Lok Sabha Election 2024 Results Live News and Updates: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. दोपहर ढाई बजे के रुझानों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन 230, जबकि NDA 296 सीटों पर आगे चल रही थी. सरकार बनाने की कवायद को लेकर बुधवार यानी कल दिल्ली में इंडिया और एनडीए गठबंधन की बैठक होनी है. दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस ने केंद्र में सरकार बनाने के लिए NDA में शामिल नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को साधना शुरू कर दिया है. पढ़ें लोकसभा चुनावों के नतीजों की हर खबर, इंडिया डेली पर.
07:54:59 PM
बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों को दिल्ली किया गया तलब. पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने किया तलब. जिन राज्यों में हुआ है प्रदर्शन ख़राब उनकी रिव्यू मीटिंग होगी. जहां प्रदर्शन बेहतर रहा उनकी होगी सराहना.
09:12:03 PM
पीएम मोदी ने कहा- "हमें Fragile Five जैसे शब्दों से नवाजा जाता था, हर दिन अखबारों की हेडलाइन घोटालों से भरी रहती थीं, देश की युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो गई थी. तब देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था. हम सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया, काम किया."
09:05:18 PM
पीएम मोदी ने कहा - "इंडिया गठबंधन वाले मिलकर भी इतनी सीटें नहीं जीत पाए. जितनी अकेले भाजपा ने जीती हैं. पीएम ने अपने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी गर्मी में भी आपके द्वारा बहाया गया पसीना मुझे काम करने की प्रेरणा देता है."
09:00:04 PM
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज का यह पल निजी तौर पर मेरे लिए भी भावुक करने वाला पल है. मेरी मां के जाने के बाद यह मेरा पहला चुनाव है. मगर, देश भर की माताओं-बहनों और बेटियों ने कमी महसूस नहीं होने दी. यह आंकड़ों में नहीं दिख सकता है. महिलाएं मतदान के लिए बढ़-चढ़कर आगे आए."
08:57:27 PM
पीएम ने कहा, जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने इस चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग कर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है और दुनियाभर में भारत को बदनाम करने वाली जो ताकतें हैं, उनको आईना दिखा दिया है.
08:55:10 PM
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "चुनाव के इस जनादेश के कई पहलू हैं, 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार आई है। राज्यों में जहां भी विधानसभा चुनाव हुए वहां NDA को भव्य विजय मिली है... चाहे अरुणाचल प्रदेश हो, ओडिशा हो, आंध्र… pic.twitter.com/JTFJp7ae6D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
08:39:48 PM
बीजेपी दफ्तर से पीएम मोदी लाइव
08:35:24 PM
बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जेपी नड्डा ने कहा - "ओडिशा में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. ओडिशा में हमने 80 सीटें जीती हैं और हमें 40 प्रतिशत वोट मिला है. आप देखिए कि अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी. बस कुछ लोग तो बस आलोचनाएं करने में जुटे हुए हैं."
08:33:52 PM
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "मैं BJP कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन करता हूं और हार्दिक धन्यवाद देता हूं.मतदाताओं ने देश को एक ऐतिहासिक पल का गवाह बनने दिया और पीएम मोदी के नेतृत्व को आगे बढ़ाने का काम किया. ऐसे करोड़ों देशवासियों को मैं हार्दिक धन्यवाद देता हूं. 2014 के बाद मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनी. इस मजबूत सरकार को 2019 में फिर से जनता का आशीर्वाद मिला. अब 2024 में पीएम मोदी की नीतियों को जनता ने आशीर्वाद दिया."
08:31:04 PM
चुनावी नतीजों के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने एनडीए पर भरोसा जताने के लिए जनता का धन्यवाद किया.
08:19:03 PM
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार स्वागत किया जा रहा है. लोग 'मोदी-मोदी' के जयकारे लगा रहे हैं.
08:07:07 PM
राजस्थान के बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी को कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनिवाल ने 118176 वोटों से हराया. भाटी को 586500 वोट मिले, जबकि बेनीवाल को 704676 वोट मिले.
07:59:07 PM
भाजपा को तीसरी बार मिली यह जीत हमारे कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का प्रतिफल है। इस जीत के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी और देश के हर भू-भाग में मेहनत करने वाले सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को मैं बधाई देता हूँ।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) June 4, 2024
भाजपा के लिए उनके कार्यकर्ता ही सबसे बड़ी पूँजी हैं। आप…
07:57:26 PM
उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी और बृजभूषण सिंह के बेटे करण सिंह ने चुनाव जीत लिया है.
