Bihar Political Crisis Live Updates: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के NDA में हिस्सा बनने की चर्चाओं के बीच सियासी उठापटक का दौर शुरू हो गया है. बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच आज दोपहर एक बजे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. RJD ने बुलाई विधायक दल की बैठक पार्टी के सभी MLA, MLC को शामिल होने को कहा गया है. इसके बाद शाम 4 बजे बीजेपी के विधायक दल की बैठक भी होगी. इस बैठक में बीजेपी के तमाम सांसद और एमएलसी को शामिल होने के लिए कहा गया है. वहीं CM नीतीश कुमार 28 जनवरी को सुबह 10 बजे सीएम आवास पर जेडीयू के सांसदों, विधायकों, MLC के साथ पार्टी के सीनियर नेताओं की बैठक बुलाई है. होने वाली इस बड़ी बैठक में बिहार के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
06:33:25 PM
पहली बार - 3 मार्च 2000
दूसरी बार - 24 नवंबर 2005
तीसरी बार - 26 नवंबर 2010
चौथी बार - 22 फरवरी 2015
पांचवी बार 20 नवंबर 2015
छठी बार - 27 जुलाई 2017
सातवीं बार - 16 नवंबर 2020
आठवीं बार - 9 अगस्त 2022
06:30:27 PM
रविवार सुबह 10 बजे जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक होगी. उसके बाद सीएम हाउस में ही एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी. बैठक के बाद नीतीश राजभवन जाकर इस्तीफा देंगे और साथ ही एनडीए विधायकों के समर्थन वाला लेटर देंगे. फिर 4 बजे शपथ ग्रहण होगा.
06:02:45 PM
पटना में बीजेपी की बैठक चल रही है. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए हैं. इस बैठक में बीजेपी सांसद और विधायक मौजूद हैं. वहीं, जेपी नड्डा कल पटना जा सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार कल शपथ ग्रहण कर सकते हैं. नड्डा, नीतीश के नौंवे शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं.
05:00:03 PM
नीतीश कुमार रविवार को इस्तीफा देंगे. उसी दि वो मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले सकते हैं. नीतीश के शपथ ग्रहण में अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं.
04:43:18 PM
मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों को सीएम हाउस बुलाया है. शाम 7 बजे से पहले सभी को मुख्यमंत्री आवास आने का निर्देश दिया गया है.
04:14:01 PM
तेजस्वी के आवास पर आरजेडी विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. बिहार में सियासी उठापटक के बीच तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों से कहा कि मैंने हमेशा नीतीश का सम्मान किया.लालू यादव ने सभी विधायकों को पटना में रहने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सुख-दुख में सब साथ रहे हैं. हम लोगों ने जब-जब आप लोगों को बुलाया है आप एकजुट होकर आए हैं. लालू के संदेश को जन-जन तक पहुंचाइए. सरकार नहीं छोड़ना है. किसी को इस्तीफा नहीं देना है.
03:29:22 PM
INDIA गठबंधन ने जीतनराम मांझी से संपर्क किया है. सूत्रों का कहना है कि भूपेश बघेल की मांझी से मुलाकात भी हो सकती है. सूत्रों का यह भी कहना है कि राहुल गांधी ने भी मांझी को फोन कर इंडिया ब्लॉक में आने का अनुरोध किया है.
03:20:21 PM
बिहार में नीतीश-लालू का गठबंधन टूट गया है. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश रविवार सुबह 10 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसके साथ ही वे नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे.
02:28:38 PM
इंडिया गठबंधन को कायम रखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नीतीश कुमार से बात करने की कर रहे हैं कोशिश.
02:27:14 PM
आरजेडी अगले कुछ घंटे के भीतर नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेने वाली है. समर्थन वापसी की चिट्ठी राजभवन को शाम चार बजे तक भेजी जा सकती है.
01:22:51 PM
JDU नेता केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस के गैर-जिम्मेदाराना और अड़ियल रवैये के कारण इंडिया गठबंधन टूटने की कगार पर है.
#WATCH | JD(U) leader KC Tyagi says, "INDIA alliance is on the verge of breaking due to the irresponsible and obstinate attitude of Congress." pic.twitter.com/G2yUDJPCN4
— ANI (@ANI) January 27, 2024
01:11:31 PM
तेजस्वी यादव के आवास पर RJD विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. सभी विधायक तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न मार्ग आवास पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा बैठक में आरजेडी के बड़े नेता भी पहुंचे हैं. यहां पहुंचने वाले सभी विधायकों और नेताओं के फोन बाहर रखवाए गए हैं.
01:05:13 PM
बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक बिहार के चाणक्य होटल में शुरू हो गई है. इस बैठक में मौजूदा सियासी घटनाक्रम को लेकर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय होगी.
12:43:53 PM
सियासी अटकलों के बीच कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बिहार का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
12:41:34 PM
बक्सर में सीएम नीतीश कुमार के साथ ब्रह्मेश्वरनाथ धाम का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि भगवान की जो इच्छा होगी, वही होगा. पहली बार मैं ही नीतीश कुमार को यहां लाया था और आज भी मैं ही उन्हें लेकर आया हूं.
12:35:23 PM
सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार कल जेडीयू की बैठक के बाद राजभवन जाकर इस्तीफा दे सकते हैं.
