menu-icon
India Daily

LIVE Lok Sabha Elections: पांचवें चरण में 5 बजे तक 56.68 पर्सेंट वोटिंग, गृहमंत्री ने किया बहुमत का दावा

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव में आज पांचवें चरण की 49 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. ये 49 सीटें कुल 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैली हुई हैं. इसके बाद दो चरण की वोटिंग और बचेगी

Lok Sabha Elections
Courtesy: Social Media

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज कुल 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसी के साथ ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. यूपी से लेकर बंगाल तक और जम्मू-कश्मीर से लेकर ओडिशा तक कई चर्चित सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. सबसे ज्यादा यूपी की 14 और महाराष्ट्र की 13 सीटों पर आज ही वोटिंग हो रही है. इस चरण की वोटिंग के बाद सिर्फ दो चरण की वोटिंग बचेगी जिसके लिए 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी.

08:09:42 PM

गृह मंत्री अमित शाह का दावा चार चरणों में मिल गया है 270 सीटों का पूर्ण बहुमत

06:35:38 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...4 जून को भारत में गठबंधन सरकार बनेगी और आम आदमी पार्टी इसका हिस्सा होगी.

05:58:25 PM

पांचवें चरण की 49 सीटों पर वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी मतदान

05:30:02 PM

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने मुंबई में मतदान किया

04:59:49 PM

मुकेश अंबानी और नीता अंबोनी वोट डालने पहुंची

04:52:15 PM

पश्चिम बंगाल के झारग्राम में पीएम मोदी का संबोधन, बोले- टीएमसी का गुस्सा चरम पर

04:05:02 PM

दोपहर 3 बजे तक 47 फीसदी मतदान, पश्चिम बंगाल में EC को मिलीं 1000 शिकायतें

03:45:26 PM

दोपहर 3 बजे तक का मतदान अपडेट: बारामूला- 44.90%, लद्दाख- 61.26%

02:57:04 PM

मुंबई में वोट डालने पहुंची करीना कपूर

02:55:47 PM

लाहौल-स्पीति में कंगना रनौत को दिखाए गए काले झंडे

02:33:12 PM

परमाणु बम के बहाने कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

02:11:58 PM

1 बजे तक 36.73 पर्सेंट वोटिंग, लद्दाख ने सबको छोड़ दिया पीछे

लद्दाख में 1 बजे तक 52.02 पर्सेंट वोटिंग
झारखंड- 41.89 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल- 48.41 प्रतिशत
ओडिशा- 35.31 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश- 39.55 प्रतिशत
बिहार- 34.62 प्रतिशत
महाराष्ट्र- 27.78 प्रतिशत
जम्मू-कश्मीर- 34.79 प्रतिशत

01:53:42 PM

प्रतापगढ़ में वोट डालने पहुंचे राजा भैया

01:34:27 PM

राहुल गांधी पर बरसे योगी आदित्यनाथ

01:32:46 PM

रायबरेली में पोलिंग बूथ पर पहुंचे राहुल गांधी

01:31:45 PM

वोट डालने से पहले देखें कैंडिडेट- ऋतिक रोशन

01:03:37 PM

गुजरात में थे तब भी हरियाणा के बारे में सोचते थे मोदी- अमित शाह

12:56:14 PM

रणवीर-दीपिका ने डाला वोट

रणवीर सिंह और उनकी अभिनेत्री पत्नी दीपिका सिंह ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.  

 

12:48:26 PM

ओडिशा में बीजेपी सरकार बनाएगी-पीएम मोदी

ओडिशा के कटक में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मीडिया ने कहना शुरू कर दिया है कि त्रिशंकु विधानसभा होगी, यह सच नहीं है, बीजेपी ओडिशा में सरकार बनाएगी.

 

12:32:50 PM

वोट डालने के बाद नसीहत दे गए मनोज बाजपेयी

12:02:36 PM

बंगाल, यूपी और लद्दाख में जमकर हो रही वोटिंग

11:50:12 AM

वोट डालकर बोलीं अपर्णा यादव- फिर पीएम बनेंगे मोदी

11:14:26 AM

ओडिशा में पहली बार, डबल इंजन सरकार- पीएम मोदी

11:13:47 AM

हेमा मालिनी और ईशा देओल ने मुंबई में डाला वोट

11:00:21 AM

परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे राज ठाकरे

10:18:33 AM

वोट डालने पहुंचे अभिनेता सुनील शेट्टी

10:03:04 AM

ओडिशा विधानसभा चुनाव में 9 बजे तक 6.99 प्रतिशत वोटिंग

10:02:29 AM

पांचवें चरण की सीटों पर 9 बजे तक 10.28 प्रतिशत वोटिंग

बिहार- 8.86 प्रतिशत
जम्मू-कश्मीर- 7.63 प्रतिशत
झारखंड- 11.68 प्रतिशत
लद्दाख- 10.51 प्रतिशत
महाराष्ट्र- 6.33 प्रतिशत
ओडिसा- 6.87 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल- 15.35 प्रतिशत

10:00:06 AM

वोट डालकर जीते बृजभूषण- जनता करण भूषण को जिताएगी

09:34:25 AM

अमेठी में वोट डालने पहुंचीं स्मृति ईरानी

09:02:53 AM

वोट डालने पहुंचे बीजेपी कैंडिडेट उज्ज्वल निकम

08:49:37 AM

बडगाम में लगी वोटर्स की लाइन

08:27:36 AM

उम्मीद है मुझे भी पापा जैसा प्यार मिलेगा- चिराग पासवान

07:43:02 AM

विकसित भारत के लिए हो रहा है मतदान- लल्लू सिंह

07:32:10 AM

जनता ने साथ दिया, परिणाम भी अच्छा होगा- के एल शर्मा

07:29:57 AM

वोट डालने के बाद बोलीं मायावती- इस बार होगा बदलाव

07:06:37 AM

अर्जुन सिंह का दावा- टीएमसी के पार्थ भौमिक ने रात में बांटे पैसे

07:05:47 AM

कैसरगंज के चुनाव पर बोले बृजभूषण सिंह

07:04:45 AM

वोटिंग के लिए लाइन में लगे अनिल अंबानी

06:41:22 AM

पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील

06:18:08 AM

ओडिशा की पांच लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग

06:17:45 AM

मॉक पोलिंग शुरू