Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या राम मंदिर में कल यानी 22 फरवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज यानी रविवार को मध्याधिवास और शय्याधिवास अनुष्ठान किया जाएगा. इसके तहत रामलला की प्रतिमा को शहद के साथ रखा जाएगा. वहीं दूसरे अनुष्ठान के तहत रामलला की प्रतिमा को शय्या पर लिटाया जाएगा. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़े हर अपडेट के लिए देखते रहें India Daily Live.
03:44:52 PM
पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने वाले मजदूरों पर फूलों की वर्षा की. ये मजदूर मंदिर बनाने वाली अलग-अलग कंपनियों के हैं. इन्होंने दिन रात मेहनत कर तय समय पर मंदिर का निर्माण किया.
09:31:16 PM
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गायक सोनू निगम ने कहा कि यह बहुत भावुक समय है. इस समय पूरे देश-दुनिया में हर्षोल्लास का माहौल है. एक अलग तरह की ऊर्जा महसूस हो रही है.
#WATCH अयोध्या: गायक सोनू निगम ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर कहा, "बहुत भावुक समय है...पूरे देश-दुनिया में हर्षोल्लास का माहौल है... एक अलग तरह की ऊर्जा महसूस हो रही है..." pic.twitter.com/FkaeUP0OXC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
09:29:53 PM
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि मैं पहली बार अयोध्या आया हूं और यहां हर सांस में श्री राम की भक्ति महसूस होती है. राम लला के 500 वर्षों बाद अयोध्या लौटने पर लोगों में बहुत उत्साह है.
#WATCH अयोध्या: अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर कहा, "मैं पहली बार अयोध्या आया हूं और यहां हर सांस में श्री राम की भक्ति महसूस होती है... राम लला के 500 वर्षों बाद अयोध्या लौटने पर लोगों में बहुत उत्साह है..." pic.twitter.com/U4S1aJh4Ag
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
09:28:18 PM
अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह सकी पूर्व संध्या पर मुरादाबाद में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इश दौरान बाजारों में ड्रोन से निगरानी भी की गई.
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर मुरादाबाद में पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। बाजारों में ड्रोन से निगरानी भी की गई। pic.twitter.com/9pjuHnjgh6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
08:39:15 PM
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/vuhW5Oj3z4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
08:21:22 PM
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर योग गुरु रामदेव ने कहा कि जहां भगवान राम हैं वहां सब मंगल है. जहां राम हैं वहां सब शुभ ही शुभ है. यह सिर्फ राम मंदिर का निर्माण नहीं हो रहा, राष्ट्र रामराज की ओर आगे बढ़ रहा है.
#WATCH अयोध्या: योग गुरु रामदेव ने कहा, "...जहां भगवान राम हैं वहां सब मंगल है... जहां राम हैं वहां सब शुभ ही शुभ है... यह सिर्फ राम मंदिर का निर्माण नहीं हो रहा, राष्ट्र रामराज की ओर आगे बढ़ रहा है..." pic.twitter.com/tEqiKLS3EI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
07:55:17 PM
अयोध्या में भगवान राम की 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह की पूर्व संध्या पर हनुमानगढ़ी मंदिर को रोशनी से सजाया गया.
#WATCH अयोध्या: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह की पूर्व संध्या पर हनुमानगढ़ी मंदिर को रोशनी से सजाया गया। pic.twitter.com/i5A0KFcv1Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
07:03:02 PM
अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम कथा पार्क में भगवान राम और राम मंदिर को चित्रित करने वाली रेत कला के साथ एक सेल्फी ली.
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम कथा पार्क में भगवान राम और राम मंदिर को चित्रित करने वाली रेत कला के साथ एक सेल्फी ली। pic.twitter.com/yNGhpA6pFY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
06:25:40 PM
रामलला की 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अपने घर को दीपक से सजाएं. उन्होंने कहा कि जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच पा रहे हैं वे जहां हैं वहीं से राम लला का स्वागत करें.
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "मैंने लोगों से अपील की है कि 22 जनवरी को अपने घर को दीपक से सजाएं। जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच पा रहे हैं वे जहां हैं वहीं से राम लला का स्वागत करें।" pic.twitter.com/r2MBmD1vvM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
06:23:40 PM
अयोध्या में राम मंदिर को 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह की पूर्व संध्या रोशनी से जगमग किया गया.
