menu-icon
India Daily

Ram Mandir Live: हवन-यज्ञ से पुलकित हुई अयोध्या, सजी-धजी रामनगरी में कल आएंगे हमारे राम

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या राम मंदिर में कल यानी 22 फरवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज यानी रविवार को मध्याधिवास और शय्याधिवास अनुष्ठान किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Nilesh Mishra
ayodhya ke ram, ayodhya ram mandir, ayodhya ram mandir pran pratistha, ayodhya ram mandir pran prati

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या राम मंदिर में कल यानी 22 फरवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज यानी रविवार को मध्याधिवास और शय्याधिवास अनुष्ठान किया जाएगा. इसके तहत रामलला की प्रतिमा को शहद के साथ रखा जाएगा. वहीं दूसरे अनुष्ठान के तहत रामलला की प्रतिमा को शय्या पर लिटाया जाएगा. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़े हर अपडेट के लिए देखते रहें India Daily Live.

03:44:52 PM

मोदी ने मंदिर बनाने वाले मजदूरों पर फूल बरसाए

पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने वाले मजदूरों पर फूलों की वर्षा की. ये मजदूर मंदिर बनाने वाली अलग-अलग कंपनियों के हैं. इन्होंने दिन रात मेहनत कर तय समय पर मंदिर का निर्माण किया.
 

09:31:16 PM

यह बहुत भावुक समय है- सोनू निगम

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गायक सोनू निगम ने कहा कि यह बहुत भावुक समय है. इस समय पूरे देश-दुनिया में हर्षोल्लास का माहौल है. एक अलग तरह की ऊर्जा महसूस हो रही है.

09:29:53 PM

हर सांस में श्री राम की भक्ति- विवेक ओबेरॉय

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि मैं पहली बार अयोध्या आया हूं और यहां हर सांस में श्री राम की भक्ति महसूस होती है. राम लला के 500 वर्षों बाद अयोध्या लौटने पर लोगों में बहुत उत्साह है.

09:28:18 PM

मुरादाबाद में पुलिस का फ्लैग मार्च 

अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह सकी पूर्व संध्या पर मुरादाबाद में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इश दौरान बाजारों में ड्रोन से निगरानी भी की गई.
 

08:39:15 PM

सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

08:21:22 PM

जहां भगवान राम हैं वहां सब मंगल है- रामदेव 

राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर योग गुरु रामदेव ने कहा कि जहां भगवान राम हैं वहां सब मंगल है. जहां राम हैं वहां सब शुभ ही शुभ है. यह सिर्फ राम मंदिर का निर्माण नहीं हो रहा, राष्ट्र रामराज की ओर आगे बढ़ रहा है.

07:55:17 PM

हनुमानगढ़ी मंदिर को रोशनी से सजाया गया

अयोध्या में भगवान राम की 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह की पूर्व संध्या पर हनुमानगढ़ी मंदिर को रोशनी से सजाया गया.

07:03:02 PM

सीएम योगी ने ली सेल्फी

अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम कथा पार्क में भगवान राम और राम मंदिर को चित्रित करने वाली रेत कला के साथ एक सेल्फी ली.

06:25:40 PM

छत्तीसगढ़ सीएम की अपील

रामलला की 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अपने घर को दीपक से सजाएं. उन्होंने कहा कि जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच पा रहे हैं वे जहां हैं वहीं से राम लला का स्वागत करें.

06:23:40 PM

राम मंदिर को रोशनी से जगमग किया गया

अयोध्या में राम मंदिर को 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह की पूर्व संध्या रोशनी से जगमग किया गया.

06:22:31 PM

सभी लोग अपने घरों में दीया जलाएं- श्री श्री रविशंकर 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लोकर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा कि यहां ज़मीन-आसमान का बदलाव देखा जा सकता है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है. कल सभी लोग अपने घरों में दीया जलाएं और राम नाम का जाप करें.

05:42:12 PM

23 जनवरी से जनता के खुल जाएगा राम मंदिर

राम भक्तों का इंतजार खत्म होने में अब बस कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. इस समारोह में पीएम मोदी मुख्य यजमान हैं. सोमवार को सभी धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने के लिए पीएम मोदी अयोध्या पहुंचेंगे. इस समारोह के अगले दिन ही यह मंदिर जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

05:36:38 PM

भगवान राम का आशीर्वाद पाने के लिए उत्सुक हैं-  रणदीप हुड्डा

रमलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं और वहां उपस्थित होने और भगवान राम का आशीर्वाद पाने के लिए उत्सुक हैं. यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, यह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी है.

05:36:16 PM

500 वर्षों का इंतजार खत्म- रविशंकर प्रसाद

रमलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद राम लला विधान और संविधान के मर्यादा से विराजमान होने जा रहे हैं. आज सरयू मां भी प्रसन्न हैं कि प्रभु राम आ रहे हैं, देश और दुनिया भी प्रसन्न है। प्रभु राम सबके हैं.

04:54:54 PM

प्राण प्रतिष्ठा से पहले जगह-जगह कार्यक्रम

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ जश्न का माहौल है. हर तरफ माहौल राममय हो रखी है. कहीं, कार्यक्रम का आयोजन तो कहीं शोभायात्रा निकाली जा रही है. अयोध्या में भी जगह-जगह पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 

04:52:18 PM

रोम-रोम प्रफुल्लित है- ब्रजेश पाठक

राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि राम लला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है, रोम-रोम प्रफुल्लित है. पूरे ब्रह्मांड में हर्षोल्लास का वातावरण है.

