menu-icon
India Daily

Bihar Crisis Live: नीतीश कल 10 बजे सौंपेंगे इस्तीफा, शाम 4 बजे 9वीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के NDA में हिस्सा बनने की चर्चाओं के बीच सियासी उठापटक का दौर शुरू हो गया है. बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर विधायक दल की बैठक हुई है. जो खबर आ रही है उसके अनुसार नीतीश कुमार कल इस्तीफा दे सकते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
CM Nitish Kumar

Bihar Political Crisis Live Updates: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के NDA में हिस्सा बनने की चर्चाओं के बीच सियासी उठापटक का दौर शुरू हो गया है. बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच आज दोपहर एक बजे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. RJD ने बुलाई विधायक दल की बैठक पार्टी के सभी MLA, MLC को शामिल होने को कहा गया है. इसके बाद शाम 4 बजे बीजेपी के विधायक दल की बैठक भी होगी. इस बैठक में बीजेपी के तमाम सांसद और एमएलसी को शामिल होने के लिए कहा गया है. वहीं CM नीतीश कुमार 28 जनवरी को सुबह 10 बजे सीएम आवास पर जेडीयू के सांसदों, विधायकों, MLC के साथ पार्टी के सीनियर नेताओं की बैठक बुलाई है. होने वाली इस बड़ी बैठक में बिहार के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. 

06:33:25 PM

नीतीश 9वीं बार बिहार के सीएम बनेंगे नीतीश

पहली बार - 3 मार्च 2000
दूसरी बार - 24 नवंबर 2005
तीसरी बार - 26 नवंबर 2010
चौथी बार - 22 फरवरी 2015
पांचवी बार 20 नवंबर 2015
छठी बार - 27 जुलाई 2017
सातवीं बार - 16 नवंबर 2020
आठवीं बार - 9 अगस्त 2022 

06:30:27 PM

4 बजे शपथ ग्रहण होगा

रविवार सुबह 10 बजे जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक होगी. उसके बाद सीएम हाउस में ही एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी. बैठक के बाद नीतीश राजभवन जाकर इस्तीफा देंगे और साथ ही एनडीए विधायकों के समर्थन वाला लेटर देंगे. फिर 4 बजे शपथ ग्रहण होगा.
 

06:02:45 PM

जेपी नड्डा कल पटना जा सकते हैं

पटना में बीजेपी की बैठक चल रही है. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए हैं. इस बैठक में बीजेपी सांसद और विधायक मौजूद हैं. वहीं, जेपी नड्डा कल पटना जा सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार कल शपथ ग्रहण कर सकते हैं. नड्डा, नीतीश के नौंवे शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं.

05:00:03 PM

नीतीश के शपथ ग्रहण में अमित शाह होंगे शामिल

नीतीश कुमार रविवार को इस्तीफा देंगे. उसी दि वो मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले सकते हैं. नीतीश के शपथ ग्रहण में अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं. 

04:43:18 PM

शाम 7 बजे से पहले सभी को मुख्यमंत्री आवास बुलाया

मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों को सीएम हाउस बुलाया है. शाम 7 बजे से पहले सभी को मुख्यमंत्री आवास आने का निर्देश दिया गया है. 

04:14:01 PM

राजद विधायकों को पटना में रहने का आदेश

तेजस्वी के आवास पर आरजेडी विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. बिहार में सियासी उठापटक के बीच तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों से कहा कि मैंने हमेशा नीतीश का सम्मान किया.लालू यादव ने सभी विधायकों को पटना में रहने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सुख-दुख में सब साथ रहे हैं. हम लोगों ने जब-जब आप लोगों को बुलाया है आप एकजुट होकर आए हैं. लालू के संदेश को जन-जन तक पहुंचाइए. सरकार नहीं छोड़ना है. किसी को इस्तीफा नहीं देना है.

03:29:22 PM

जीतनराम मांझी को मना रहा INDIA गठबंधन

INDIA गठबंधन ने जीतनराम मांझी से संपर्क किया है. सूत्रों का कहना है कि भूपेश बघेल की मांझी से मुलाकात भी हो सकती है. सूत्रों का यह भी कहना है कि राहुल गांधी ने भी मांझी को फोन कर इंडिया ब्लॉक में आने का अनुरोध किया है.
 

03:20:21 PM

नीतीश-लालू का गठबंधन टूटा

बिहार में नीतीश-लालू का गठबंधन टूट गया है. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश रविवार सुबह 10 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसके साथ ही वे नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे.

02:28:38 PM

खरगे की बड़ी पहल

इंडिया गठबंधन को कायम रखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नीतीश कुमार से बात करने की कर रहे हैं कोशिश.  

02:27:14 PM

RJD नीतीश सरकार से वापस से सकती है समर्थन

आरजेडी अगले कुछ घंटे के भीतर नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेने वाली है. समर्थन वापसी की चिट्ठी राजभवन को शाम चार बजे तक भेजी जा सकती है. 

01:22:51 PM

'इंडिया गठबंधन टूटने की कगार पर'

JDU नेता केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस के गैर-जिम्मेदाराना और अड़ियल रवैये के कारण इंडिया गठबंधन टूटने की कगार पर है. 

01:11:31 PM

RJD विधायक दल की बैठक शुरू

तेजस्वी यादव के आवास पर RJD विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. सभी विधायक तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न मार्ग आवास पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा बैठक में आरजेडी के बड़े नेता भी पहुंचे हैं. यहां पहुंचने वाले सभी विधायकों और नेताओं के फोन बाहर रखवाए गए हैं.

