लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार थम गया है. 11 मई को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर 13 मई को मतदान होगा. इस बीच पीए मोदी आज पटना में होंगे. पीएम मोदी 12 मई को पटना में एक रोड शो करने वाले हैं. यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री शहर में ऐसा करेगा. वह भाजपा के उम्मीदवारों राम कृपाल यादव और रविशंकर प्रसाद के लिए प्रचार करेंगे. वह दिन में पश्चिम बंगाल में चार रैलियां भी करेंगे.
इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों से मुलाकात कर सकते हैं. कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को 1 जून तक अंतरिम जमानत मिलने के बाद यह पहली बार है जब वह अपने विधायकों से मिलेंगे.
देश में 18वीं लोकसभा के चौथे चरण का 13 मई को मतदान होगा. 19 अप्रैल को शुरू हुए चुनाव के अब तक तीन चरण पूरे हो चुके हैं जिनमें 285 सीटों पर चुनाव हो चुका है. चौथे चरण के लिए 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. शनिवार को शाम छह बजे इन सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों और तेलांगाना की 17 सीटों पर वोटिंग होगी. पश्चिम बंगाल की 8 और यूपी की 13, महाराष्ट्र की 11 एमपी की 8, बिहार की 5 झारखंड और ओड़िशा की 4-4 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, जम्मू कश्मीर की एक सीट पर भी मतदान होगा.
07:42:56 PM
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पटना में रोड शो किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2024
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस दौरान मौजूद रहे। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/jtPsvK07mx
06:52:33 PM
#WATCH | BJP leader Manoj Tiwari says, " ...I want to remind you (Arvind Kejriwal) that you gave the guarantee that you will clean Yamuna River and will take dip in it along with the people...you gave guarantee that you will never ally with any party, but now you have allied with… pic.twitter.com/Qp5CxHADnn
— ANI (@ANI) May 12, 2024
06:05:38 PM
#WATCH | Delhi CM and AAP National Convener Arvind Kejriwal holds a roadshow along with Punjab CM Bhagwant Mann in the Moti Nagar area.
— ANI (@ANI) May 12, 2024
He says, " My fault is that I built schools for Delhi-NCR...I arranged facilities for free medicine for people but when I was in jail, for 15… pic.twitter.com/C40x3pw9co
04:34:31 PM
#WATCH | West Bengal: A clash broke out between TMC and BJP workers in Sandeshkhali, more details awaited. pic.twitter.com/4Cnh3F9RNM
— ANI (@ANI) May 12, 2024
04:05:41 PM
#WATCH | Amethi: Addressing a public meeting, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "Under the leadership of PM Narendra Modi, this is 'New India'. Ye Chhedta nahi hai, lekin koi Chhedta hai to usko Chhodta bhi nahi hai.." pic.twitter.com/DE949BVNbA
— ANI (@ANI) May 12, 2024
04:01:20 PM
#WATCH हावड़ा, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी को देश के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी की सेवा करने के लिए परमात्मा ने धरती पर जन्म दिया है। आप याद कीजिए, पहले पार्टियां आपका वोट तो ले लेती थी लेकिन सरकार बनने के बाद उनकी भाषा बदल… pic.twitter.com/h79anVrPxM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2024
02:43:29 PM
गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी के कौशाम्बी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी ने इस देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त कर देश को सुरक्षित करने का काम किया है और ये दो शहजादे अखिलेश और राहुल गांधी कहते हैं कि हम आएंगे तो धारा-370 को वापस लाएंगे.
02:42:35 PM
हुगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम मोदी के वारिस कौन हैं? आप हैं देशवासी, आप ही मेरा परिवार हैं. इस दुनिया में आप लोगों के अलावा मेरा कुछ भी नहीं है. बिल्कुल एक अभिभावक की तरह जो परिवार बच्चों के लिए कुछ छोड़ना चाहता है, मैं भी उस परिवार के बच्चों के हाथों में एक विकसित भारत देना चाहता हूं.
#WATCH | West Bengal | While addressing a public meeting in Hooghly, PM Narendra Modi says, "...Who are the heir of PM Modi? It's you, the countryman, you are my family. I have nothing except you people in this world. Just like a guardian of the family who wants to leave… pic.twitter.com/FlDPE0rs4M
— ANI (@ANI) May 12, 2024
01:52:09 PM
लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी ने 10 गारंटियां पेश की हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की ओर से देश की जनता के सामने 10 गारंटियां रखी हैं.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says "...Our fourth guarantee is 'Nation first'. China has occupied our land but our central govt is denying it...There is a lot of strength in our army. All the land of the country which has been occupied by China will be freed. For this,… pic.twitter.com/qHU9v3aZz7
— ANI (@ANI) May 12, 2024
12:07:51 PM
पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बैरकपुर रैली को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी यहां राम का नाम भी नहीं लेने देती. देश की आजादी के बाद 50 वर्ष तक कांग्रेस के परिवार ने ही सरकारें चलाईं, लेकिन कांग्रेस शासन में पूर्वी भारत को सिर्फ गरीबी और पलायन मिला. पश्चिम बंगाल हो, बिहार हो, झारखंड हो, ओडिशा हो, आंध्र प्रदेश हो... कांग्रेस और इंडी अलायंस के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा ही छोड़ दिया.
12:01:03 PM
आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. सीएम केजरीवाल ने अपने आवास पर पार्टी विधायकों के साथ बैठक बुलाई है.
#WATCH | Aam Aadmi Party MLAs arrive at the residence of Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal.
— ANI (@ANI) May 12, 2024
CM Kejriwal has called a meeting with the party MLAs at his residence. pic.twitter.com/NKbwt1laHW
10:10:04 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी से नामांकन भर सकते हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे. पीएम के नामंकम कार्यक्रम में एनडीए के कई नेता शामिल होंगे.
08:45:35 AM
शनिवार को अभिनेता अल्लू अर्जुन के अपने दोस्त और वाईएसआरसीपी विधायक एस. रविचंद्र किशोर रेड्डी के लिए प्रचार करने पहुंचे. उन्हें देखने के लिए हजारों लोग की भीड़ जमा हो गई.
07:00:46 AM
अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद प्रचार अभियान पर लौटते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट करने का मतलब मोदी के रूप में अमित शाह को प्रधान मंत्री के रूप में वोट देना होगा. 17 सितंबर, 2025 को 75 वर्ष के होने पर वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
06:58:11 AM
देश में 18वीं लोकसभा के चौथे चरण का 13 मई को मतदान होगा. 19 अप्रैल को शुरू हुए चुनाव के अब तक तीन चरण पूरे हो चुके हैं जिनमें 285 सीटों पर चुनाव हो चुका है. चौथे चरण के लिए 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी.