Lok Sabha Elections 2024 Results Updates:1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने 2 कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार आई है-पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024 Results Live News and Updates: लोकसभा चुनावों के नतीजे आने जारी हैं. रुझानों में NDA 300 के आंकड़े को पार कर गई है. वहीं, इंडिया गठबंधन के दावे के मुताबिक, वे 295 के आंकड़ों से बहुत पीछे है. हम आपको बता रहे हैं कि कहां किस उम्मीदवार ने कितने वोटों से जीत हासिल की. किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है और कौन सी पार्टी सत्ता से दूर हो रही है.

Social Media
Piyush Sharma

Lok Sabha Election 2024 Results Live News and Updates: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. दोपहर ढाई बजे के रुझानों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन 230, जबकि NDA 296 सीटों पर आगे चल रही थी. सरकार बनाने की कवायद को लेकर बुधवार यानी कल दिल्ली में इंडिया और एनडीए गठबंधन की बैठक होनी है. दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस ने केंद्र में सरकार बनाने के लिए NDA में शामिल नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को साधना शुरू कर दिया है. पढ़ें लोकसभा चुनावों के नतीजों की हर खबर, इंडिया डेली पर.

 

07:54:59 PM

बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों को दिल्ली किया गया तलब

बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों को दिल्ली किया गया तलब. पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने किया तलब. जिन राज्यों में हुआ है प्रदर्शन ख़राब उनकी रिव्यू मीटिंग होगी. जहां प्रदर्शन बेहतर रहा उनकी होगी सराहना. 
 

09:12:03 PM

हम सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया, काम किया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा-  "हमें Fragile Five जैसे शब्दों से नवाजा जाता था, हर दिन अखबारों की हेडलाइन घोटालों से भरी रहती थीं, देश की युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो गई थी. तब देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था. हम सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया, काम किया."

09:05:18 PM

इंडिया गठबंधन वाले मिलकर भी इतनी सीटें नहीं जीत पाए- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा - "इंडिया गठबंधन वाले मिलकर भी इतनी सीटें नहीं जीत पाए. जितनी अकेले भाजपा ने जीती हैं. पीएम ने अपने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी गर्मी में भी आपके द्वारा बहाया गया पसीना मुझे काम करने की प्रेरणा देता है."

09:00:04 PM

मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज का यह पल निजी तौर पर मेरे लिए भी भावुक करने वाला पल है. मेरी मां के जाने के बाद यह मेरा पहला चुनाव है. मगर, देश भर की माताओं-बहनों और बेटियों ने कमी महसूस नहीं होने दी. यह आंकड़ों में नहीं दिख सकता है. महिलाएं मतदान के लिए बढ़-चढ़कर आगे आए."

08:57:27 PM

जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने भारत को बदनाम करने वाली जो ताकतों को आईना दिखाया- पीएम मोदी

पीएम ने कहा, जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने इस चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग कर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है और दुनियाभर में भारत को बदनाम करने वाली जो ताकतें हैं, उनको आईना दिखा दिया है.

08:55:10 PM

राज्यों में जहां भी विधानसभा चुनाव हुए वहां NDA को भव्य विजय मिली है- पीएम मोदी

08:39:48 PM

BJP दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

बीजेपी दफ्तर से पीएम मोदी लाइव


08:35:24 PM

ओडिशा में हमने 80 सीटें जीती हैं और हमें 40 प्रतिशत वोट मिला है- जेपी नड्डा

बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जेपी नड्डा ने कहा - "ओडिशा में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है.  ओडिशा में हमने 80 सीटें जीती हैं और हमें 40 प्रतिशत वोट मिला है. आप देखिए कि अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी. बस कुछ लोग तो बस आलोचनाएं करने में जुटे हुए हैं."            

08:33:52 PM

2014 के बाद मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनी - जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "मैं BJP कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन करता हूं और हार्दिक धन्यवाद देता हूं.मतदाताओं ने देश को एक ऐतिहासिक पल का गवाह बनने दिया और पीएम मोदी के नेतृत्व को आगे बढ़ाने का काम किया. ऐसे करोड़ों देशवासियों को मैं हार्दिक धन्यवाद देता हूं. 2014 के बाद मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनी. इस मजबूत सरकार को 2019 में फिर से जनता का आशीर्वाद मिला. अब 2024 में पीएम मोदी की नीतियों को जनता ने आशीर्वाद दिया."  

08:31:04 PM

बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का संबोधित कर रहे हैं BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

चुनावी नतीजों के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने  एनडीए पर भरोसा जताने के लिए जनता का धन्यवाद किया. 

08:19:03 PM

BJP मुख्यालय में पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार स्वागत किया जा रहा है. लोग 'मोदी-मोदी' के जयकारे लगा रहे हैं.   

08:07:07 PM

राजस्थान के बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी हारे

राजस्थान के बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी को कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनिवाल ने 118176 वोटों से हराया. भाटी को 586500 वोट मिले, जबकि बेनीवाल को 704676 वोट मिले. 

07:59:07 PM

भाजपा को तीसरी बार मिली यह जीत हमारे कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का प्रतिफल है- अमित शाह

07:57:26 PM

कैसरगंज से जीते बृजभूषण सिंह के बेटे करण सिंह

उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी और बृजभूषण सिंह के बेटे करण सिंह ने चुनाव जीत लिया है.     

07:55:44 PM

कल होगी मोदी 2.0 कैबिनेट की आखिरी बैठक

बुधवार को सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल की आखिरी केंद्रीय  कैबिनेट बैठक होगी.

07:51:33 PM

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से जीते

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से  115677 मतों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के करण सिंह को हराया.

07:49:16 PM

NDA को लगातार तीसरी बार सेवा का मौका देने के लिए देश की जनता को कोटि-कोटि नमन- अमित शाह

07:48:32 PM

हमारे नेता राहुल गांधी ने फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, हम उनके आभारी हैं - कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल

07:42:43 PM

देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है- पीएम मोदी

07:38:54 PM

जनता ने बता दिया कौन हैं असली शिवसेना, जीत को लेकर बोले अरविंद सावंत

 

07:30:51 PM

चुनावी नतीजों पर पीएम ने तोड़ी चुप्पी, देश की जनता को किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों के नतीजों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक ट्वीट किया और देश की जनता को धन्यवाद कहा है.

