Lok Sabha Elections: केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, AAP का विरोध प्रदर्शन खत्म
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 20 मई को वोटिंग होनी है. अमेठी और रायबरेली की हाई-प्रोफाइल सीटों सहित कुल 49 सीटों पर मतदान होगा. पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह आज ओडिशा के दौरे पर होंगे.
पांचवें चरण के मतदान के लिए राज्य की राजधानी में प्रचार शनिवार को समाप्त हो गया. इस चरण में 20 मई को अमेठी और रायबरेली की हाई-प्रोफाइल सीटों सहित कुल 49 सीटों पर मतदान होगा. प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल घर-घर जाकर प्रचार करके मतदाताओं तक पहुंचे. दोपहर में अत्यधिक गर्मी के कारण प्रचार अभियान धीमा पड़ गया जो शाम को फिर से जोर पकड़ गया.
01:35:03 PM
सीएम आवास पहुंची पुलिस
AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में एडिशनल डीसीपी अंजिता चेप्याला, SHO सिविल लाइन्स समेत दिल्ली पुलिस की एक टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को गिरफ्तार किया था.
01:12:24 PM
दिल्ली में AAP का जोरदार प्रदर्शन
AAP का जोरदार प्रदर्शन जारी
12:29:51 PM
हमारे खिलाफ बीजेपी के तीन प्लान
1-हमारे नेताओं को गिरफ्तार करेंगे.
2- चुनाव के बाद वे हमारे खाते फ्रीज कर देंगे.
3- तीसरा हमारी पार्टी का दफ्तर खाली करेंगे.
12:22:39 PM
हम लोगों को अरेस्ट कर लीजिए-केजरीवाल
ये हमारे नेताओं मनीष, सत्येंद्र, संजय को पकड़ लिया. कल मेरे पीए को अरेस्ट कर लिया. अब कह रहे राघव को अरेस्ट करेंगे, सौरभ को आतिशी को अरेस्ट करेंगे. आज हम सब इकट्ठे हैं. आज हम लोगों को अरेस्ट कर लीजिए.
12:21:50 PM
ऑपरेशन झाड़ू
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी हमसे डर गई है. आम आदमी पार्टी BJP के लिए चुनौती बने उसके लिए इसे कुचल देना जरूरी है. इसलिए ऑपरेशन झाड़ू चलाया है और AAP के नेताओं को अरेस्ट किया जाएगा. चुनाव के बाद हमारे अकाउंट फ्रीज करेंगे. बाद में दफ्तर खाली करवाएंगे.
12:09:02 PM
12 बजे भाजपा हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे भाजपा हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन करेंगे. वे पार्टी ऑफिस पहुंच चुके हैं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने कुछ आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा है कि AAP ने प्रदर्शन के लिए कोई परमिशन नहीं ली है, इसलिए उन्हें मार्च करने नहीं दिया जाएगा.
09:35:05 AM
भाजपा मुख्यालय जाएंगे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 मई को कहा कि वह और अन्य आप नेता 19 मई को भाजपा मुख्यालय जाएंगे.