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या में राम मंदिर को 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह की पूर्व संध्या रोशनी से जगमग किया गया। pic.twitter.com/nVTh5e3KSd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
06:22:31 PM
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लोकर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा कि यहां ज़मीन-आसमान का बदलाव देखा जा सकता है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है. कल सभी लोग अपने घरों में दीया जलाएं और राम नाम का जाप करें.
#WATCH अयोध्या: राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा, "यहां ज़मीन-आसमान का बदलाव देखा जा सकता है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है... कल सभी लोग अपने घरों में दीया जलाएं और राम नाम का जाप करें।" pic.twitter.com/26kywxCF7t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
05:42:12 PM
राम भक्तों का इंतजार खत्म होने में अब बस कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. इस समारोह में पीएम मोदी मुख्य यजमान हैं. सोमवार को सभी धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने के लिए पीएम मोदी अयोध्या पहुंचेंगे. इस समारोह के अगले दिन ही यह मंदिर जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
05:36:38 PM
रमलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं और वहां उपस्थित होने और भगवान राम का आशीर्वाद पाने के लिए उत्सुक हैं. यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, यह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: अभिनेता रणदीप हुड्डा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर कहा, "हम बहुत उत्साहित हैं और वहां उपस्थित होने और भगवान राम का आशीर्वाद पाने के लिए उत्सुक हैं। यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, यह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी है..." pic.twitter.com/D0J7Jn99Q3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
05:36:16 PM
रमलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद राम लला विधान और संविधान के मर्यादा से विराजमान होने जा रहे हैं. आज सरयू मां भी प्रसन्न हैं कि प्रभु राम आ रहे हैं, देश और दुनिया भी प्रसन्न है। प्रभु राम सबके हैं.
#WATCH अयोध्या: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "...500 वर्षों के इंतजार के बाद राम लला विधान और संविधान के मर्यादा से विराजमान होने जा रहे हैं... आज सरयू मां भी प्रसन्न हैं कि प्रभु राम आ रहे हैं, देश और दुनिया भी प्रसन्न है। प्रभु राम सबके हैं..." pic.twitter.com/5Gr92iyvqg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
04:54:54 PM
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ जश्न का माहौल है. हर तरफ माहौल राममय हो रखी है. कहीं, कार्यक्रम का आयोजन तो कहीं शोभायात्रा निकाली जा रही है. अयोध्या में भी जगह-जगह पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
04:52:18 PM
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि राम लला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है, रोम-रोम प्रफुल्लित है. पूरे ब्रह्मांड में हर्षोल्लास का वातावरण है.
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "...राम लला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है, रोम-रोम प्रफुल्लित है। पूरे ब्रह्मांड में हर्षोल्लास का वातावरण है।" pic.twitter.com/YKNBK7FokU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
04:50:49 PM
लखनऊ पहुंचे जन सेना प्रमुख पवन कल्याण. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लोगों का लंबे समय से पोषित सपना बताते हुए कहा कि 500 साल के बाद, यह अंततः वास्तविकता में आ रहा है, हम बहुत खुश हैं.
#WATCH लखनऊ: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने कहा, "...यह लोगों का लंबे समय से पोषित सपना रहा है और 500 वर्षों के बाद, यह अंततः वास्तविकता में आ रहा है, हम बहुत खुश हैं..." pic.twitter.com/aAYw3msbhe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
04:49:03 PM
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले लखनऊ पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी.
#WATCH उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले लखनऊ पहुंची। pic.twitter.com/XN2lV5VkAh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
04:55:31 PM
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे अभिनेता रजनीकांत. सोमवार को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.
#WATCH उत्तर प्रदेश: अभिनेता रजनीकांत श्री राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में भाग लेने के लिए लखनऊ हवाई अड्डे पहुंचे। pic.twitter.com/HFdTt3SMqZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
12:38:51 PM
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर उल्लास है. राम मंदिर परिसर से लेकर पूरी राम नगरी में हवन यज्ञ जारी हैं. अलग-अलग स्थानों पर रामायण के पाठ समेत अन्य अनुष्ठान चल रहे हैं. इसी बीच अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद कर दी गई है. पूरी अयोध्या नगरी की किलेबंदी हो चुकी है.
11:44:40 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक बार फिर से एक भजन का वीडियो का वीडियो शेयर किया है. पीएम मोदी ने लिखा है कि भार्गवी वेंकटराम जी की ओर से प्रभु श्री राम पर एक मार्मिक तमिल गीत की मधुर प्रस्तुति दी गई है.