07:29:21 PM

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- थैंक्यू

07:15:05 PM

मीसा दीदी की जीत तय थी... यह पाटलिपुत्र की जनता की जीत है- तेज प्रताप यादव

07:13:40 PM

शिरोमणि अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल बठिंडा से जीतीं

शिरोमणि अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब की बठिंडा सीट से आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह खुदैन को 49656 मतों के अंतर से हरा दिया है.   

07:11:03 PM

शाम 7.30 बजे बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर  बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 

07:03:35 PM

उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को सबक सीखाने का काम किया है- डिंपल यादव

06:52:58 PM

मुझे 5 बार लोगों का आशीर्वाद मिला है, इस बार लोगों ने सोचा कि हराने की जरूरत है- अधीर रंजन चौधरी

06:32:47 PM

प्रधानमंत्री अपनी साख खो चुके हैं, उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए- ममता बनर्जी

06:30:53 PM

मुझे यूपी पर सबसे ज्यादा गर्व है - प्रियंका गांधी

मैं बहुत खुश हूं. मैं यूपी के लोगों से कहना चाहता हूं कि उन्होंने बहुत समझदारी दिखाई है. मुझे यूपी पर सबसे ज्यादा गर्व है."     

06:28:26 PM

अहंकार के कारण भारत जीत गया और मोदी हार गए- ममदा बनर्जी

इतने अत्याचार करने के बाद भी, इतना पैसा खर्च करने के बाद भी, मोदी जी और अमित शाह के इस अहंकार के कारण भारत जीत गया और मोदी हार गए. वे अयोध्या में भी हार गए. 

06:26:48 PM

हमने बीजेपी से बदला ले लिया- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "हमने बीजेपी की कमर तोड़ दी है. हमने बीजेपी से राजनीतिक बदला लिया है. भाजपा टीडीपी और जेडी(यू) को बैसाखी के रूप में इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि रुझानों में भाजपा 272 सीटों के बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे दिख रही है. संदेशखाली के बारे में झूठ फैलाया गया.

06:23:58 PM

ममता बनर्जी का आरोप - चुनाव जीतने के बावजूद उम्मीदवारों को नहीं दिया जा रहा है सर्टिफिकेट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा नतीजों को लेकर कहा- मोदी जी की विश्वसनीयता में कम आई है. उन्हें अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है. 

इसके अलावा ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि उम्मीदवारों के जीतने के बाद भी उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है. 

 

06:21:14 PM

'यूपी ने कमाल कर दिया,' लोकसभा के नतीजों पर बोले राहुल गांधी

अमेठी के नतीजे को लेकर राहुल गांधी ने कहा, मैं अमेठी, वायनाड और रायबरेली की जनता को धन्यवाद देता हूं. किशोरी लाल शर्मा जी 40 साल से काम कर रहे हैं. वह अमेठी से लंबे समय से जुड़े थे. उ उनकी अच्छी जीत हुई है.  यूपी ने कमाल कर दिया. संविधान पर खतरा समझकर संविधान की रक्षा की है.   

06:19:29 PM

मैनपुरी से डिंपल यादव ने जीता लोकसभा का चुनाव

मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी के जयवीर सिंह को 2 लाख 20 हजार मतों के अंतर से हरा दिया है. 
 

06:18:01 PM

थोड़ा समय लूंगा और तय करूंगा कि कौन सी सीट पर रहूंगा वायनाड या रायबरेली - राहुल गांधी

06:17:00 PM

आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है- स्मृति ईरानी

06:14:18 PM

मजदूरों, किसानों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों ने संविधान को बचाने का काम किया है- राहुल गांधी

06:12:58 PM

हम INDIA गठबंधन के हमारे साथियों के साथ कल बैठक करेंगे- राहुल गांधी

06:10:25 PM

अपने गठबंधन सहयोगियों से मिलने के बाद कोई फैसला करेंगे- राहुल गांधी

सरकार बनाने की तैयारियों को लेकर राहुल गांधी ने प्रेस क्रांफ्रेंस में कहा, हम कल अपने गठबंधन सहयोगियों से मिलने के बाद उनसे बात करने के बाद ही फैसला करेंगे. 

06:09:08 PM

मैं अधीर रंजन चौधरी का बहुत सम्मान करता हूं और हमेशा सम्मान करता रहूंगा- यूसुफ पठान

06:08:09 PM

कांग्रेस नेता शशि थरूर तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से जीते

कांग्रेस नेता शशि थरूर तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से 16077 मतों से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को हरा दिया है. 

06:05:58 PM

यह चुनाव हम BJP, हिंदुस्तान की संस्था, CBI-ED, इन सबके खिलाफ लड़े- राहुल गांधी

06:05:06 PM

मैं इस वक्त बहुत भावुक हूं, मैं मंडी की जनता का आभार व्यक्त करती हूं- कंगना रनौत

06:03:41 PM

कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में मोदी जी ने जो झूठ फैलाया जनता ने उसे समझ लिया- मल्लिकार्जुन खड़गे

06:02:52 PM

कांग्रेस पार्टी ने हिंदुस्तान को एक नया विजन दे दिया है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, "जब इन्होंने हमारा बैंक अकाउंट बंद किया. मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला. तब हमने सोचा था कि हिंदुस्तान की जनता अपने अधिकार के लिए साथ में लड़ जाए और यह सच साबित हुआ. हम अपने बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देते हैं. अपने संविधान को बचाने का पहला और सबसे बड़ा कदम ले लिया है.कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं ने इस चुनाव में दो तीन चीजें कीं. सबसे पहले इंडिया गठबंधन के दलों का सम्मान किया. जहां भी लड़े एक  होकर लड़े. कांग्रेस पार्टी ने हिंदुस्तान को एक नया विजन दे दिया है.

06:00:45 PM

बीजेपी ने एजेंसियों का दुरुपयोग किया- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया. ये हार बीजेपी की साजिश की हार है. बीजेपी ने 2 मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला.    

