पांचवें चरण के मतदान के लिए राज्य की राजधानी में प्रचार शनिवार को समाप्त हो गया. इस चरण में 20 मई को अमेठी और रायबरेली की हाई-प्रोफाइल सीटों सहित कुल 49 सीटों पर मतदान होगा. प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल घर-घर जाकर प्रचार करके मतदाताओं तक पहुंचे. दोपहर में अत्यधिक गर्मी के कारण प्रचार अभियान धीमा पड़ गया जो शाम को फिर से जोर पकड़ गया.
01:35:03 PM
AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में एडिशनल डीसीपी अंजिता चेप्याला, SHO सिविल लाइन्स समेत दिल्ली पुलिस की एक टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को गिरफ्तार किया था.
#WATCH | A team of Delhi Police including Additional DCP Anjitha Chepyala, SHO Civil Lines arrives at the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal in connection with the AAP MP Swati Maliwal assault case.
— ANI (@ANI) May 19, 2024
Delhi Police yesterday arrested Delhi CM Arvind Kejriwal's aide Bibhav Kumar… pic.twitter.com/nGbMsxvXWl
01:12:24 PM
AAP का जोरदार प्रदर्शन जारी
#WATCH | Aam Aadmi Party (AAP) leaders and workers hold a protest against the BJP, in Delhi
— ANI (@ANI) May 19, 2024
Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal is also present. pic.twitter.com/ZRqCWOBBO4
12:29:51 PM
1-हमारे नेताओं को गिरफ्तार करेंगे.
2- चुनाव के बाद वे हमारे खाते फ्रीज कर देंगे.
3- तीसरा हमारी पार्टी का दफ्तर खाली करेंगे.
12:22:39 PM
ये हमारे नेताओं मनीष, सत्येंद्र, संजय को पकड़ लिया. कल मेरे पीए को अरेस्ट कर लिया. अब कह रहे राघव को अरेस्ट करेंगे, सौरभ को आतिशी को अरेस्ट करेंगे. आज हम सब इकट्ठे हैं. आज हम लोगों को अरेस्ट कर लीजिए.
12:21:50 PM
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी हमसे डर गई है. आम आदमी पार्टी BJP के लिए चुनौती बने उसके लिए इसे कुचल देना जरूरी है. इसलिए ऑपरेशन झाड़ू चलाया है और AAP के नेताओं को अरेस्ट किया जाएगा. चुनाव के बाद हमारे अकाउंट फ्रीज करेंगे. बाद में दफ्तर खाली करवाएंगे.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, " BJP has started 'Operation Jhaadu' so that we don't grow big and become a challenge to them. Through 'Operation Jhaadu', AAP's big leaders will be arrested, they are being arrested and in the coming days, AAP's bank accounts will be… pic.twitter.com/ysoh0gocjG
— ANI (@ANI) May 19, 2024
12:09:02 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे भाजपा हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन करेंगे. वे पार्टी ऑफिस पहुंच चुके हैं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने कुछ आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा है कि AAP ने प्रदर्शन के लिए कोई परमिशन नहीं ली है, इसलिए उन्हें मार्च करने नहीं दिया जाएगा.
09:35:05 AM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 मई को कहा कि वह और अन्य आप नेता 19 मई को भाजपा मुख्यालय जाएंगे.