Delhi CM Announcement Live Updates: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी. शालीमार से विधायक रेखा गुप्ता को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. 20 फरवरी को वो सीएम पद की शपथ लेंगी. आपक पता है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल बाद जोरदार वापसी की है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को सिर्फ 22 सीटों से संतोष करना पड़ा. वहीं, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला और वह पूरी तरह से चुनावी दौड़ से बाहर हो गई.
10:04:25 PM
दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं पीएम मोदी, अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और दिल्ली की जनता को धन्यवाद करना चाहूंगी. जिन्होंने 27 साल बाद दिल्ली में जो एक नया अध्याय शुरू होने वाला है. उसकी जिम्मेदारी मुझको दी है और ये पूरे देश की महिलाओं के लिए सम्मान की घड़ी है मेरा एक-एक क्षण इस जिम्मेदारी को पूरा करने में लगेगा."
#WATCH दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं पीएम मोदी, अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और दिल्ली की जनता को धन्यवाद करना चाहूंगी। जिन्होंने 27 साल बाद दिल्ली में जो एक नया अध्याय शुरू होने वाला है उसकी जिम्मेदारी मुझको दी है और ये पूरे देश की महिलाओं के लिए… pic.twitter.com/8zfHzP6j2A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2025
09:35:45 PM
दिल्ली बीजेपी विधायक दल की नेता रेखा गुप्ता ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. कल दोपहर रामलीला मैदान में उनका शपथ ग्रहण होगा.
09:27:03 PM
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहन श्रीमती रेखा गुप्ता जी को बीजेपी के विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में दिल्ली प्रगति एवं विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर एक नया इतिहास रचेगा. निश्चय ही डबल इंजन की सरकार प्रदेश में खुशहाली व समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगी.
बहन श्रीमती @gupta_rekha जी को @BJP4Delhi के विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 19, 2025
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में दिल्ली प्रगति एवं विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर एक नया इतिहास रचेगा।
निश्चय ही डबल इंजन की…
09:24:05 PM
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता राजनिवास पहुंच चुकी हैं. कुछ ही देर में वह उपराज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी.
09:18:48 PM
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में श्रीमती रेखा गुप्ता को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और उनके प्रयासों से दिल्ली विकसित भारत की विकसित राजधानी बनेगी, ऐसा मेरा पक्का विश्वास है.
09:16:58 PM
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर श्रीमती रेखा गुप्ता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में दिल्ली विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा. साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दिल्ली की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आप पूरी निष्ठा से काम करेंगी. दिल्ली को आप-दा से छुट्टी दिलाकर, विकास, सुविधा और स्वच्छता के पैमाने पर सबसे ऊपर पहुंचाना हमारा संकल्प रहेगा.
09:13:08 PM
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रेखा वर्मा को विधायक दल की नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली को दुनिया की शीर्ष राजधानियों में से एक बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया है, आप उस दिशा में समर्पण भाव से कार्य करेंगी. दिल्ली की माताओं-बहनों ने जिन आशाओं और अपेक्षाओं से भाजपा को आशीर्वाद दिया है, मुझे भरोसा है कि आपके नेतृत्व में भाजपा सरकार उसकी पूर्ति के लिए दिन-रात कार्य करेगी.
09:11:13 PM
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर कहा, "रेखा गुप्ता को आज विधायक दल का नेता चुना गया है. उन्हें बहुत-बहुत बधाई और उनका अभिनंदन. मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेखा जी दिल्ली में विकास के एक नए अध्याय को रेखांकित करेंगी..."
#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर कहा, "रेखा गुप्ता को आज विधायक दल का नेता चुना गया है। उन्हें बहुत-बहुत बधाई और उनका अभिनंदन। मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व… pic.twitter.com/ij4fGPbhGx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2025
09:08:57 PM
दिल्ली से भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर कहा, "महिला सशक्तिकरण की ओर एक और कदम पीएम मोदी और पूरे विधायक दल द्वारा उठाया गया है. आप सभी को बहुत बधाई... निश्चित रूप से सभी लोग रेखा गुप्ता के साथ मिलकर दिल्ली को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे.
#WATCH | दिल्ली: भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर कहा, "महिला सशक्तिकरण की ओर एक और कदम पीएम मोदी और पूरे विधायक दल द्वारा उठाया गया है। आप सभी को बहुत बधाई... निश्चित रूप से सभी लोग रेखा गुप्ता के साथ मिलकर दिल्ली… pic.twitter.com/bCaTQBufhk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2025
09:06:24 PM
दिल्ली से भाजपा विधायक अरविंद सिंह लवली ने भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर कहा, "...रेखा गुप्ता को बहुत शुभकामनाएं और बधाई. सर्वसम्मति के साथ विधायक दल ने उनका नाम पारित किया है.
