menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election News: अहंकारी है मोदी सरकार, केरल में करेंगे क्लीन स्वीप- सचिन पायलट

Lok Sabha Chunav News: कांग्रेस के मैनिफेस्टो को लेकर दिए गए पीएम मोदी के बयान पर अब चौतरफा हंगामा मच गया है. कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी पर जबरदस्त पलटवार किया है.

auth-image
Edited By: Abhishek Shukla
Sachin Pilot

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर हंगामा मच गया है. मोदी ने रविवार को एक रैली में कहा कि कांग्रेस का वादा है कि वह सत्ता में आई तो सबकी संपत्ति का सर्वे करवाया जाएगा और उसे घुसपैठियों को बांटा जाएगा. अब कांग्रेस ने पलटवार किया है कि पीएम मोदी सरासर झूठ बोल रहे हैं क्योंकि ऐसा कोई वादा उसके मैनिफेस्टो में है ही नहीं. वहीं, पहले चरण में मणिपुर में हुई हिंसा के चलते जिन 11 बूथों पर मतदान रद्द हुआ था आज वहां फिर से वोटिंग करवाई जा रही है.

06:11:54 PM

अहंकारी है मोदी सरकार, केरल में करेंगे क्लीन स्वीप- सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "यह एक राष्ट्रीय चुनाव है. चुनाव का एजेंडा विकास, प्रगति, समृद्धि होना चाहिए...सरकार में अहंकार का भाव अब साफ दिखने लगा है. भाजपा के शीर्ष नेताओं के बयान बता रहे हैं कि पहले चरण के मतदान में वे बैकफुट पर हैं...केरल में 20 सीटों पर मतदान होना है. पिछली बार हमें 19 सीटें मिली थीं. इस बार मुझे पूरा विश्वास है कि हमें 20 की 20 सीटें मिलेंगी और राहुल गांधी पिछली बार से भी बड़े अंतर से जीतेंगे...."

05:32:01 PM

सुखबीर सिंह बादल ने बताया कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

04:26:50 PM

पलटीकुमारी हैं ममता बनर्जी- अग्निमित्रा पॉल

04:19:42 PM

जनता से किए वादे पूर नहीं किए, विकल्प सिर्प बीजेपी

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, 'तेलंगाना में मैंने जो ग्राउंड रिपोर्ट देखी है, उससे पता चलता है कि इस बार कांग्रेस माइनस में रहेगी. कांग्रेस ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए। विकल्प सिर्फ बीजेपी है..."

04:17:15 PM

वायनाड में रोड शो करने पहुंचे हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भाजपा के वायनाड लोकसभा उम्मीदवार के सुरेंद्रन के समर्थन में केरल के मलप्पुरम में रोड शो किया.

04:09:27 PM

चर्च में वोट मांगने पहुंच गए अनिल एंटनी

पथनमिट्टा से लोकसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी के अनिल एंटनी के समर्थन में उतरा बिलीवर्स चर्च.

03:30:21 PM

हरियाणा में सभी 10 सीटें जीतेगी बीजेपी, मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस लिस्ट न आने पर किया दावा

हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर का कहना है, '...अब तक उनकी (कांग्रेस) सूची (हरियाणा के लिए) सामने नहीं आई है और यह अपने आप में एक आश्चर्यजनक बात है...वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निराश कर रहे हैं साथ ही जनता भी... हम हरियाणा में 10 की 10 सीटें जीतेंगे...'

03:26:31 PM

खरगे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा-हिम्मत हार चुके हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "जो व्यक्ति हिम्मत हार जाता है और उसके पास बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं होता तो वह ऐसी बातें लेकर आते हैं। अगर उनके पास अपने कोई ठोस मुद्दे हैं, कोई ठोस काम है तो वे बता सकते हैं, जैसे हमने NREGA, खाद्य सुरक्षा के बारे में बताया है... उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है और वह हमेशा कांग्रेस, विपक्ष की आलोचना करते हैं और आजकल कह रहे हैं कि INDIA गठबंधन में कुछ भी नहीं है, कोई नेता नहीं है...."

03:13:40 PM

पीएम मोदी के बयान पर खड़गे का पलटवार

02:51:58 PM

अलीगढ़ में भी बोले पीएम मोदी- कांग्रेस की नजर आपकी कमाई पर है

02:42:17 PM

राम विरोधी है कांग्रेस- जे पी नड्डा

02:28:01 PM

पीएम मोदी ने कहा- वंशवाद पर लगा दें ताला

02:21:26 PM

सपा की एक और लिस्ट जारी

02:04:54 PM

हम मुद्दों पर लड़ते हैं चुनाव- सुक्खू

06:49:05 PM

मणिपुर के बाद अब अरुणाचल प्रदेश के 8 मतदान केंद्रों पर दोबारा होगा मतदान

अरुणाचल प्रदेश के 8 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान होगा.

01:22:49 PM

कांग्रेस को लग गई मिर्ची- अमित शाह

01:13:17 PM

पीएम मोदी ने देश से आतंकवाद खत्म किया और नक्सली खत्म होने की कगार पर हैं- अमित शाह

01:11:41 PM

राहुल पर बरसे अमित शाह

12:56:54 PM

'जय हो' पर थिरके शशि थरूर

12:44:34 PM

छत्तीसगढ़ के कांकेर में अमित शाह की रैली

12:24:24 PM

प्रदीप यादव पर बोले बीजेपी के निशिकांत दुबे

12:12:55 PM

जवानों से रक्षामंत्री का संवाद

12:11:25 PM

सियाचिन में रक्षामंत्री

सियाचिन में देश के जवानों से मिलकर बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, 'बहादुरी के मामले में भारत की राजधानी है सियाचिन'

11:22:11 AM

पद की गरिमा भूल गए हैं प्रधानमंत्री- प्रमोद तिवारी

10:21:35 AM

केजरीवाल पर बोले अर्जुन मुंडा-जेल मैनुअल के मुताबिक मिलेंगी सुविधाएं

10:10:49 AM

PM मोदी पर बरसे कपिल सिब्बल

09:25:17 AM

बीजेपी नेता मान रहे अपनी गलती

09:03:42 AM

कम वोटिंग पर बोले कांग्रेस नेता सी पी जोशी

08:45:10 AM

मणिपुर में वोटिंग जारी

मणिपुर की इनर-मणिपुर लोकसभा सीट के 11 बूथों पर फिर से हो रही है वोटिंग.