Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई अब अंतिम दौर में पहुंचने वाली है लेकिन सियासी जंग और तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनावी रैलियों में आरक्षण और मुस्लिम को लेकर इंडिया गठबंधन पर हमलावर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बाहर दोहरा चुके हैं कि वे जब तक जिंदा हैं, ओबीसी आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को नहीं देने वाले हैं. कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री अपने सरकार की खामियों को छिपाने के लिए उन मुद्दों का जिक्र कर रहे हैं, जिनकी कोई जरूरत नहीं है. विपक्ष का कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार संविधान से खिलवाड़ कर रही है. अगर एनडीए को 400 सीटें मिलीं तो संविधान ही बदल देंगे. विपक्ष का कहना है कि बीजेपी गरीब, किसान, मजदूर और महिला विरोधी है. पढ़ें लोकसभा चुनाव के पल-पल की खबर, इंडिया डेली पर.
06:26:20 PM
#WATCH | Punjab: Addressing a public rally in Jalandhar, PM Modi says, "Today the country also understands that as long as there is Congress, there are problems. Where there is Congress, there are problems and where there is BJP, there are solutions... That is why the country is… pic.twitter.com/HHHg51mHoK
— ANI (@ANI) May 24, 2024
05:42:48 PM
आपकी उंगली में बहुत ताकत है। जब सही जगह बटन दबता है तो एम्स, मेडिकल कॉलेज, हाईवे, एग्रीकल्चर टेक्निकल यूनिवर्सिटी मिलती है।
— BJP (@BJP4India) May 24, 2024
लेकिन गलत जगह बटन दबता है, तो बहू-बेटियों की इज्जत खतरे में पड़ जाती है।
ये आपके उंगली की ताकत है और इसे सही जगह इस्तेमाल करने की जरूरत है।
- श्री… pic.twitter.com/6zjzvAKtDe
05:00:05 PM
दुर्भाग्य से आज भी पंजाब को रिमोट से चलाने की कोशिश हो रही है।
— BJP (@BJP4India) May 24, 2024
दिल्ली के दरबारी पंजाब चला रहे हैं।
पंजाब के सीएम अपने आप कोई फैसला नहीं ले सकते।
इनके मालिक जेल गए, पंजाब की सरकार ठप्प पड़ने लगी।
यहां के मुख्यमंत्री सरकार चलाने के लिए, नए आर्डर लेने के लिए तिहाड़ जेल तक चले… pic.twitter.com/iicQOGaG4h
04:16:45 PM
ये चुनाव सिर्फ सांसद बनाने का नहीं है, ये चुनाव 2047 तक मोदी जी विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का है।
— BJP (@BJP4India) May 24, 2024
जिनकी उम्र आज 60 है, वो उस समय 75 पार होंगे, जो नौजवान हैं, वो मध्य उम्र के हो जाएंगे। तब आपको याद आएगा कि हां, आपने भी कमल का बटन दबाया था और 'विकसित भारत' के संकल्प को… pic.twitter.com/R0UyLgTvo9
03:33:50 PM
इस देश को वो नहीं बना सकते जो सिर्फ बाप-दादा की विरासत पर ही जीते हैं।
— BJP (@BJP4India) May 24, 2024
इस देश को वो बनाएंगे जो मिट्टी से उठकर पहाड़ जितनी ऊंचाइयां छूते हैं।
- पीएम श्री @narendramodi
पूरा वीडियो देखें : https://t.co/1iSVEiN1UC pic.twitter.com/m9KBmeNq53
02:39:16 PM
मोदी ने समान नागरिक संहिता का संकल्प लिया है।
— BJP (@BJP4India) May 24, 2024
भारत का नागरिक भले ही वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, ईसाई हो, बौद्ध हों, उनके लिए एक समान नागरिक कानून होने चाहिए।
लेकिन कांग्रेस समान नागरिक संहिता का विरोध कर रही है।
कांग्रेस मुस्लिम पर्सनल लॉ के बहाने शरिया को समर्थन देती है।… pic.twitter.com/6Xc8b0lZpJ
02:36:37 PM
#WATCH दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, "हम चुनाव को कभी हल्के में नहीं लेते इसलिए हमने 84 दिनों में लगभग 780 नुक्कड़ सभा और बैठकें की हैं... मेरा मानना है कि हमारे लिए कन्हैया कुमार कोई चुनौती नहीं है। कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाकर… pic.twitter.com/hvAbertINk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2024
02:34:58 PM
#WATCH मंडी, हिमाचल प्रदेश: विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "5 चरणों के चुनाव हो चुके हैं और इन 5 चरणों में बीजेपी NDA को बहुमत से ज्यादा सीटें मिल चुकी हैं। अब इसमें हिमाचल की 4 सीटें जुड़ जाएगी तो सोने पर सुहागा हो जाएगा और मैं देख रहा हूं कि… pic.twitter.com/eBLtXbQftZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2024
02:31:39 PM
हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में कहा, 'दिल्ली के जिस शाही परिवार ने हिमाचल को धोखा दिया, उसने फिर मुड़कर यहां अपनी शक्ल नहीं दिखाई है.