05:57:52 PM

जो दब गए उन्हें या तो अपनी तरफ ले लिया या फिर जेल में डाल दिया- मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमारे अकाउंट सील कर दिए गए. जो दब गए उन्हें या तो अपनी तरफ ले लिया या फिर जेल में डाल दिया. लोगों को विश्वास हो गया था कि अगर मोदी जी को एक मौका और मिला तो अगला मौका संविधान और लोकतंत्र पर होगा. मैं इस मौके पर सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का धन्यवाद करता हूं. इनकी वजह से बहुत बड़ा प्रोत्साहन मिला. "

05:56:05 PM

 पीएम मोदी ने जिस तरह का प्रचार किया वह याद रखा जाएगा, यह उनकी हार है- मल्लिकार्जुन खड़गे  

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, तमाम  विरोध और बाधाओं के बाद भी कांग्रेस के अपना कैंपेन चलाया. महंगाई, बेरोजगारी और संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग को मुद्दा बनाया. इस मुद्दे से लोग जुड़े और समर्थन किया. पीएम मोदी ने जिस तरह का प्रचार किया वह याद रखा जाएगा. जनता ने पीएम मोदी के झूठ को समझा. राहुल गांधी की दोनों यात्राएं सफल रहीं. यह मोदी की हार है. किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है.

05:53:10 PM

हम इस जनमत को विनम्रता से स्वीकार करते हैं- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "आज जो देश में चुनाव के नतीजे आए हैं. मैं यह कहूंगा कि ये जनता के नतीजे हैं. ये जनता की जीत है. लोकतंत्र की जीत है. हम पहले भी कह रहे थे कि यह लड़ाई मोदी वर्सेस जनता और मोदी वर्सेस आम लोगों की हैं. हम इस जनमत को विनम्रता से स्वीकार करते हैं.

05:51:21 PM

कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस जारी, मल्लिकार्जुन बोले- ये नतीजे जनता के नतीजे हैं

कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह नतीजे जनता के हैं. आप जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन ने मजबूती से चुनाव लड़ा. सरकारी मशीनरी ने समय-समय अवरोध डाला.    

05:48:56 PM

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा लोकसभा सीट से जीते

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा लोकसभा सीट से 63513 मतों के अंतर से चुनाव जीत लिया है. 

05:47:36 PM

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार कंगना रनौत ने जीत दर्ज की

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने 74755 मतों के अंतर से कांग्रेस के विक्रमादित्य को हरा दिया है.

05:45:55 PM

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा- पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन का मजाक उड़ाया उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए

सौरभ भारद्वाज ने कहा, "देश के सामने यह बहुत निर्णायक समय है. एजेंसियां, सारी शक्तियां, मीडिया और एग्जिट पोल पर उनका प्रभाव, सब भाजपा के साथ था, इतना कुछ होने के बावजूद वे अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा छूने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. यह बहुत गंभीर बात है. उन्होंने गठबंधन का मजाक उड़ाया... प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए."

05:39:53 PM

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से जीते

05:37:09 PM

कांग्रेस दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

लोकसभा चुनावी नतीजों के बीज कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस के दफ्तर पहुंच चुके हैं. थोड़ी ही देर में वो प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. एनडीए 294 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन 231 सीटों पर आगे चल रही है. 

05:34:56 PM

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल चल रहे हैं पीछे

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद संतोष पांडे से 46,000 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.    

05:32:42 PM

अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से 744716 मतों के अंतर से जीते

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से 744716 मतों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. 

05:28:35 PM

कल दिल्ली में हो सकती है NDA में शामिल दलों की बैठक

लोकसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में NDA को 296 सीटों पर तो इंडिया गठबंधन 229 सीटों पर आगे चल रही है. चुनावी नतीजों को देखते हुए कल दिल्ली में एनडीए नेताओं की बड़ी बैठक हो सकती है.    

05:26:29 PM

शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार अनिल देसाई मुंबई सेंट्रल से जीते

05:25:22 PM

NDA को तीसरी बार जनता का आशीर्वाद मिल रहा है- छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, "एनडीए को तीसरी बार जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. यह एनडीए की हैट्रिक जीत होगी. पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. मैं मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. छत्तीसगढ़ में भी हमें ऐतिहासिक बहुमत मिल रहा है. दस सीटों पर हमारी जीत सुनिश्चित हो गई है और हम एक सीट भी जीतेंगे, मतगणना जारी है."   

05:22:09 PM

152513 वोटों से वाराणसी से जीते पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से कांग्रेस के अजय राय को 152513 वोटों से हरा दिया है. पीएम मोदी को 612970 वोट तो अजय राय को 460457 को मिले.

05:19:48 PM

मुंबई की 6 सीटों में 5 पर हारी बीजेपी, मुंबई उत्तरी से पीयूष गोयल को मिली जीत

मुंबई की 6 में से पांच सीटों पर बीजेपी गठबंधन चुनाव हार गई है. 5 सीटों पर महाविकास अघाड़ी की जीत हुई है. केवल मुंबई उत्तर की सीट से बीजेपी के पीयूष गोयल की जीत हुई है. महाराष्ट्र के 28 सीटों पर महाविकासअघाड़ी आगे बढ़त बनाए हुए है.  

 

05:16:35 PM

हमने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा, मैं उनका आभारी हूं- ओम बिरला

कोटा से भाजपा के अग्रणी उम्मीदवार ओम बिरला ने कहा, "हमने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा...मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभारी हूं...मैं उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा."     

05:14:41 PM

झारखंड में बीजेपी 8 सीटों पर चल रही है आगे

झारखंड में भाजपा 8 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चाी 3 सीटों पर आगे चल रही है. 

05:10:48 PM

पीएम मोदी ने वाराणसी से लोकसभा सीट से जीता चुनाव 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को हराया. 

05:06:56 PM

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने BJP मुख्यालय में मनाया जश्न

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने भाजपा मुख्यालय में ढोल बजाया और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया.

05:05:34 PM

"हमें मैदान में जाकर देखना होगा कि कहां कमियां रह गईं- प्रतिभा सिंह (हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष)

हिमाचल प्रदेश में भाजपा सभी 4 सीटों पर आगे चल रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, "हमें मैदान में जाकर देखना होगा कि कहां कमियां रह गईं. हम जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं. उपचुनावों में हमने चार सीटें जीती हैं. इससे पता चलता है कि लोग इस पाला-बदली को स्वीकार नहीं करते."     

