menu-icon
India Daily

LIVE Delhi CM Announcement Live Updates: रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा बनेंगे डिप्टी सीएम

Delhi CM Announcement Live Updates: दिल्ली की राजनीति में यह एक बड़ा बदलाव है, क्योंकि आम आदमी पार्टी, जो पिछले दो चुनावों से सत्ता में थी, अब मुख्य विपक्षी दल बन गई है. दूसरी ओर, कांग्रेस की हार ने एक बार फिर दिखा दिया कि दिल्ली की राजनीति में उसकी पकड़ लगातार कमजोर होती जा रही है. अब सभी की निगाहें बीजेपी की अगली रणनीति पर हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली को नया मुख्यमंत्री कब मिलेगा.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Delhi CM Announcement Live Updates

Delhi CM Announcement Live Updates: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी. शालीमार से विधायक रेखा गुप्ता को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. 20 फरवरी को वो सीएम पद की शपथ लेंगी. आपक पता है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल बाद जोरदार वापसी की है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को सिर्फ 22 सीटों से संतोष करना पड़ा. वहीं, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला और वह पूरी तरह से चुनावी दौड़ से बाहर हो गई.

10:04:25 PM

27 साल बाद दिल्ली में एक नया अध्याय शुरू होने वाला- रेखा गुप्ता

दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं पीएम मोदी, अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और दिल्ली की जनता को धन्यवाद करना चाहूंगी. जिन्होंने 27 साल बाद दिल्ली में जो एक नया अध्याय शुरू होने वाला है. उसकी जिम्मेदारी मुझको दी है और ये पूरे देश की महिलाओं के लिए सम्मान की घड़ी है मेरा एक-एक क्षण इस जिम्मेदारी को पूरा करने में लगेगा."

09:35:45 PM

एलजी से मिलीं रेखा गुप्ता, पेश किया सरकार बनाने का दावा

दिल्ली बीजेपी विधायक दल की नेता रेखा गुप्ता ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. कल दोपहर रामलीला मैदान में उनका शपथ ग्रहण होगा.

09:27:03 PM

डबल इंजन की सरकार प्रदेश में खुशहाली लाएगी- शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहन श्रीमती रेखा गुप्ता जी को बीजेपी के विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में दिल्ली प्रगति एवं विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर एक नया इतिहास रचेगा. निश्चय ही डबल इंजन की सरकार प्रदेश में खुशहाली व समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगी.

09:24:05 PM

LG से मुलाकात करने राजनिवास पहुंचीं नई CM रेखा गुप्ता

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता राजनिवास पहुंच चुकी हैं. कुछ ही देर में वह उपराज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी.

09:18:48 PM

दिल्ली विकसित भारत की विकसित राजधानी बनेगी- राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में श्रीमती रेखा गुप्ता को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और उनके प्रयासों से दिल्ली विकसित भारत की विकसित राजधानी बनेगी, ऐसा मेरा पक्का विश्वास है.

09:16:58 PM

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रेखा वर्मा को दिल्ली का CM बनने पर दी बधाई

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर श्रीमती रेखा गुप्ता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में दिल्ली विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा. साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दिल्ली की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आप पूरी निष्ठा से काम करेंगी. दिल्ली को आप-दा से छुट्टी दिलाकर, विकास, सुविधा और स्वच्छता के पैमाने पर सबसे ऊपर पहुंचाना हमारा संकल्प रहेगा.

09:13:08 PM

गृहमंत्री अमित शाह ने रेखा वर्मा को CM बनने पर दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रेखा वर्मा को विधायक दल की नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली को दुनिया की शीर्ष राजधानियों में से एक बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया है, आप उस दिशा में समर्पण भाव से कार्य करेंगी. दिल्ली की माताओं-बहनों ने जिन आशाओं और अपेक्षाओं से भाजपा को आशीर्वाद दिया है, मुझे भरोसा है कि आपके नेतृत्व में भाजपा सरकार उसकी पूर्ति के लिए दिन-रात कार्य करेगी.

09:11:13 PM

रेखा जी दिल्ली में विकास के एक नए अध्याय को रेखांकित करेंगी- बांसुरी स्वराज

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर कहा, "रेखा गुप्ता को आज विधायक दल का नेता चुना गया है. उन्हें बहुत-बहुत बधाई और उनका अभिनंदन. मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेखा जी दिल्ली में विकास के एक नए अध्याय को रेखांकित करेंगी..."