07:55:44 PM
बुधवार को सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल की आखिरी केंद्रीय कैबिनेट बैठक होगी.
07:51:33 PM
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से 115677 मतों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के करण सिंह को हराया.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से जीते। pic.twitter.com/cAqRHHjLdT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
07:49:16 PM
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में NDA को लगातार तीसरी बार सेवा का मौका देने के लिए देश की जनता को कोटि-कोटि नमन करता हूँ।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) June 4, 2024
लगातार तीसरी जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ मोदी जी के साथ है।
07:48:32 PM
#WATCH | Congress national general secretary KC Venugopal says, "...We are thankful for the way our leader Rahul Gandhi fought against these fascist forces... Everything will be discussed in tomorrow's meeting (of the INDIA alliance)... All the alliance partners have done well.… pic.twitter.com/Q0eJ7cfnAe
— ANI (@ANI) June 4, 2024
07:42:43 PM
देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2024
भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है।
मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं।
मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई…
07:38:54 PM
#WATCH | Maharashtra | Shiv Sena (UBT) leader Arvind Sawant says, "The candidature was given with the blessings of Uddhav Thackeray...People have shown trust in Uddhav Thackeray...He has told which is the real Shiv Sena..." pic.twitter.com/8sKDq0iqDt
— ANI (@ANI) June 4, 2024
07:30:51 PM
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों के नतीजों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक ट्वीट किया और देश की जनता को धन्यवाद कहा है.
देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2024
भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है।
मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं।
मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई…
07:29:21 PM
People have placed their faith in NDA, for a third consecutive time! This is a historical feat in India’s history.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2024
I bow to the Janata Janardan for this affection and assure them that we will continue the good work done in the last decade to keep fulfilling the aspirations of…
07:15:05 PM
#WATCH पटना: RJD नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, "मीसा दीदी की जीत तय थी... यह पाटलिपुत्र की जनता की जीत है... उन्होंने(भाजपा) हर जगह '400 पार' का नारा दिया लेकिन वे 260 भी नहीं पहुंचे..." pic.twitter.com/xrBRw0Iy4N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
07:13:40 PM
शिरोमणि अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब की बठिंडा सीट से आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह खुदैन को 49656 मतों के अंतर से हरा दिया है.
Punjab| Shiromani Akali Dal (SAD) leader Harsimrat Kaur Badal wins from Bathinda pic.twitter.com/nyzr6TGW30
— ANI (@ANI) June 4, 2024
07:11:03 PM
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
07:03:35 PM
#WATCH मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "मैं मैनपुरी की जनता का धन्यवाद करना चाहूंगी कि उन्होंने समाजवादी विचारधारा का समर्थन किया... उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को सबक सीखाने का काम किया है... सभी लोग इस सरकार से त्रस्त थे लेकिन मौजूदा सरकार… pic.twitter.com/spSLjhbV9Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
06:52:58 PM
#WATCH बहरामपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "मुझे 5 बार लोगों का आशीर्वाद मिला है और मैं यहां से जीता हूं, इस बार लोगों ने सोचा कि हराने की जरूरत है इसलिए उन्होंने हराया। मैं कोई आरोप नहीं लगाना चाहता। युसुफ पठान मुझे हराकर यहां से जीते हैं, मैं आगे के लिए… pic.twitter.com/ZORRvAtqgl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
06:32:47 PM
#WATCH पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "... मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं किया। प्रधानमंत्री अपनी साख खो चुके हैं, उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उन्होंने कहा था कि इस बार 400 पार। मैने आपसे कहा था कि 200 पार भी होगा या नहीं… https://t.co/LHUjBoezQw pic.twitter.com/4lWS97V5kB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
06:30:53 PM
मैं बहुत खुश हूं. मैं यूपी के लोगों से कहना चाहता हूं कि उन्होंने बहुत समझदारी दिखाई है. मुझे यूपी पर सबसे ज्यादा गर्व है."
#WATCH | Delhi: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra says, "I am very happy... I want to tell the people of UP that they have shown a lot of discretion. I am most proud of UP..." pic.twitter.com/nqiIwBESmB
— ANI (@ANI) June 4, 2024
06:28:26 PM
इतने अत्याचार करने के बाद भी, इतना पैसा खर्च करने के बाद भी, मोदी जी और अमित शाह के इस अहंकार के कारण भारत जीत गया और मोदी हार गए. वे अयोध्या में भी हार गए.
