menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024 7th Phase: ज्यादातर एग्जिट पोल्स में NDA को 350 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान

लोकसभा के अंतिम चरण में 57 सीटों पर वोटिंग जारी है. बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की 57 सीट पर मतदान हो रहा है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
INDIA alliance meeting
Courtesy: ani

लोकसभा चुनाव के सातवें फेज में आज देश के 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में पीएम मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी भी शामिल है. पीएम मोदी के अलावा अंतिम चरण में कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद जैसे उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 

सातवें चरण में बिहार (8/40 सीटें), हिमाचल प्रदेश (4/4), झारखंड (3/14), ओडिशा (6/21), पंजाब (13/13), उत्तर प्रदेश (13/80), पश्चिम बंगाल (9/42) और चंडीगढ़ में वोटिंग जारी है. मतदान समाप्त होने के साथ ही यह दुनिया के सबसे बड़े मतदान मैराथन का शानदार समापन होगा. अब तक 6 चरणों और 486 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुका है. 

08:07:31 PM

ज्यादातर एग्जिट पोल्स में NDA को 350 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान

08:03:32 PM

आजतक Exit Poll: दिल्ली में NDA को सभी 7 सीट मिलने का अनुमान

07:33:30 PM

चाणक्य एग्जिट पोल- झारखंड में भाजपा को 14 में से 12 सीटें

07:27:01 PM

आजतक Exit Poll: मध्य प्रदेश में NDA को 28-29 सीट मिलने का अनुमान

07:19:33 PM

कांग्रेस शासित कर्नाटक में भाजपा को हो सकता है फायदा

07:17:59 PM

आजतक Exit Poll: छत्तीसगढ़ में NDA को 57 फीसदी वोट मिलने का अनुमान

07:17:10 PM

झारखंड में NDA को 8-10 सीटें- एग्जिट पोल

07:15:55 PM

अब तक के पांच एग्जिट पोल्स में भाजपा को भारी बहुमत, इंडिया गठबंधन को 169 सीटें मिलने का अनुमान

07:13:32 PM

आजतक Exit Poll: झारखंड में NDA को 8-10 सीट मिलने का अनुमान

07:12:01 PM

आजतक Exit Poll: बिहार में INDIA ब्लॉक को 7-10 सीट मिलने का अनुमान

05:17:13 PM

INDIA ब्लॉक 295 से ज्यादा सीटें जीतेगा- मल्लिकार्जुन खड़गे

05:04:36 PM

एक्जिट पोल्स में हिस्सा लेंगे कांग्रेस के प्रवक्ता

04:53:24 PM

कोलकाता में वोट डालने से पहले ममता बनर्जी ने लोगों से की बातचीत

04:14:44 PM

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू

03:53:46 PM

7वें चरण में दोपहर 3 बजे तक 49.68% हुआ मतदान

03:43:37 PM

CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने पहुंचे

03:36:40 PM

इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने पहुंचे केजरीवाल और भगवंत मान

03:35:41 PM

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट के बयारबारी में कथित रूप से तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

03:14:07 PM

जो समुद्र की ओर चेहरा करके बैठे हैं... उन्होंने जनता की ओर पीठ कर ली है- अखिलेश यादव

03:09:04 PM

NCP-SCP चीफ शरद पवार इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने पहुंचे.

02:53:42 PM

1 बजे तक 40.09% मतदान

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 40.09% मतदान दर्ज हुआ है. बिहार में 35.65%, हिमाचल प्रदेश में 48.63%, झारखंड में 46.80%, ओडिशा में 37.64%, पंजाब में 37.80%, उत्तर प्रदेश में 39.31%, पश्चिम बंगाल में 45.07%, चंडीगढ़ में 40.14% मतदान दर्ज हुआ है.

01:03:18 PM

हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर जीतेंगे-कंगना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में अपना वोट डाला और भरोसा जताया कि पार्टी हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर जीत हासिल करेगी.

11:41:37 AM

11 बजे तक 26.30% प्रतिशत मतदान

सुबह 11 बजे तक 26.30% प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. बिहार में 24.25 %, हिमाचल प्रदेश में 31.92%, झारखंड में 29.55%, ओडिशा में 22.64%, पंजाब में 32.91%, उत्तर प्रदेश में 28.02%, पश्चिम बंगाल में 28.10%, चंडीगढ़ में 25.03% मतदान हुआ.

09:59:38 AM

पश्चिम बंगाल में हिंसा

पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा हुई है. जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भांगर के सतुलिया इलाके में टीएमसी पर आईएसएफ और सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगा है.

09:58:10 AM

9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. बिहार में 10.58%, चंडीगढ़ में 11.6%, हिमाचल प्रदेश में 14.35%, झारखंड में 12.15%, ओडिशा में 7.69%, पंजाब में 9.64%, यूपी में 12.94% और पश्चिम बंगाल में 12.64% वोटिंग हुई है.

08:56:07 AM

दक्षिण 24 परगना में ईवीएम को पानी में फेंका

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ द्वारा कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया गया. 

 

08:50:44 AM

राहुल गांधी की अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'प्यारे देशवासियों! आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है और अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है. मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं. आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर अपने वोट से ‘अंतिम प्रहार’ जरूर कीजिए. 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आने जा रहा है.'

07:56:46 AM

रवि किशन ने वोट डाला

गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी एक्टर रवि किशन ने वोट डाला. 

 

07:53:58 AM

योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वोट डाला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि ये लोकतंत्र का महापर्व है. आज आठ प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिनमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. मैं वोट डालने आए सभी लोगों का आभार जताता हूं.

 


 

07:30:35 AM

जेपी नड्डा ने डाला वोट

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में वोट डाला है. 

 

07:15:57 AM

राघव चड्ढा ने डाला वोट

आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने सुबह-सुबह मोहाली में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद मतदाताओं से बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की.

06:40:06 AM

यूपी में कहां-कहां चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी समेत 13 लोकसभा सीटों पर शनिवार, 1 जून को आम चुनाव के आखिरी चरण में मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के लिए प्रचार गुरुवार शाम को समाप्त हो गया. वाराणसी के अलावा, जिन अन्य संसदीय सीटों पर मतदान होगा, वे हैं: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (एससी), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज (एससी.

06:37:10 AM

चिराग पासवान ने क्या कहा?

हाजीपुर से चुनवा लड़ रहे चिराग पासवान ने कहा कि हम पूरी तरह से कॉन्फिडेंस हैं कि छठे फेज की तरह इस फेज में भी हमारे फेवर में वोटिंग होगी. 


 

06:33:59 AM

निशिकांत दुबे ने की पूजा-अर्चना

गोड्डा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने सुबह-सुबह बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की. 

 

06:30:34 AM

6 चरणों में कितना प्रतिशत रहा मतदान

पहला - 66.14
दूसरा - 66.71
तीसरा - 65.68
चौथा - 69.16
पांचवां - 62.2
छठा- 63.36