menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: 1 जून को नवीन बाबू जा रहे हैं और ओडिशा में बीजेपी आ रही है- अमित शाह

लोकसभा चुनाव में पांचवे दौर के लिए प्रचार अभियान जारी है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम मुंबई के घाटकोपर में रोड शो करेंगे. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश और ओडिशा में चुनाव प्रचार करेंगे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
LOK Sabha Election 2024

सात चरण के लोकसभा चुनाव के पांचवें दौर के लिए प्रचार अभियान जारी रहने के बीच मंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम मुंबई के घाटकोपर में रोड शो करेंगे. पांचवें चरण में, जो 20 मई को निर्धारित है, छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 49 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के अनुसार, इस दौर में कुल 695 उम्मीदवार मैदान में होंगे. इन उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ) और स्मृति ईरानी (अमेठी), और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (रायबरेली) शामिल हैं.

इस बीच, मंगलवार को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया. वह इस सीट से दो बार के सांसद हैं और लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वाराणसी उन 57 निर्वाचन क्षेत्रों में शामिल होगा जहां 1 जून को सातवें और अंतिम चरण में मतदान होगा.

 

07:25:08 PM

अगर उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे की जगह शिंदे को अहमियत दी होती तो उनकी पार्टी न टूटती- शाह

06:43:02 PM

अगर शरद पवार अजित पवार को अपना उत्तराधिकारी बनाते तो क्या उनकी पार्टी टूटती- अमित शाह

05:50:55 PM

कश्मीर में हम ज्यादा मजबूत नहीं इसलिए नहीं लड़ा श्रीनगर लोकसभा का चुनाव- अमित शाह

05:33:17 PM

इस बार हम यूपी में 65 से ज्यादा सीट जीतेंगे- अमित शाह

04:49:19 PM

4 चरणों में बीजेपी 270 सीटों के करीब पहुंच चुकी है, अगले 3 चरणों में हम 400 से पार होंगे- धामी

03:56:46 PM

1 जून को नवीन बाबू जा रहे हैं और ओडिशा में बीजेपी आ रही है- अमित शाह

03:37:05 PM

दुर्भाग्य से पीएम मोदी कुर्सी के लिए देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुर्सी बचेगी नहीं- फारूक अब्दुल्ला

02:05:53 PM

पीओके भारत का है- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मणिशंकर अय्यर और फारुख अब्दुल्ला कहते हैं कि पीओके की बात मत करो, क्योंकि पाकिस्तान के पास एटम बम है. मैं कहना चाहता हूं कि राहुल बाबा, ममता दीदी आपको डरना है तो डरिये, लेकिन पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे.

01:24:26 PM

तेजस्वी यादव घबराए हुए हैं

केंद्रीय मंत्री और बेगुसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव घबराए हुए हैं. हम 'जंगल राज' नहीं होने देंगे. हमारे पास नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेता हैं, इसीलिए वे डरे हुए हैं. 

 

01:23:02 PM

हुगली में अमित शाह

पश्चिम बंगाल के हुगली में अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस कहती थी 370 न हटाएं. मैंने पूछा तो उन्होंने कहा कि खून की नदिया बह जाएंगी. 5 साल हो गए कश्मीर मे किसी की कंकड़ मारने की हिमत नहीं है. पहले यहां पथरबाजी होती थी, अब PoK में होती है.

11:46:43 AM

मल्लिकार्जुन खड़गे की पीसी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी को देश के भविष्य, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए मिलकर काम करना चाहिए अन्यथा हम फिर से गुलाम बन जाएंगे. 


 

07:10:57 AM

ओडिशा में राहुल गांधी की रैली

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश और ओडिशा में चुनाव प्रचार करेंगे. खरगे आज सुबह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता करेंगे, इसके बाद दोपहर करीब 1.30 बजे रायबरेली में जनसभा करेंगे. 

07:10:16 AM

पीएम मोदी का आज का दौरा

पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे झारखंड के कोडरमा और गिरिडीह, 3 बजे महाराष्ट्र के ढिंढोरी और नासिक, सवा पांच बजे कल्याण और भिवंडी में जनसभा करेंगे. इसके बाद शाम पौने सात बजे मुंबई में रोड शो करेंगे.

07:09:21 AM

लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम

चरण 1: 19 अप्रैल

चरण 2: 26 अप्रैल

चरण 3: 7 मई

चरण 4: 13 मई

चरण 5: 20 मई

चरण 6: 25 मई

चरण 7: 1 जून

वोटों की गिनती: 4 जून