05:03:29 PM

मैं बहुत खुश हूं कि मेरे बेटे की मेहनत रंग लाई- चिराग पासवान की मां

लोजपा (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर से प्रमुख उम्मीदवार चिराग पासवान की मां रीना पासवान ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. मेरे बेटे की मेहनत रंग लाई. मैं पीएम मोदी की शुक्रगुजार हूं. मेरा समर्थन हमेशा उनके साथ है. मेरे बेटे और दामाद दोनों जीते हैं."       

05:01:33 PM

मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि गुलबर्गा सीट से जीते

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि कर्नाटक की गुलबर्गा सीट से 27,205 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. मुंबई साउथ सेंट्रल से शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार अनिल यशवंत देसाई को 395138 वोट मिले और 53384 वोटों से चुनाव जीते.      

04:59:43 PM

जीत के लिए मैं कंगना रनौत को बधाई देता हूं- विक्रमादित्य सिंह

04:58:54 PM

यह निराशाजनक है कि मैं आज जीत नहीं सका - केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर कांग्रेस के शशि थरूर से हार स्वीकार कर ली है.  चंद्रशेखर ने पीटीआई से कहा, "यह निराशाजनक है कि मैं आज जीत नहीं सका, लेकिन हमने अच्छा कैंपेन चलाया था. हमने अपने विपक्ष की तरह विभाजनकारी राजनीति नहीं की. 

04:56:20 PM

प्रह्लाद जोशी कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट से जीते

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट से जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के विनोद असूती को 97324 मतों के अंतर से हराया.

04:53:58 PM

इंदौर से जीते बीजेपी के शंकर लालवानी

कौन कहां से जीता चुनाव

  • सूरत- मुकेश कुमार दलाल (निर्विरोध)
  • हावेरी- बसवराज बोम्मई को 705538 वोट मिले. 43513 वोट से जीते.
  • शिमोगा- बी.वाई.राघवेंद्र 778721 वोट मिले. 243715 वोट से जीते.
  • दक्षिण कन्नड़-  कैप्टन ब्रिजेश चौटा 764132 वोट मिले. 149208 वोट से जीते.
  • चित्रदुर्ग- गोविंद मकथप्पा करजोल 684890 वोट मिले. 48121 वोट से जीते.
  • तुमकुर- वी. सोमन्ना 720946 वोट मिले. 175594 वोट से जीते.
  • टीकमगढ़- डॉ. वीरेंद्र कुमार 715050 वोट मिले. 403312 वोट से जीते.
  • इंदौर- शंकर लालवानी 1226751 वोट मिले. 1175092 वोट से जीते.
  • जयपुर- मंजू शर्मा 886850 वोट मिले. 331767 वोट से जीते.
  • जालोर- लुंबाराम 796783 वोट मिले. 201543 वोट से जीते.
  • राजसमंद- महिमा कुमारी मेवाड़ 781203 वोट मिले. 392223 वोट से जीते.
  • त्रिपुरा पूर्व- कृति देवी देबबर्मन 777447 वोट मिले. 486819 वोट से जीते.
  • दादर एवं नगर हवेली- डेलकर कलाबेन मोहनभाई 121074 वोट मिले. 57584 वोट से जीते.        

04:51:35 PM

शिवराज सिंह चौहान विदिशा से जीते लोकसभा का चुनाव

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से आठ लाख वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने प्रतापभानु शर्मा को हराया. 

04:49:31 PM

नई दिल्ली से बीजेपी की बांसुरी स्वराज की जीत

नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती को 70 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया.

04:46:55 PM

यूसुफ पठान ने बहरामपुर अधीर रंजन चौधरी को हराया

लोकसभा चुनाव 2024 में क्रिकेटर और TMC नेता यूसुफ पठान ने बहरामपुर सीट जीत ली है. उन्होंने  कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी को हराया.    

04:44:22 PM

जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचे

जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचे. वे जल्द ही आंध्र प्रदेश के लिए रवाना होंगे.

04:43:02 PM

देश की जनता ने नरेंद्र मोदी जी को नकारा है, उन्हें फेयरवेल दिया है- संजय राउत

शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, "अयोध्या, फैज़ाबाद में भाजपा हार गई...देश की जनता ने नरेंद्र मोदी जी को नकारा है, उन्हें फेयरवेल दिया है. 2024 में भाजपा को बहुमत नहीं मिला है. राहुल गांधी का नेतृत्व और राज्यों का प्रदर्शन, चाहे ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अखिलेश यादव , तेजस्वी जी, सभी ने जी जान से मेहनत की और मोदी-शाह के अहंकार को खत्म किया. मैं दावे के साथ कहता हूं मोदी जी सरकार नहीं बन रही है. अब ये तोड़-फोड़ करके सरकार बनाने की कोशिश करेंगे तो जनता सड़क पर उतरेंगे."     

04:41:09 PM

अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालोर लोकसभा सीट से हारे

जालोर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत चुनाव हार गए हैं. उन्होंने कहा- मैं  लुंबाराम चौधरी को जीत की बधाई देता हूं. आशा करता हूं कि जालोर-सिरोही की जनता के लिए वे हर वक्त उनके साथ खड़े रहेंगे.

04:37:03 PM

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से BJP के उज्जवल निकम हारे

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से BJP के उज्जवल निकम को लोकसभा चुनाव में हार मिली है. कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ ने उन्हें हराया. 

04:35:17 PM

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बिहार के CM नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे हैं.

04:34:01 PM

ऐसा प्यार दिखाया जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता- शिवराज सिंह चौहान

04:33:00 PM

इतना बड़ा देश है उसमें कहां हमारी कमी हुई उसका हम आकलन करेंगे- कैलाश विजयवर्गीय

04:31:55 PM

यह PM मोदी के नेतृत्व की जीत है, मैं हमीरपुर की जनता का धन्यवाद करता हूं- अनुराग ठाकुर

04:31:06 PM

जीतन राम मांझी गया लोकसभा सीट से जीते

बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी गया लोकसभा सीट से 101812 मतों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. 

04:28:23 PM

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता बसवराज बोम्मई हावेरी लोकसभा सीट से जीते

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता बसवराज बोम्मई हावेरी लोकसभा सीट से 43513 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. 

