Lok Sabha Election 2024: राजा भैया के घर में गरजे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस ने OBC आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे दिया
Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी आज उत्तर में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे और साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का दौर जारी है. 7 चरणों में होने वाले इस चुनाव के अब तक चार चरण पूरे हो चुके हैं. 20 मई को पांचवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. पांचवें चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान होना है, जिसमें कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं. पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 5, झारखंड की 3, महाराष्ट्र की 13, ओडिशा की 5, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू-कश्मीर की 1 और लद्दाख की 1 सीट पर वोटिंग होनी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में 4 चुनावी रैली करेंगे. वो प्रतापगढ़, आजमगढ़, जौनपुर और भदोही में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इन सभी सीटों पर छठे चरण यानी 25 मई को वोटिंग होनी है.
05:46:39 PM
दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था
05:32:47 PM
किस वजह से ममता बनर्जी को भारत गठबंधन छोड़ना पड़ा? अधीर ने ममता पर उठाए सवाल
05:24:17 PM
आलमगीर का समय पूरा हो गया है- भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे
04:54:55 PM
अरविंद केजरीवाल के भोले-भाले चेहरे के पीछे आपराधिक चेहरा छिपा है- मनोज तिवारी
04:37:11 PM
पीएम बोले- कांग्रेस ने OBC आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे दिया
03:28:36 PM
देश 'मन-मर्जी' वालों से नहीं चलेगा- अखिलेश यादव
03:16:17 PM
लालू यादव पर बरसे अमित शाह
03:10:17 PM
मोदी के काम क्या है ये आप सब जानते हैं इसलिए मैं काम गिनाने नहीं आया हूं- पीएम मोदी
02:34:21 PM
समाजवादी पार्टी का मतलब जिसका संस्कार से कोई संबंध नहीं - सीएम योगी
02:08:42 PM
अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लालू कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए- अमित शाह
01:21:30 PM
योगी और मोदी पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाले हैं- पीएम मोदी
12:46:23 PM
ओडिशा की पटनायक सरकार पर बरसे हिमंत बिस्वा सरमा
12:33:06 PM
गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई पर पीएम मोदी एक शब्द नहीं कहा- तेजस्वी यादव
12:31:53 PM
सपा पर पीएम मोदी ने साधा निशाना
12:08:18 PM
'मैं भी मैदान में हूं तुम भी मैदान में हो, आप CAA नहीं मिटा पाओगे...' आजमगढ़ में बोले PM मोदी
12:05:11 PM
क्या इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो CAA को खत्म कर सके- पीएम मोदी
12:03:57 PM
INDI गठबंधन की नीति ही साफ नहीं है- चिराग पासवान
12:03:24 PM
पीएम बोले- मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है इसका ताजा उदाहरण CAA कानून है
11:40:32 AM
योगी बोले- फिर आ रही है बीजपी सरकार
11:38:53 AM
यूपी में एक ही नारा अबकी बार बीजेपी सरकार- पीएम मोदी
आजमगढ़ के लालगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में एक ही नारा अबकी बार बीजेपी सरकार. कांग्रेस को सीएए पर घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 70 सालों में कांग्रेस ने शरणार्थियों की सुध नहीं ली.
11:35:59 AM
आजमगढ़ के लालगंज में रैली को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
11:28:38 AM
इंडिया गठबंधन पर बरसे रविशंकर प्रसाद
11:27:32 AM
'महिला सांसद का द्रौपदी की तरह चीरहरण किया गया', शहजाद पूनावाला का AK पर निशाना
10:49:53 AM
केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर साधा निशाना
10:42:59 AM
मणिपुर से लेकर प्रज्जवल रेवन्ना तक क्या बोले आप नेता संजय सिंह
10:41:17 AM
स्वाति मालीवाल मामले पर केजरीवाल ने नहीं दिया कोई जवाब
10:38:32 AM
140 करोड़ की जनता BJP को 140 सीटों के लिए तरसा देगी- अखिलेश यादव
10:37:09 AM
अखिलेश यादव बोले- चार चरण में बीजेपी चारो खाने चित
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोकसभा चुनाव के चार चरण हो चुके हैं. चार चरणों में बीजेपी चारों खाने चित हो चुकी है.
10:36:20 AM
पीएम मोदी की उम्र को लेकर क्या बोले केजरीवाल?
10:30:10 AM
220 से कम सीटें जीत रही है बीजेपी- अरविंद केजरीवाल
10:26:34 AM
अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं पीएम मोदी- केजरीवाल
10:24:45 AM
केजरीवाल बोले- 2 महीनों में योगी आदित्यनाथ को हटा देगी बीजेपी
अखिलेश यादव के साथ प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी अगले दो महीनों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटा देगी.
10:14:44 AM
समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे केजरीवाल
09:52:13 AM
मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना
09:48:13 AM
पीएम मोदी सिर्फ बातें करते हैं लेकिन उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया- कन्हैया कुमार
09:47:23 AM