Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरे चरण की भी वोटिंग हो चुकी है. 11 राज्यों की 93 सीटों पर महज 67.3 प्रतिशत वोटिंग हुई है. असम में करीब 81.71 प्रतिशत वोट पड़े तो यूपी सबसे पिछे रहा. यहां महज 57.34 प्रतिशत ही वोट पड़े. गिरते वोटिंग पर्सेटेंज को लेकर राजनीतिक पार्टियां चिंता में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना और हैदराबाद दौरे पर हैं. वे करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर वारंगल में एक जनसभा करेंगे. पीएम हैदराबाद भी जाएंगे और राजामपट में जनसभा करेंगे. विजयवाड़ा में पीएम मोदी का आज रोड शो है. राहुल गांधी, अखिलेश यादव और विपक्ष के नेताओं की रैली कहां-कहां है, पढ़ें चुनावी माहौल के पल-पल की खबर इंडिया डेली पर.
07:10:17 PM
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने साउथ इंडियन और नार्थ ईस्ट के लोगों को लेकर टिप्पणी की थी. वीडियो जारी कर सैम पित्रोदा ने कहा था कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों चीनी, अरब, व्हाइट और अफ्रीकी जैसे लगते हैं.
06:39:12 PM
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "राहुल गांधी देश के शहजादे हैं, उन्हें जो स्क्रिप्ट मिलती है वह उसी पर अपना व्याख्यान देते हैं। यही हाल हमारे बिहार में भी है, इन्होंने(तेजस्वी यादव) भी 100 लोगों की टीम बनाई है। ये दोनों प्रधानमंत्री से नीचे तो बोलते… pic.twitter.com/ZxjctDaolB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
06:26:17 PM
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...सूर्य भगवान का पश्चिम से उगना, रेगिस्तान में मछली मारना, आसमान में पेड़ लगाना और भाजपा के नेताओं से मुद्दे और काम की बात सुनना असंभव है। इन्हें बताना चाहिए कि PM मोदी ने कितनी नौकरियां दी... इनके मुंह… pic.twitter.com/hf6xPnErzM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
05:58:36 PM
#WATCH मंडी, हिमाचल प्रदेश: सैम पित्रोदा के बयान पर मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, "कांग्रेस हमेशा भारत को टुकड़ो में देखती है और इसलिए उनकी पार्टी टुकड़े-टुकड़े गैंग से भरी है। हमारी सभ्यता सबसे पुरानी है... हम इस गुलामी के चिह्न से कब निकलेंगे?... सिर्फ इसलिए कि… pic.twitter.com/NC9w2nYCuB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
05:14:34 PM
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर कहा, "...दक्षिण भारतीय लोगों को अफ्रीकन बताना ठीक नहीं है... उत्तर-पूर्वी भारत के लोग चीन के लोगों की तरह दिखते हैं, ऐसी बात करना भी ठीक नहीं है... सैम पित्रोदा उल्टी-सीधी बात… pic.twitter.com/qKEFXo6hWa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
05:11:17 PM
#WATCH | While addressing a public meeting in Jhabua, Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav says, "... Congress is sitting in a train which has no engine, either in front or in back, only coaches are standing on the track... What is the benefit of sitting in such a train?..." pic.twitter.com/xq86KcabG0
— ANI (@ANI) May 8, 2024
04:38:35 PM
#WATCH अन्नामय्या, आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्नामय्या में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी राष्ट्र निर्माण के मिशन पर निकला है... लेकिन कांग्रेस देश को रिवर्स गियर में ले जाना चाहती है। कांग्रेस लगातार धमकी दे रही है कि जो बड़े काम पिछले 10 साल में हुए हैं… pic.twitter.com/4QpqyQET2k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
04:36:24 PM
#WATCH झाबुआ: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...कांग्रेस ऐसी रेल में बैठी है जिसके न आगे इंजन है न पीछे इंजन है, सिर्फ पटरी पर डब्बा खड़ा है... ऐसी रेल में बैठने से क्या फायदा?..." pic.twitter.com/SF7RpH4P1T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
04:00:47 PM
#WATCH एटा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस-समाजवादी पार्टी का गठबंधन सुरक्षा पर सेंध लगाने वाला गठबंधन है, हर व्यक्ति की जेब पर डकैती डालने वाला गठबंधन है, यह राम मंदिर का विरोध करने वाला गठबंधन है। प्रोफेसर राम… pic.twitter.com/GaOJkE23Fi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
03:59:40 PM