01:05:13 PM

बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक बिहार के चाणक्य होटल में शुरू हो गई है. इस बैठक में मौजूदा सियासी घटनाक्रम को लेकर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय होगी.

12:43:53 PM

भूपेश बघेल बनाए गए पर्यवेक्षक

सियासी अटकलों के बीच कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बिहार का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. 

12:41:34 PM

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने CM नीतीश के साथ मंच किया साझा

बक्सर में सीएम नीतीश कुमार के साथ ब्रह्मेश्वरनाथ धाम का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि भगवान की जो इच्छा होगी, वही होगा. पहली बार मैं ही नीतीश कुमार को यहां लाया था और आज भी मैं ही उन्हें लेकर आया हूं.

12:35:23 PM

JDU की बैठक के नीतीश दे सकते है इस्तीफा

सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार कल जेडीयू की बैठक के बाद राजभवन जाकर इस्तीफा दे सकते हैं.

12:32:08 PM

जीतन राम मांझी से मिलने पहुंचे सम्राट चौधरी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी हम संयोजक जीतन राम मांझी के आवास पर पहुंचे हैं. कहा जा रहा है इन दोनों नेताओं के बीच बिहार की मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हो सकती है.

12:38:53 PM

अमित शाह से मिलने पहुंचे चिराग पासवान

बिहार में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे हैं. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. 

11:52:57 AM

BJP की ओर से CM नीतीश को सौंपा जाएगा समर्थन पत्र

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार को आज रात तक बीजेपी का समर्थन पत्र मिल जाएगा. बीजेपी अपने विधायकों के हस्ताक्षर किया हुआ पत्र नीतीश कुमार को सौंप देगी. उसके बाद कल CM नीतीश कुमार राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

11:49:41 AM

RJD कोटे के मंत्रियों ने अपने कार्यक्रम रद्द किये

बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच तनातनी बढ़ने के बाद नीतीश कैबिनेट में शामिल आरजेडी के सभी मंत्रियों ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. 

12:25:21 PM

राज्यपाल से की मुलाकात

पूर्वी चंपारण से बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह ने राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर से राजभवन में मुलाकात की है. इस मुलाकात को लेकर राधा मोहन सिंह ने कहा है कि वे कृषि मेला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल को न्यौता देने पहुंचे हैं. ये कार्यक्रम हर साल मोतिहारी में आयोजित किया जाता है.

11:10:30 AM

'राजनीतिक अस्थिरता के लिए BJP जिम्मेदार'

जेडीयू के बीजेपी गठबंधन में आने की अटकलों पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा "बिहार में जो राजनीतिक अस्थिरता पैदा हो रही है, वह बीजेपी की ओर से ही पैदा की जा रही है क्योंकि इंडिया ब्लॉक से वे खतरे में हैं. मुझे अभी भी लगता है कि नीतीश कुमार ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे उनकी और उनकी पार्टी की छवि खराब हो. पहले ही वह दो बार पाला बदल चुके हैं और अगर वह तीसरी बार ऐसा करते हैं तो बिहार के लोगों की नजर में उनकी छवि खराब हो जाएगी.''

11:06:48 AM

'2025 में बिहार में बनाएंगे सरकार'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा "हम 2025 में बिहार में सरकार बनाएंगे. बिहार के लोग 2024 में लोकसभा में और 2025 में बिहार में BJP को वोट देंगे. मैं बस देख रहा हूं कि राज्य में क्या चल रहा है."

10:36:26 AM

RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा का बड़ा बयान

RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बड़ा बयान देते कहा "यह सब अफवाह है और इस अफवाह से जो बेचैनी पैदा हुई है, उसे केवल सीएम नीतीश कुमार ही संभाल सकते हैं. बिहार पूरे देश में चर्चा का विषय है और अच्छे कारण के लिए. मैं कोई नहीं दरार दिख रही है. आखिरकार इस महागठबंधन के मुखिया नीतीश कुमार हैं. इसकी नींव लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने रखी है. जिसका मकसद पीएम मोदी की ओर से की जा रही नफरत की राजनीति को हराना था."

10:28:53 AM

तख्तापलट इस बार आसान नहीं

बिहार में सियासी हलचल पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए तख्तापलट इस बार आसान नहीं होने वाला है. 

10:30:47 AM

RJD का बड़ा बयान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के NDA में हिस्सा बनने की चर्चाओं के बीच RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा "सब कुछ ठीक है. संशय, असमंजस की स्थिति बहुत जल्द खत्म हो जाएगी. आगे जो भी परिस्थिति उत्पन्न होगी उसका सामना करने के लिए हमारी पार्टी तैयार है."

10:25:51 AM

नीतीश कुमार दे सकते है इस्तीफा

सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही इस्तीफा दे सकते हैं. खबर है कि नीतीश ने आज के अपने सारे सरकारी कार्यक्रम टाल दिए हैं. नीतीश को आज बक्सर जाना था, लेकिन नीतीश अब बक्सर नहीं जा रहे हैं. 

10:24:13 AM

लालू यादव ने बहुमत का किया दावा

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बहुमत का आंकड़ा उनके पास है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ते हैं तब वह अपना पत्ता खोलेंगे. बिहार में हम सबसे बड़ी पार्टी हैं. आज राजद विधायक दल की बैठक में फैसला लेंगे.

10:23:42 AM

RJD ने बुलाई विधायक दल की बैठक

बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच आज दोपहर एक बजे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. RJD ने बुलाई विधायक दल की बैठक पार्टी के सभी MLA, MLC को शामिल होने को कहा गया है.