Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में छठवें चरण के लिए वोटिंग होने वाली है. पांच चरण तक के चुनाव में राजनीतिक पार्टियां दमखम झोंक चुकी हैं, अब अंतिम दौर के चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. यूपी में कई दिग्गजों की सीट पर इस बार वोटिंग होने वाली है. सिद्धार्थनगर में जगदंबिका पाल, सुल्तानपुर मेनका गांधी, आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव बनाम निरहुआ जैसे दिग्गजों की सियासत दांव पर लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एक के बाद एक कई राउंड मैराथन रैलियां कर रहे हैं, वहीं दूसरी सियासी पार्टियों का यही हाल है. चुनाव में एक बार फिर मुसलमान पर घमासान हो रहा है. मुसलमान, मदरसा और मस्जिद पर ओर से बीजेपी विपक्ष को घेर रही है, वहीं विपक्ष हिंदुत्व को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स, इंडिया डेली लाइव पर.
05:27:38 PM
#WATCH पटियाला, पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यहां पंजाब में दिखावे के लिए दिल्ली की कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी और सिख दंगे की दोषी पार्टी आमने-सामने लड़ने का नाटक कर रही है लेकिन सच्चाई यही है कि पंजा और झाड़ू पार्टियां दो हैं लेकिन दूकान एक ही है। यहां के लोग कुछ भी… pic.twitter.com/DjBCCQLClj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
04:34:09 PM
#WATCH वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "यहां एकतरफा माहौल है, सपा, बसपा, कांग्रेस का जो INDI गठबंधन है उसका सूपड़ा साफ होने वाला है... जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ है और कार्यकर्ताओं के परिश्रम को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि उत्तर… pic.twitter.com/BcM18LolVG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
03:57:42 PM
#WATCH | In his address to a public meeting in UP's Ambedkar Nagar, Union HM Amit Shah says, "Who can protect the country from coronavirus? Who can send Chandrayan to the moon?... Who can give gas connection to crores of poor? Who can give rations to 80 crore people? Who can bear… pic.twitter.com/7RBZBeRO2r
— ANI (@ANI) May 23, 2024
03:21:51 PM
#WATCH महेंद्रगढ़, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल की हाई कोर्ट का फैसला आया है और पश्चिम बंगाल में भी INDI जमात का SC-ST, OBC के आरक्षण के खिलाफ जो षड्यंत्र है, आरक्षण विरोधी जो इनकी मानसिकता है उसका भांडा फूट गया है... जो… pic.twitter.com/p0fWmGvbcP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
02:54:19 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल की हाई कोर्ट का फैसला आया है और पश्चिम बंगाल में भी INDI जमात का SC-ST, OBC के आरक्षण के खिलाफ जो षड्यंत्र है, आरक्षण विरोधी जो इनकी मानसिकता है उसका भांडा फूट गया है. जो आरक्षण OBC को मिलना चाहिए वो सारा का सारा मुसलमानों को और वो भी घुसपैठियों में बांटा जा रहा था. कोर्ट न होती तो क्या होता? INDI गठबंधन के सारे दल तो अपने वोट बैंक के साथ डटकर खड़े हो गए हैं, फिर आपके साथ, हरियाणा के साथ कौन खड़ा होगा?.'
01:24:10 PM
केंद्रीय मंत्री और हामीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में जब भी चुनाव आते हैं वहां बम और बंदूक के धमाके शुरू हो जाते हैं. महिलाओं के प्रति हिंसा और अत्याचार ममता बनर्जी के राज में खुलकर देखने को मिल रहा है. एक के बाद दूसरी शर्मनाक घटना घटती है और एक महिला मुख्यमंत्री के होते हुए, महिलाओं पर अत्याचार होता है. पिछली बार विधानसभा का चुनाव खत्म हुआ तो हजारों लोगों को पश्चिम बंगाल छोड़कर जाना पड़ा. क्या तृणमूल कांग्रेस इसलिए राजनीति करती है?
