IPL 2025

Lok Sabha Election News: हमारी योजनाएं देश के विकास के लिए, मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं- पीएम मोदी

Lok Sabha Election News: लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. मतगणना 4 जून को होगी. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस के नेता वोटरों के बीच पहुंचने की कोशिश में जुटे हैं.

Imran Khan claims

Lok Sabha Election News: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज का मतदान इस सप्ताह होगा. पहले चरण में 19 अप्रैल के वोटिंग है. रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने 'मोदी की गारंटी' नारे के साथ अपने घोषणापत्र 'संकल्प पत्र' का लॉन्च किया. बीजेपी की नजर इसबार दक्षिण के राज्यों पर है, अपनी जमीन मजबूत करने के लिए पीएम मोदी एक बार फिर से आज केरल का दौरा करेंगे. वहीं राहुल गांधी तमिलनाडु में होंगे. 

05:39:17 PM

मेरे निर्णय किसी को डराने के लिए नहीं- पीएम मोदी

समाचार एजेंसी ANI को दिए गए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं. किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है. मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं बल्कि देश के समग्र विकास के लिए हैं.

04:42:07 PM

झारखंड पुलिस पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

झारखंड पुलिस की स्पेशल शाखा ने 3 अप्रैल को सभी 24 जिलों के पुलिस उपाधीक्षकों को लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 'मतदाताओं की जातिवार संख्या और प्रतिशत' प्रदान करने के लिए एक पत्र लिखा था. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसे आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन बताया.

03:57:20 PM

लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया- अखिलेश

यूपी के मुजफ्फरनगर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी  के मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया कि इस चुनाव में बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान और नौजवान समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इनकी सरकार की पहचान है लूट और झूठ, इसके अलावा इनकी कोई पहचान नहीं है.

 

02:44:29 PM

वायनाड में राहुल गांधी

वायनाड में राहुल गांधी ने कहा कि हमें एक दूसरे से नफरत करने की जरुरत नहीं है. एक साथ मिलकर काम करने से ही देश महान बन सकता है. 

 

01:58:49 PM

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई है. तमिलनाडु के नीलगिरि में चुनाव आयोग फ्लाइंग स्क्वॉड के अधिकारियों ने यह छानबीन की. 

 

01:15:02 PM

पीएम मोदी-सीएम योगी ने देश में रोकी महंगाई: दिनेश लाल यादव

आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा है कि मोदी और योगी ने देश में बेरोजगारी रोक दी है. उन्होंने कहा, 'मोदी-योगी जी को एक भी बच्चा है बताओ कोई. बच्चे पर बच्चा पैदा करके लोग बेरोजगारी बढ़ा रहे हैं. सरकार कह रही भाई रुक जाओ तो मान नहीं. जनसंख्या बढ़ने से बेरोजगारी बढ़ रही है. सरकार नियम लाना चाह रही है तों तुम खुद बेरोजगार हो और आठ बेरोजगार को पैदा क्यों कह रहे हो.'

11:50:18 AM

आज केरल भी कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार

पलक्कड़ में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी का समर्थन और प्यार देखकर मैं विश्वास से कह सकता हूं कि केरल का यह नया साल एक नई शुरुआत लेकर आया है. यह नया साल केरल के विकास का साल होगा और यह नया साल नई राजनीति की शुरुआत का साल होगा. इसलिए आज केरल भी कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार. 

 

11:28:01 AM

किसी को तो आना ही था...

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैं भाजपा उम्मीदवार के रूप में लोगों से मिल रहा हूं और अपने काम के आधार पर वोट मांग रहा हूं. किसी को (मेरे खिलाफ) आना ही था लेकिन कांग्रेस की मानसिकता ने आश्चर्यचकित कर दिया है.

 

10:46:44 AM

पीएम मोदी ने देश में जो बदलाव लाए

बीजेपी के 'संकल्प पत्र' पर बात करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में जो बदलाव लाए हैं, जो नया भारत हम आज देख रहे हैं, गांव पर फोकस करके योजनाओं को जमीन पर लाने का जो काम किया है. गरीब और किसान, ये 'मोदी की गारंटी' पर आधारित हैं.

 

10:26:23 AM

गिरिराज सिंह का बयान

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को यह जानकारी होनी चाहिए कि यूपीए सरकार के दौरान महंगाई दोहरे अंक में थी और यह 5 से नीचे है. 


 

10:06:31 AM

पीएम का केरल दौरा

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी 6वीं बार केरल के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह थ्रिसूर जिले के अलाथुर क्षेत्र में कुन्नमंगलम में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही एनडीए के उम्मीदवार टीएन सरासू और सुरेश गोपी के लिए भी प्रचार कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

10:02:51 AM

मूर्तिकार अरुण योगीराज से मिले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड में भगवान रामलला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज से मुलाकात की. 

 

India Daily