09:08:57 PM

सभी लोग रेखा गुप्ता के साथ मिलकर दिल्ली को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे- OP शर्मा

दिल्ली से भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर कहा, "महिला सशक्तिकरण की ओर एक और कदम पीएम मोदी और पूरे विधायक दल द्वारा उठाया गया है. आप सभी को बहुत बधाई... निश्चित रूप से सभी लोग रेखा गुप्ता के साथ मिलकर दिल्ली को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे.

09:06:24 PM

अरविंद सिंह लवली ने रेखा गुप्ता के दिल्ली की CM बनने पर दी बधाई

दिल्ली से भाजपा विधायक अरविंद सिंह लवली ने भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर कहा, "...रेखा गुप्ता को बहुत शुभकामनाएं और बधाई. सर्वसम्मति के साथ विधायक दल ने उनका नाम पारित किया है.

08:56:22 PM

रेखा गुप्ता के सीएम पद के नाम के ऐलान के बाद उनके गांव नंदगढ़ में जश्न का माहौल

रेखा गुप्ता को दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री घोषित किए जाने के बाद उनके गांव नंदगढ़ के लोगों ने खुशी जाहिर की. 

 

08:51:09 PM

रेखा गुप्ता को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरावाल ने बधाई दी

दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरावाल ने बधाई दी. उन्होंने X पर ट्वीट कर कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि दिल्ली की जनता को किए गए सारे वादे वे पूरे करेंगी. दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे.

08:39:24 PM

दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी ने रेखा गुप्ता को सीएम बनने पर बधाई दी

दिल्ली की कार्यवाहक सीएम और आप नेता आतिशी ने कहा, "मैं रेखा गुप्ता को सीएम बनने पर बधाई देती हूं...मुझे उम्मीद है कि भाजपा दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी

08:33:16 PM

विजेंद्र गुप्ता होंगे स्पीकर

बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का स्पीकर बनाया जाएगा. 

08:21:58 PM

रेखा गुप्ता को सीएम बनने पर विधायक दे रहे हैं बधाई

भाजपा विधायकों और पार्टी नेताओं ने रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. उनके नाम का प्रस्ताव प्रवेश वर्मा ने रखा.

08:16:50 PM

रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी. शालीमार से विधायक चुनी गईं रेखा गुप्ता को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया.

 

08:09:25 PM

रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मु्ख्यमत्री

दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का ऐलान बीजेपी विधायक दल की बैठक में हो गया है. रेखा गुप्ता को नया सीएम बनाया गया है.

07:32:21 PM

बांसुरी स्वराज बीजेपी दफ्तर पहुंची

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचीं. 

 

07:29:08 PM

बीजेपी के दोनों पर्यवेक्षक दिल्ली दफ्तर में मौजूद

दिल्ली में बीजेपी के सीएम पद के ऐलान के लिए बीजेपी के दोनों पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनकड़ दिल्ली दफ्तर में मौजूद हैं. अधिकांश विधायक विधायक दल की बैठक के लिए पहुंच गए हैं.

07:22:46 PM

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, अच्छा फैसला होगा

भाजपा सांसद मनोज तिवारी भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए भाजपा कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा, "जल्द ही नाम की घोषणा की जाएगी. हम देखेंगे कि अच्छा निर्णय होगा."

भाजपा सांसद मनोज तिवारी भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए भाजपा कार्यालय पहुंचे उन्होंने कहा, "जल्द ही नाम की घोषणा की जाएगी...हम देखेंगे कि अच्छा निर्णय होगा..."

 

07:05:33 PM

भाजपा विधायक प्रवेश वर्मा दिल्ली बीजेपी ऑफिस के लिए रवाना

अरविंद केजरीवाल को हराने वाले बीजेपी विधायक प्रवेश वर्मा दिल्ली बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना हो गए हैं. वो सीएम की रेस में हैं.

 

06:57:17 PM

विधायक दल की बैठक के लिए दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंचे विजेंद्र गुप्ता

विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी के सीनियर विधायक विजेंद्र गुप्ता दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंचे.

