Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Live Updates: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन की तैयारी चल रही हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम भी शुरू हो चुके हैं. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज पांचवे दिन का अनुष्ठान होगा. इसके लिए सरयू नदी से जल लाया जा रहा है. उधर, राम मंदिर को लेकर देश समेत पूरी दुनिया में हर्षोल्लास का माहौल है. राम मंदिर को लेकर हर अपडेट के लिए देखते रहें India Daily Live.
07:08:11 PM
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं भगवान के धाम अयोध्या, जो सप्तपुरियों में से एक है, उसे प्रणाम करता हूं. पूज्य साधू-संत पधारने वाले हैं, देश के कई महान लोग भी अयोध्या आने वाले हैं. मैं सबका उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से और एक राम भक्त के रूप में स्वागत करता हूं.
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशन प्रसाद मौर्य ने कहा, "मैं भगवान के धाम अयोध्या, जो सप्तपुरियों में से एक है, उसे प्रणाम करता हूं... पूज्य साधू-संत पधारने वाले हैं, देश के कई महान लोग भी अयोध्या आने वाले हैं। मैं सबका उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से और एक राम भक्त… pic.twitter.com/WjUptKOw1O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
07:06:35 PM
अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ये राजनैतिक पार्टियां और INDI गठबंधन अगर आते तो हमें आश्चर्य होता, वे नहीं आ रहे हैं तो कोई आश्चर्य नहीं है. लोग तो चाहते हैं कि वे न आएं तो अच्छा है.
#WATCH अयोध्या: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "...ये राजनैतिक पार्टियां और INDI गठबंधन अगर आते तो हमें आश्चर्य होता, वे नहीं आ रहे हैं तो कोई आश्चर्य नहीं है। लोग तो चाहते हैं कि वे न आएं तो अच्छा है।" pic.twitter.com/JOg84er8S2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
06:02:09 PM
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन भारत के इतिहास में लिखा जाने वाला पन्ना है यह कहना है सिग्निफाई के बिजनेस हेड विकास मल्होत्रा का. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन में हम विशेष तरह की लाइटिंग से पूरी अयोध्या को रोशन करने के लिए स्वयं को बेहद सम्मानित समझ रहें हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम हमेशा अपनी प्रौद्योगिकी, इनोवेशन और कस्टमाइजेशन के लिए प्रकाश जगत में सबसे आगे रहे हैं. राम मंदिर और राम पथ पर हमारी लाइटिंग की डिजाइन विरासत और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का एक बेजोड़ मिश्रण हैं, जो भगवान के सार को दर्शाता हैं। यह श्री राम जी की विजय पताका लहराने, दिव्य यात्रा का सम्मान करने और अनूठी विरासत का जश्न मनाने के लिए हर जगह को रोशन कर रहा है.
06:02:01 PM
22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन देश के कई हिस्सों में बड़े स्तर पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा. इसी कड़ी में पूर्व बीजेपी विधायक संगीत ने भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन मेरठ में एक लाख लड्डुओं के पैकेट बंटवाएंगे.
05:33:39 PM
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि अच्छा है कि राम मंदिर का निर्माण हो रहा है लेकिन आज भी धरातल पर जो लोगों की समस्या है उसकी ओर सरकार को काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा बेरोज़गार हैं. बिना शिक्षा के कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता, अगर सरकार चाहती है कि समाज आगे बढ़े तो गांव-गांव में अच्छी शिक्षा की ओर सरकार को काम करना चाहिए.
#WATCH मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "अच्छा है कि राम मंदिर का निर्माण हो रहा है लेकिन आज भी धरातल पर जो लोगों की समस्या है उसकी ओर सरकार को काम करना चाहिए... युवा बेरोज़गार हैं... बिना शिक्षा के कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता, अगर सरकार चाहती है कि… pic.twitter.com/SCEQwE3OFe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
04:34:25 PM
अयोध्या में होने वाली राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है. राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, हम पूरे देश को इसकी बधाई देते हैं. हमारा बस इतना कहना है कि राम एक आस्था हैं, एक विश्वास हैं तो उनके नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
#WATCH दिल्ली: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण दिन है...राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, हम पूरे देश को इसकी बधाई देते हैं। हमारा बस इतना कहना है कि राम एक आस्था हैं, एक विश्वास हैं तो उनके नाम पर राजनीति नहीं होनी… pic.twitter.com/ptQxg32Nlv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
04:32:59 PM
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले वास्तु पूजा की गई.
#WATCH अयोध्या: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले वास्तु पूजा की गई। pic.twitter.com/bKn7Y8WGOi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
04:32:13 PM
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले पुलिस ने 'गरुड़ ड्रोन' का टेस्ट किया. ADG पीयूष मोर्डिया ने बताया कि ये ड्रोन पेट्रोलिंग का काम करेगा और इसके द्वारा भीड़ को हम स्क्रीन पर देख भी पाएंगे साथ ही ड्रोन पर लगे स्पीकर के माध्यम से हम अपनी आवाज को लोगों तक पहुंचा भी पाएंगे.
