Lok Sabha Elections 2024: जनता समझ चुकी है जहां कॉग्रेस है वहां प्रॉब्लम हैं, जहां बीजेपी है वहां सॉल्यूशन हैं- पीएम मोदी
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई अब दिलचस्प मोड पर आ गई है. मुसलमान, आरक्षण और शहजादे बीजेपी के कोर मुद्दे हो गए हैं, जिन पर से विपक्ष को घेर रहे हैं. विपक्ष, संविधान और हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर हमलावर है. पढ़ें चुनावी माहौल के पल-पल की खबर, इंडिया डेली पर.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई अब अंतिम दौर में पहुंचने वाली है लेकिन सियासी जंग और तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनावी रैलियों में आरक्षण और मुस्लिम को लेकर इंडिया गठबंधन पर हमलावर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बाहर दोहरा चुके हैं कि वे जब तक जिंदा हैं, ओबीसी आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को नहीं देने वाले हैं. कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री अपने सरकार की खामियों को छिपाने के लिए उन मुद्दों का जिक्र कर रहे हैं, जिनकी कोई जरूरत नहीं है. विपक्ष का कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार संविधान से खिलवाड़ कर रही है. अगर एनडीए को 400 सीटें मिलीं तो संविधान ही बदल देंगे. विपक्ष का कहना है कि बीजेपी गरीब, किसान, मजदूर और महिला विरोधी है. पढ़ें लोकसभा चुनाव के पल-पल की खबर, इंडिया डेली पर.
06:26:20 PM
जनता समझ चुकी है जहां कॉग्रेस है वहां प्रॉब्लम हैं, जहां बीजेपी है वहां सॉल्यूशन हैं- पीएम मोदी
05:42:48 PM
आपकी उंगली में बहुत ताकत है। जब सही जगह बटन दबता है तो एम्स, मेडिकल कॉलेज, हाईवे, एग्रीकल्चर टेक्निकल यूनिवर्सिटी मिलती है।
05:00:05 PM
पंजाब के सीएम अपने आप कोई फैसला नहीं लेते, दिल्ली के दरबारी पंजाब चला रहे हैं- पीएम मोदी
04:16:45 PM
ये चुनाव 2047 तक मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का है- जेपी नड्डा
03:33:50 PM
इस देश को वो नहीं बना सकते जो सिर्फ बाप-दादा की विरासत पर ही जीते हैं
02:39:16 PM
मोदी ने समान नागरिक संहिता का लिया है संकल्प: नरेंद्र मोदी
02:36:37 PM
दिल्ली में नहीं है कोई चुनौती, हम जीत रहे: मनोज तिवारी
02:34:58 PM
NDA को बहुमत से ज्यादा सीटें, हिमाचल देगा सोने पर सुहागा: नरेंद्र मोदी
02:31:39 PM
शाही परिवार ने दिया धोखा, हिमाल में नहीं दिखाई शक्ल: नरेंद्र मोदी
हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में कहा, 'दिल्ली के जिस शाही परिवार ने हिमाचल को धोखा दिया, उसने फिर मुड़कर यहां अपनी शक्ल नहीं दिखाई है.
मैं आज याद दिलाना चाहता हूं कि पालमपुर में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक थी, उसमें जो निर्णय हुआ था, उससे एक इतिहास रचा गया था. इसी अधिवेशन में भाजपा ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था. यानी हिमाचल राम मंदिर के निर्माण की संकल्प भूमि है.'
02:04:42 PM
शिमला में पीएम मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में रोड शो किया. हिमाचल में 1 जून को 7वें चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.
12:04:03 PM
हिमाचल के सिरमौर में पीएम मोदी की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपने कांग्रेस का दौर देखा है, अब आप बीजेपी का दौर देखिए. हम आपसे आशीर्वाद लेने आए हैं. समय बदला है मोदी नहीं बदला है.
11:10:38 AM
मंगलसूत्र से लेकर अवतार तक, नरेंद्र मोदी के किन बयानों पर भड़की RJD?
राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'भैंस, मंगलसूत्र के बारे में बातें कहने के बाद, पीएम मोदी अब कह रहे हैं कि वे ( आपकी टोटी ले लेंगे और बिजली काट देंगे. दुनिया में किसी भी बड़े नेता को ऐसा कहते हुए नहीं देखा जा सकता. जब निराशा आपके मानसिक संतुलन पर हावी हो जाती है तो लोग ऐसी बातें कहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भगवान ने उन्हें दूत बनाकर भेजा है, अगर हममें से कोई ऐसी बात कह दे तो हमारा परिवार हमें डॉक्टर के पास ले जाएगा कि उसका दिमाग काम नहीं कर रहा है और वह कह रहे हैं कि उनका भगवान से सीधा संवाद है.'
10:15:34 AM
यूपी में 80 की 80 सीटें जीत रही बीजेपी: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, 'चुनाव अंतिम चरण में है, अंतिम चरण में सभी सीटें भाजपा जीत रही है. छठे चरण का कल मतदान है. सातवें चरण की भी सभी सीट भाजपा जीत रही है। 80 में 80 सीट भाजपा जीत रही है.'
10:14:11 AM
चुनाव की तैयारियां तेज, दलाई लामा से मिलने पहुंचे सुखविंदर सिंह सुक्खू
09:07:43 AM
पीएम मोदी की रैली के लिए कितने तैयार हैं हिमाचल के लोग? खुद देख लें
हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि राज्य के लोग अपने नेता को सुनने के लिए उत्साहित हैं. बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए यहां आ रहे हैं. यहां के सभी लोगों ने फैसला कर लिया है पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. लोग कैंपस में बड़ी संख्या में दाखिल हो रहे हैं.
06:37:31 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में करेंगे जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी और शिमला में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मंडी में कंगना रनौत की ओर से चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. उनकी रैली में अपार भीड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है. कंगना के खिलाफ कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को उतारा है. वे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. कंगना और बीजेपी के नेता उन्हें भी छोटे शहजादे कह रहे हैं.
06:36:03 AM
दिल्ली में राहुल गांधी भरोसे हुई कांग्रेस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फोकस अब दिल्ली पर रहेगा. वे यहां चुनाव प्रचार करेंगे, वहीं उनकी बहन प्रियंका गांधी और मां सोनिया गांधी रायबरेली और अमेठी में कमान संभालेंगी.