06:35:21 PM

सीएम के नाम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा-हरीश खुराना

मोती नगर विधानसभा से बीजेपी के विजयी उम्मीदवार हरीश खुराना ने कहा, "दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है और जल्द ही सरकार काम करना शुरू कर देगी. सीएम के नाम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. 

 

05:37:25 PM

दिल्ली बीजेपी ऑफिस के बाहर जश्न का माहौल

बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली के सीएम का ऐलान होना लगभग तय है. इस बीच बीजेपी ऑफिस के बाहर कार्यकर्ता जश्न बना रहे हैं.

04:24:46 PM

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया, कब होगा सीएम का ऐलान?

दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि आज शाम 7 बजे दोनों पर्यवक्षेक दिल्ली विधायक दल का नेता चुनने के लिए आएंगे और वे सीएम के नाम की घोषणा करेंगे.

 

04:03:40 PM

दिल्ली के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा कड़ी की गई

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) रवींद्र यादव ने बताया कि गुरुवार को सीएम का शपथ ग्रहण समारोह है, जिसमें कई वीआईपी और भारी भीड़ आने की उम्मीद है. हम दो दिनों से तैयारी कर रहे हैं, पार्किंग की आवश्यकता वाले वाहनों की अधिक संख्या के कारण यातायात व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

03:28:11 PM

दिल्ली के नए सीएम को एलजी दिलाएंगे शपथ

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को उपराज्यपाल वीके सक्सेना 20 फरवरी दोपहर 12.35 बजे  मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को शपथ दिलाएंगे. दिल्ली के रामलीला मैदान में 11 बजे से शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा.

 

01:52:04 PM

ये हैं पर्यवेक्षक

रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनकड़ पर्यवेक्षक हैं. 

01:13:15 PM

संसदीय दल की बैठक खत्म

बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है. बैठक से गृह मंत्री अमित शाह निकल गए हैं.

11:59:18 AM

शपथ ग्रहण समारोह का बदला समय

Chief Minister Oath Ceremony Program: दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का समय एक बार फिर से बदल दिया गया है. यह समारोह गुरुवार, 20 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे होगा. यह कार्यक्रम सुबह 11:15 बजे शुरू होगा और 12:25 बजे समाप्त होगा. पहले यह समारोह 11:00 बजे निर्धारित था. इस बीच, रामलीला मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था अपने नियंत्रण में ले ली है.

11:53:12 AM

भाजपा कार्यालय में तैयारियां शुरू

10:56:55 AM

बनेंगे तो देखेंगे- मोहन सिंह बिष्ट

दिल्ली सीएम के नाम की चर्चा काफी तेज है और इसे लेकर बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने भी कुछ कहा है. इनका कहना है, 'सीएम का नाम तो पार्टी को तय करना है, किसे क्या जिम्मेदारी देनी है ये भी पार्टी ही तय करेगी. हम बनेंगे तो देखें. जब बुलावा आएगा तो जाएंगे.'

08:50:14 AM

दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की, 20 फरवरी को रूट डायवर्ट

दिल्ली यातायात पुलिस ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें 20 फरवरी 2025 को यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए हैं. एडवाइजरी के अनुसार, रामलीला मैदान, नई दिल्ली में दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के कारण विशेष यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी. इस दौरान कुछ सड़कों को बंद किया जाएगा और कई रूट डायवर्ट किए जाएंगे.

07:54:16 AM

भाजपा नेताओं ने 'ऐतिहासिक, भव्य' शपथ ग्रहण समारोह से पहले रामलीला मैदान का निरीक्षण किया

दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को रामलीला मैदान में तैयारियों की समीक्षा की और घोषणा की कि 25 वर्षों में शहर के पहले भाजपा मुख्यमंत्री को ऐतिहासिक और भव्य समारोह के दौरान शपथ दिलाई जाएगी. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं और शहर भर के लोगों से उत्साहपूर्वक भागीदारी की उम्मीद है.

06:58:52 AM

दिल्ली के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में 5,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रामलीला मैदान में और उसके आसपास 5,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की 10 से ज़्यादा कंपनियां तैनात की जाएंगी. 

06:51:53 AM

आज दिल्ली मुख्यालय में भाजपा विधायकों की बैठक होगी

हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में अपनी शानदार जीत के बाद, भाजपा गुरुवार को रामलीला मैदान में एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने जा रही है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.