04:25:50 PM

आजमगढ़ से पीछे चल रहे हैं BJP के दिनेश लाल यादव निरहुआ

आजमगढ़ लोकसभा सीट से सपा के धर्मेंद्र यादव एक लाख वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. 

04:23:17 PM

बीजेपी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर चल रही है आगे

दिल्ली में BJP सभी सात सीटों पर आगे चल रही है. 2014 और 2019 के पिछले दो आम चुनावों में सभी सातों लोकसभा सीटें जीतने वाली BJP इस चुनाव में हैट्रिक मारने की कोशिश में है. 

04:20:19 PM

कृष्णानगर से TMC की महुआ मोइत्रा की जीत

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से TMC की महुआ मोइत्रा ने भारतीय जनता पार्टी की अमृता रॉय को हराकर जीत दर्ज की है. 

04:18:37 PM

देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को विदाई दे दी है, BJP को 2024 में बहुमत नहीं मिला- संजय राउत

04:10:43 PM

NDA 295 सीटों पर तो इंडिया गठबंधन 231 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है

लोकसभा चुनाव में के ताजा रुझानों के बाद अब परिणाम आने लगे हैं.  NDA 295 सीटों पर आगे चल रही है. इंडिया गठबंधन 231 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.  

04:08:24 PM

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की खीरी से बढ़ी हार, सपा के उत्कर्ष वर्मा ने हराया

खीरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अजय मिश्र टेनी के हार का सामना करना पड़ा है.सपा के उत्कर्ष वर्मा ने उन्हें करारी शिकस्त दी है.

04:05:48 PM

TMC को मिल रही बढ़त के बाद जश्न मना रहे हैं कार्यकर्ता

04:03:01 PM

मैं बहुत खुश हूं कि मुझे भीलवाड़ा की जनता ने आशीर्वाद दिया है- दामोदर अग्रवाल

04:00:41 PM

चंद्रबाबू नायडू ने अपने परिवार के साथ मनाया जश्न

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में टीडीपी की शानदार जीत के बाद टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू अपने परिवार के साथ जश्न मनाया.

03:56:54 PM

चिराग पासवान ने अपने आवास पर मनाया जश्न

LJP प्रमुख चिराग पासवान के आवास पर जश्न मनाया गया. पार्टी के पांचों उम्मीदवार बिहार में बढ़त बनाए हुए हैं .

03:55:11 PM

संगरूर से आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह मीत हेयर जीते

पंजाब की संगरूर सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी गुरमीत सिंह मीत हेयरने 172560 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. 

03:51:36 PM

जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट से जीते

03:48:52 PM

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी 28 सीटों पर आगे चल रही है

महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन (महाविकास अघाड़ी) 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, कांग्रेस 11 सीटों पर, शिवसेना यूबीटी 10 सीटों पर और एनसीपीएसपी सात सीटों लीड कर रही है.  सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना सात सीटों पर आगे है और बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है.

03:46:25 PM

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

03:45:39 PM

भाजपा को बहुत मजबूत संदेश मिला है कि केरल में सांप्रदायिक कैंपेन नहीं चलेगा- शशि थरूर

03:44:34 PM

शशि थरूर ने अपने समर्थकों को बांटी मिठाई

तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवार शशि थरूर ने अपने समर्थकों को मिठाई बांटी.

03:42:59 PM

कंगना रनौत ने कहा- मेरी मातृभूमि ने मुझे वापस बुलाया है, लोगों ने वंशवाद को नकार दिया है

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से 72,000 से ज़्यादा वोटों से अभिनेत्री और भाजपा नेता कंगना रनौत आगे चल रही हैं. उन्होंने कहा, "मंडी के लोगों ने अपनी बेटी और बहन पर भरोसा जताया है. लोगों ने वंशवाद को नकार दिया है.उनकी मातृभूमि ने उन्हें वापस बुलाया है"

03:40:56 PM

दिल्ली की जनता ने PM मोदी को भरपूर आशीर्वाद दिया है- दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

03:39:34 PM

फतेहगढ़ साहिब से 34202 वोटों से जीते कांग्रेस नेता अमर सिंह

फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस नेता अमर सिंह 34202 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें 332591 वोट मिले. उन्होंने आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत सिंह को हराया.

03:37:35 PM

राहुल गांधी की रायबरेली से बड़ी जीत, तीन लाख से अधिक वोटों से दर्ज की जीत

रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीत गए हैं. वायनाड से भी राहुल गांधी आगे चल रहे हैं. 

03:34:04 PM

जितनी अपेक्षा थी उससे कम मिला- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

03:32:39 PM

मैं मल्लिकार्जुन खरगे जी को बधाई देना चाहता हूं, उनके नेतृत्व में हमने, कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया- दिग्विजय सिंह

03:31:56 PM

जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी की जीत

पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर से 175993 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. 

03:28:40 PM

किशोरी भैया, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे- प्रियंका वाड्रा गांधी

प्रियंका गांधी ने केएल शर्मा के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की, क्योंकि वह अमेठी से भाजपा की स्मृति ईरानी के खिलाफ आगे चल रहे हैं.

03:24:31 PM

भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की.

03:22:51 PM

यह गांधी परिवार और अमेठी की जनता की जीत है- किशोरी लाल शर्मा

अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा भाजपा के स्मृति ईरानी से आगे चल रहे हैं, उन्होंने कहा, "यह गांधी परिवार और अमेठी की जनता की जीत है.

03:20:11 PM

अमित शाह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे. राजनाथ सिंह भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंचे हैं. 

 

03:17:14 PM

देश में भी हमारी सरकार बन रही है- मनोज तिवारी

03:15:17 PM

शरद पवार ने अभी किसी से बात नहीं की

जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार से बात करने वाली बात पर शरद पवार ने कहा कि उन्होंने अभी किसी से बात नहीं की है. 

 

02:57:50 PM

शाम 7 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे पीएम मोदी

एनडीए के बहुमत के आंकड़े को पार करने और कम संख्या के बावजूद तीसरी बार सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. भाजपा ने आज शाम को दिल्ली में अपने पार्टी मुख्यालय में 'विजय उत्सव' की योजना बनाई है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के सीनियर नेताओं के साथ शाम 7 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे.