#WATCH | On Lok Sabha election results, TMC chairperson Mamata Banerjee says, "...Even after causing so many atrocities, spending so much money, this arrogance of Modi ji and Amit Shah, INDIA has won and Modi has lost. They have even lost in Ayodhya..." pic.twitter.com/mjNkYDLYH5
— ANI (@ANI) June 4, 2024
06:26:48 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "हमने बीजेपी की कमर तोड़ दी है. हमने बीजेपी से राजनीतिक बदला लिया है. भाजपा टीडीपी और जेडी(यू) को बैसाखी के रूप में इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि रुझानों में भाजपा 272 सीटों के बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे दिख रही है. संदेशखाली के बारे में झूठ फैलाया गया.
06:23:58 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा नतीजों को लेकर कहा- मोदी जी की विश्वसनीयता में कम आई है. उन्हें अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है.
इसके अलावा ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि उम्मीदवारों के जीतने के बाद भी उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है.
06:21:14 PM
अमेठी के नतीजे को लेकर राहुल गांधी ने कहा, मैं अमेठी, वायनाड और रायबरेली की जनता को धन्यवाद देता हूं. किशोरी लाल शर्मा जी 40 साल से काम कर रहे हैं. वह अमेठी से लंबे समय से जुड़े थे. उ उनकी अच्छी जीत हुई है. यूपी ने कमाल कर दिया. संविधान पर खतरा समझकर संविधान की रक्षा की है.
06:19:29 PM
मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी के जयवीर सिंह को 2 लाख 20 हजार मतों के अंतर से हरा दिया है.
06:18:01 PM
#WATCH कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "मैं दोनों सीटों पर जीता हूं। वायनाड और रायबरेली के मतदाताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं...थोड़ा समय लूंगा और तय करूंगा कि कौन सी सीट पर रहूंगा। अभी निर्णय नहीं लिया है।" pic.twitter.com/TtSlXb6xDX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
06:17:00 PM
#WATCH अमेठी, उत्तर प्रदेश: अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, "मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है। संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा। एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा… pic.twitter.com/5SdtqnKdAz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
06:14:18 PM
#WATCH कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "इसे(संविधान) बचाने का काम हिंदुस्तान के सबसे गरीब लोगों ने किया है। मज़दूरों, किसानों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों ने इस संविधान को बचाने का काम किया है..." pic.twitter.com/P7OMpY4CLE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
06:12:58 PM
#WATCH JDU और TDP के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावनाओं पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "जैसा हमने पहले कहा कि हम INDIA गठबंधन के हमारे साथियों के साथ कल बैठक करेंगे। उसके बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा। हम अपने गठबंधन के दलों से बात किए बिना हम इस पर कोई बयान नहीं… pic.twitter.com/Pl7bqSnFqT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
06:10:25 PM
सरकार बनाने की तैयारियों को लेकर राहुल गांधी ने प्रेस क्रांफ्रेंस में कहा, हम कल अपने गठबंधन सहयोगियों से मिलने के बाद उनसे बात करने के बाद ही फैसला करेंगे.
06:09:08 PM
#WATCH मुर्शिदाबाद: बहरामपुर लोकसभा सीट से TMC उम्मीदवार यूसुफ पठान ने कहा, "मैं शुरू से कहता आया हूं कि मैं अधीर रंजन चौधरी का बहुत सम्मान करता हूं, मैं उनका हमेशा सम्मान करता रहूंगा और उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं देता हूं... हमने जो वादें किए हैं उन्हें पूरा करने के लिए मैं… pic.twitter.com/dRe6Kv8mCe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
06:08:09 PM
कांग्रेस नेता शशि थरूर तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से 16077 मतों से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को हरा दिया है.