#WATCH हामीरपुर, हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और हामीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा, "पश्चिम बंगाल में जब भी चुनाव आते हैं वहां बम और बंदूक के धमाके शुरू हो जाते हैं... महिलाओं के प्रति हिंसा और अत्याचार ममता बनर्जी के राज में खुलकर देखने को मिल रहा है।… pic.twitter.com/ib1eg1UjYK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
12:36:31 PM
#WATCH | Odisha: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "When there is a double engine government, how much benefit is given in poor welfare schemes, today states like Uttar Pradesh are taking advantage of it... For the last 4 years, PM Modi has been providing the facility of… pic.twitter.com/1w6OFgbO55
— ANI (@ANI) May 23, 2024
12:01:40 PM
स्मृति ईरानी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ममता बनर्जी, पॉलिटिकल किलिंग की सरगना बन गई हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को स्वाति मालीवाल केस पर भी जमकर घेरा. स्मृति ईरानी ने कहा कि मनीष सिसोदिया, भ्रष्टाचार में बुरी तरह से लिप्त हैं इसलिए उन्हें जमानत नहीं मिल रही है.
12:00:04 PM
#WATCH | Uttar Pradesh | BJP leader Varun Gandhi campaigns for his mother and party candidate from Sultanpur constituency Maneka Gandhi
— ANI (@ANI) May 23, 2024
"There is only one constituency in the country where its people do not call its MP as 'Sansad' but as 'Maa'...I am here not just to gather… pic.twitter.com/8n7u9k8Ztp
11:24:10 AM
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया है, उन पर कैसे दिल्ली के लोग भरोसा जताएंगे. आम आदमी पार्टी ने कभी वादों को पूरा नहीं किया है.
#WATCH | On Arvind Kejriwal and Delhi govt, Defence Minister Rajnath Singh says, "...He (Kejriwal) has cheated his guru Anna Hazare, so how can he win the trust of people of Delhi?...AAP has never delivered on the promises they made. Delhi government which could not provide… pic.twitter.com/NFuBZtBPz2
— ANI (@ANI) May 23, 2024
10:37:30 AM
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा 2010 के बाद पश्चिम बंगाल में जारी किए गए सभी OBC प्रमाणपत्रों को रद्द करने के फैसले पर कहा, "...ये दोनों ही जो फैसले आए हैं, वो बताते हैं कि ममता बनर्जी की सरकार गैर-संवैधानिक… pic.twitter.com/I4VQIsX1kf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
10:36:06 AM
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में रोड शो किया। pic.twitter.com/IyfLinJ9t3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
09:42:30 AM
मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव की सियासी जोड़ी बिहार में जमकर मस्ती कर रही है. दोनों ने अब तक 200 से ज्यादा संयुक्त रैलियां कर ली हैं. दोनों की बातचीत का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. देखें-
𝐂𝐚𝐤𝐞 & 𝐃𝐨𝐮𝐛𝐥𝐞 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐲 pic.twitter.com/XWCpx0wNfY
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 23, 2024
08:40:11 AM
चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल ने कहा, '10 साल में संसद में किसी ने भी चांदनी चौक के बारे में एक सवाल नहीं उठाया है. चांदनी चौक का जिक्र तक नहीं हुआ. इसका मतलब यह है कि इस क्षेत्र के 10 साल खराब गए. यदि कोई व्यक्ति वहां पर मौजूद था तो उसे यहां की समस्याओं के बारे में शोर मचाना चाहिए था, जो किसी भी चुने हुए व्यक्ति का मुख्य काम होता है.
#WATCH दिल्ली: चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जे.पी. अग्रवाल ने कहा, "... 10 साल में संसद में किसी ने भी चांदनी चौक के बारे में एक सवाल नहीं उठाया है। चांदनी चौक का जिक्र तक नहीं हुआ। इसका मतलब यह है कि इस क्षेत्र के 10 साल खराब गए। यदि कोई व्यक्ति वहां(संसद) पर… https://t.co/1E4HAMCwm8 pic.twitter.com/BRt6roE9gN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
08:38:38 AM
#WATCH बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां पाटेश्वरी मंदिर में पूजा की और गौशाला का दौरा किया। pic.twitter.com/BS4zM3u4AO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024