menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election 2024: हेमा मालिनी पर टिप्पणी को लेकर रणदीप सुरजेवाला को EC का नोटिस

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी आज यूपी और मध्यप्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे साथ ही तमिलनाडु में रोड शो करेंगे.

auth-image
Edited By: Manish Pandey
hema malini randeep surjewala

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव नजदीक है. पार्टियां जनता तक पहुंचने की कोशिश में लगी हैं. प्रतिद्वंद्वी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ अपने हमलों को तेज कर कर रही हैं. लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी आज यूपी और मध्यप्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे साथ ही तमिलनाडु में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे..बाद में दिन में वह मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक और रैली को संबोधित करेंगे, इसके बाद चेन्नई में एक रोड शो करेंगे.

08:12:28 PM

केजरीवाल की गिरफ्तारी 100% सही: बांसुरी स्वराज

भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज होने पर कहा कि आज जो फैसला आया है उससे दिल्ली हाई कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की बहुत अहम भूमिका थी. हाई कोर्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि उनकी गिरफ्तारी बिल्कुल गैरकानूनी नहीं है, 100% सही है.

07:09:13 PM

असम में अमित शाह और हिमंता बिस्व सरमा का रोड शो

06:37:08 PM

केजरीवाल को जल्द न्याय मिलेगा: संजय सिंह

अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज होने पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के वकील सभी दस्तावेजों का निरीक्षण करने में लगे हुए हैं और कोर्ट लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए है. मुझे पूरी उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल को जल्द ही सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा. 

06:26:46 PM

हेमा मालिनी पर टिप्पणी को लेकर रणदीप सुरजेवाला को EC का नोटिस

भारतीय जनता पार्टी सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 11 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है.

06:03:09 PM

तिरुवनंतपुरम से BJP उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने रोड शो किया

05:33:25 PM

INDIA गठबंधन से भाजपा परेशान: डिंपल यादव

मैनपुरी में समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जब INDIA गठबंधन हुआ था उस समय सबसे ज्यादा परेशान अगर कोई था तो भाजपा थी. INDIA गठबंधन बहुत मजबूती से चुनावी लड़ रहा है, लोगों का समर्थन INDIA गठबंधन को मिल रहा है. 

05:11:59 PM

केजरीवाल पर शहजाद पूनावाला का हमला

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली HC द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती करने वाली याचिका खारिज करने पर कहा कि हाई कोर्ट के फैसले से साफ है कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में भ्रष्ट है. आज सवाल यह है कि क्या अरविंद केजरीवाल के पास कोई नैतिक अधिकार बचता है कि वे मुख्यमंत्री बनें रहें और सरकार तिहाड़ से चलाएं?

05:00:10 PM

सुप्रीम कोर्ट जाएगी आम आदमी पार्टी

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि जैसे सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को राहत मिली वैसे ही सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को भी राहत मिलेगी.

04:46:47 PM

चिराग पासवान की जेपी नड्डा से मुलाकात

 LJP प्रमुख चिराग पासवान ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात पर कहा कि चुनाव समीप है. 400 सीटें जीतने का लक्ष्य मिला है उसमें बिहार की 40 सीटों का एक अहम योगदान रहेगा. इसे लेकर कैसे आगे बढ़ना है और क्या रणनीति होगी, इन सब विषयों पर चर्चा हुई है.

04:51:21 PM

इतिहास की सबसे बड़ी साजिश: AAP

आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को इतिहास की सबसे बड़ी साजिश बताया है. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.

04:35:21 PM

आम आदमी पार्टी का अहंकार चकनाचूर: बीजेपी

शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज होने पर बीजेपी ने AAP पर हमला बोला है. बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का अहंकार चकनाचूर हो गया है. 

04:28:03 PM

INDI गठबंधन की जमीन पर कोई गतिविधि नहीं: जयंत चौधरी

04:25:16 PM

जज ने न्याय किया है, याचिका खारिज होने पर ASG एसवी राजू

अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज होने पर ASG एसवी राजू ने कहा कि आज जो फैसला आया वह जज ने बहुत मेहनत के बाद दिया है और न्याय किया है. कोर्ट ने यह भी कहा है कि सबूत मिले हैं. मनी ट्रेल और मनी लॉन्ड्रिंग के भी सबूत मिले हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गिरफ्तारी गैर कानूनी है लेकिन कोर्ट ने उनकी दलील को खारिज करते हुए कहा कि गिरफ्तारी कानूनी है.