Congress leader Shashi Tharoor wins from Thiruvananthapuram Lok Sabha seat.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
(file pic)#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/nyTdCT7K8h
06:05:58 PM
#WATCH कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "यह चुनाव INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनैतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ी, यह चुनाव हम भाजपा, हिंदुस्तान की संस्था, सीबीआई-ED, इन सबके खिलाफ लड़े, क्योंकि इन संस्थाओं को नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी ने डराया-धमकाया... लड़ाई… pic.twitter.com/P6ehbw34fB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
06:05:06 PM
#WATCH हिमाचल प्रदेश: मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, "मैं इस वक्त बहुत भावुक हूं, मैं मंडी की जनता का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने PM मोदी और उनके सुशासन को चुना। यह चुनावी लड़ाई मंडी के लिए अस्मिता का प्रश्न बन गई थी... मंडी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बहुत… pic.twitter.com/eYqfoui1Ij
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
06:03:41 PM
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में मोदी जी ने जो झूठ फैलाया जनता ने उसे समझ लिया। राहुल गांधी की दोनों यात्राएं भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान करोड़ों लोगों से मिलना, उनकी समस्याओं को सुनना और उन… pic.twitter.com/kli3eiOMaJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
06:02:52 PM
राहुल गांधी ने कहा, "जब इन्होंने हमारा बैंक अकाउंट बंद किया. मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला. तब हमने सोचा था कि हिंदुस्तान की जनता अपने अधिकार के लिए साथ में लड़ जाए और यह सच साबित हुआ. हम अपने बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देते हैं. अपने संविधान को बचाने का पहला और सबसे बड़ा कदम ले लिया है.कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं ने इस चुनाव में दो तीन चीजें कीं. सबसे पहले इंडिया गठबंधन के दलों का सम्मान किया. जहां भी लड़े एक होकर लड़े. कांग्रेस पार्टी ने हिंदुस्तान को एक नया विजन दे दिया है.
06:00:45 PM
राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया. ये हार बीजेपी की साजिश की हार है. बीजेपी ने 2 मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला.
05:57:52 PM
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमारे अकाउंट सील कर दिए गए. जो दब गए उन्हें या तो अपनी तरफ ले लिया या फिर जेल में डाल दिया. लोगों को विश्वास हो गया था कि अगर मोदी जी को एक मौका और मिला तो अगला मौका संविधान और लोकतंत्र पर होगा. मैं इस मौके पर सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का धन्यवाद करता हूं. इनकी वजह से बहुत बड़ा प्रोत्साहन मिला. "
05:56:05 PM
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, तमाम विरोध और बाधाओं के बाद भी कांग्रेस के अपना कैंपेन चलाया. महंगाई, बेरोजगारी और संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग को मुद्दा बनाया. इस मुद्दे से लोग जुड़े और समर्थन किया. पीएम मोदी ने जिस तरह का प्रचार किया वह याद रखा जाएगा. जनता ने पीएम मोदी के झूठ को समझा. राहुल गांधी की दोनों यात्राएं सफल रहीं. यह मोदी की हार है. किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है.
05:53:10 PM
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "आज जो देश में चुनाव के नतीजे आए हैं. मैं यह कहूंगा कि ये जनता के नतीजे हैं. ये जनता की जीत है. लोकतंत्र की जीत है. हम पहले भी कह रहे थे कि यह लड़ाई मोदी वर्सेस जनता और मोदी वर्सेस आम लोगों की हैं. हम इस जनमत को विनम्रता से स्वीकार करते हैं.
05:51:21 PM
कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह नतीजे जनता के हैं. आप जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन ने मजबूती से चुनाव लड़ा. सरकारी मशीनरी ने समय-समय अवरोध डाला.
05:48:56 PM
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा लोकसभा सीट से 63513 मतों के अंतर से चुनाव जीत लिया है.
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा लोकसभा सीट से जीते। pic.twitter.com/pSgmXm2BFT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
05:47:36 PM
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने 74755 मतों के अंतर से कांग्रेस के विक्रमादित्य को हरा दिया है.
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने जीत दर्ज की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/ewFfzlGxLc
05:45:55 PM
सौरभ भारद्वाज ने कहा, "देश के सामने यह बहुत निर्णायक समय है. एजेंसियां, सारी शक्तियां, मीडिया और एग्जिट पोल पर उनका प्रभाव, सब भाजपा के साथ था, इतना कुछ होने के बावजूद वे अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा छूने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. यह बहुत गंभीर बात है. उन्होंने गठबंधन का मजाक उड़ाया... प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए."
#WATCH | Delhi: AAP Minister Saurabh Bharadwaj says, "This is a very decisive time in front of the country. and agencies, all powers, and their influence on the media and the exit polls, were with the BJP, despite all of this, they are struggling to touch the majority mark on… pic.twitter.com/wObCjodygc
— ANI (@ANI) June 4, 2024
05:39:53 PM
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से जीते।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
(फ़ाइल फोटो) pic.twitter.com/783stISG4v
05:37:09 PM
लोकसभा चुनावी नतीजों के बीज कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस के दफ्तर पहुंच चुके हैं. थोड़ी ही देर में वो प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. एनडीए 294 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन 231 सीटों पर आगे चल रही है.
