menu-icon
India Daily

LIVE Lok Sabha Election News: कांग्रेस पर भड़के गुलाम नबी आजाद, 'शर्म नाम की चीज नहीं, BJP से भी गए गुजरे'

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में लोग 19 अप्रैल, 2024 को अपना वोट डालेंगे. चुनाव प्रचार में जुटे पीएम मोदी आज असम और त्रिपुरा दौरे पर जाएंगे.

auth-image
Edited By: Nilesh Mishra
Ghulam Nabi Azad
Courtesy: Social Media

पीएम मोदी बुधवार को असम और त्रिपुरा के दौरे पर होंगे. वे आज यहां रैली को संबोधित करेंगे. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में लोग 19 अप्रैल 2024 को अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. इसके अलावा 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को भी वोटिंग की जाएगी. नतीजे 4 जून को आएंगे. 

05:23:29 PM

कांग्रेस पर गुलाम नबी आजाद का तीखा हमला

05:12:13 PM

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को चुनाव आयोग की सलाह

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को चुनाव आयोग ने सलाह दी है कि वोटिंग के दिन वह कूच बिहार न जाएं क्योंकि यह आचार संहिता का उल्लंघन होगा. कूच बिहार में 19 तारीख को डाले जाएंगे.

05:00:19 PM

प्रियंका गांधी पर हिमंत बिस्व सरमा का पलटवार

04:25:20 PM

ममता के बड़े वादे

  • गरीब परिवारों को घर
  • BPL परिवारों को हर साल 10 गैस सिलिंडर मुफ्त
  • राशन की डोर स्टेप डिलीवरी
  • स्वामिनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करेंगे
  • CAA, NRC रोकने का वादा

03:52:44 PM

BJP पर भड़के अखिलेश यादव

बिजनौर में बोले अखिलेश यादव- पश्चिम से होगा बीजेपी का सफाया

03:39:14 PM

राहुल गांधी का वादा- पहली नौकरी पक्की

03:38:15 PM

टीएमसी का मैनिफेस्टो जारी

03:13:50 PM

CAA, NRC पर ममता का बड़ा ऐलान

03:12:30 PM

त्रिपुरा में पीएम मोदी की रैली

02:33:06 PM

पुलिस रामनवमी अखाड़ा जुलूस पर दवाब बना रही-अग्निमित्रा पॉल

बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि पुलिस रामनवमी अखाड़ा जुलूस पर बहुत अधिक दबाव डाल रही है, जो आज निकलने वाला है. जैसे डीजे नहीं बजाया जा सकता, एक निश्चित समय निर्धारित है और चार से ज्यादा गाड़ियां नहीं निकाली जा सकतीं, मुहर्रम के दौरान टाइमिंग का ध्यान नहीं रखा गया, लेकिन रामनवमी और दुर्गा पूजा के दौरान ऐसा किया गया, अब हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. 

 

02:27:36 PM

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बोला हमला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर मोदी इस बार चुनाव में जीते तो लोकतंत्र नहीं बचेगा. मुझे डर ही आज राज्य में दंगे हो सकते हैं. उन्होंने आगे कहा ‘मैं कायर नहीं हूं. मैं किसी से डरती नहीं हूं. मैं लड़ाका हूं.


 

12:16:50 PM

अबकी बार 4 जून को 400 पार: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम से नलबारी से संदेश दिया है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार के चुनाव में 400 पार सीटें हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन, 4 जून को 400 पार सीटें हासिल करेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान विपक्ष की मंशा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए.

10:29:24 AM

हमारा गठबंधन बहुत मजबूत

राहुल गांधी ने कहा कि मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता. 15-20 दिन पहले मैं सोच रहा था कि बीजेपी लगभग 180 सीटें जीतेगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटें मिलेंगी. हमें रिपोर्ट मिल रही है.हम हर राज्य में सुधार कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश में हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है और हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

 

10:16:40 AM

अमेठी या रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव?

राहुल गांधी लोकसभा चुनाव अमेठी या रायबरेली से लड़ेंगे?राहुल गांधी ने कहा कि यह बीजेपी का सवाल है, बहुत अच्छा है. मुझे जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका पालन करूंगा. 

 

10:12:25 AM

इलेक्टोरल बॉन्ड पर बीजेपी को घेरा

राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर कहा कि अगर ये सही था तो फिर सुप्रीम कोर्ट ने इसे रद्द क्यों किया. जिन्होंने बीजेपी को पैसे दिए उनके नाम क्यों छुपाए गए. 

 

10:04:20 AM

यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है-राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है. एक तरफ आरएसएस और बीजेपी संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी तरफ भारत गठबंधन और कांग्रेस पार्टी बचाव की कोशिश कर रही है. चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं. बेरोजगारी सबसे बड़ा और महंगाई दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा है लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी है. न तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी मुद्दों पर बात करती है. 


 

10:02:00 AM

राहुल-अखिलेश का प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि ''मैं रामनवमी के मौके पर सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मुझे खुशी है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. आज हम गाजियाबाद में हैं और इस बार इंडिया गठबंधन गाजियाबाद से लेकर ग़ाज़ीपुर तक बीजेपी का सफाया कर देगा. 

 

08:00:31 AM

बीजेपी सांसद ने छोड़ी पार्टी

लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज कोप्पल सीट से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद संगन्ना कराडी ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. 

07:58:48 AM

पीएम मोदी का आज का चुनावी दौरा

पीएम मोदी बुधवार को असम और त्रिपुरा के दौरे पर होंगे. वे आज यहां रैली को संबोधित करेंगे. असम के बारपेटा लोकसभा क्षेत्र के नलबाड़ी में सुबह 11 बजे चुनाव रैली को संबोधित करेंगे.