लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु से लेकर महाराष्ट्र तक लगातार रैलियां कर रहे हैं. बुधवार को जहां बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 9 उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी की. उधर बिहार में राजद ने भी उम्मीदवारों के नाम का आलान किया. इसमें लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और आरजेडी नेता रितु जायसवाल के नाम शामिल हैं.
07:43:40 PM
महाराष्ट्र में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने पिछले 10 सालों में जो काम किया है वह तो ऐपेटाइज़र है, अभी थाली आनी बाकी है.
#WATCH रामटेक, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...मैंने पिछले 10 वर्षों में जो काम किया है वह तो ऐपेटाइज़र है, अभी थाली आनी बाकी है...मैं आपको गारंटी देता हूं-'हर पल देश के नाम, हर पल आप के नाम'..." pic.twitter.com/gqtWE0fViJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
07:37:47 PM
#WATCH पश्चिम बंगाल: टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, पार्टी नेता कुणाल घोष टीएमसी प्रतिनिधिमंडल के साथ कोलकाता के राजभवन पहुंचे। pic.twitter.com/ETP0oetl7v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
06:18:30 PM
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कोर्ट को मैं आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने संविधान के संरक्षण हेतु ये निर्णय लिया. शेख शाहजहां को बचाने वाली ममता बनर्जी को अब जनता के समक्ष जवाब देना होगा.
05:47:49 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यही गृह मंत्री ने दो महीने पहले कहा था कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं तो कब कैसे दरवाजे खुल गए? इस पर जवाब नहीं दिया.
#WATCH | Patna (Bihar): On the statement of Union Home Minister Amit Shah, RJD Tejashwi Yadav says, "These people will not talk about the issue and will not talk about the progress of Bihar. ...We would like to ask the Home Minister that have all the promises you made for Bihar… pic.twitter.com/sNLR91AhRB
— ANI (@ANI) April 10, 2024
05:20:05 PM
#WATCH दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया। pic.twitter.com/feBsTsowJk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
04:04:43 PM
जयवीर सिंह ठाकुर को मैनपुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने कहा कि यह अच्छा है कि उन्होंने अपने मंत्री को मैदान में उतारा है. किसी को तो चुनाव लड़ना ही था लेकिन समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है.
04:03:27 PM
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक रैली में कहा कि एक तरह भारत 4 वर्ष से 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सौगात दे रहा है और दूसरी तरफ पाकिस्तान कटोरा लेकर दुनिया के अंदर भीख मांगता हुआ दिखाई दे रहा है. ये परिवर्तन है कि अच्छा नेतृत्व होता है तो देश बुलंदियों तक पहुंचता है और गलत लोग चुने जाते हैं तो पाकिस्तान जैसी हालत हो जाती है.
01:27:50 PM
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है. सूची में नौ उम्मीदवारों का एलान कर दिया गया है.
BJP releases its 10th list of candidates for the Lok Sabha elections.#LokSabaElection2024 pic.twitter.com/gyPPEm7Z40
— ANI (@ANI) April 10, 2024
01:23:52 PM
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने बुधवार 10 अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि हम KG से PG तक लड़कियों की मफ्त शिक्षा देंगे.
12:24:39 PM
दिल्ली बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | Delhi BJP leaders and workers hold protest demanding resignation of Delhi CM Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/JxNYgihLKC
— ANI (@ANI) April 10, 2024
11:24:41 AM
हमें मिलकर 'विकसित तमिलनाडु' और 'विकसित भारत' बनाना होगा. पिछले 10 वर्षों में एनडीए की केंद्र सरकार ने विकसित भारत की नींव तैयार की है. 2014 से पहले, भारत घोटालों के लिए प्रसिद्ध था, और उसकी अर्थव्यवस्था एक जर्जर स्थिति के अलावा कुछ नहीं थी. लेकिन आज भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत को मजबूत बनाने में तमिलनाडु ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है.
#WATCH | Tamil Nadu: Addressing a public rally in Vellore, PM Narendra Modi says, "...whose protection do these drug mafias have? Which family does the drug mafia arrested by NCB belong to?... DMK Party makes people fight in the name of region, religion and caste. DMK knows that… pic.twitter.com/7RbHVAkOk4
— ANI (@ANI) April 10, 2024
10:08:56 AM
एनसीपी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. सातारा सीट से शशिकांत शिंदे और रावेर सीट से श्रीराम पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है.
तुतारीच्या साथीने महाराष्ट्राचा आवाज दिल्लीत अधिक बुलंद करण्यासाठी 'राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी - शरदचंद्र पवार' पक्षाच्या केंद्रीय संसदीय मंडळाने लोकसभा निवडणूक २०२४ ची तिसरी उमेदवार यादी जाहीर केली आहे. चला, आदरणीय खा. शरदचंद्रजी पवार साहेबांच्या सोबतीने सेवा-सन्मान आणि… pic.twitter.com/XUHuXOh88P
— Nationalist Congress Party - Sharadchandra Pawar (@NCPspeaks) April 10, 2024
07:17:40 AM
आरजेडी ने बिहार में 22 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है. इसमें लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और आरजेडी नेता रितु जायसवाल के नाम शामिल हैं.
पार्टी के केंद्रीय और राज्य संसदीय बोर्ड द्वारा प्रत्याशी चयन एवं निर्णय लेने के लिए अधिकृत राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों के नाम पर अपनी स्वीकृति दी है। #Bihar #RJD pic.twitter.com/Oe9x1S96dp
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 9, 2024
07:15:30 AM
पीएम मोदी आज तमिलनाडु और महाराष्ट्र में चुनावी रैली करेंगे. तमिलनाडु के बाद पीएम महाराष्ट्र के नागपुर जिले के रामटेक जाएंगे. यहां पर शाम 6 बजे पब्लिक मीटिंग करेंगे.