05:34:56 PM
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद संतोष पांडे से 46,000 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.
05:32:42 PM
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से 744716 मतों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं.
The Union Home Minister and BJP leader Amit Shah wins from Gujarat's Gandhinagar.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/e4Yro5SQRh
— ANI (@ANI) June 4, 2024
05:28:35 PM
लोकसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में NDA को 296 सीटों पर तो इंडिया गठबंधन 229 सीटों पर आगे चल रही है. चुनावी नतीजों को देखते हुए कल दिल्ली में एनडीए नेताओं की बड़ी बैठक हो सकती है.
05:26:29 PM
Shiv Sena UBT candidate Anil Desai wins from Mumbai South Central parliamentary seat. pic.twitter.com/T2o62jof0k
— ANI (@ANI) June 4, 2024
05:25:22 PM
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, "एनडीए को तीसरी बार जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. यह एनडीए की हैट्रिक जीत होगी. पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. मैं मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. छत्तीसगढ़ में भी हमें ऐतिहासिक बहुमत मिल रहा है. दस सीटों पर हमारी जीत सुनिश्चित हो गई है और हम एक सीट भी जीतेंगे, मतगणना जारी है."
#WATCH | Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, "NDA is getting the blessings of the people for the third time. It will be a hat-trick win for NDA. PM Modi will become the Prime Minister for the third time. I express gratitude to the voters. In Chhattisgarh also we are getting a… pic.twitter.com/q7eHVSVzTA
— ANI (@ANI) June 4, 2024
05:22:09 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से कांग्रेस के अजय राय को 152513 वोटों से हरा दिया है. पीएम मोदी को 612970 वोट तो अजय राय को 460457 को मिले.
05:19:48 PM
मुंबई की 6 में से पांच सीटों पर बीजेपी गठबंधन चुनाव हार गई है. 5 सीटों पर महाविकास अघाड़ी की जीत हुई है. केवल मुंबई उत्तर की सीट से बीजेपी के पीयूष गोयल की जीत हुई है. महाराष्ट्र के 28 सीटों पर महाविकासअघाड़ी आगे बढ़त बनाए हुए है.
05:16:35 PM
कोटा से भाजपा के अग्रणी उम्मीदवार ओम बिरला ने कहा, "हमने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा...मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभारी हूं...मैं उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा."
#WATCH | Kota, Rajasthan: Om Birla, leading BJP candidate from Kota says, " We fought the election under the leadership of PM Modi...I am grateful to PM Modi...I will try my best to fulfil their expectations and aspirations" pic.twitter.com/HzNSK8egS9
— ANI (@ANI) June 4, 2024
05:14:41 PM
झारखंड में भाजपा 8 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चाी 3 सीटों पर आगे चल रही है.
05:10:48 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को हराया.
05:06:56 PM
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने भाजपा मुख्यालय में ढोल बजाया और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया.
#WATCH दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने भाजपा मुख्यालय में ढोल बजाया और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया। pic.twitter.com/bPIxgZzIiY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
05:05:34 PM
हिमाचल प्रदेश में भाजपा सभी 4 सीटों पर आगे चल रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, "हमें मैदान में जाकर देखना होगा कि कहां कमियां रह गईं. हम जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं. उपचुनावों में हमने चार सीटें जीती हैं. इससे पता चलता है कि लोग इस पाला-बदली को स्वीकार नहीं करते."
#WATCH | Shimla | BJP leads on all 4 seats in Himachal Pradesh, State Congress President Pratibha Singh says, " We have to go in the field and see what were shortcomings. We accept the mandate of the people. In by-elections, we have won four seats. This shows people do not… pic.twitter.com/uiy53QySie
— ANI (@ANI) June 4, 2024
05:03:29 PM
लोजपा (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर से प्रमुख उम्मीदवार चिराग पासवान की मां रीना पासवान ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. मेरे बेटे की मेहनत रंग लाई. मैं पीएम मोदी की शुक्रगुजार हूं. मेरा समर्थन हमेशा उनके साथ है. मेरे बेटे और दामाद दोनों जीते हैं."
