menu-icon
India Daily

LIVE Arvind Kejriwal Arrest Live Updates: जेल से सरकार चलाऊंगा, इस्तीफा नहीं दूंगा- केजरीवाल

Arvind Kejriwal Arrest Live Updates: दिल्ली शराब नीति घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड पर भेजा है. गुरुवार को ई़़डी ने सरकारी आवास से केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal Arrest Live Updates: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मामले में आज सुनवाई होनी है. इस बीच AAP ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली सरकार के मंत्री अतिशी और सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

आम आदमी पार्टी के दो वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह शराब घोटाले में पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं. सिसोदिया को कई दौर की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. जबकि इसी मामले में 5 अक्टूबर को ईडी ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को गिरफ्तार किया था.

09:05:48 PM

जेल से ही सरकार चलाएंगे- केजरीवाल

ईडी की कस्टडी में भेजे जाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने आगे कहा कि वह जेल से ही सरकार चलाएंगे.

08:36:32 PM

कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड पर भेजे केजरीवाल, ईडी करेगी पूछताछ

शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 6 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट ने 28 मार्च तक के लिए आदेश जारी किया है. 

 

 

07:08:38 PM

राउज एवेन्यू कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई

सीएम केजरीवाल के रिमांड पर फैसला आने से पहले राउज एवेन्यू कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर RAF की तैनाती की गई है.

07:08:15 PM

राउज एवेन्यू कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई

सीएम केजरीवाल के रिमांड पर फैसला आने से पहले राउज एवेन्यू कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर RAF की तैनाती की गई है.

07:10:06 PM

किसी भी वक्त रिमांड पर आ सकता है फैसला

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट सीएम केजरीवाल की रिमांड पर किसी भी वक्त फैसला सुना सकता है.

06:18:41 PM

केजरीवाल की पत्नी का पीएम पर हमला

  सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदी जी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया. पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने आगे लिखा कि सबको crush करने में लगे हैं. यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है.आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं. अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है. जनता जनार्दन है सब जानती है. जय हिन्द  

04:50:45 PM

केजरीवाल की रिमांड पर थोड़ी देर में फैसला

कोर्ट में ईडी और केजरीवाल के तीनों वकीलों की दलीलें पूरी हुई. कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, थोड़ी देर में कोर्ट का आएगा फैसला.

04:02:05 PM

केजरीवाल के खिलाफ सबूत नहीं- सिंघवी

अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि जब दिल्ली हाई कोर्ट में समन को चुनौती दी गई तो ED ने समय मांगा और अगले दिन केजरीवाल ने गिरफ्तारी से संरक्षण मांगा तो भी ने जवाब देने के लिए समय मांगा और उसके कुछ ही देर बाद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पहुंच गए. सिंघवी ने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल के खिलाफ जांच एजेंसी के पास सबूत नहीं है.

03:55:50 PM

अदालत रबर स्टाम्प की तरह काम नहीं करती- सिंघवी

केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अदालत किसी रबर स्टाम्प की तरह काम नहीं कर सकती है कि जितनी रिमांड मांगी जाए उतनी दे दी जाए. उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले शरद रेड्डी को गिरफ्तार किया गया था क्योंकि वह भी केजरीवाल का नाम नहीं ले रहे थे.

03:50:17 PM

अदालत रबर स्टाम्प की तरह काम नहीं करती- सिंघवी

केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अदालत किसी रबर स्टाम्प की तरह काम नहीं कर सकती है कि जितनी रिमांड मांगी जाए उतनी दे दी जाए. उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले शरद रेड्डी को गिरफ्तार किया गया था क्योंकि वह भी केजरीवाल का नाम नहीं ले रहे थे.

03:35:56 PM

केजरीवाल की रिमांड पर सुनवाई जारी

सीएम केजरीवाल के रिमांड का उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने किया विरोध. सिंघवी ने कहा आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालकर चुनाव कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.

03:32:08 PM

केजरीवाल की गिरफ्तारी की जरूरत क्यों- सिंघवी

सीएम केजरीवाल के वकील सिंघवी ने कहा कि ED यह साबित करे कि आखिर  केजरीवाल की गिरफ्तारी की जरूरत क्यों? उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार करने की शक्ति होने का मतलब ये नहीं कि आपके पास गिरफ्तार करने की अनिवार्यता है.

03:30:29 PM

इतिहास में पहली बार मौजूदा सीएम की गिरफ्तारी- केजरीवाल के वकील

सीएम केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार किया गया है. यह पहली बार है जब किसी राजनीतिक पार्टी के टॉप नेताओं की गिरफ्तारी हुई है और सिटिंग मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई हो.

