Lok Sabha Elections 2024: BSP ने यूपी के लिए घोषित किए तीन उम्मीदवार, अमेठी से नन्हें सिंह चौहान को टिकट
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अब तक दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं. पूरा चुनाव मुसलमान, हिंदुत्व, शाहजादे और आरक्षण के इर्दगिर्द घूम रहा है. पढ़ें चुनावी माहौल की हर खबर, इंडिया डेली पर.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में की सियासी जंग, अब धार्मिक जंग में बदल गई है. पूरे चुनाव में 'मुस्लिम तुष्टीकरण, हिंदुत्व, परिवारवाद, मंगलसूत्र और संपत्ति' ऐसे सियासी टूल बने हैं, जिनके इर्दगिर्द ही नेता अपनी जनसभाओं में बयान दे रहे हैं. कांग्रेस एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर ध्रुवीकरण का आरोप लगा रही है, वहीं जवाब में बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस मुस्लिम तुष्टीकरण करती है. सैम पित्रोदा के संपत्ति पर दिए गए बयान को बीजेपी सियासी मुद्दा बना चुकी है और हर सभा में उस बयान का जिक्र कर रही है. इंडिया ब्लॉक बनाम एनडीए की जंग, अब हिंदुत्व बनाम सेक्युलर की लड़ाई में तब्दील होती नजर आ रही है. कर्नाटक में पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते का नाम सेक्स स्कैंडल में सामने आया है, उस पर भी हंगामा बरपा है. पढ़ें चुनावी माहौल के पल-पल की खबर, इंडिया डेली लाइव पर.
09:48:49 PM
बसपा की नई लिस्ट
बसपा ने यूपी के लिए तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इस नई लिस्ट में पार्टी ने अमेठी, प्रतापगढ़ और झांसी में उम्मीदवार घोषित किए हैं. अमेठी में नन्हें सिंह चौहान, प्रतापगढ़ में प्रथमेश मिश्रा और झांसी में रवि प्रकाश कुशवाहा पार्टी के प्रत्याशी होंगे.
07:54:10 PM
भारत ने कनाडा के दूत को बुलाया
भारत ने सोमवार को कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो की उपस्थिति वाले एक कार्यक्रम में 'खालिस्तान' पर अलगाववादी नारे लगाए जाने पर कनाडाई उप उच्चायुक्त को तलब किया है. भारत सरकार की ओर से गहरी चिंता और कड़ा विरोध व्यक्त किया गया.
06:01:37 PM
BJP पर मल्लिकार्जुन खड़गे का पलटवार
05:58:14 PM
कलबुर्गी के सांसद पर प्रियंका गांधी का हमला
05:44:54 PM
पीएम मोदी के बयान पर डिंपल यादव का पलटवार
05:43:42 PM
बाल-बाल बचे अमित शाह
02:51:02 PM
INDIA गठबंधन पर पीएम मोदी का तंज
02:16:07 PM
90 IAS चलाते हैं सरकार, सिर्फ तीन पिछड़े वर्ग के हैं- राहुल गांधी
02:15:03 PM
फेक वीडियो पर आया माधवी लता का जवाब
01:59:30 PM
वोटर्स के साथ जमकर नाचे संबित पात्रा
01:46:54 PM
बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं लालू यादव- अमित शाह
01:38:46 PM
अमित शाह ने बताया तीसरी बार मोदी को PM बनाने का मतलब
01:27:37 PM
अमेठी से स्मृति ईरानी ने भरा पर्चा
01:20:51 PM
सोशल मीडिया पर बोले पीएम मोदी
01:20:10 PM
कल्पना सोरेन ने गांडेय सीट से भरा पर्चा
झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगी कल्पना सोरेन
12:53:19 PM
कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट
गुरदास पुर- सुखजिंदर सिंह रंधावा
खड़ूर साहिब- कुलबीर सिंह जीरा
आनंदपुर साहिब- विजय इंदर सिंगला
लुधि्याना- अमरिंदर सिंह बराड़ (राजा वारिंग)
12:51:28 PM
कांग्रेस ने जारी की पंजाब के उम्मीदवारों की लिस्ट
12:31:30 PM
इंदौर में हो गया बड़ा खेल
MP की इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय बम ने वापस ले लिया अपना नामांकन.
12:22:25 PM
बागलकोट में पीएम मोदी की रैली, कन्नड़ में संबोधन
12:11:56 PM
राजनाथ सिंह ने लखनऊ से भरा पर्चा
11:52:12 AM
ओ पन्नीरसेल्वम का दावा- फिर पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी
11:38:15 AM
पांच साल में पांच PM की तैयारी- अमित शाह
11:13:45 AM
अरविंदर सिंह लवली पर क्या बोले संजय सिंह?
11:04:37 AM
फूट डालो और राज करो का काम करती है कांग्रेस- वी डी शर्मा
11:01:15 AM
राहुल गांधी पर योगी आदित्यनाथ का तंज
10:58:22 AM
प्रज्वल रेवन्ना पर बोले प्रियांक खड़गे
10:57:07 AM
नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने की पूजा अर्चना
अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज नामांकन करने वाली हैं. उन्होंने नामांकन से पहले अपने घर के मंदिर में पूजा अर्चना की. देखें वीडियो
10:56:50 AM
राजस्थान में बीजेपी का मेगा शो, पुलिस प्रशासन ने कर ली तैयारी
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह का आज नामांकन है. पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.
09:46:50 AM
दिल्ली में AAP के ट्रांसजेंडर विंग ने चलाया कैंपेन
AAP की ट्रांसजेंडर विंग ने दिल्ली में 'जेल का जवाब वोट से' अभियान चलाया है. AAP नेता दिलीप पांडे और पार्षद बॉबी किन्नर अभियान में शामिल हुए.
08:29:03 AM
लंदन में लहरा बीजेपी का झंडा, रन फॉर मोदी की देख लें झलक
ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी यूके ने लंदन में रन फॉर मोदी और फ्लैश मॉब कार्यक्रम का आयोजन किया. ब्रिटेन में बसे भारतीय प्रवासियों ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन दिखाया.
08:28:01 AM
कांग्रेस में न दिशा बची, न दृष्टि, शिवराज सिंह का तंज
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'कांग्रेस में न तो कोई दिशा बची है और न ही कोई दृष्टि. वे गलत निर्णय ले रहे हैं जो अंततः उन्हें विनाश की ओर ले जाएगा. इसलिए सभी अच्छे लोगों ने कांग्रेस छोड़ दी है.'
06:43:44 AM
एक नजर, आज की प्रमुख चुनावी रैलियों पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कर्नाटक दौरा आज, बागलकोटी में करेंगे जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, सोलापुर, सतारा और पुणे में करेंगे जनसभा
राहुल गांधी का गुजरात दौरा आज, पाटन में करेंगे जनसभा
राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, बिलासपुर में करेंगे रैली