#WATCH | Patna, Bihar: LJP (Ram Vilas) chief and leading candidate from Hajipur Chirag Paswan's mother, Reena Paswan says, "I am very happy. My son's hard work paid off. I am thankful to PM Modi. My support is always with him. My son and son-in-law both have won." pic.twitter.com/eTw8g3IU7J
— ANI (@ANI) June 4, 2024
05:01:33 PM
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि कर्नाटक की गुलबर्गा सीट से 27,205 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. मुंबई साउथ सेंट्रल से शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार अनिल यशवंत देसाई को 395138 वोट मिले और 53384 वोटों से चुनाव जीते.
04:59:43 PM
#WATCH मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "जीत के लिए मैं उन्हें(कंगना रनौत) बधाई देता हूं। हम आने वाले समय में इसकी समीक्षा की जाएगी कि क्या कमियां रही..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा, "हिमाचल सरकार को अस्थिर करने के… pic.twitter.com/4xLcCZhuAo
04:58:54 PM
भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर कांग्रेस के शशि थरूर से हार स्वीकार कर ली है. चंद्रशेखर ने पीटीआई से कहा, "यह निराशाजनक है कि मैं आज जीत नहीं सका, लेकिन हमने अच्छा कैंपेन चलाया था. हमने अपने विपक्ष की तरह विभाजनकारी राजनीति नहीं की.
#WATCH तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "देखिए, यह निश्चित रूप से निराशाजनक है, क्योंकि हमने बहुत मेहनत की है। हमने बहुत सकारात्मक अभियान चलाया। हमने लोगों के सामने आने वाले वास्तविक मुद्दों पर बात की। हम अपने प्रतिद्वंद्वियों की तरह विभाजन या… pic.twitter.com/xCLKtYLGID
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
04:56:20 PM
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट से जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के विनोद असूती को 97324 मतों के अंतर से हराया.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट से जीते। pic.twitter.com/OJvl2BRUJx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
04:53:58 PM
कौन कहां से जीता चुनाव
04:51:35 PM
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से आठ लाख वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने प्रतापभानु शर्मा को हराया.
04:49:31 PM
नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती को 70 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया.
04:46:55 PM
लोकसभा चुनाव 2024 में क्रिकेटर और TMC नेता यूसुफ पठान ने बहरामपुर सीट जीत ली है. उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी को हराया.
04:44:22 PM
जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचे. वे जल्द ही आंध्र प्रदेश के लिए रवाना होंगे.
#WATCH | Jana Sena Party chief Pawan Kalyan reaches Begumpet Airport, Hyderabad. He will shortly leave for Andhra Pradesh. pic.twitter.com/ySy7jaBADy
— ANI (@ANI) June 4, 2024
04:43:02 PM
शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, "अयोध्या, फैज़ाबाद में भाजपा हार गई...देश की जनता ने नरेंद्र मोदी जी को नकारा है, उन्हें फेयरवेल दिया है. 2024 में भाजपा को बहुमत नहीं मिला है. राहुल गांधी का नेतृत्व और राज्यों का प्रदर्शन, चाहे ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अखिलेश यादव , तेजस्वी जी, सभी ने जी जान से मेहनत की और मोदी-शाह के अहंकार को खत्म किया. मैं दावे के साथ कहता हूं मोदी जी सरकार नहीं बन रही है. अब ये तोड़-फोड़ करके सरकार बनाने की कोशिश करेंगे तो जनता सड़क पर उतरेंगे."
#WATCH मुंबई: शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, "... अयोध्या, फैज़ाबाद में भाजपा हार गई...देश की जनता ने नरेंद्र मोदी जी को नकारा है, उन्हें फेयरवेल दिया है... 2024 में भाजपा को बहुमत नहीं मिला है। राहुल गांधी का नेतृत्व और राज्यों का प्रदर्शन, चाहे ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे,… pic.twitter.com/7jqQdJZ2W9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
04:41:09 PM
जालोर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत चुनाव हार गए हैं. उन्होंने कहा- मैं लुंबाराम चौधरी को जीत की बधाई देता हूं. आशा करता हूं कि जालोर-सिरोही की जनता के लिए वे हर वक्त उनके साथ खड़े रहेंगे.
04:37:03 PM
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से BJP के उज्जवल निकम को लोकसभा चुनाव में हार मिली है. कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ ने उन्हें हराया.
04:35:17 PM
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे हैं.
