Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Live Updates: सरयू के जल से धोया गर्भगृह, वास्तु शांति और अन्नाधिवास अनुष्ठान संपन्न, लता मंगेशकर चौक पर यूपी ATS की तैनाती
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Live Updates: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन की तैयारी चल रही हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम भी शुरू हो चुके हैं. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Live Updates: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन की तैयारी चल रही हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम भी शुरू हो चुके हैं. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज पांचवे दिन का अनुष्ठान होगा. इसके लिए सरयू नदी से जल लाया जा रहा है. उधर, राम मंदिर को लेकर देश समेत पूरी दुनिया में हर्षोल्लास का माहौल है. राम मंदिर को लेकर हर अपडेट के लिए देखते रहें India Daily Live.
07:08:11 PM
देश के कई महान लोग भी अयोध्या आने वाले हैं- केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं भगवान के धाम अयोध्या, जो सप्तपुरियों में से एक है, उसे प्रणाम करता हूं. पूज्य साधू-संत पधारने वाले हैं, देश के कई महान लोग भी अयोध्या आने वाले हैं. मैं सबका उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से और एक राम भक्त के रूप में स्वागत करता हूं.
07:06:35 PM
प्राण प्रतिष्ठा में INDI गठबंधन का नहीं आना कोई आश्चर्य नहीं- मनोज तिवारी
अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ये राजनैतिक पार्टियां और INDI गठबंधन अगर आते तो हमें आश्चर्य होता, वे नहीं आ रहे हैं तो कोई आश्चर्य नहीं है. लोग तो चाहते हैं कि वे न आएं तो अच्छा है.
06:02:09 PM
सिग्निफाई लाइट से रोशन होगा अयोध्या
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन भारत के इतिहास में लिखा जाने वाला पन्ना है यह कहना है सिग्निफाई के बिजनेस हेड विकास मल्होत्रा का. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन में हम विशेष तरह की लाइटिंग से पूरी अयोध्या को रोशन करने के लिए स्वयं को बेहद सम्मानित समझ रहें हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम हमेशा अपनी प्रौद्योगिकी, इनोवेशन और कस्टमाइजेशन के लिए प्रकाश जगत में सबसे आगे रहे हैं. राम मंदिर और राम पथ पर हमारी लाइटिंग की डिजाइन विरासत और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का एक बेजोड़ मिश्रण हैं, जो भगवान के सार को दर्शाता हैं। यह श्री राम जी की विजय पताका लहराने, दिव्य यात्रा का सम्मान करने और अनूठी विरासत का जश्न मनाने के लिए हर जगह को रोशन कर रहा है.
06:02:01 PM
एक लाख घरों में लड्डू बंटवाएंगे पूर्व BJP विधायक संगीत सोम
22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन देश के कई हिस्सों में बड़े स्तर पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा. इसी कड़ी में पूर्व बीजेपी विधायक संगीत ने भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन मेरठ में एक लाख लड्डुओं के पैकेट बंटवाएंगे.
05:33:39 PM
धरातल पर जो समस्या है उस पर भी काम होना चाहिए- डिंपल यादव
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि अच्छा है कि राम मंदिर का निर्माण हो रहा है लेकिन आज भी धरातल पर जो लोगों की समस्या है उसकी ओर सरकार को काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा बेरोज़गार हैं. बिना शिक्षा के कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता, अगर सरकार चाहती है कि समाज आगे बढ़े तो गांव-गांव में अच्छी शिक्षा की ओर सरकार को काम करना चाहिए.
04:34:25 PM
राम एक आस्था हैं, उनके नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए- हरीश रावत
अयोध्या में होने वाली राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है. राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, हम पूरे देश को इसकी बधाई देते हैं. हमारा बस इतना कहना है कि राम एक आस्था हैं, एक विश्वास हैं तो उनके नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
04:32:59 PM
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले वास्तु पूजा
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले वास्तु पूजा की गई.