#WATCH | दिल्ली: भाजपा विधायक अरविंद सिंह लवली ने भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर कहा, "...रेखा गुप्ता को बहुत शुभकामनाएं और बधाई। सर्वसम्मति के साथ विधायक दल ने उनका नाम पारित किया है..." pic.twitter.com/GZr3ozOpTD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2025
08:56:22 PM
रेखा गुप्ता को दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री घोषित किए जाने के बाद उनके गांव नंदगढ़ के लोगों ने खुशी जाहिर की.
#WATCH | Jind, Haryana | After Rekha Gupta is named as the next Delhi CM, the people of her village, Nandgarh express happiness
— ANI (@ANI) February 19, 2025
A villager says, "We will welcome her here. She was born in this village, but she studied in Delhi. Her father was a bank employee..." pic.twitter.com/Wv6UxmgjwT
08:51:09 PM
दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरावाल ने बधाई दी. उन्होंने X पर ट्वीट कर कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि दिल्ली की जनता को किए गए सारे वादे वे पूरे करेंगी. दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे.
दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बहुत बहुत बधाई। मैं उम्मीद करता हूँ कि दिल्ली की जनता को किए गए सारे वादे वे पूरे करेंगी। दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 19, 2025
08:39:24 PM
दिल्ली की कार्यवाहक सीएम और आप नेता आतिशी ने कहा, "मैं रेखा गुप्ता को सीएम बनने पर बधाई देती हूं...मुझे उम्मीद है कि भाजपा दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी
08:33:16 PM
बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का स्पीकर बनाया जाएगा.
08:21:58 PM
भाजपा विधायकों और पार्टी नेताओं ने रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. उनके नाम का प्रस्ताव प्रवेश वर्मा ने रखा.
#WATCH | BJP MLAs and party leaders congratulate Rekha Gupta as she is set to become the new Chief Minister of Delhi pic.twitter.com/1nzwZdOMdz
— ANI (@ANI) February 19, 2025
08:16:50 PM
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी. शालीमार से विधायक चुनी गईं रेखा गुप्ता को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया.
08:09:25 PM
दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का ऐलान बीजेपी विधायक दल की बैठक में हो गया है. रेखा गुप्ता को नया सीएम बनाया गया है.
07:32:21 PM
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचीं.
#WATCH | Delhi | BJP MP Bansuri Swaraj arrives at the party office to attend legislative party meeting
— ANI (@ANI) February 19, 2025
The name of the new Delhi CM will be announced today. pic.twitter.com/B2EdPZcRSm
07:29:08 PM
दिल्ली में बीजेपी के सीएम पद के ऐलान के लिए बीजेपी के दोनों पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनकड़ दिल्ली दफ्तर में मौजूद हैं. अधिकांश विधायक विधायक दल की बैठक के लिए पहुंच गए हैं.
07:22:46 PM
भाजपा सांसद मनोज तिवारी भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए भाजपा कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा, "जल्द ही नाम की घोषणा की जाएगी. हम देखेंगे कि अच्छा निर्णय होगा."
भाजपा सांसद मनोज तिवारी भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए भाजपा कार्यालय पहुंचे उन्होंने कहा, "जल्द ही नाम की घोषणा की जाएगी...हम देखेंगे कि अच्छा निर्णय होगा..."
07:05:33 PM
अरविंद केजरीवाल को हराने वाले बीजेपी विधायक प्रवेश वर्मा दिल्ली बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना हो गए हैं. वो सीएम की रेस में हैं.
#WATCH | Delhi BJP MLA Parvesh Verma departs for party office to attend legislative party meeting to elect Chief Minister pic.twitter.com/vx2hyeNXOD
— ANI (@ANI) February 19, 2025
06:57:17 PM
विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी के सीनियर विधायक विजेंद्र गुप्ता दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंचे.
#WATCH | Delhi | BJP leader & MLA Vijender Gupta arrives at Delhi BJP office for legislative party meeting to elect Chief Minister pic.twitter.com/LgFlKAgqlq
— ANI (@ANI) February 19, 2025
06:35:21 PM
मोती नगर विधानसभा से बीजेपी के विजयी उम्मीदवार हरीश खुराना ने कहा, "दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है और जल्द ही सरकार काम करना शुरू कर देगी. सीएम के नाम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.
