Lok Sabha Elections 2024 Live: पीएम के अंबानी-अडानी बयान से लेकर सैम पित्रोदा इस्तीफे तक, पढ़ें दिन भर की बड़ी राजनीतिक खबरें
Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार में राजनीतिक पार्टियां जुट गई हैं. कांग्रेस और बीजेपी ने जुबानी जंग तेज कर दी है. प्रधानमंत्री हिंदुत्व और परिवारवाद को लेकर इंडिया गठबंधन को घेर रहे हैं. चुनाव में पाकिस्तान और कसाब की भी एंट्री हो चुकी है. विपक्ष पीएम मोदी की चुनावी रणनीति पर सवाल उठा रहा है. पढ़ें अब तक के चुनावी अपडेट्स, इंडिया डेली पर.
Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरे चरण की भी वोटिंग हो चुकी है. 11 राज्यों की 93 सीटों पर महज 67.3 प्रतिशत वोटिंग हुई है. असम में करीब 81.71 प्रतिशत वोट पड़े तो यूपी सबसे पिछे रहा. यहां महज 57.34 प्रतिशत ही वोट पड़े. गिरते वोटिंग पर्सेटेंज को लेकर राजनीतिक पार्टियां चिंता में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना और हैदराबाद दौरे पर हैं. वे करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर वारंगल में एक जनसभा करेंगे. पीएम हैदराबाद भी जाएंगे और राजामपट में जनसभा करेंगे. विजयवाड़ा में पीएम मोदी का आज रोड शो है. राहुल गांधी, अखिलेश यादव और विपक्ष के नेताओं की रैली कहां-कहां है, पढ़ें चुनावी माहौल के पल-पल की खबर इंडिया डेली पर.
07:10:17 PM
सैम पित्रोदा ने दिया इस्तीफा
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने साउथ इंडियन और नार्थ ईस्ट के लोगों को लेकर टिप्पणी की थी. वीडियो जारी कर सैम पित्रोदा ने कहा था कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों चीनी, अरब, व्हाइट और अफ्रीकी जैसे लगते हैं.
06:39:12 PM
राहुल गांधी देश के शहजादे हैं, उन्हें जो स्क्रिप्ट मिलती है वह उसी व्याख्यान देते हैं- विजय कुमार सिन्हा
06:26:17 PM
तेजस्वी का पीएम पर जुबानी हमला
05:58:36 PM
कांग्रेस हमेशा भारत को टुकड़ो में देखती है- कंगना रनौत
05:14:34 PM
सैम पित्रोदा ने भारत का अपमान किया है- रामदास आठवले
05:11:17 PM
'बिना इंजन वाली ट्रेन में बैठी है कांग्रेस'
04:38:35 PM
मोदी राष्ट्र निर्माण के मिशन पर निकला है- पीएम मोदी
04:36:24 PM
कांग्रेस की रेल में न आगे इंजन न पीछे इंजन - मोहन यादव
04:00:47 PM
कांग्रेस-समाजवादी पार्टी का गठबंधन सुरक्षा पर सेंध लगाने वाला गठबंधन- योगी आदित्यनाथ
03:59:40 PM
न तो जीतने और न ही हारने पर कन्नौज आता है मुलायम परिवार: अमित शाह
03:31:47 PM
राहुल बाबा और अखिलेश सत्ता में आए तो राम मंदिर में लग जाएगा बाबरी ताला- अमित शाह
03:13:00 PM
मेरे भाई को शहजादे कहते हैं, खुद शहंशाह हैं पीएम: प्रियंका गांधी
01:51:56 PM
सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने खुद को किया अलग
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि सैम पित्रोदा का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है.
01:24:17 PM
पीएम मोदी ने सुनाया 10-10 मीटर वाला किस्सा
12:46:04 PM
राहुल गांधी पर मोदी का हमला
11:43:06 AM
'हैदराबाद लीज पर दे रखा था'
10:51:53 AM
आपके वोट ने बनाया रक्षा आयतक से निर्यातक: पीएम मोदी
10:49:18 AM
कांग्रेस हर मुश्किल की है जड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
तेलंगाना के करीमनगर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'तेलंगाना और हमारा पूरा देश संभावनाओं से भरा हुआ है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया. कांग्रेस पार्टी ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया. कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है.'
10:09:54 AM
दक्षिण के राजेश्वर मंदिर में पीएम मोदी, करमीनगर में करेंगे जनसभा
06:56:19 AM
चुनावी माहौल में कहां से आ टपका पाकिस्तान?
महाराष्ट्र के बीड में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'इस समय पूरा देश हमारे साथ है, लेकिन INDIA गठबंधन पाकिस्तान के साथ है. उन्होंने पाकिस्तान की भाषा बोलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार जब शिवसेना के साथ थे तो ठीक थे लेकिन कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनकी हालत खराब हो गई. जो भी इस देश में रहकर पाकिस्तान की भाषा बोलेगा, उसे जनता सबक सिखाएगी.'
06:54:54 AM
हैदराबाद में माधवी लता ने झोंकी ताकत
06:52:58 AM
कम वोटिंग से परेशान राजनीतिक पार्टियां
कम वोटिंग होने की वजह से राजनीतिक पार्टियों की चिंता बढ़ गई है. 11 राज्यों की 93 सीटों पर महज 67.3 प्रतिशत वोटिंग हुई है.