Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. सातवें चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी जान लगा दी है. राहुल गांधी एक तरफ जहां बिहार दौरे पर हैं, वहीं गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के पूर्वाचंल में जनसभाए करेंगे. राहुल गांधी, बिहार के पटना साहिब, पाटलिपुत्र और आरा में जनसभा करने वाले हैं. गृहमंत्री अमित शाह यूपी के कुशीनगर, बलिया और वाराणसी में जनसभा कर रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वाराणसी में रैली करेंगे. वे प्रभावी मतदाता सम्मेलन भी करने वाले हैं. पढ़ें लोकसभा चुनाव की पल-पल की खबर, इंडिया डेली पर.
05:31:29 PM
#WATCH बठिंडा, पंजाब: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पंजाब के लोग अमित शाह से पूछना चाहते हैं कि आपकी क्या योजनाएं हैं? हमारे पास 117 में से 92 विधायक हैं जबकि आपके पास केवल 3 हैं...पंजाब के लोगों… pic.twitter.com/4X2ew6ybp2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
05:14:13 PM
ये चुनाव राम भक्तों पर गोली चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है।
— BJP (@BJP4India) May 27, 2024
आप राम भक्तों पर गोली चलाने वाली सपा और कांग्रेस को वोट दे सकते हैं क्या? राम मंदिर बनाने वाले श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।
- श्री @AmitShah
पूरा देखें:… pic.twitter.com/Khmy18N58d
04:08:59 PM
#WATCH गोसाईपुर (यूपी): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, " 4 जून को परिणाम आने वाला है पीएम मोदी 400 पार करने वाले हैं और मैं एक और भविष्यवाणी करने जा रहा हूं कि 4 जून को दोपहर 2 बजे राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहेंगे कि हम चुनाव EVM के कारण हारे हैं..' pic.twitter.com/m1hRd6xcaR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
03:55:37 PM
इस चुनाव में एक ओर 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाले ये घमंडिया गठबंधन है।
— BJP (@BJP4India) May 27, 2024
वहीं दूसरी ओर 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बावजूद जिनपर 25 पैसे का भी आरोप नहीं है, ऐसे हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।
- श्री @AmitShah
03:29:36 PM
#WATCH चंडीगढ़: अग्निवीर योजना को खत्म करने के राहुल गांधी के प्रस्ताव पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "दुनिया में हमारी सेना की प्रतिष्ठा है कि वह बहुत प्रोफेशनल है। जब मैं संयुक्त राष्ट्र में शांति स्थापना के क्षेत्र में काम करता था, तो हर कोई कहता था कि हमारी सेना दुनिया की… pic.twitter.com/IISEeT5RVQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
02:47:13 PM
उत्तर प्रदेश के सलेमपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर बनाया जिसे कांग्रेस ने 70 साल तक रोका. यह चुनाव राम भक्तों पर गोलियां चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच है.
#WATCH | Salempur, Uttar Pradesh: Union Home Minister Amit Shah says, "Narendra Modi built the Ram Mandir which was stalled by the Congress for 70 years. This election is between those who fired bullets at Ram bhakts and those who built the Ram Temple. Can you vote for the SP and… pic.twitter.com/31AMFRP4TR
— ANI (@ANI) May 27, 2024
01:35:38 PM
राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने बख्तियारपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए. आप सबसे पहले देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दी? आपने 2 करोड़ रोजगार की बात की थी आपने 1 युवा को नौकरी नहीं दी. इस बयान से पहले ही बीजेपी ने जवाब दे दिया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी की नीतियां विभाजनकारी हैं, वे आपकी संपत्तियों को रोहिंग्या में बांट देंगे.
01:09:43 PM
यूपी के मऊ में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफिया मिट्टी में मिल गया है.
#WATCH | Addressing a public rally in UP’s Mau, CM Yogi Adityanath says, "Mafia mitti mein mil gaya hai ab, mafia kuch nahi bacha hai ab yahan…" pic.twitter.com/wCMTIleWG0
— ANI (@ANI) May 27, 2024
12:42:10 PM
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी का सफाया हो गया है और हम बिहार में अच्छे अंतर से चुनाव जीत रहे हैं. इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
#WATCH | Patna: Former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, "...BJP has been wiped out in Bihar and we are winning the elections in Bihar with a good margin. This time the INDIA alliance government is going to be formed." pic.twitter.com/qb5ix4aPJs
— ANI (@ANI) May 27, 2024
09:47:29 AM
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ' का नारा दिया था लेकिन वे इसमें विफल रहे. 2014 में सत्ता संभालने के बाद पीएम ने दिखाया कि यह कैसे किया जा सकता है. गरीबों को घर, अच्छा स्वास्थ्य, भोजन चाहिए. विपक्ष कहता था 'राम लला हम आएंगे तारीख नहीं बताएंगे', लेकिन भगवान की कृपा से सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया, एक भव्य मंदिर बनाया गया और ट्रस्ट ने विपक्ष को निमंत्रण दिया लेकिन उन्होंने इसे वापस कर दिया.
#WATCH | Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti says, "Congress gave the slogan of 'Gareebi hatao' but they failed in it. The PM after assuming power in 2014 has shown how it can be done. The poor need a house, good health, food... The opposition used to say 'Ram lalla hum aayenge… pic.twitter.com/ZMFjFqgUYw
— ANI (@ANI) May 27, 2024
09:11:49 AM
अखिलेश यादव के बयान 'यूपी में 79 सीटों पर INDIA गठबंधन जीतने वाला है' पर केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से अपना दल(सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि 4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इस बार INDI गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. NDA 2014 और 2019 से भी बड़े जनादेश के साथ तीसरी बार देश में सरकार बनाएगा.
#WATCH मिर्ज़ापुर: अखिलेश यादव के बयान 'यूपी में 79 सीटों पर INDIA गठबंधन जीतने वाला है' पर केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से अपना दल(सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने कहा, "4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस बार INDI गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा।… pic.twitter.com/8UERVlIvcC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
07:32:40 AM
गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा, दोनों नेता वाराणसी में हैं. वे कुशीनगर, बलिया और वाराणसी संसदीय सीट पर जनसभाए करेंगे.
07:29:21 AM
राहुल गांधी, बिहार में लोकसभा चुनाव में जनसभा करने जा रहे हैं. वे पटना साहिब में भी जनसभा करेंगे. उसके बाद पाटलिपुत्र और आरा में उनकी जनसभाएं हैं.