04:21:14 PM

'मुजरिम-मुजरिम होता है, कानून सबके लिए बराबर', हाई कोर्ट के फैसले पर मनोज तिवारी

दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से सीएम केजरीवाल की याचिका खारिज कर दिए जाने के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तीखे लहजे में टिप्पणी करते हुए कहा कि मुजरिम-मुजरिम होता है और देश में सभी को कानून का पालन करना ही होगा.

04:12:54 PM

15 अप्रैल तक जेल में रहेंगे केजरीवाल, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे दिल्ली सीएम

जहां एक तरफ दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की याचिका को खारिज करते हुए फैसले में कई कड़ी टिप्पणियां की हैं, तो वहीं पर दिल्ली सीएम फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं. आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. इस बीच उन्हें 15 अप्रैल तक जेल में रखा जाएगा.

03:54:11 PM

दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को दिया झटका, जमानत से इंकार, बताया घोटाले में जिम्मेदार

दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर चल रही सुनवाई में सीएम को बड़ा झटका देते हुए उन्हें शराब घोटाले की साजिश में शामिल बताया और कहा कि ये याचिका जमानत पर नहीं है.

02:34:52 PM

राजीव चंद्रशेखर का हलफनामा होगा वेरीफाई

चुनाव आयोग ने मंगलवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर द्वारा दिए गए हलफनामे के विवरण में किसी भी गलत वित्तीय जानकारी को सत्यापित करने का निर्देश दिया है. 
 

12:39:44 PM

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी ने सीट बंटवारे का किया ऐलान

महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र में शिवसेना का उद्धव गुट 21 सीटों पर, एनसीपी एससीपी 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


 

12:26:56 PM

वरुण गांधी नहीं पहुंचे

पीलीभीत से बीजेपी ने वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. टिकट काटने के बाद से ही वह गायब हैं. वह पार्टी के किसी कार्यक्रम में पहुंचे और न ही चुनाव प्रचार में पहुंचे.
 

11:54:11 AM

पीएम मोदी ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी

पीएम मोदी ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी. कहा कि चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो गई है. देशभर में शक्ति की उपासना हो रही है. उसकी धूम-मची हुई है. नवरात्रि का पर्व हो हर कोई भक्ति में डूब हो. शक्ति उपासना में डूब हो. ऐसे समय इतनी बड़ी रैली अपने आप में अजूबा है.

11:45:44 AM

योगी ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोई सोचता था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संभव हुआ है. आज यहां सुरक्षा है तो समृद्धि भी है. आजीविका है तो आस्था का सम्मान भी हो रहा है. 

11:05:15 AM

थाने के बाहर धरने पर बैठे टीएमसी के नेता

केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. पार्टी के नेता 18 घंटे से दिल्ली में धरना दे रहे हैं. मंगलवार को टीएमसी के नेता दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. 

 

10:15:22 AM

चुनान आयोग ने दिया गृह मंत्रालय को निर्देश

चुनान आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराने के लिए गृह मंत्रालय को पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों (सीएपीएफ) की 100 और कंपनियां तैनात करने का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह मंत्रालय द्वारा सीआरपीएफ की 55 कंपनियां और सीमा सुरक्षा बलों की 45 कंपनियां तैनात की जा रही हैं. 

10:10:08 AM

असम में अमित शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को असम के लखीमपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही तिनसुकिया, डिब्रूगढ़ में एक रोड शो करेंगे. 

10:07:31 AM

चुनाव में इस्तेमाल होने वाले वाहनों में लगेगा GPS

चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाले वाहनों में जीपीएस लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम लगाएगा. एक अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में मतदान के लिए उपयोग किए जाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम लगाने का फैसला लिया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि इस संबंध में मतदान कर्मियों को सूचना भेज दी गई है. 

10:04:52 AM

पीएम मोदी की रैली

पीएम मोदी आज यूपी और मध्यप्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे साथ ही तमिलनाडु में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे..बाद में दिन में वह मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक और रैली को संबोधित करेंगे,