रेस पार्टी चुनाव हारने जा रही है. छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है.
#WATCH Bilaspur, Chhattisgarh: On the counting of votes, BJP leader Chhattisgarh BJP President Arun Sao says, "The Congress party is scared & nervous. Whenever Congress is about to lose or lose, it blames the EVMs and sometimes it blames the Constitution... Congress party is… pic.twitter.com/d6EbdBa9ii
— ANI (@ANI) December 3, 2023
06:42:26 AM
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे मतगणना स्थल को छावनी में तब्दील किया गया है. राजनीतिक दलों को मतगणना स्थल से 300 मीटर की दूरी पर रहने के आदेश जारी किए गए हैं.
06:15:08 AM
Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनावी नतीजों का परिणाम सुबह 8 बजे से आना शुरू हो जाएगा. राज्य के सभी 33 जिलों खासकर नक्सल प्रभावित जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.