Here is a melodious rendition of a moving Tamil song on Prabhu Shri Ram by Bhargavi Venkatram Ji. #ShriRamBhajanhttps://t.co/JjIAFFmoHJ
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2024
09:21:31 AM
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए 55 देशों के करीब 100 मेहमान अयोध्या पहुंचेंगे. तैयारियों के तहत राम मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया है.
09:18:26 AM
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आने वाले वीवीआईपी और साधु-संतों को विशेष प्रसादम् भेंट किया जाएगा. प्रसाद के डिब्बे का एक वीडियो जारी किया गया है.
#WATCH | Visuals of the 'Prasad' that will be distributed among VVIPs, sadhus at the Pran Pratishtha ceremony of the Ram Temple on 22nd January in Ayodhya, Uttar Pradesh pic.twitter.com/586tzhLx83
— ANI (@ANI) January 20, 2024
08:32:13 AM
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुबह 10 बजे से 'मंगल ध्वनि' का भव्य वादन होगा. विभिन्न राज्यों के 50 से ज्यादा वाद्ययंत्र करीब 2 घंटे तक इस शुभ घटना का साक्षी बनेंगे. अयोध्या के यतीन्द्र मिश्र इस भव्य मंगल वादन के परिकल्पनाकार और संयोजक हैं, जिसमें केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली ने सहयोग किया है.
भक्ति भाव से विभोर अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रातःकाल 10 बजे से 'मंगल ध्वनि' का भव्य वादन होगा। 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र, विभिन्न राज्यों से, लगभग 2 घंटे तक इस शुभ घटना का साक्षी बनेंगे। अयोध्या के यतीन्द्र मिश्र इस भव्य मंगल वादन… pic.twitter.com/hvWWbWTZiP
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 21, 2024
07:43:47 AM
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे डोम राजा समेत 14 यजमान
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 14 दंपति हिस्सा लेंगे. बताया गया है कि ये मुख्य यजमान होंगे. यजमानों की सूची में लखनऊ से दिलीप वाल्मीकि, डोम राजा के परिवार से अनिल चौधरी, काशी से कैलाश यादव, हरियाणा (पलवल) से अरुण चौधरी, काशी से कवींद्र प्रताप सिंह, उदयपुर से रामचंद्र खरादी, असम से राम कुई जेमी, जयपुर से गुरुचरण सिंह गिल, हरदोई से कृष्ण मोहन, मुल्तानी से रमेश जैन, तमिलनाडु से आदलरासन, महाराष्ट्र से विठ्ठल कामनले, महाराष्ट्र के लातूर में घुमंतू समाज ट्रस्ट से महादेव राव और कर्नाटक से लिंगराज बासवराज शामिल हैं.
07:39:25 AM
राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले गुजरात के सूरत में एक आर्किटेक्ट इंटीरियर डिजाइनर सह कलाकार ने 9,999 हीरों से भगवान राम और मंदिर की भव्य कलाकृति बनाई.
#WATCH गुजरात: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले सूरत के एक आर्किटेक्ट इंटीरियर डिजाइनर सह कलाकार ने 9,999 हीरे से भगवान राम और मंदिर की भव्य कलाकृति बनाई। pic.twitter.com/oT1Zn685Ep
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
07:37:25 AM
राम मंदिर उद्घाटन को लेकर रेलवे ने भी खास तैयारियां की हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में कटरा और अयोध्या के बीच सरयू नदी पर बने रेल ब्रिज को लाइटों से सजाया गया है.
उत्तर प्रदेश में कटरा और अयोध्या के बीच सरयू नदी पर बने रेल ब्रिज को लाइटों से सजाया गया: रेल मंत्रालय pic.twitter.com/vj12UESJ1z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
07:35:35 AM
राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर की सजावट वाली मनमोहक तस्वीरें जारी की गई हैं. इन तस्वीरों में लाइटों और फूजों से सजा राम मंदिर देखते ही बन रहा है.
उत्तर प्रदेश: 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या के राम मंदिर की झलकियां।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
(सोर्स: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट) pic.twitter.com/m6xoY29RRe
02:04:12 PM
अयोध्या राम मंदिर में 22 फरवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. आज यानी रविवार को मध्याधिवास और शय्याधिवास अनुष्ठान किया जाएगा. इसके तहत रामलला की प्रतिमा को शहद के साथ रखा जाएगा. वहीं दूसरे अनुष्ठान के तहत रामलला की प्रतिमा को शय्या पर लिटाया जाएगा.