Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में पंजा और झाड़ू पार्टियां दो हैं लेकिन दुकान एक ही है: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक चुनावी रैलियां कर रहे हैं, वहीं इंडिया ब्लॉक के नेता भी छठवें चरण के चुनाव प्रचार में जी-जान से जुट गए हैं. यूपी में मुकाबला अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी तक, चुनावी माहौल में किसकी क्या तैयारी है, पढ़ें पल-पल की खबर, इंडिया डेली लाइव पर.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में छठवें चरण के लिए वोटिंग होने वाली है. पांच चरण तक के चुनाव में राजनीतिक पार्टियां दमखम झोंक चुकी हैं, अब अंतिम दौर के चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. यूपी में कई दिग्गजों की सीट पर इस बार वोटिंग होने वाली है. सिद्धार्थनगर में जगदंबिका पाल, सुल्तानपुर मेनका गांधी, आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव बनाम निरहुआ जैसे दिग्गजों की सियासत दांव पर लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एक के बाद एक कई राउंड मैराथन रैलियां कर रहे हैं, वहीं दूसरी सियासी पार्टियों का यही हाल है. चुनाव में एक बार फिर मुसलमान पर घमासान हो रहा है. मुसलमान, मदरसा और मस्जिद पर ओर से बीजेपी विपक्ष को घेर रही है, वहीं विपक्ष हिंदुत्व को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स, इंडिया डेली लाइव पर.
05:27:38 PM
पटियाला में क्या बोले पीएम मोदी?
04:34:09 PM
यहां एकतरफा माहौल है INDI गठबंधन का सूपड़ा साफ होने वाला है: स्वतंत्र देव सिंह
03:57:42 PM
अंबेडकर नगर में क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह?
03:21:51 PM
इंडिया गठबंधन का आरक्षण के खिलाफ भांडा फूट गया है: पीएम मोदी
02:54:19 PM
मुसलमान और घुसपैठियों को आरक्षण बांट रहीं ममता, पीएम मोदी ने TMC को किस बात पर घेरा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल की हाई कोर्ट का फैसला आया है और पश्चिम बंगाल में भी INDI जमात का SC-ST, OBC के आरक्षण के खिलाफ जो षड्यंत्र है, आरक्षण विरोधी जो इनकी मानसिकता है उसका भांडा फूट गया है. जो आरक्षण OBC को मिलना चाहिए वो सारा का सारा मुसलमानों को और वो भी घुसपैठियों में बांटा जा रहा था. कोर्ट न होती तो क्या होता? INDI गठबंधन के सारे दल तो अपने वोट बैंक के साथ डटकर खड़े हो गए हैं, फिर आपके साथ, हरियाणा के साथ कौन खड़ा होगा?.'
01:24:10 PM
पश्चिम बंगाल में चुनाव आते ही होती है हिंसा: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री और हामीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में जब भी चुनाव आते हैं वहां बम और बंदूक के धमाके शुरू हो जाते हैं. महिलाओं के प्रति हिंसा और अत्याचार ममता बनर्जी के राज में खुलकर देखने को मिल रहा है. एक के बाद दूसरी शर्मनाक घटना घटती है और एक महिला मुख्यमंत्री के होते हुए, महिलाओं पर अत्याचार होता है. पिछली बार विधानसभा का चुनाव खत्म हुआ तो हजारों लोगों को पश्चिम बंगाल छोड़कर जाना पड़ा. क्या तृणमूल कांग्रेस इसलिए राजनीति करती है?
12:36:31 PM
जहां-जहां डबल इंजन की सरकार, वहां-वहां विकास: योगी आदित्यनाथ
12:01:40 PM
पॉलिटिकल किलिंग की सरगना हैं ममता: स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ममता बनर्जी, पॉलिटिकल किलिंग की सरगना बन गई हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को स्वाति मालीवाल केस पर भी जमकर घेरा. स्मृति ईरानी ने कहा कि मनीष सिसोदिया, भ्रष्टाचार में बुरी तरह से लिप्त हैं इसलिए उन्हें जमानत नहीं मिल रही है.
12:00:04 PM
मां के प्रचार के लिए चुनावी मैदान में उतरे वरुण गांधी
11:24:10 AM
राजनाथ सिंह का अरविंद केजरीवाल पर वार, बोले- अन्ना हजारे को दिया धोखा, दिल्ली के लोग कैसे करेंगे भरोसा
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया है, उन पर कैसे दिल्ली के लोग भरोसा जताएंगे. आम आदमी पार्टी ने कभी वादों को पूरा नहीं किया है.
10:37:30 AM
अब किस आदेश को लेकर बीजेपी के निशाने पर आईं ममता बनर्जी?
10:36:06 AM
चांदनी चौक में स्मृति ईरानी का रोड शो, सड़कों पर उमड़े कार्यकर्ता
09:42:30 AM
मछली विवाद के बाद अब मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में काका टेक
मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव की सियासी जोड़ी बिहार में जमकर मस्ती कर रही है. दोनों ने अब तक 200 से ज्यादा संयुक्त रैलियां कर ली हैं. दोनों की बातचीत का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. देखें-
08:40:11 AM
चांदनी चौक के 10 साल गए खराब, कांग्रेस उम्मीदवार ने क्यों कहा?
चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल ने कहा, '10 साल में संसद में किसी ने भी चांदनी चौक के बारे में एक सवाल नहीं उठाया है. चांदनी चौक का जिक्र तक नहीं हुआ. इसका मतलब यह है कि इस क्षेत्र के 10 साल खराब गए. यदि कोई व्यक्ति वहां पर मौजूद था तो उसे यहां की समस्याओं के बारे में शोर मचाना चाहिए था, जो किसी भी चुने हुए व्यक्ति का मुख्य काम होता है.
08:38:38 AM