#WATCH अयोध्या: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले पुलिस ने 'गरुड़ ड्रोन' का टेस्ट किया। pic.twitter.com/WtSXO9rHdZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
03:38:11 PM
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले कड़ी सुरक्षा में अयोध्या. यूपी ADG जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने कहा कि हमारा जो भी पुलिस बल आना था वो जनपद में आ चुका है. पुलिस बलों को लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. ड्रोन के माध्यम से पूरे जिले में निगरानी रखी जा रही है. नदी के किनारे नाव की सहायता से गश्त की जा रही है. जिन स्थानों पर मेहमान ठहरेंगे वहां भी व्यवस्थाएं की गई हैं. कार्यक्रम स्थल पर भी फोर्स लगाई गई है.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: ADG जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने कहा, "हमारा जो भी पुलिस बल आना था वो जनपद में आ चुका है। पुलिस बलों को लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। ड्रोन के माध्यम से पूरे जिले में निगरानी रखी जा रही है। नदी के किनारे नाव की सहायता से गश्त की जा रही है...जिन… pic.twitter.com/bA9fkBnAGl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
03:34:46 PM
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. लता मंगेशकर चौक पर यूपी आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के कमांडो को तैनात किया गया.
#WATCH अयोध्या: 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सुरक्षा के मद्देनजर लता मंगेशकर चौक पर यूपी आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के कमांडो को तैनात किया गया है। pic.twitter.com/yGRom4Hocz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
03:32:58 PM
अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। pic.twitter.com/1xeUYqcMhy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
02:47:36 PM
अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में आज जलाधिवास और अन्नाधिवास अनुष्ठान का कार्यक्रम हुआ. इसके लिए अयोध्या की पवित्र नदी सरयू से जल लाया गया और फिर गर्भगृह को धोया गया था. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के पांचवे दिन के अनुष्ठान संपन्न हुए.
01:12:21 PM
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले आमंत्रित लोगों के लिए वाराणसी के 'सुरभि शोध संस्थान' की ओर से अयोध्या के सरस्वती विद्या मंदिर में प्रसाद के 10,000 पैकेट तैयार किए जा रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: 10,000 packets of prasad prepared by 'Surbhi Sodh Sansthan' from Varanasi at Saraswati Vidya Mandir in Ayodhya, for the invitees attending the Pran Pratishta Ceremony on 22 January. pic.twitter.com/Stuw6GUXLT
— ANI (@ANI) January 20, 2024
01:10:04 PM
उत्तराखंड के देहरादून स्थित परेड ग्राउंड से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति की ओर से 'राम शोभा यात्रा' का आयोजन किया गया है. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह दिन इतना आसान नहीं था. हम वास्तव में भाग्यशाली हैं जो इस दिन को देख पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'त्रेतायुग' के बाद 'द्वापरयुग' आया और 'कलयुग' के 5126 वर्षों के बाद हम उस खुशी और उत्साह का अनुभव कर पा रहे हैं.
#WATCH | Dehradun, Uttarakhand: Addressing the 'Ram Shobha Yatra' organized by Shri Ram Mandir Pran Pratishtha Utsav Committee from Parade Ground, CM Pushkar Singh Dhami says, "This day has not come so easy. We are truly blessed to have been able to witness this day... After… pic.twitter.com/xhRAZASvOm
— ANI (@ANI) January 20, 2024
11:23:50 AM
अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियों के बीच रोजाना हजारों राम भक्त पहुंच रहे हैं. ऐसे में नेपाल से भी कई राम भक्त अयोध्या पहुंचे. उन्होंने यहां राम भजन गाए.
#WATCH उत्तर प्रदेश: 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या पहुंचने पर नेपाल के भक्तों ने श्री राम भजन गाए। pic.twitter.com/3OHLoihOsf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
11:22:00 AM
22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बाराबंकी से पीएसी का बैंड अयोध्या पहुंचा है. अपनी प्रस्तुति के लिए बैंड के जवानों ने लता मंगेशकर चौक पर अभ्यास किया.
#WATCH उत्तर प्रदेश: 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बाराबंकी से पीएसी पुलिस बैंड अयोध्या पहुंचा और लता मंगेशकर चौक पर संगीत बजाया। pic.twitter.com/JDX2E7oyGS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
11:19:21 AM
अयोध्या में राम मंदिर के लिए बनाया गया सबसे बड़ा ताला पहुंच चुका है. इस ताले का वजन 400 किलोग्राम है. इसे उत्तर प्रदेश के ही अलीगढ़ जिले में बनाया गया है. एक क्रेन की मदद से इसे मंदिर परिसर में उतारा गया है.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में निर्मित 400 किलोग्राम का ताला अयोध्या लाया गया। pic.twitter.com/dqsU2YCT1H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
11:15:29 AM
अयोध्या मंदिर में भगवान राम के अभिषेक से पहले किए जाने वाले सात दिवसीय वैदिक अनुष्ठानों का पांचवां दिन है. तय कार्यक्रम के अनुसार आज सरयू नदी के जल से गर्भगृह को धोया जाएगा. इसके बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास की रस्में निभाई जाएंगी.