04:32:13 PM
अयोध्या में 'गरुड़ ड्रोन' का टेस्ट किया गया
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले पुलिस ने 'गरुड़ ड्रोन' का टेस्ट किया. ADG पीयूष मोर्डिया ने बताया कि ये ड्रोन पेट्रोलिंग का काम करेगा और इसके द्वारा भीड़ को हम स्क्रीन पर देख भी पाएंगे साथ ही ड्रोन पर लगे स्पीकर के माध्यम से हम अपनी आवाज को लोगों तक पहुंचा भी पाएंगे.
03:38:11 PM
रे जिले में निगरानी रखी जा रही है- यूपी ADG
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले कड़ी सुरक्षा में अयोध्या. यूपी ADG जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने कहा कि हमारा जो भी पुलिस बल आना था वो जनपद में आ चुका है. पुलिस बलों को लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. ड्रोन के माध्यम से पूरे जिले में निगरानी रखी जा रही है. नदी के किनारे नाव की सहायता से गश्त की जा रही है. जिन स्थानों पर मेहमान ठहरेंगे वहां भी व्यवस्थाएं की गई हैं. कार्यक्रम स्थल पर भी फोर्स लगाई गई है.
03:34:46 PM
लता मंगेशकर चौक पर यूपी ATS की तैनाती
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. लता मंगेशकर चौक पर यूपी आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के कमांडो को तैनात किया गया.
03:32:58 PM
अयोध्या में मंदिर को सजाया जा रहा
अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है.
02:47:36 PM
गर्भगृह में जलाधिवास-अन्नाधिवास अनुष्ठान हुआ
अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में आज जलाधिवास और अन्नाधिवास अनुष्ठान का कार्यक्रम हुआ. इसके लिए अयोध्या की पवित्र नदी सरयू से जल लाया गया और फिर गर्भगृह को धोया गया था. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के पांचवे दिन के अनुष्ठान संपन्न हुए.
01:12:21 PM
10 हजार मेहमानों के लिए तैयार हो रहा प्रसाद
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले आमंत्रित लोगों के लिए वाराणसी के 'सुरभि शोध संस्थान' की ओर से अयोध्या के सरस्वती विद्या मंदिर में प्रसाद के 10,000 पैकेट तैयार किए जा रहे हैं.
01:10:04 PM
देहरादून में 'राम शोभा यात्रा', सीएम धामी बोले- ये दिन इतना आसान नहीं था
उत्तराखंड के देहरादून स्थित परेड ग्राउंड से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति की ओर से 'राम शोभा यात्रा' का आयोजन किया गया है. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह दिन इतना आसान नहीं था. हम वास्तव में भाग्यशाली हैं जो इस दिन को देख पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'त्रेतायुग' के बाद 'द्वापरयुग' आया और 'कलयुग' के 5126 वर्षों के बाद हम उस खुशी और उत्साह का अनुभव कर पा रहे हैं.
11:23:50 AM
अयोध्या पहुंचे नेपाली भक्त, गाए राम भजन
अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियों के बीच रोजाना हजारों राम भक्त पहुंच रहे हैं. ऐसे में नेपाल से भी कई राम भक्त अयोध्या पहुंचे. उन्होंने यहां राम भजन गाए.
11:22:00 AM
पुलिस का बैंड बढ़ाएगा राम मंदिर उद्घाटन की शान
22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बाराबंकी से पीएसी का बैंड अयोध्या पहुंचा है. अपनी प्रस्तुति के लिए बैंड के जवानों ने लता मंगेशकर चौक पर अभ्यास किया.
11:19:21 AM
अयोध्या पहुंचा 400 किलो का ताला
अयोध्या में राम मंदिर के लिए बनाया गया सबसे बड़ा ताला पहुंच चुका है. इस ताले का वजन 400 किलोग्राम है. इसे उत्तर प्रदेश के ही अलीगढ़ जिले में बनाया गया है. एक क्रेन की मदद से इसे मंदिर परिसर में उतारा गया है.
11:15:29 AM
प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का पांचवा दिन आज
अयोध्या मंदिर में भगवान राम के अभिषेक से पहले किए जाने वाले सात दिवसीय वैदिक अनुष्ठानों का पांचवां दिन है. तय कार्यक्रम के अनुसार आज सरयू नदी के जल से गर्भगृह को धोया जाएगा. इसके बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास की रस्में निभाई जाएंगी.