03:23:44 PM

राउज एवेन्यू कोर्ट में ED की दलीलें पूरी, अब केजरीवाल के वकील बहस में उतरे

राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी की ओर से दलीलें पूरी हो गई हैं. अब अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में अपना पक्ष रख रहे हैं. सिंघवी ने ईडी की रिमांड याचिका का विरोध किया. उन्होंने कहा कि ईडी को सबसे पहले जरूरत है कि वे केजरीवाल की गिरफ्तारी की आवश्यकता को दिखाएं.

 

03:14:20 PM

अपराध की आय सिर्फ 100 करोड़ रुपये नहीं- ईडी

राउज एवेन्यू कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने कहा कि अपराध की आय सिर्फ 100 करोड़ रुपये नहीं है. 45 करोड़ रुपये के हवाला कारोबार का पता चला है, जिसका इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया है. 

 

03:05:23 PM

केजरीवाल की गिरफ्तारी सरकार की तानाशाहीः सिद्धारमैया

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर  कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी सिर्फ धमकी देने के लिए है. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कोई सबूत नहीं था. सिद्धारमैया ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्यों गिरफ्तार किया है. यह (भाजपा) एक तानाशाही सरकार है.

 

02:51:32 PM

के कविता से केजरीवाल को मिले 300 करोड़

ईडी ने कोर्ट में कहा कि मनीष सिसोदिया ने विजय नायर को केजरीवाल के घर बुलाया और शराब नीति से जुड़े दस्तावेज दिए. विजय नायर केजरीवाल और के कविता के लिए काम कर रहा था, साउथ ग्रुप में मिडिल मैन की भूमिका निभा रहा था. ईडी ने दावा किया कि के कविता से केजरिवाल को 300 करोड़ रुपए मिले.

02:45:49 PM

केजरीवाल घोटाले के किंगपिन, ED ने मांगी 10 दिन की रिमांड

ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की कस्टडी रिमांड की मांग करते हुए आरोप लगाया कि सीएम शराब व्यवसायियों से रिश्वत मांगने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता और सरगना हैं. ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल सीधे तौर पर शराब घोटले में शामिल थे.

02:27:10 PM

सुनवाई से पहले बोले केजरीवाल, मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है.

02:21:34 PM

ED ने मांगी 10 दिन की रिमांड

राउज एवन्यू कोर्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर सुनवाई शुरू हो गई है. ईडी ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी है.

01:58:31 PM

राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे केजरीवाल

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. गुरुवार को 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया था.

01:45:19 PM

ईडी ऑफिस से निकले केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर ईडी कोर्ट लेकर जा रही है. थोड़ी देर में राउज एवन्यू कोर्ट में केजरीवाल को पेश किया जाएगा.

01:37:09 PM

केजरीवाल को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता का कहना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. अब जब केजरीवाल ने SC से मामला वापस ले लिया है, तो केजरीवाल को पेश किया जाएगा.

01:32:40 PM

AAP ने लगाया नेताओं को नजरबंद करने का आरोप

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP सांसद संदीप पाठक ने कहा कि हमने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. कल रात से ही पार्टी नेताओं को नजरबंद करना शुरु कर दिया गया था. आज सौरभ जी और आतिशी जी को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली की जनता अपने वोट से जवाब देगी.

01:22:16 PM

सौरभ भारद्वाज को अलीपुर पुलिस स्टेशन लाया गया

हिरासत में लिए जाने के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज और पार्टी कार्यकर्ताओं को अलीपुर पुलिस स्टेशन में लाया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आईटीओ पर प्रदर्शन के दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया.

12:53:28 PM

दिल्ली से मोहाली तक में AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पंजाब के मोहाली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

12:44:51 PM

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से अन्ना हजारे परेशान

अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि मैं इस बात से बहुत परेशान हूं कि जो अरविंद केजरीवाल मेरे साथ काम करते थे और शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, वो अब शराब नीतियां बना रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी उनके कर्मों के कारण हुई है.

12:27:34 PM

केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी याचिका वापस ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली है. अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में याचिका वापस ले रहे हैं क्योंकि इसमें रिमांड से टकराव हो रहा है.

12:53:58 PM

ED को कई अहम दस्तावेज मिले

सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल के घर छापेमारी के दौरान ED को कई अहम दस्तावेज मिले हैं. माना जा रहा है कि ईडी सुप्रीम कोर्ट के सामने सबूत पेश कर सकती है. सूत्रों का कहाना है कि गोवा चुनाव में घोटाले का पैसा इस्तेमाल हो रहा था.

12:07:22 PM

कानून से देश चलता है: गिरिराज सिंह

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कानून से देश चलता है. उन्हें कई समन जारी किए गए, इसके बाद वे हाई कोर्ट गए और हाई कोर्ट ने उन्हें बरी नहीं किया. इनके चेहरे अब बेनकाब होने लगे हैं.

