menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: हम लापता नहीं, यहीं है...विश्व रिकॉर्ड बनाया, नतीजों से पहले ही चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पढ़ें अहम बातें

लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के लिए चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पुरी कर ली है. एक्जिट पोल्स के बाद अब असली नतीजे की बारी है. 4 जून को मतगणना होगी.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
EC
Courtesy: Spcial Media

लोकसभा चुनाव 2024 अब आखिरी पड़ाव में आ पहुंचा है. 7 चरणों में मतदान खत्म होने के बाद अब काउंटिंग की तैयारी है. 4 जून को नतीजे आएंगे. इससे पहले चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पुरी कर ली हैं. लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले इलेक्शन कमीशन आज दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. ऐसा पहली बार है जब आयोग ने वोटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. पश्चिम बंगाल के मथुरापुर संसदीय क्षेत्र के काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 26 पर फिर से मतदान हो रहा है.

08:07:43 PM

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले सीएम योगी

08:04:01 PM

एग्जिट पोल नहीं ये मोदी पोल हैं: तेजस्वी यादव

05:43:58 PM

एग्जिट पोल प्लान्ड हैं, इंडिया गठबंधन 300 से ज्यादा सीटें जीतेगा: अफजाल अंसारी

04:51:51 PM

एग्जिट पोल पूरी तरह फेक: रामगोपाल यादव

04:00:17 PM

कल भारत नया इतिहास लिखने जा रहा है: रवि किशन

03:29:12 PM

इंडिया गठबंधन बनाएगा सरकार: अजय राय

12:46:11 PM

विश्वव रिकॉर्ड बनाया-चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में विश्वव रिकॉर्ड बनाया.  हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है. 

 

12:40:22 PM

इलेक्शन कमीशनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस

लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले इलेक्शन कमीशन दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 16 मार्च को हम मिले थे, अब चुनाव खत्म हो रहे हैं. इसलिए दोबारा मुलाकात हो रही है. इस बार हमने पहली बार 100 प्रेस नोट रिलीज किए हैं. यह पहला मौका है जब इतने प्रेस नोट जारी किए गए. आज हम पिछले 7 चरणों के सफर के बारे में बात करेंगे.

11:52:46 AM

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार 2 दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं. आज सुबह करीब 11 बजे वे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. वे पीएम से मुलाकात कर रहे हैं. उनके साथ जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा भी हैं. 

11:21:42 AM

चुनाव से पहले टेंशन में क्यों आए अखिलेश यादव?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ह ैकि बीजेपी की सरकार में पेपर लीक होता है. बीजेपी ने इलेक्टोरल फ्रॉड किया है. बीजेपी ने भाई-भाई को लड़ाया है. देश की जनता को ठगा है. उन्होंने देश के हाल पर चिंता जाहिर की है.

10:55:33 AM

इलेक्शन कमीशन प्रेस कॉन्फ्रेंस

लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले इलेक्शन कमीशन आज दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. ऐसा पहली बार है जब आयोग ने वोटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. 1952 से लेकर अबतक के किसी भी लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग ने वोटिंग के बाद और रिजल्ट के पहले कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है.

10:54:49 AM

मिजोरम में मतगणना के लिए 2,000 से अधिक कर्मी तैनात

मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए मतगणना के लिए 2,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया जाएगा, एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया. मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) मधुप व्यास ने कहा कि राज्य भर के सभी 13 मतगणना केंद्रों में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी आइजोल में तीन और अन्य जिला मुख्यालयों में एक-एक मतगणना केंद्र होंगे. कुल मिलाकर, 379 मतगणना टेबलों के साथ 40 मतगणना हॉल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक टेबल की निगरानी एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना एजेंट और माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा की जाएगी.
 

10:53:27 AM

मथुरापुर लोकसभा सीट की दो बूथ पर पुनर्मतदान

पश्चिम बंगाल के बारासात और मथुरापुर लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक बूथ पर सोमवार को पुनर्मतदान जारी है. अधिकारियों ने कहा कि पुनर्मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा.