menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: मैं तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं, BJP हमें रोक रही है: अरविंद केजरीवाल

लोकसभा चुनाव में अब चौथे चरण की वोटिंग की तैयारी है. चौथे चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. चौथे दौर में सोमवार, 13 मई को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 96 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Kejriwal

सात चरणों में चल रहे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. चौथे दौर में सोमवार, 13 मई को मतदान होगा. आगामी चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 96 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. चौथे चरण के रण के लिए आज अलग-अलग पार्टियों के नेता अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे. PM नरेंद्र मोदी ओडिशा में आज चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. झारखंड के चतरा में भी पीएम एक रैली करेंगे. अरविंद केजरीवाल पूरे 50 दिन बाद ज़मानत पर बाहर आ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को एक जून तक, अंतरिम जमानत दे दी है. 
 

07:47:12 PM

वे (भाजपा) हमारे काम रोकना चाहते हैं- अरविंद केजरीवाल

07:12:39 PM

मेरी गलती यह है न कि मैंने दिल्ली के लोगों के लिए अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाकर दिए : केजरीवाल

06:51:08 PM

महागठबंधन के लोग भाषा की मर्यादा को पूरी तरह से भूलते जा रहे हैं: चिराग पासवान

06:06:34 PM

JMM और कांग्रेस का एक ही एजेंडा है न काम करेंगे और न करने देंगे: PM मोदी

05:41:49 PM

लालटेन युग से डिजिटल युग में जाना भारत का लक्ष्य: सीएम योगी

05:32:00 PM

लालू पर बरसे योगी आदित्यनाथ

04:53:10 PM

उत्तराखंड के सीएम धामी बोले- तीसरी बार पीएम बनेंगे पीएम मोदी

04:10:32 PM

आंध्र प्रदेश भवन पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

03:51:39 PM

कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप: अमित शाह

03:18:39 PM

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने कहा कि पीएम घबराए हुए हैं

02:54:58 PM

राजीव चंद्रशेखर ने सीएम रेवंत रेड्डी से पूछे सवाल

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाया था. इसपर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि रेवंत रेड्डी को 'आरआर' आयोग द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने अडानी और अंबानी के साथ बड़े सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्हें उन सवालों का जवाब देने दीजिए।" उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में चिंता न करने दें। भारत के लोग तय करेंगे कि पीएम नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल कैसा होगा। रेवंत रेड्डी को यह बताना चाहिए कि वह पाकिस्तान का बचाव क्यों करने की कोशिश कर रहे हैं?... क्या वह भी सैम पित्रोदा, राहुल गांधी और मणिशंकर अय्यर की तरह हैं? क्या मुस्लिम वोटों के लिए उनकी हताशा उन्हें उस दिशा में ले जा रही है?

 

02:33:47 PM

तेजस्वी यादव का निशाना

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के दरभंगा में रैली की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी हड्डी में चोट है. डॉक्टर ने बेड रेस्ट की सलाह दी है, लेकिन मैं बेल्ट लगाकर सुई लेकर आपके बीच आ रहा हूं, मैंने डॉक्टर से कहा कि जब तक मैं मोदी जी को हटा नहीं देता मैं बेड रेस्ट नहीं लूंगा. 

02:16:50 PM

राहुल गांधी पर अमित शाह का तंज

02:03:12 PM

महाराष्ट्र में प्रियंका गांधी की रैली

01:36:38 PM

ओडिशा में पीएम मोदी की रैली

01:30:43 PM

केजरीवाल बोले- वन नेशन, वन लीडर है बीजेपी का मिशन

01:11:36 PM

केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

12:21:34 PM

शनि और नवग्रह मंदिर पहुंचे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कनॉट प्लेस स्थित शनि और नवग्रह मंदिर पहुंचे.
 

11:42:00 AM

हनुमान मंदिर पहुंचे केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल परिवार के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंच चुके हैं. केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, संजय सिंह और आतिशी भी मौजूद हैं. 

 

11:20:19 AM

पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा में

ओडिशा के कंधमाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने मन बना लिया है कि एनडीए (लोकसभा में) 400 के पार जाएगी. कांग्रेस के लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि देश ने अब तय कर लिया है कि 4 जून को वे जीतेंगे. 

 

11:04:11 AM

हनुमान मंदिर के दर्शन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर में कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचेंगे, जहां वो पूजा अर्चना करेंगे. आम आदमी पार्टी के नेता हनुमान मंदिर पहुंचने लगे हैं. 

10:07:00 AM

अनुराग ठाकुर भरेंगे पर्चा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज हिमाचल के हमीरपुर से नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले वो रोड शो करेंगे.


 

08:32:16 AM

लोकसभा चुनाव 2024 

चरण 1: 19 अप्रैल (मतदान संपन्न)

चरण 2: 26 अप्रैल (मतदान संपन्न)

चरण 3: 7 मई (मतदान संपन्न)

चरण 4: 13 मई

चरण 5: 20 मई

चरण 6: 25 मई

चरण 7: 1 जून

नतीजे:  4 जून


 

08:31:01 AM

चुनावी रण में लौटे केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 50 दिनों के बाद जेल से बाहर आ गए हैं. केजरीवल आज 11 बजे दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे और दोपहर एक बजे आप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.