11:53:15 AM

चेन्नई में डीएमके का विरोध प्रदर्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ चेन्नई में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर डीएमके नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन. डीएमके नेता दयानिधि मारन ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की.

11:31:45 AM

दिल्ली पुलिस की हिरासत में आतिशी

आम आदमी पार्टी देशभर में एक्साइज पॉलिसी मामले में सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली के आईटीओ पर आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने मंत्री आतिशी को हिरासत में लिया.

11:27:18 AM

हिरासत में लिए गए सौरभ भारद्वाज

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनका कहना है कि केजरीवाल के परिवार को नजरबंद कर दिया गया है.

11:15:53 AM

दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आईटीओ पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

11:12:08 AM

इसी बेंच ने हेमंत सोरेन को दी थी हाईकोर्ट जाने की सलाह

जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और बेला त्रिवेदी की बंचे ने फरवरी में इसी पीठ ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की ईडी गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था. बेंचे ने उन्हें हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए कहा था.

11:04:27 AM

सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच के पास मामला

सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच करेगी केजरीवाल के मामले की सुनवाई करेगी. इसमें जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और बेला त्रिवेदी शामिल हैं.

10:56:37 AM

जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच करेगी सुनवाई

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP की याचिका को सीजेआई चंद्रचूड़ ने जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच को सौंप दिया है. सीजेआई का कहना है कि जस्टिस खन्ना की बेंच जल्द ही इस मामले की सुनवाई करेगी.

10:51:41 AM

AAP की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. तीन जजों की बेंच केजरीवाल के मामले की सुनवाई कर रही है.

10:18:05 AM

कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी: भूपेन्द्र यादव

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

10:16:19 AM

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी का पोस्टर

आजा केजू, आजा तिहाड़..... बीजेपी ने शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर एक पोस्टर जारी किया है. ये पोस्टर दिल्ली बीजेपी के हैंडल से ट्वीट किया गया है.

10:12:12 AM

फिल्म सामने आ गई है, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कपिल सिब्बल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि ये तो होना ही था, जब शुरुआत हुई थी तभी हमने कहा था अभी फिल्म बाकी है. ये फिल्म सामने आ गई है. जो भी चुनाव लड़ना चाहता है और वह एक दल का नेतृत्व भी संभालता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है. ये इनकी राजनीति है.

10:03:52 AM

सुबह 11 बजे, राजभवन तक मार्च

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि जो हुआ है वह लोकतंत्र की भावना का उल्लंघन है. चुनाव पर भौतिक प्रभाव डालने वाली किसी भी चीज़ के खिलाफ अदालत को तत्काल कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है. यह मूल रूप से प्रत्येक भारतीय नागरिक के राजनीतिक अधिकारों का उल्लंघन है. सुबह 11 बजे, राजभवन तक मार्च होगा.

09:40:40 AM

देश के अंदर तानाशाही की घोषणा: गोपाल राय

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी इस देश के अंदर तानाशाही की घोषणा है और लोकतंत्र की हत्या का प्रमाण है. लेकिन देश इस तानाशाही के खिलाफ लड़ेगा. आज पूरे देश में बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन हो रहा है. पूरे देश के लोग अरविंद केजरीवाल बनकर इस आवाज को उठाएंगे और इस लड़ाई को लड़ेंगे.

09:34:29 AM

INDIA गठबंधन के नेताओं के संपर्क में हैं: आतिशी

आतिशी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आज भी सुप्रीम कोर्ट देश में लोकतंत्र की रक्षा करेगा. बीजेपी चाहती है कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं कर सके. हम INDIA गठबंधन के नेताओं के संपर्क में हैं, उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ एकजुटता व्यक्त की है.

09:26:56 AM

लोकतंत्र खत्म करने की साजिश: आतिशी

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. आतिशी ने कहा कि यह पहली बार है कि किसी मौजूदा सीएम को केंद्र सरकार ने गिरफ्तार किया है. देश के इतिहास में यह पहली बार है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी बीजेपी की राजनीतिक साजिश है.

09:18:12 AM

हमें उनके सुरक्षा की चिंता: आतिशी

दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने ट्वीट किया, देश में पहली बार एक मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार किया गया है. अरविंद केजरीवाल के पास Z+ सुरक्षा कवच होता है. अब वो केंद्र सरकार की ED की कस्टडी में हैं. हमें उनके सुरक्षा की चिंता है.

09:13:52 AM

... तो लाखों केजरीवाल खड़े होंगे: राघव चड्ढा

एक्साइज पॉलिसी मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक शख्स का नाम नहीं है बल्कि एक विचार का नाम है और विचारधारा का नाम है आप उनके शरीर को गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन उनके विचारों को नहीं. एक केजरीवाल गिरफ्तार होगा तो लाखों केजरीवाल खड़े होंगे.