#WATCH | Patna: Bihar Deputy CM Samrat Choudhary arrived at the residence of Bihar CM Nitish Kumar pic.twitter.com/H59xwyW9OR
— ANI (@ANI) June 4, 2024
04:34:01 PM
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा लोकसभा सीट से उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं जनता को प्रणाम करता हूं, जनता मेरे लिए भगवान है। उन्होंने मेरे लिए ऐसा प्यार दिखाया जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम विदिशा… pic.twitter.com/rECDpjiReP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
04:33:00 PM
#WATCH इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "इतना बड़ा देश है उसमें कहां हमारी कमी हुई उसका हम आकलन करेंगे। मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटें हम जीत रहे हैं, यह जनता का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास है।" pic.twitter.com/HesPm16hUh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
04:31:55 PM
#WATCH हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह कार्यकर्ताओं, PM मोदी के नेतृत्व की जीत है। मैं हमीरपुर की जनता का धन्यवाद करता हूं... देश ने फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का मन बनाया है और यह सरकार स्थिर, निरंतर, ईमानदार, दमदार… pic.twitter.com/nhJA7HLUvf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
04:31:06 PM
बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी गया लोकसभा सीट से 101812 मतों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं.
Former Bihar CM and Hindustani Awam Morcha (Secular) founder Jitan Ram Manjhi wins from Gaya Lok Sabha seat. pic.twitter.com/sesUaYPSWI
— ANI (@ANI) June 4, 2024
04:28:23 PM
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता बसवराज बोम्मई हावेरी लोकसभा सीट से 43513 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं.
Former Karnataka CM and BJP leader Basavaraj Bommai wins from Haveri Lok Sabha seat. pic.twitter.com/p4wlMHO81Z
— ANI (@ANI) June 4, 2024
04:25:50 PM
आजमगढ़ लोकसभा सीट से सपा के धर्मेंद्र यादव एक लाख वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
04:23:17 PM
दिल्ली में BJP सभी सात सीटों पर आगे चल रही है. 2014 और 2019 के पिछले दो आम चुनावों में सभी सातों लोकसभा सीटें जीतने वाली BJP इस चुनाव में हैट्रिक मारने की कोशिश में है.
04:20:19 PM
पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से TMC की महुआ मोइत्रा ने भारतीय जनता पार्टी की अमृता रॉय को हराकर जीत दर्ज की है.
04:18:37 PM
#WATCH | Mumbai | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "The people of the country have given farewell to Narendra Modi...BJP has not got a majority in 2024." pic.twitter.com/tMZoigGsbm
— ANI (@ANI) June 4, 2024
04:10:43 PM
लोकसभा चुनाव में के ताजा रुझानों के बाद अब परिणाम आने लगे हैं. NDA 295 सीटों पर आगे चल रही है. इंडिया गठबंधन 231 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
04:08:24 PM
खीरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अजय मिश्र टेनी के हार का सामना करना पड़ा है.सपा के उत्कर्ष वर्मा ने उन्हें करारी शिकस्त दी है.
04:05:48 PM
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: लोकसभा चुनाव 2024 के रूझानों में तृणमूल को मिल रही बढ़त के बाद तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए दिखे। pic.twitter.com/zAWWJZhxSg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
04:03:01 PM
#WATCH राजस्थान: भीलवाड़ा सीट से भाजपा उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मुझे भीलवाड़ा की जनता ने आशीर्वाद दिया है, मैं राजस्थान और भीलवाड़ा के मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं और उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि मैं विकसित भीलवाड़ा के लिए निरंतर कार्य करूंगा... इस… pic.twitter.com/o4tftRC4KV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
04:00:41 PM
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में टीडीपी की शानदार जीत के बाद टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू अपने परिवार के साथ जश्न मनाया.
#WATCH | TDP chief N Chandrababu Naidu celebrates with his family after his party registers sweeping victory in Andhra Pradesh Assembly elections
— ANI (@ANI) June 4, 2024
(Video source: TDP) pic.twitter.com/Ip85X7o2Ac
03:56:54 PM
LJP प्रमुख चिराग पासवान के आवास पर जश्न मनाया गया. पार्टी के पांचों उम्मीदवार बिहार में बढ़त बनाए हुए हैं .
#WATCH पटना, बिहार: LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के आवास पर जश्न मनाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
LJP (रामविलास) के पांचों उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। pic.twitter.com/6AabcX7d0N
03:55:11 PM
पंजाब की संगरूर सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी गुरमीत सिंह मीत हेयरने 172560 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
03:51:36 PM
JD(S) leader HD Kumaraswamy (in file pic) wins from Mandya Lok Sabha seat in Karnataka pic.twitter.com/RXbOGF9be3
— ANI (@ANI) June 4, 2024
03:48:52 PM
महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन (महाविकास अघाड़ी) 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, कांग्रेस 11 सीटों पर, शिवसेना यूबीटी 10 सीटों पर और एनसीपीएसपी सात सीटों लीड कर रही है. सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना सात सीटों पर आगे है और बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है.