02:56:30 PM

'फोन पॉलिटिक्स' भरोसे सरकार?

केंद्र में सरकार बनाने के लिए फोन पॉलिटिक्स का दौर शुरू हो चुका है. अमित शाह ने नतीजों के आने के बीच चिराग पासवान और जीतन राम मांझी से मोबाइल पर बातचीत की है, तो वहीं दावा किया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में शामिल शरद पवार ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की है. फिलहाल, केंद्र में सरकार बनाने के लिए क्षेत्रीय दलों पर भाजपा और कांग्रेस की निगाहें टिक गईं हैं. 

02:46:19 PM

केंद्र में किसकी सरकार, कल से बैठकों का दौर शुरू

लोकसभा चुनाव के नतीजों का आना जारी है. एनडीए बहुमत के आंकड़े (272) को पार कर गई है, लेकिन कांग्रेस भी किसी तरह सरकार बनाने के मूड में दिख रही है. फिलहाल, जो आंकड़े हैं, उसके मुताबिक अगर एनडीए में शामिल टीडीपी और जेडीयू बाहर जाते हैं, तो फिर भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र में सरकार बनाने के लिए कल से दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू होगा.

02:34:50 PM

कर्नाटक के डिप्टी सीएम शिवकुमार के भाई हारे चुनाव

कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले बेंगलुरु ग्रामीण में भाजपा के डॉक्टर सीएन मंजूनाथ भारी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई और बेंगलुरु ग्रामीण से सांसद डीके सुरेश ने हार स्वीकार कर ली है. सुरेश ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि मैं लोगों को तीन बार मुझे चुनने के लिए धन्यवाद देता हूं. भाजपा और जेडीएस गठबंधन ने काम किया है. इंडी गठबंधन को संख्या मिल रही है और हमें उम्मीद है कि हम सरकार बनाएंगे.

02:30:40 PM

सर्वे एजेंसियों को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए: संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल करने वाली सर्वे एजेंसियों को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उनके एग्जिट पोल ने शेयर बाजार में बहुत बड़ा बदलाव किया. एग्जिट पोल ने प्रशासन, जनता और चुनाव आयोग को भी धोखा दिया. मैं पिछले 3 दिनों से कह रहा हूं कि एग्जिट पोल हकीकत से कोसों दूर हैं. नतीजों के अंत तक आंकड़े भारत गठबंधन के पक्ष में होंगे. मेरी जानकारी के मुताबिक भारत गठबंधन 255 सीटों के करीब है लेकिन मतगणना के अंत तक नतीजे भारत गठबंधन के पक्ष में होंगे. 

 

02:28:03 PM

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने दर्ज की बंपर जीत

पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने बंपर जीत हासिल की है. कांग्रेस ने उन्हें जालंधर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था. चरणजीत चन्नी ने जालंधर से भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 1,75,993 मतों के अंतर से हराया है.

 

02:26:22 PM

प्रियंका गांधी ने अमेठी प्रत्याशी की जमकर की तारीफ

अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर अच्छी बढ़त बना ली है. अब उनकी जीत में ज्यादा देर नहीं है, बस औपचारिकता रह गई है. इस बीच प्रियंका गांधी ने एक्स पोस्ट के जरिए केएल शर्मा की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा कि किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे. आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई.

 

02:20:38 PM

नीतीश-चंद्रबाबू को साधने में जुटी कांग्रेस?

केंद्र में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने जोड़तोड़ की राजनीति शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस की ओऱ से टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार को साधने का दौर शुरू हो गया है. आंकड़ों के मुताबिक, अगर टीडीपी और जेडीयू एनडीए फोल्डर से बाहर आती है, तो एनडीए का केंद्र में सरकार बनाना मुश्किल हो सकता है.

 

02:13:01 PM

टीडीपी और जेडीयू को अलग कर दूं तो... RJD लीडर ने किया ये दावा

लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर राजद के नेता ने बड़ा दावा किया है. आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि बीजेपी की कुल सीटें 230-232 होने जा रही हैं. अभी भी बहुमत से दूर हैं. अगर मैं चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और बिहार की जेडीयू को अलग कर दूं तो उन्हें बहुमत भी नहीं मिल रहा है. उनका 400 से ज़्यादा का अहंकार टूट गया है. 

 

02:10:51 PM

क्या नीतीश फिर मारेंगे पलटी? क्या बोले केसी त्यागी

एग्जिट पोल के नतीजे और फाइनल नतीजे एक समान नहीं आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि एक बार फिर नीतीश कुमार पलटी मारकर INDIA गठबंधन की ओर जा सकते हैं. आंकड़ों को देखें तो अगर जेडीयू और टीडीपी एनडीए फोल्डर से बाहर आती है, तो फिर मोदी सरकार का बनना नामुमकिन है.

नीतीश कुमार के पलटी मारने वाले सवाल पर जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि हम अपने पिछले रुख पर कायम हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू एक बार फिर एनडीए को अपना समर्थन व्यक्त करता है. हम एनडीए के साथ हैं, हम एनडीए के साथ बने रहेंगे. आधिकारिक ईसीआई रुझानों के अनुसार, जेडीयू 15 सीटों पर आगे चल रही है. मतगणना अभी भी जारी है.

 

02:07:00 PM

उमर अब्दुल्ला ने बारामूला में इंजीनियर राशिद को हराया

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बारामूला में जेल में बंद निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर राशिद से हार मान ली है. अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी के अन्य नेताओं के साथ इंजीनियर राशिद को भी गिरफ़्तार किया गया था.

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया और लिखा कि मुझे लगता है कि यह अपरिहार्य को स्वीकार करने का समय है. उत्तरी कश्मीर में जीत के लिए इंजीनियर राशिद को बधाई. मुझे विश्वास नहीं है कि उनकी जीत से उन्हें जेल से रिहाई जल्दी मिलेगी और न ही उत्तरी कश्मीर के लोगों को वह प्रतिनिधित्व मिलेगा जिसका उन्हें अधिकार है, लेकिन मतदाताओं ने अपनी बात कह दी है और लोकतंत्र में यही मायने रखता है.

