लोकसभा चुनाव 2024 अब आखिरी पड़ाव में आ पहुंचा है. 7 चरणों में मतदान खत्म होने के बाद अब काउंटिंग की तैयारी है. 4 जून को नतीजे आएंगे. इससे पहले चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पुरी कर ली हैं. लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले इलेक्शन कमीशन आज दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. ऐसा पहली बार है जब आयोग ने वोटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. पश्चिम बंगाल के मथुरापुर संसदीय क्षेत्र के काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 26 पर फिर से मतदान हो रहा है.
08:07:43 PM
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath paid a courtesy visit to Governor Anandiben Patel at the Raj Bhavan and presented the book Shiva written by Vikram Sampath.
— ANI (@ANI) June 3, 2024
(Source: Raj Bhawan) pic.twitter.com/fFo5WoZqn1
08:04:01 PM
#WATCH | On Exit polls, Former Bihar Dy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, "This is Modiji's poll. INDIA alliance is winning in people's exit polls. At any cost, we are not getting less than 295 seats. We are going to form the government...In Modi's exit polls also, we've… pic.twitter.com/YBwIySMhq3
— ANI (@ANI) June 3, 2024
05:43:58 PM
#WATCH | Ghazipur, Uttar Pradesh: Samajwadi Party's Lok Sabha candidate from Ghazipur, Afzal Ansari says, "The exit polls are pre-planned…The INDIA alliance will secure more than 300 Lok Sabha seats…BJP will win around 250 Lok Sabha seats…PM Modi will not be winning from… pic.twitter.com/pmqOcoUdsJ
— ANI (@ANI) June 3, 2024
04:51:51 PM
#WATCH | Firozabad, Uttar Pradesh: On exit polls, Samajwadi Party leader Ram Gopal Yadav says, "Exit polls are fake…It is an attempt to demoralise the workers of the INDIA alliance and Samajwadi Party….BJP is not even winning a single seat from the areas around Varanasi,… pic.twitter.com/LN5Xz46dvo
— ANI (@ANI) June 3, 2024
04:00:17 PM
#WATCH | Gorakhpur, Uttar Pradesh: On Exit Polls, BJP MP and candidate from Gorakhpur, Ravi Kishan says, "The entire country has been electing Prime Minister Modi, the architect of this new India. Every Indian, every poor section, every unemployed person who got employment and… pic.twitter.com/PrdbYQvObN
— ANI (@ANI) June 3, 2024
03:29:12 PM
#WATCH | Varanasi: On exit polls, UP Congress president and candidate from Varanasi Lok Sabha seat Ajay Rai says, "This exit poll is confusing...it should be stopped...we all are performing very well and tomorrow INDIA alliance is going to form the government..." pic.twitter.com/2KgTkCMub7
— ANI (@ANI) June 3, 2024
12:46:11 PM
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में विश्वव रिकॉर्ड बनाया. हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है.
#WATCH | On Lok Sabha elections, CEC Rajiv Kumar says, "We have created a world record of 642 million voters. This is 1.5 times voters of all G7 countries and 2.5 times voters of 27 countries in EU." pic.twitter.com/MkDbodZuyg
— ANI (@ANI) June 3, 2024
12:40:22 PM
लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले इलेक्शन कमीशन दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 16 मार्च को हम मिले थे, अब चुनाव खत्म हो रहे हैं. इसलिए दोबारा मुलाकात हो रही है. इस बार हमने पहली बार 100 प्रेस नोट रिलीज किए हैं. यह पहला मौका है जब इतने प्रेस नोट जारी किए गए. आज हम पिछले 7 चरणों के सफर के बारे में बात करेंगे.
11:52:46 AM
सीएम नीतीश कुमार 2 दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं. आज सुबह करीब 11 बजे वे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. वे पीएम से मुलाकात कर रहे हैं. उनके साथ जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा भी हैं.
11:21:42 AM
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ह ैकि बीजेपी की सरकार में पेपर लीक होता है. बीजेपी ने इलेक्टोरल फ्रॉड किया है. बीजेपी ने भाई-भाई को लड़ाया है. देश की जनता को ठगा है. उन्होंने देश के हाल पर चिंता जाहिर की है.
10:55:33 AM
लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले इलेक्शन कमीशन आज दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. ऐसा पहली बार है जब आयोग ने वोटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. 1952 से लेकर अबतक के किसी भी लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग ने वोटिंग के बाद और रिजल्ट के पहले कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है.
10:54:49 AM
मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए मतगणना के लिए 2,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया जाएगा, एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया. मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) मधुप व्यास ने कहा कि राज्य भर के सभी 13 मतगणना केंद्रों में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी आइजोल में तीन और अन्य जिला मुख्यालयों में एक-एक मतगणना केंद्र होंगे. कुल मिलाकर, 379 मतगणना टेबलों के साथ 40 मतगणना हॉल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक टेबल की निगरानी एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना एजेंट और माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा की जाएगी.
10:53:27 AM
पश्चिम बंगाल के बारासात और मथुरापुर लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक बूथ पर सोमवार को पुनर्मतदान जारी है. अधिकारियों ने कहा कि पुनर्मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा.