Lok Sabha Elections: एक दिन में पढ़ें आज दिन भर भारतीय राजनीति में क्या-क्या हुआ?
लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी आज यूपी के बस्ती में चुनावी रैली करेंगे. इसके बाद पीएम दिल्ली के द्वारका में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं राहुल गांधी हरियाणा में रैली करेंगे.
लोकसभा का चुनाव के पांच चरण खत्म हो गए हैं. अब दो चरणों की वोटिंग होने रह गई है. आखिरी रण के लिए बीजेपी समेत सभी पार्टियां जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के बस्ती और श्रावस्ती जिलों और पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ और सोनीपत में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. शाम को वह पंचकुला में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे यमुनानगर जिले के जगाधरी इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
07:41:39 PM
अमित शाह पर बरसे अरविंद केजरीवाल
06:42:03 PM
अमित शाह ने ममता बनर्जी पर कसा तंज, बोले- मैं उनकी टिप्पणी की घोर निंदा करता हूं
06:06:14 PM
INDI गठबंधन का एक ही लक्ष्य है, मेरा और मेरे परिवार का विकास- पुष्कर सिंह धामी
06:04:50 PM
प्रियंका गांधी वाड्रा रांची में पारंपरिक नृत्य किया
06:00:36 PM
मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली की सातों सीटें भाजपा जीतेगी- देवेन्द्र फड़नवीस
05:52:48 PM
दो मुख्यमंत्री गिरफ्तार हुए लेकिन आदिवासी मुख्यमंत्री अब भी जेल में हैं- राहुल गांधी
05:26:22 PM
सपा और कांग्रेस पर बरसे योगी, बोले- अनर्थकारी गठबंधन देश के लिए खतरा
05:25:10 PM
ओडिशा से भाजपा को कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए- पवन खेड़ा
05:15:38 PM
भाजपा की राय हम नहीं मानेंगे, OBC आरक्षण जारी है और हमेशा जारी रहेगा- ममता बनर्जी
04:18:46 PM
'आप' पर मनोज तिवारी ने साधा निशाना
03:53:46 PM
जो घमंडिया गठबंधन बना है उसमें न नेता है, न नीति- अमित शाह
03:39:28 PM
अगर किसी के पेट में दर्द हो रहा है तो मैं क्या कर सकता हूं- असदुद्दीन ओवैसी
03:24:53 PM
INDI गठबंधन में 3 भयंकर बीमारियां हैं, जिससे देश को सावधान रहना जरूरी है- पीएम मोदी
03:17:31 PM
उन्हें (भाजपा को) इन 10 सालों में PoK वापस ले लेना चाहिए था- राजीव शुक्ला
03:16:31 PM
कांग्रेस-सपा रैली में लोगों को लाने के लिए पैसा देते हैं- पीएम मोदी
03:15:04 PM
पूरा देश एक ही बात कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार- पीएम मोदी
03:14:42 PM
400 पार नहीं, इस बार वो(भाजपा) 400 हारने जा रहे हैं- अखिलेश यादव
02:30:25 PM
हरियाणा में राहुल गांधी
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनकी (पीएम मोदी) प्रतिष्ठा, छवि खो गई है. 'गुब्बारा फट गया है'. अब, मैं जो चाहता हूं, मैं उन्हें वह बोलने के लिए मजबूर कर सकता हूं. मैंने कहा मोदी जी, आपने दस साल तक अडानी-अंबानी का नाम नहीं लिया, आपको उनका नाम लेना चाहिए, 2 दिन बाद नरेंद्र मोदी ने कहा, अडानी-अंबानी कांग्रेस को टेंपो में पैसा दे रहे हैं?
02:29:59 PM
मोदी की छवि गई, गुब्बारा फट गया- राहुल गांधी
01:59:03 PM
अग्निवीर के बहाने मोदी पर बरसे राहुल गांधी
01:03:59 PM
देश की जनता ने तीसरी बार चुनी मोदी सरकार: नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश की जनता ने तीसरी बार मोदी सरकार चुन लिया है. पाकिस्तान के हमदर्द हमें डरा रहे हैं. जबकि जनता हमें चुन चुकी है.
12:32:57 PM
पश्चिम बंगाल में शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राजनीतिक हिंसा ने पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र को लगभग समाप्त कर दिया है. पंचायत चुनावों में, 200 से अधिक लोग मारे गए, लेकिन कांथी के लोगों को पांच चरणों में डरने की ज़रूरत नहीं है." ममता के गुंडे किसी को छू तक नहीं पाए.
11:51:36 AM
बीजीपी हार रही है
लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा, “वे (बीजेपी) हार रहे हैं. अगर वे चुनाव नहीं हार रहे होते तो क्या पीएम मोदी वाराणसी में रात भर रुकते?
11:49:26 AM
जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और एसपी कहते हैं कि वे विरासत कर लाएंगे. यह विरासत कर और कुछ नहीं बल्कि औरंगजेब का 'जजिया' है. जजिया' कहां से लिया जाता था? औरंगजेब ने हिंदुओं से कहा था कि या तो वे इस्लाम अपना लें या 'जज़िया' अदा करें.
10:16:12 AM
80 सीटें जीतेंगे-ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि बीजेपी छठे चरण के चुनाव में सभी सीटें जीतेगी. बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटें जीतने जा रही है.
09:09:32 AM
शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर हमला
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज पूरा देश पूछ रहा है कि भारत के विभाजन के दोषी कौन थे? कांग्रेस और पंडित जवाहरलाल नेहरू. धारा 370 लागू करने का पाप किसने किया? पीओके किसने बनाया? कांग्रेस" और पंडित जवाहरलाल नेहरू. पीएम मोदी और अमित शाह ने न केवल धारा 370 को निरस्त किया है, बल्कि सीएए लागू करके उन लोगों को भारतीय नागरिकता दी है, जिन्हें पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अपमानित किया जा रहा था.
07:29:49 AM
दिल्ली में पीएम की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 22 मई को दिल्ली के द्वारका में रैली करेंगे. दिल्ली की सातों सीटों पर छठे चरण यानी 25 मई को वोटिंग है.