04:50:49 PM

लखनऊ पहुंचे पवन कल्याण

लखनऊ पहुंचे जन सेना प्रमुख पवन कल्याण. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को  लोगों का लंबे समय से पोषित सपना बताते हुए कहा कि 500 साल के बाद, यह अंततः वास्तविकता में आ रहा है, हम बहुत खुश हैं.

04:49:03 PM

लखनऊ पहुंचीं स्मृति ईरानी.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले लखनऊ पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी.

04:55:31 PM

लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे रजनीकांत.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे अभिनेता रजनीकांत. सोमवार को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.

12:38:51 PM

अयोध्या में हवन-यज्ञ के साथ पूजा-अर्चना जारी, किलेबंद हुई रामनगरी

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर उल्लास है. राम मंदिर परिसर से लेकर पूरी राम नगरी में हवन यज्ञ जारी हैं. अलग-अलग स्थानों पर रामायण के पाठ समेत अन्य अनुष्ठान चल रहे हैं. इसी बीच अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद कर दी गई है. पूरी अयोध्या नगरी की किलेबंदी हो चुकी है. 

11:44:40 AM

PM मोदी ने एक और राम भजन का वीडियो शेयर किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक बार फिर से एक भजन का वीडियो का वीडियो शेयर किया है. पीएम मोदी ने लिखा है कि भार्गवी वेंकटराम जी की ओर से प्रभु श्री राम पर एक मार्मिक तमिल गीत की मधुर प्रस्तुति दी गई है.

09:21:31 AM

55 देशों के करीब 100 मेहमान आज पहुंचेंगे अयोध्या

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए 55 देशों के करीब 100 मेहमान अयोध्या पहुंचेंगे. तैयारियों के तहत राम मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया है. 

09:18:26 AM

वीवीआईपी और साधु-संतों को मिलेगा ये प्रसादम्

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आने वाले वीवीआईपी और साधु-संतों को विशेष प्रसादम् भेंट किया जाएगा. प्रसाद के डिब्बे का एक वीडियो जारी किया गया है. 

08:32:13 AM

अयोध्या में कई राज्यों के 50 वाद्ययंत्र एक साथ करेंगे 'मंगल ध्वनि'

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुबह 10 बजे से 'मंगल ध्वनि' का भव्य वादन होगा. विभिन्न राज्यों के 50 से ज्यादा वाद्ययंत्र करीब 2 घंटे तक इस शुभ घटना का साक्षी बनेंगे. अयोध्या के यतीन्द्र मिश्र इस भव्य मंगल वादन के परिकल्पनाकार और संयोजक हैं, जिसमें केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली ने सहयोग किया है. 

07:43:47 AM

काशी के डोम राजा समेत 14 परिवार भी होंगे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे डोम राजा समेत 14 यजमान

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 14 दंपति हिस्सा लेंगे. बताया गया है कि ये मुख्य यजमान होंगे. यजमानों की सूची में लखनऊ से दिलीप वाल्मीकि, डोम राजा के परिवार से अनिल चौधरी, काशी से कैलाश यादव, हरियाणा (पलवल) से अरुण चौधरी, काशी से कवींद्र प्रताप सिंह, उदयपुर से रामचंद्र खरादी, असम से राम कुई जेमी, जयपुर से गुरुचरण सिंह गिल, हरदोई से कृष्ण मोहन, मुल्तानी से रमेश जैन, तमिलनाडु से आदलरासन, महाराष्ट्र से विठ्ठल कामनले, महाराष्ट्र के लातूर में घुमंतू समाज ट्रस्ट से महादेव राव और कर्नाटक से लिंगराज बासवराज शामिल हैं.

07:39:25 AM

9,999 हीरों से बनाई भगवान राम और राम मंदिर की आकृति

राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले गुजरात के सूरत में एक आर्किटेक्ट इंटीरियर डिजाइनर सह कलाकार ने 9,999 हीरों से भगवान राम और मंदिर की भव्य कलाकृति बनाई.

 

07:37:25 AM

रेलवे ने सजाए अपने पुल, लाइटों से किए जगमग

राम मंदिर उद्घाटन को लेकर रेलवे ने भी खास तैयारियां की हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में कटरा और अयोध्या के बीच सरयू नदी पर बने रेल ब्रिज को लाइटों से सजाया गया है. 

 

07:35:35 AM

राम मंदिर में सजावट की मनमोहन तस्वीरें जारी

राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर की सजावट वाली मनमोहक तस्वीरें जारी की गई हैं. इन तस्वीरों में लाइटों और फूजों से सजा राम मंदिर देखते ही बन रहा है. 

 

02:04:12 PM

आज होगा मध्याधिवास और शय्याधिवास अनुष्ठान

अयोध्या राम मंदिर में 22 फरवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. आज यानी रविवार को मध्याधिवास और शय्याधिवास अनुष्ठान किया जाएगा. इसके तहत रामलला की प्रतिमा को शहद के साथ रखा जाएगा. वहीं दूसरे अनुष्ठान के तहत रामलला की प्रतिमा को शय्या पर लिटाया जाएगा.