08:52:42 AM

शाम 6 बजे तक बंद रहेगा ITO मेट्रो स्टेशन

दिल्ली पुलिस की सलाह पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन आज यानी 22 मार्च 2024 को सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगा. 

08:49:15 AM

मेडिकल जांच के लिए पहुंची डॉक्टरों की टीम 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मेडिकल जांच करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंची है.

08:36:47 AM

राजनीति का अंत तिहाड़ जेल में होना था: कपिल मिश्रा

एक्साइज पॉलिसी मामले में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने पर दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कहा कि ये गिरफ्तारी सुनिश्चित थी. 6 साल का दिल्ली का संघर्ष अब न्याय की ओर जा रहा है, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल तीनों की राजनीति का अंत तिहाड़ जेल में ही होना था.

08:29:26 AM

आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग की है. इसके अलावा आप दफ्तर और BJP मुख्यालय जाने वाले रास्तों को भी बंद किया गया है. राउज एवेन्यू कोर्ट के आसपास भी सुरक्षा के मद्देनजर रास्तों को बंद किया गया है. आईटीओ पर बैरिकेडिंग और भारी सुरक्षा तैनात की गई है.

 

 

08:23:42 AM

हम दिल्ली सरकार के साथ खड़े हैं: तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ़्तारी से साफ ज़ाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जांच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है. हम सभी मज़बूती से दिल्ली के लोगों की अति लोकप्रिय सरकार के साथ खड़े हैं.

08:20:36 AM

लोकतंत्र आज गंभीर खतरे में है: राघव चड्ढा

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि भारत अघोषित आपातकाल के अधीन है. हमारा लोकतंत्र आज गंभीर रूप से खतरे में है. अरविंद केजरीवाल लोकतांत्रिक रूप से चुने गए दूसरे विपक्षी मुख्यमंत्री हैं जिन्हें आगामी चुनावों से पहले गिरफ्तार किया गया है. हम किस ओर बढ़ रहे हैं? भारत ने ऐसा पहले कभी नहीं देखा है. यह कायरतापूर्ण कृत्य है और सबसे मजबूत विपक्षी आवाज को चुप कराने की एक घृणित साजिश है.

08:10:10 AM

गिरफ्तारी के खिलाफ आज हो सकती है सुनवाई

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ अर्जी लगाई है. सुप्रीम कोर्ट में इसका जिक्र किया जाएगा. हम उम्मीद करते हैं कि इस देश का सुप्रीम कोर्ट इस देश के लोकतंत्र की रक्षा करेगा.

08:05:29 AM

ईडी के लॉकअप में केजरीवाल की रात

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद रात 12:10 पर ईडी ने मेडिकल टेस्ट करवाया और करीब 12:45 पर लॉकअप में पहुंचे. दो घंटे तक केजरीवाल लॉकअप के अंदर टहलते और सोचते नजर आए. तीन बजे के बाद केजरीवाल लेटे. इस दौरान उन्होंने खाना भी नहीं खाया.

08:00:02 AM

आप फासीवाद में प्रवेश कर चुके है: अभिषेक मनु सिंघवी

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि घबराइए, आप फासीवाद में प्रवेश कर चुके है. तानाशाही सरकार सारे विपक्षी नेताओं को जेल में डाल रही है. संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की जा रही है. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहे है देश में सिर्फ नाममात्र का लोकतंत्र रह गया है. असल मे यहां फासीवाद चल रहा है.

07:44:13 AM

दिल्ली के नाम पर लगातार घोटाले: राज्यवर्धन राठौड़

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि देश के इतिहास में ये पहली सरकार होगी जिसके मंत्री एक के बाद एक जेल जा रहे हैं और छूट नहीं रहे. दिल्ली में ऐसी ढीठ सरकार है जिसे किसी बात की शर्म नहीं है. दिल्ली के नाम पर लगातार जो ये घोटाले हो रहे थे. ये एक उदाहरण है कि किस तरह की सरकार नहीं बननी चाहिए.

07:35:36 AM

संविधान से मोहब्बत करने वालों को गिरफ्तार किया गया

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि देश स्तब्ध है कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद आनन-फानन में दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. आज देश में इस बात का ऐलान हुआ है कि अगर भाजपा और उसकी सरकार के खिलाफ कोई बोलने की जुर्रत करेगा तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह दिल्ली के दो करोड़ लोगों की गिरफ्तारी है. देश के संविधान से मोहब्बत करने वालों को गिरफ्तार किया गया है.

07:18:56 AM

राहुल गांधी ने दिया समर्थन का आश्वासन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद राहुल गांधी ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के परिवार से बात की और कांग्रेस के समर्थन का आश्वासन दिया है. वायनाड सांसद राहुल गांधी ने परिजनों से मिलने और कानूनी मदद मुहैया कराने की बात भी कही है.

07:13:08 AM

BJP के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है.