Lok Sabha Election News: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज का मतदान इस सप्ताह होगा. पहले चरण में 19 अप्रैल के वोटिंग है. रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने 'मोदी की गारंटी' नारे के साथ अपने घोषणापत्र 'संकल्प पत्र' का लॉन्च किया. बीजेपी की नजर इसबार दक्षिण के राज्यों पर है, अपनी जमीन मजबूत करने के लिए पीएम मोदी एक बार फिर से आज केरल का दौरा करेंगे. वहीं राहुल गांधी तमिलनाडु में होंगे.
05:39:17 PM
समाचार एजेंसी ANI को दिए गए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं. किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है. मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं बल्कि देश के समग्र विकास के लिए हैं.
04:42:07 PM
झारखंड पुलिस की स्पेशल शाखा ने 3 अप्रैल को सभी 24 जिलों के पुलिस उपाधीक्षकों को लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 'मतदाताओं की जातिवार संख्या और प्रतिशत' प्रदान करने के लिए एक पत्र लिखा था. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसे आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन बताया.
03:57:20 PM
यूपी के मुजफ्फरनगर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया कि इस चुनाव में बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान और नौजवान समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इनकी सरकार की पहचान है लूट और झूठ, इसके अलावा इनकी कोई पहचान नहीं है.
02:44:29 PM
वायनाड में राहुल गांधी ने कहा कि हमें एक दूसरे से नफरत करने की जरुरत नहीं है. एक साथ मिलकर काम करने से ही देश महान बन सकता है.
#WATCH | Kerala: At a public rally in Wayanad, Congress leader Rahul Gandhi says, "There is no need for Indian people to disrespect, hate or to fight with each other... The country can be great only if it is united and working together. There are also local issues in Wayanad.… pic.twitter.com/bosKNBZm8u
— ANI (@ANI) April 15, 2024
01:58:49 PM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई है. तमिलनाडु के नीलगिरि में चुनाव आयोग फ्लाइंग स्क्वॉड के अधिकारियों ने यह छानबीन की.
#WATCH | The Helicopter through which Congress leader Rahul Gandhi arrived in Nilgiris, Tamil Nadu was checked by the Election Commission's Flying Squad officials in Nilgiris.
— ANI (@ANI) April 15, 2024
(Video source: Election Commission Flying Squad) pic.twitter.com/aSOoNxyUJB
01:15:02 PM
आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा है कि मोदी और योगी ने देश में बेरोजगारी रोक दी है. उन्होंने कहा, 'मोदी-योगी जी को एक भी बच्चा है बताओ कोई. बच्चे पर बच्चा पैदा करके लोग बेरोजगारी बढ़ा रहे हैं. सरकार कह रही भाई रुक जाओ तो मान नहीं. जनसंख्या बढ़ने से बेरोजगारी बढ़ रही है. सरकार नियम लाना चाह रही है तों तुम खुद बेरोजगार हो और आठ बेरोजगार को पैदा क्यों कह रहे हो.'
11:50:18 AM
पलक्कड़ में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी का समर्थन और प्यार देखकर मैं विश्वास से कह सकता हूं कि केरल का यह नया साल एक नई शुरुआत लेकर आया है. यह नया साल केरल के विकास का साल होगा और यह नया साल नई राजनीति की शुरुआत का साल होगा. इसलिए आज केरल भी कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार.
#WATCH | Kerala: During a public rally in Palakkad, PM Modi says "Seeing the support and love of all of you, I can confidently say that this New Year of Kerala has brought a new beginning. This New Year will be the year of development of Kerala, and this new year will be the year… pic.twitter.com/FVqdcXoOYd
— ANI (@ANI) April 15, 2024
11:28:01 AM
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैं भाजपा उम्मीदवार के रूप में लोगों से मिल रहा हूं और अपने काम के आधार पर वोट मांग रहा हूं. किसी को (मेरे खिलाफ) आना ही था लेकिन कांग्रेस की मानसिकता ने आश्चर्यचकित कर दिया है.
#WATCH | On Congress leader Kanhaiya Kumar's candidature from North East Delhi, against him, BJP MP Manoj Tiwari says "I have been meeting people as a BJP candidate and seeking votes based on my work. Someone (against me) had to come but Congress's mindset has surprised the… pic.twitter.com/vzRNFiO1cK
— ANI (@ANI) April 15, 2024
10:46:44 AM
बीजेपी के 'संकल्प पत्र' पर बात करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में जो बदलाव लाए हैं, जो नया भारत हम आज देख रहे हैं, गांव पर फोकस करके योजनाओं को जमीन पर लाने का जो काम किया है. गरीब और किसान, ये 'मोदी की गारंटी' पर आधारित हैं.
#WATCH | Lucknow: On BJP's manifesto - 'Sankalp Patra', UP CM Yogi Adityanath says, "The changes that PM Modi has brought in the country, the new India that we are witnessing today, the work that has been done to bring the schemes at the ground by focusing on the village, the… pic.twitter.com/owPl9MA8pd
— ANI (@ANI) April 15, 2024
10:26:23 AM
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को यह जानकारी होनी चाहिए कि यूपीए सरकार के दौरान महंगाई दोहरे अंक में थी और यह 5 से नीचे है.
#WATCH | Begusarai, Bihar: On Congress leader Rahul Gandhi's statement that employment and price rise are missing from the BJP manifesto, Union Minister Giriraj Singh says, "Rahul Gandhi should have the knowledge that the price rise was in double-digit during the UPA government… pic.twitter.com/Gwemb4Axdb
— ANI (@ANI) April 15, 2024
10:06:31 AM
लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी 6वीं बार केरल के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह थ्रिसूर जिले के अलाथुर क्षेत्र में कुन्नमंगलम में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही एनडीए के उम्मीदवार टीएन सरासू और सुरेश गोपी के लिए भी प्रचार कार्यक्रम में शामिल होंगे.
10:02:51 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड में भगवान रामलला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज से मुलाकात की.
Karnataka | Prime Minister Narendra Modi met Ram Lalla idol sculptor Arun Yogiraj at Maharaja’s College Grounds, Mysuru.
— ANI (@ANI) April 15, 2024
(Source: Arun Yogiraj) pic.twitter.com/HflKqSe68V