#WATCH | Delhi: BJP-winning candidate from Moti Nagar Vidhan Sabha Harish Khurana says, "A double-engine government is going to be formed in Delhi, and soon, the government will start working. The name of the CM will be announced soon. PM Modi has selected the face for the post.… pic.twitter.com/k7nt83pNQb
— ANI (@ANI) February 19, 2025
05:37:25 PM
बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली के सीएम का ऐलान होना लगभग तय है. इस बीच बीजेपी ऑफिस के बाहर कार्यकर्ता जश्न बना रहे हैं.
#WATCH | Outside visuals from the Delhi BJP office
— ANI (@ANI) February 19, 2025
Today, the name of the Delhi CM will be announced after the BJP Legislature Party meeting. The swearing-in ceremony will be held tomorrow, 20th February pic.twitter.com/wT8tjwHHWq
04:24:46 PM
दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि आज शाम 7 बजे दोनों पर्यवक्षेक दिल्ली विधायक दल का नेता चुनने के लिए आएंगे और वे सीएम के नाम की घोषणा करेंगे.
#WATCH | Delhi BJP president Virendraa Sachdeva says, "At 7 pm today, the party's two central observers (for electing the Leader of Delhi Legislature Party) will come, and they will announce the name of the CM..."
— ANI (@ANI) February 19, 2025
"The PM, CMs of some states, the party's central leadership,… pic.twitter.com/hxZcUJ1k9d
04:03:40 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) रवींद्र यादव ने बताया कि गुरुवार को सीएम का शपथ ग्रहण समारोह है, जिसमें कई वीआईपी और भारी भीड़ आने की उम्मीद है. हम दो दिनों से तैयारी कर रहे हैं, पार्किंग की आवश्यकता वाले वाहनों की अधिक संख्या के कारण यातायात व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
03:28:11 PM
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को उपराज्यपाल वीके सक्सेना 20 फरवरी दोपहर 12.35 बजे मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को शपथ दिलाएंगे. दिल्ली के रामलीला मैदान में 11 बजे से शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा.
Swearing-in ceremony of the Chief Minister and new cabinet of Delhi will be held at Ramlila Maidan tomorrow, 20th Feb. The ceremony will begin at 11 am. Lt Governor VK Saxena will administer the oath to office to CM-designate and the cabinet at 12.35 pm.
— ANI (@ANI) February 19, 2025
PM Narendra Modi, Union… pic.twitter.com/XmImPXGH1w
01:52:04 PM
रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनकड़ पर्यवेक्षक हैं.
01:13:15 PM
बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है. बैठक से गृह मंत्री अमित शाह निकल गए हैं.
11:59:18 AM
Chief Minister Oath Ceremony Program: दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का समय एक बार फिर से बदल दिया गया है. यह समारोह गुरुवार, 20 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे होगा. यह कार्यक्रम सुबह 11:15 बजे शुरू होगा और 12:25 बजे समाप्त होगा. पहले यह समारोह 11:00 बजे निर्धारित था. इस बीच, रामलीला मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था अपने नियंत्रण में ले ली है.
11:53:12 AM
#WATCH कल 20 फरवरी को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली भाजपा कार्यालय में तैयारियां चल रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2025
भाजपा ने दिल्लीचुनाव में 27 साल बाद जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी की है। pic.twitter.com/W0E1BwBMmR
10:56:55 AM
दिल्ली सीएम के नाम की चर्चा काफी तेज है और इसे लेकर बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने भी कुछ कहा है. इनका कहना है, 'सीएम का नाम तो पार्टी को तय करना है, किसे क्या जिम्मेदारी देनी है ये भी पार्टी ही तय करेगी. हम बनेंगे तो देखें. जब बुलावा आएगा तो जाएंगे.'
08:50:14 AM
दिल्ली यातायात पुलिस ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें 20 फरवरी 2025 को यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए हैं. एडवाइजरी के अनुसार, रामलीला मैदान, नई दिल्ली में दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के कारण विशेष यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी. इस दौरान कुछ सड़कों को बंद किया जाएगा और कई रूट डायवर्ट किए जाएंगे.
07:54:16 AM
दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को रामलीला मैदान में तैयारियों की समीक्षा की और घोषणा की कि 25 वर्षों में शहर के पहले भाजपा मुख्यमंत्री को ऐतिहासिक और भव्य समारोह के दौरान शपथ दिलाई जाएगी. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं और शहर भर के लोगों से उत्साहपूर्वक भागीदारी की उम्मीद है.
06:58:52 AM
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रामलीला मैदान में और उसके आसपास 5,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की 10 से ज़्यादा कंपनियां तैनात की जाएंगी.
06:51:53 AM
हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में अपनी शानदार जीत के बाद, भाजपा गुरुवार को रामलीला मैदान में एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने जा रही है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.