12:32:08 PM
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी हम संयोजक जीतन राम मांझी के आवास पर पहुंचे हैं. कहा जा रहा है इन दोनों नेताओं के बीच बिहार की मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हो सकती है.
12:38:53 PM
बिहार में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे हैं. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं.
#WATCH | Lok Janshakti Party (Ram Vilas) president Chirag Paswan meets Union Home Minister Amit Shah and BJP National President JP Nadda, at the Union Home Minister's residence in Delhi#BiharPolitics pic.twitter.com/KoHlDupd12
— ANI (@ANI) January 27, 2024
11:52:57 AM
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार को आज रात तक बीजेपी का समर्थन पत्र मिल जाएगा. बीजेपी अपने विधायकों के हस्ताक्षर किया हुआ पत्र नीतीश कुमार को सौंप देगी. उसके बाद कल CM नीतीश कुमार राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
11:49:41 AM
बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच तनातनी बढ़ने के बाद नीतीश कैबिनेट में शामिल आरजेडी के सभी मंत्रियों ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
12:25:21 PM
पूर्वी चंपारण से बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह ने राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर से राजभवन में मुलाकात की है. इस मुलाकात को लेकर राधा मोहन सिंह ने कहा है कि वे कृषि मेला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल को न्यौता देने पहुंचे हैं. ये कार्यक्रम हर साल मोतिहारी में आयोजित किया जाता है.
11:10:30 AM
जेडीयू के बीजेपी गठबंधन में आने की अटकलों पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा "बिहार में जो राजनीतिक अस्थिरता पैदा हो रही है, वह बीजेपी की ओर से ही पैदा की जा रही है क्योंकि इंडिया ब्लॉक से वे खतरे में हैं. मुझे अभी भी लगता है कि नीतीश कुमार ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे उनकी और उनकी पार्टी की छवि खराब हो. पहले ही वह दो बार पाला बदल चुके हैं और अगर वह तीसरी बार ऐसा करते हैं तो बिहार के लोगों की नजर में उनकी छवि खराब हो जाएगी.''
11:06:48 AM
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा "हम 2025 में बिहार में सरकार बनाएंगे. बिहार के लोग 2024 में लोकसभा में और 2025 में बिहार में BJP को वोट देंगे. मैं बस देख रहा हूं कि राज्य में क्या चल रहा है."
#WATCH | Patna: On the current political situation in Bihar, Union Minister Giriraj Singh says, "We will form government in Bihar in 2025. People of Bihar will vote for BJP in Lok Sabha in 2024, and in Bihar in 2025. I am just observing what's going on in the state..." pic.twitter.com/oBJlhgnhXI
— ANI (@ANI) January 27, 2024
10:36:26 AM
RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बड़ा बयान देते कहा "यह सब अफवाह है और इस अफवाह से जो बेचैनी पैदा हुई है, उसे केवल सीएम नीतीश कुमार ही संभाल सकते हैं. बिहार पूरे देश में चर्चा का विषय है और अच्छे कारण के लिए. मैं कोई नहीं दरार दिख रही है. आखिरकार इस महागठबंधन के मुखिया नीतीश कुमार हैं. इसकी नींव लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने रखी है. जिसका मकसद पीएम मोदी की ओर से की जा रही नफरत की राजनीति को हराना था."
#WATCH | Patna: On the current political situation in Bihar, RJD MP Manoj Kumar Jha says, "All this is a rumour. And the restlessness which has arisen due to this rumour can only be taken care of by CM Nitish Kumar... Bihar is a topic of discussion in the whole country, and for… pic.twitter.com/WcaE8yNRWo
— ANI (@ANI) January 27, 2024
10:28:53 AM
बिहार में सियासी हलचल पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए तख्तापलट इस बार आसान नहीं होने वाला है.
10:30:47 AM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के NDA में हिस्सा बनने की चर्चाओं के बीच RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा "सब कुछ ठीक है. संशय, असमंजस की स्थिति बहुत जल्द खत्म हो जाएगी. आगे जो भी परिस्थिति उत्पन्न होगी उसका सामना करने के लिए हमारी पार्टी तैयार है."
#WATCH | Bihar RJD leader Mrityunjay Tiwari says, "Nitish-Tejashwi government is working strongly in Bihar and it will continue to do so. This government is working for the benefit of Bihar. When there is no distance between their hearts, then the distance between the chairs does… pic.twitter.com/Bql11mkWQ2
— ANI (@ANI) January 27, 2024
10:25:51 AM
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही इस्तीफा दे सकते हैं. खबर है कि नीतीश ने आज के अपने सारे सरकारी कार्यक्रम टाल दिए हैं. नीतीश को आज बक्सर जाना था, लेकिन नीतीश अब बक्सर नहीं जा रहे हैं.
10:24:13 AM
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बहुमत का आंकड़ा उनके पास है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ते हैं तब वह अपना पत्ता खोलेंगे. बिहार में हम सबसे बड़ी पार्टी हैं. आज राजद विधायक दल की बैठक में फैसला लेंगे.
10:23:42 AM
बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच आज दोपहर एक बजे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. RJD ने बुलाई विधायक दल की बैठक पार्टी के सभी MLA, MLC को शामिल होने को कहा गया है.