#WATCH कन्नौज, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कन्नौज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "यहां सालों तक आपने मुलायम सिंह परिवार को वोट दिया लेकिन यह ऐसा परिवार है जो जीतने पर भी नहीं आता है और हारने पर भी नहीं आता है..." pic.twitter.com/CpEJj4hyAk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
03:31:47 PM
ये राहुल बाबा कहते हैं कि हम सरकार में आएंगे, तो धारा 370 और तीन तलाक वापस लाएंगे।
— BJP (@BJP4India) May 8, 2024
मैं आपको बताता हूं कि गलती से भी ये राहुल बाबा और अखिलेश सत्ता में आ गए तो ये दोनों शहजादे अयोध्या के राम मंदिर पर बाबरी ताला लगा देंगे।
- श्री @AmitShah pic.twitter.com/BPAoGNuJZ8
03:13:00 PM
#WATCH ...प्रधानमंत्री पिछले 2-4 दिनों में बहुत सफाई दे रहे हैं। क्यों दे रहे हैं?... मेरे भाई को शहजादे कहते हैं। खुद शहंशाह हैं...अगर कोई सिर्फ अपनी छवि के बल पर जनता के सामने जाता है तो एक दिन आएगा जब जनता समझेगी कि ये सिर्फ छवि थी असलियत क्या है। अब वो दिन आ रहा है तो घबराहट… pic.twitter.com/Ngqtp8ymgk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
01:51:56 PM
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि सैम पित्रोदा का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है.
01:24:17 PM
#WATCH | Addressing a public gathering in Warangal, Telangana, PM Modi says "Let me explain this to you in a different way. Imagine 10 farmers gathered in Warangal, they called someone who could search where there is water in the land. Now 10 farmers asked that they want to… https://t.co/63L8LrdiC9 pic.twitter.com/D8cTunjqnN
— ANI (@ANI) May 8, 2024
12:46:04 PM
For years, Congress के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे...'5 industrialists', 'Ambani', 'Adani'...
— BJP (@BJP4India) May 8, 2024
But since the elections are declared, they have stopped abusing Ambani, Adani...
Why?
I wish to ask the Shehzadey of Congress, how much black money have they recieved from… pic.twitter.com/fiAGe0m3qG
11:43:06 AM
#WATCH | In his address to a public meeting in Telangana's Karimnagar, PM Narendra Modi says, "...For all these years, both these parties (Congress & BRS) have given Hyderabad to AIMIM on lease. If someone has challenged the AIMIM for the first time, it's BJP. More than AIMIM,… pic.twitter.com/aMc2QDNRQj
— ANI (@ANI) May 8, 2024
10:51:53 AM
#WATCH करीमनगर, तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "तेलंगाना के लोगों ने पिछले 10 वर्षों में मेरा काम देखा है। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। आपके एक वोट ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया..जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि… pic.twitter.com/ZlzPJnFDne
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
10:49:18 AM
तेलंगाना के करीमनगर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'तेलंगाना और हमारा पूरा देश संभावनाओं से भरा हुआ है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया. कांग्रेस पार्टी ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया. कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है.'
10:09:54 AM
#WATCH | Telangana: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Sri Raja Rajeshwara Swamy Devasthanam in Vemulawada, Karimnagar district. pic.twitter.com/Jcm0uvVlLg
— ANI (@ANI) May 8, 2024
06:56:19 AM
महाराष्ट्र के बीड में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'इस समय पूरा देश हमारे साथ है, लेकिन INDIA गठबंधन पाकिस्तान के साथ है. उन्होंने पाकिस्तान की भाषा बोलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार जब शिवसेना के साथ थे तो ठीक थे लेकिन कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनकी हालत खराब हो गई. जो भी इस देश में रहकर पाकिस्तान की भाषा बोलेगा, उसे जनता सबक सिखाएगी.'
06:54:54 AM
#WATCH राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हैदराबाद लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार माधवी लता के समर्थन में हैदराबाद में एक रोड शो के दौरान जनता को संबोधित किया। (07.05) pic.twitter.com/PjWa4xGFqN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
06:52:58 AM
कम वोटिंग होने की वजह से राजनीतिक पार्टियों की चिंता बढ़ गई है. 11 राज्यों की 93 सीटों पर महज 67.3 प्रतिशत वोटिंग हुई है.