menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: 'बिहार में बीजेपी का सफाया, इंडिया गठबंधन बना रही सरकार', तेजस्वी यादव का दावा

Lok Sabha Chunav 2024: सातवें और अंतिम चरण का चुनाव अब दिलचस्प मोड़ पर है. बीजेपी नेता वाराणसी में एक के बाद एक कई जनसभाएं कर रहे हैं, वहीं इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने बिहार में धुआंधार रैलियों की तैयारी कर ली है. पढ़ें चुनावी माहौल के पल-पल की खबर, इंडिया डेली पर.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
tejashwi yadav
Courtesy: Social Media

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. सातवें चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी जान लगा दी है. राहुल गांधी एक तरफ जहां बिहार दौरे पर हैं, वहीं गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के पूर्वाचंल में जनसभाए करेंगे. राहुल गांधी, बिहार के पटना साहिब, पाटलिपुत्र और आरा में जनसभा करने वाले हैं. गृहमंत्री अमित शाह यूपी के कुशीनगर, बलिया और वाराणसी में जनसभा कर रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वाराणसी में रैली करेंगे. वे प्रभावी मतदाता सम्मेलन भी करने वाले हैं. पढ़ें लोकसभा चुनाव की पल-पल की खबर, इंडिया डेली पर.

05:31:29 PM

मुफ्त बिजली चालू रखना चाहते हो तो 13 की 13 सीटें AAP को दो- पंजाब में केजरीवाल

05:14:13 PM

ये चुनाव राम भक्तों पर गोली चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है- शाह

04:08:59 PM

4 जून को दोपहर 2 बजे राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहेंगे कि हम चुनाव EVM के कारण हारे हैं- अमित शाह

03:55:37 PM

23 साल तक सीएम रहते नरेंद्र मोदी पर 25 पैसे का भी आरोप नहीं है- अमित शाह

03:29:36 PM

हमें अग्निवीर योजना को बंद करना चाहिए और सभी को पहले की तरह देश की सेवा करने का मौका देना चाहिए- शशि थरूर

02:47:13 PM

सलेमपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

उत्तर प्रदेश के सलेमपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर बनाया जिसे कांग्रेस ने 70 साल तक रोका. यह चुनाव राम भक्तों पर गोलियां चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच है. 


 

01:35:38 PM

'मोदी जी, देश तो मत बांटिए,' राहुल गांधी के बयान पर BJP ने दिया करारा जवाब

राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने बख्तियारपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए. आप सबसे पहले देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दी? आपने 2 करोड़ रोजगार की बात की थी आपने 1 युवा को नौकरी नहीं दी. इस बयान से पहले ही बीजेपी ने जवाब दे दिया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी की नीतियां विभाजनकारी हैं, वे आपकी संपत्तियों को रोहिंग्या में बांट देंगे.

01:09:43 PM

माफिया मिट्टी में मिल गया

यूपी के मऊ में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफिया मिट्टी में मिल गया है. 

 

12:42:10 PM

बिहार में बीजेपी का सफाया हो गया

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी का सफाया हो गया है और हम बिहार में अच्छे अंतर से चुनाव जीत रहे हैं. इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.


 

09:47:29 AM

साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस को घेरा

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने  गरीबी हटाओ' का नारा दिया था लेकिन वे इसमें विफल रहे. 2014 में सत्ता संभालने के बाद पीएम ने दिखाया कि यह कैसे किया जा सकता है. गरीबों को घर, अच्छा स्वास्थ्य, भोजन चाहिए. विपक्ष कहता था 'राम लला हम आएंगे तारीख नहीं बताएंगे', लेकिन भगवान की कृपा से सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया, एक भव्य मंदिर बनाया गया और ट्रस्ट ने विपक्ष को निमंत्रण दिया लेकिन उन्होंने इसे वापस कर दिया. 

 

09:11:49 AM

4 जून को इंडिया गठबंधन का सूपड़ा होगा साफ, NDA बनाएगा सरकार: अनुप्रिया

अखिलेश यादव के बयान 'यूपी में 79 सीटों पर INDIA गठबंधन जीतने वाला है' पर केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से अपना दल(सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि 4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इस बार INDI गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. NDA 2014 और 2019 से भी बड़े जनादेश के साथ तीसरी बार देश में सरकार बनाएगा.
 

07:32:40 AM

पूर्वांचल के लिए बीजेपी ने लगाई ताकत

गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा, दोनों नेता वाराणसी में हैं. वे कुशीनगर, बलिया और वाराणसी संसदीय सीट पर जनसभाए करेंगे. 

07:29:21 AM

राहुल गांधी बिहार में करेंगे जनसभा

राहुल गांधी, बिहार में लोकसभा चुनाव में जनसभा करने जा रहे हैं. वे पटना साहिब में भी जनसभा करेंगे. उसके बाद पाटलिपुत्र और आरा में उनकी जनसभाएं हैं.