01:52:07 PM

पीएम मोदी ने TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू से बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नाडयू से फोन पर बात की है. टीडीपी ने लोकसभा चुनाव में और विधानसभा चुनाव में आंध्र प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन किया है. आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 में से 16 सीटों पर टीडीपी के प्रत्याशी आगे हैं, जबकि विधानसभा में भी टीडीपी को प्रचंड बहुमत मिला है. कहा जा रहा है कि टीडीपी के प्रदर्शन को लेकर पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू से बात की है.

 

01:40:18 PM

प्रज्वल रेवन्ना कांग्रेस उम्मीदवार श्रेयस पाटिल से हारे

जनता दल सेक्यूलर यानी जेडीएस को पिछले 25 सालों में पहली बार हासन लोकसभा सीट से हार मिली है. कांग्रेस उम्मीदवार श्रेयस पटेल ने बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोपी जेडीएस उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को हराया है. 2019 में रेवन्ना के सांसद चुने जाने से पहले इस लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा चुनाव लड़ते थे. 2019 में उन्होंने ये सीट अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को सौंप दी थी.

01:37:00 PM

रायबरेली में भाजपा ने स्वीकार की हार

रायबरेली में भाजपा के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने अपनी हार मान ली है. इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल गांधी अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं. रायबरेली लोकसभा सीट पर हुए 20 लोकसभा चुनावों में 17 बार कांग्रेस को जीत हासिल हुई है.

दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैंने रायबरेली की देवतुल्य जनता की विनम्रता के साथ सेवा की. मेरे किसी काम से किसी को तकलीफ हुई हो, तो मैं उनसे माफी मांगता हूं. कार्यकर्ताओं का आभार जिन्होंने साथ दिया. निर्णय हमारे हाथ में नहीं होता है. जनता का फैसला सिर माथे पर रहेगा. उन्होंने रायबरेली की जनता से हमेशा साथ रहने का वादा भी किया.

01:30:23 PM

अखिलेश यादव का 'भावी प्रधानमंत्री' वाला पोस्टर लगाया

कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार पार्टी 36 सीटों पर आगे चल रही है. जश्न के दौरान पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को 'भावी प्रधानमंत्री' के रूप में दिखाने वाला पोस्टर देखा गया. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, अखिलेश यादव कन्नौज में 78,627 मतों से आगे चल रहे हैं.

 

01:04:33 PM

अखिलेश 64, तो डिंपल यादव 79 हजार से अधिक वोटों से आगे

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं, उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी सीट से आगे चल रही हैं.  अखिलेश यादव 64 हजार से अधिक, जबकि डिंपल 79 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहीं हैं.

12:49:22 PM

ममता बनर्जी के घर के पास जश्न का माहौल

बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. रुझानों में सत्तारूढ़ पार्टी 42 में से 31 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा 10 सीटों पर और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. जैसे ही रुझानों में टीएमसी ने एग्जिट पोल को गलत साबित किया, ममता बनर्जी के आवास के बाहर जश्न मनाया जाने लगा. महुआ मोइत्रा और अभिषेक बनर्जी समेत अधिकांश हाई-प्रोफाइल टीएमसी नेता आगे चल रहे हैं.

12:36:45 PM

गांधीनगर सीट से अमित शाह साढ़े 5 लाख वोट से जीते

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रचंड जीत हासिल की है. अमित शाह ने साढ़े पांच लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी सोनल पटेल को भारी अंतर से चुनाव हराया है. 7 मई को गांधीनगर लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई थी.

 

 

12:32:24 PM

कपिल सिब्बल बोले- 303 के आंकड़ों को भी नहीं पार करेगी NDA

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा है कि NDA 303 सीट से ज्यादा नहीं जीत पाएगी. उन्होंने कहा कि मैं मतगणना एजेंटों से अनुरोध करता हूं कि वे मतगणना पूरी होने तक जीत का प्रमाण पत्र जारी न करें... डाक मतपत्रों की गिनती अंतिम दौर से पहले होनी चाहिए... मैं भारत के चुनाव आयोग से लगातार संख्याओं को अपडेट करने का अनुरोध करता हूं... वे 303 लोकसभा सीटों के आंकड़े को भी पार नहीं करेंगे... एग्जिट पोल एक समान एग्जिट पोल की तरह लग रहे थे. 

12:24:29 PM

INDIA गठबंधन के दमदार प्रदर्शन का आखिर कारण क्या है?

लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन INDIA गठबंधन ने उम्मीदों के काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, फिलहाल अंतिम नतीजे नहीं आए हैं. लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंडिया गठबंधन ने NDA को कड़ी टक्कर दी है.

ऐसे में सवाल ये कि आखिर INDIA गठबंधन के बेहतर प्रदर्शन की वजह क्या है? इसके जवाब को अगर संक्षेप में समझा जाए, तो कई चीजें निकलकर सामने आती हैं. जैसे- इंडिया गठबंधन ने स्थानीय मुद्दों पर फोकस किया.  महंगाई, रोजगार की कमी को जनता के सामने रखा. इन मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा. कांग्रेस का घोषणापत्र भी वक्त चर्चा में आ गया, जब पीएम मोदी ने इसका जिक्र किया. इसके अलावा, इंडिया गठबंधन ने पीएम मोदी के '400 पार' कैंपेन का जिक्र करते हुए मैसेज दिया कि भाजपा को अगर इतना बड़ा जनादेश मिला, तो वो संविधान के साथ छेड़छाड़ करेगी. 

12:16:29 PM

अधीर के गढ़ बहरामपुर में यूसुफ का 'परचम'

पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट को कांग्रेस के सीनियर नेता अधीर रंजन चौधरी का गढ़ माना जाता है. यहां इस बार मुकाबला दिलचस्प है. टीएमसी ने यहां से टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा है. फिलहाल, यूसुफ पठान 5000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी दूसरे मुख्य दावेदार हैं और 2009 से इस सीट पर जीतते आ रहे हैं.

12:11:59 PM

Exit Polls के आंकड़ों में होता है झोल?