मैं आज याद दिलाना चाहता हूं कि पालमपुर में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक थी, उसमें जो निर्णय हुआ था, उससे एक इतिहास रचा गया था. इसी अधिवेशन में भाजपा ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था. यानी हिमाचल राम मंदिर के निर्माण की संकल्प भूमि है.'
02:04:42 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में रोड शो किया. हिमाचल में 1 जून को 7वें चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi held a roadshow in Shimla, Himachal Pradesh
— ANI (@ANI) May 24, 2024
The state votes in Lok Sabha elections in the 7th phase on 1st June. pic.twitter.com/NP0J2Ozpka
12:04:03 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपने कांग्रेस का दौर देखा है, अब आप बीजेपी का दौर देखिए. हम आपसे आशीर्वाद लेने आए हैं. समय बदला है मोदी नहीं बदला है.
11:10:38 AM
राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'भैंस, मंगलसूत्र के बारे में बातें कहने के बाद, पीएम मोदी अब कह रहे हैं कि वे ( आपकी टोटी ले लेंगे और बिजली काट देंगे. दुनिया में किसी भी बड़े नेता को ऐसा कहते हुए नहीं देखा जा सकता. जब निराशा आपके मानसिक संतुलन पर हावी हो जाती है तो लोग ऐसी बातें कहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भगवान ने उन्हें दूत बनाकर भेजा है, अगर हममें से कोई ऐसी बात कह दे तो हमारा परिवार हमें डॉक्टर के पास ले जाएगा कि उसका दिमाग काम नहीं कर रहा है और वह कह रहे हैं कि उनका भगवान से सीधा संवाद है.'
#WATCH | Rajya Sabha MP & RJD leader Manoj Jha says, "After saying things about buffalo, Mangalsutra, PM Modi is now saying that they (opposition) will take your tap and cut the electricity. No one can see any big leader in the world saying such things. When despair takes over… pic.twitter.com/I2ZzI9GYg5
— ANI (@ANI) May 24, 2024
10:15:34 AM
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, 'चुनाव अंतिम चरण में है, अंतिम चरण में सभी सीटें भाजपा जीत रही है. छठे चरण का कल मतदान है. सातवें चरण की भी सभी सीट भाजपा जीत रही है। 80 में 80 सीट भाजपा जीत रही है.'
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "चुनाव अंतिम चरण में है, अंतिम चरण में सभी सीटें भाजपा जीत रही है। छठे चरण का कल मतदान है। सातवें चरण की भी सभी सीट भाजपा जीत रही है। 80 में 80 सीट भाजपा जीत रही है।" pic.twitter.com/w4PdOekHvs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2024
10:14:11 AM
#WATCH धर्मशाला, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2024
सीएम ने कहा, "उन्होंने (दलाई लामा) कहा कि हिमाचल प्रदेश बहुत सुंदर राज्य है और भारत बहुत ही सुंदर देश है यहां सभी धर्मों का सम्मान है,… pic.twitter.com/J29SB21Xdh
09:07:43 AM
हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि राज्य के लोग अपने नेता को सुनने के लिए उत्साहित हैं. बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए यहां आ रहे हैं. यहां के सभी लोगों ने फैसला कर लिया है पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. लोग कैंपस में बड़ी संख्या में दाखिल हो रहे हैं.
06:37:31 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी और शिमला में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मंडी में कंगना रनौत की ओर से चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. उनकी रैली में अपार भीड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है. कंगना के खिलाफ कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को उतारा है. वे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. कंगना और बीजेपी के नेता उन्हें भी छोटे शहजादे कह रहे हैं.
06:36:03 AM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फोकस अब दिल्ली पर रहेगा. वे यहां चुनाव प्रचार करेंगे, वहीं उनकी बहन प्रियंका गांधी और मां सोनिया गांधी रायबरेली और अमेठी में कमान संभालेंगी.