एग्जिट पोल्स के नतीजे हर बार सटीक नहीं होते हैं, उनके आंकड़ों में भी झोल होता है. ये बात आज सच हो गई. चुनावी विश्लेषक और स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने भी इसका समर्थन करते हुए पहले भी कई बार दावा किया था. हाल ही में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एग्जिट पोल पर बहस होनी चाहिए लेकिन इन्हें अंतिम सत्य मान लेना बिलकुल ठीक नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

12:08:33 PM

हेमा, निरहुआ, कंगना की सीट पर क्या हुआ?

देश में नई सरकार के लिए वोटों की गिनती जारी है. कुछ घंटे में ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि किसकी सरकार बन रही है. लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा ने कई एक्टर्स को मौका दिया था. हम आपको बॉलीवुड सितारों के बारे में बताते हैं कि कौन कहां से खड़ा हुआ है और वो जीत रहा है या हार रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

12:06:32 PM

दिल्ली, यूपी और बिहार में किसका दिखा दबदबा, कौन हुआ फुस्स?

लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. देश की 542 सीटों पर काउंटिंग जारी है. आंकड़ों के मुताबिक 536 में से 233 पर भाजपा प्रत्याशी आगे हैं, जबकि 99 सीटों पर कांग्रेस और 33 सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे है. पीएम मोदी ने 'अबकी बार 400 पार' का नारा दिया था. लेकिन ये नारा फुस्स होता दिख रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

12:02:06 PM

UP ने लुटिया डुबोई, MP ने रख ली लाज

लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. NDA ने पिछली बार यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन राज्यों में बेहतर प्रदर्शन किया था, उन राज्यों में से कुछ को छोड़ दिया जाए, तो अधिकतर राज्यों में INDIA गठबंधन ने NDA को अच्छा-खासा डेंट लगाया है. यूपी ने तो NDA की लुटिया डुबो दी है. महाराष्ट्र, राजस्थान, बंगाल का भी ऐसा ही हाल है. दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड ने NDA की इज्जत बचा ली है. बिहार में भी इंडिया गठबंधन ने एनडीए को नुकसान पहुंचाया है.

11:55:38 AM

हरियाणा में कांग्रेस 10 में से 7 सीटों पर आगे

हरियाणा में भी NDA और INDIA गठबंधन में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां 2019 के चुनाव में एनडीए ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी. वर्तमान में, इंडिया गठबंधन 7 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एनडीए 3 सीटों पर आगे है. चुनाव से पहले राजनीतिज्ञ विशेषज्ञों ने जाट समुदाय के भीतर गुस्से के कारण भाजपा को नुकसान होने की भविष्यवाणी की थी.

 

11:33:27 AM

आंध्र प्रदेश में टीडीपी ने शुरू की जश्न की तैयारी

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी सामने आ रहे हैं. रुझानों में टीडीपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. टीडीपी कार्यकर्ता अमरावती में पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं.

रुझाने के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में 175 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए में शामिल टीडीपी 126 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा, जनसेना 18 और भाजपा 7 सीटों पर आगे है. वहीं, वाईएसआर 22 सीटों पर आगे है.

ओडिशा में जाएगी पटनायक सरकार?

ओडिशा की 147 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा 73 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल 50 और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है.

11:22:57 AM

संजय राउत बोले- देश की इच्छा है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि अगर कांग्रेस 100 लोकसभा सीटों का आंकड़ा पार कर जाती है, तो भारत गठबंधन सत्ता में आएगा. कांग्रेस पार्टी 150 लोकसभा सीटों के आंकड़े तक भी पहुंच सकती है. अगर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती है, तो प्रधानमंत्री कांग्रेस पार्टी से होगा. उन्होंने कहा कि ये देश की इच्छा है कि राहुल गांधी देश का नेतृत्व करें. 

 

11:20:41 AM

सबसे सटीक नतीजों के लिए देखते रहें


11:18:27 AM

सोनिया गांधी के बाद प्रियंका के घऱ पहुंचे राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव के नतीजों में दम दिखाने के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता आज सबसे पहले अपनी मां सोनिया गांधी के घर पहुंचे. यहां 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर कुछ देर गुजारने के बाद वे खान मार्केट स्थित अपनी बहन प्रियंका गांधी के घर पहुंचे. लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल से अलग कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है.

11:15:17 AM

विक्रमादित्य पर लीड के बाद कंगना बोलीं- मंडी ने बेटियों का अपमान नहीं बर्दाश्त किया

कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह पर बढ़त बनाने के बाद भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने पलटवार किया है. विक्रमादित्य पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा कि मंडी की जनता ने बेटियों के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया है. जहां तक ​​मुंबई जाने की बात है, यह (हिमाचल प्रदेश) मेरी 'जन्मभूमि' है और मैं यहां लोगों की सेवा करती रहूंगी...इसलिए, मैं कहीं नहीं जा रही हूं. शायद, किसी और को अपना बैग पैक करके जाना होगा.

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वह कांग्रेस पार्टी के विक्रमादित्य सिंह से 37,033 के अंतर से आगे चल रही हैं.

 

11:08:21 AM

राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस के सीनियर नेता को पीछे छोड़ा

तिरुवनंतपुरम में कांटे की टक्कर जारी है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर इस सीट से 4,948 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के तीन बार के सांसद शशि थरूर पीछे चल रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में शशि थरूर ने कुल डाले गए वोटों का 41.19% हासिल करते हुए 99,989 वोटों के अंतर से सीट जीती थी.

10:58:23 AM

पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान का क्या हाल?

भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर 28,481 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान 1,88,350 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

10:44:31 AM

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल 45 हजार से अधिक वोटों से आगे

असम के जेल में बंद 'वारिस पंजाब दे' के चीफ अमृतपाल सिंह आगे चल रहा है. पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से अमृतपाल निर्दलीय उम्मीदवार है. आंकड़ों के मुताबिक, अमृतपाल 45,424 वोटों के अंतर से आगे चल रहा है.

 

10:40:20 AM

बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 24 सीटों पर आगे

एग्जिट पोल में बंगाल में भाजपा को भारी बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है, लेकिन ताजा रुझानों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस 42 लोकसभा सीटों में से 24 पर आगे चल रही है. भाजपा 16 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस-वाम गठबंधन दो सीटों पर आगे है.

2019 में टीएमसी ने 22 सीटें और 43.3 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था, जबकि बीजेपी को 18 सीटें और 40.7 प्रतिशत वोट मिले थे.