03:46:25 PM
#WATCH कठुआ, जम्मू-कश्मीर: लोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों को देखते हुए कठुआ में एक मतगणना केंद्र के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।#LokSabhaElectionResult pic.twitter.com/QOjlxMlxiW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
03:45:39 PM
#WATCH तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा, "भाजपा को बहुत मजबूत संदेश मिला है कि केरल में सांप्रदायिक कैंपेन नहीं चलेगी...मैं पूरे भारत में कैंपेन के दौरान ज़मीनी स्तर पर जो देखा था, मैंने पहले ही कहा था कि एग्जिट पोल उसके अनुरूप नहीं हैं। कैंपेन के… pic.twitter.com/McgKowLJW9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
03:44:34 PM
तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवार शशि थरूर ने अपने समर्थकों को मिठाई बांटी.
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: Shashi Tharoor, Congress' leading candidate from Thiruvananthapuram Lok Sabha constituency, shares sweets with his supporters
— ANI (@ANI) June 4, 2024
BJP candidate Rajeev Chandrasekhar is trailing from here pic.twitter.com/SBu9V72VAY
03:42:59 PM
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से 72,000 से ज़्यादा वोटों से अभिनेत्री और भाजपा नेता कंगना रनौत आगे चल रही हैं. उन्होंने कहा, "मंडी के लोगों ने अपनी बेटी और बहन पर भरोसा जताया है. लोगों ने वंशवाद को नकार दिया है.उनकी मातृभूमि ने उन्हें वापस बुलाया है"
03:40:56 PM
#WATCH दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली की जनता ने PM मोदी को भरपूर आशीर्वाद दिया है। हमारा पहले दिन से विश्वास था कि दिल्ली की जनता सातों सीटों पर भाजपा को जिताएगी। हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है आज उसी का परिणाम है कि हम दिल्ली की सातों सीटें जीतने… pic.twitter.com/qiy7ERCNC6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
03:39:34 PM
फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस नेता अमर सिंह 34202 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें 332591 वोट मिले. उन्होंने आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत सिंह को हराया.
03:37:35 PM
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीत गए हैं. वायनाड से भी राहुल गांधी आगे चल रहे हैं.
03:34:04 PM
#WATCH धारवाड़ (कर्नाटक): केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, " जितना अपेक्षा था उतना नहीं मिला है। लेकिन NDA गठबंधन को पूरा बहुत मिला है।" pic.twitter.com/Ua59XWPi1H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
03:32:39 PM
#WATCH राजगढ़, मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "मैं मल्लिकार्जुन खरगे जी को बधाई देना चाहता हूं। उनके नेतृत्व में हमने, कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है और राहुल गांधी को बधाई दूंगा कि यह अपनी विचारधारा के प्रति उनका प्रयास, मेहनत और प्रतिबद्धता है, यह उसकी जीत… pic.twitter.com/0gtnTf3auF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
03:31:56 PM
पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर से 175993 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है.
03:28:40 PM
प्रियंका गांधी ने केएल शर्मा के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की, क्योंकि वह अमेठी से भाजपा की स्मृति ईरानी के खिलाफ आगे चल रहे हैं.
किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई ! pic.twitter.com/JzH5Gr3z30
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 4, 2024
03:24:31 PM
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की.
BJP leader Sidharth Nath Singh meets TDP President N Chandrababu Naidu after his party sweeps Andhra Pradesh Assembly polls pic.twitter.com/fXwkUYzx8Q
— ANI (@ANI) June 4, 2024
03:22:51 PM
अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा भाजपा के स्मृति ईरानी से आगे चल रहे हैं, उन्होंने कहा, "यह गांधी परिवार और अमेठी की जनता की जीत है.
03:20:11 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे. राजनाथ सिंह भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंचे हैं.
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah arrives at the residence of BJP chief JP Nadda. pic.twitter.com/GK7get69uR
— ANI (@ANI) June 4, 2024
03:17:14 PM
#WATCH दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, "मैं PM मोदी, हमारे नेतृत्व और हमारे क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद करता हूं। मतगणना में हम दिल्ली की सातों सीटों पर आगे चल रहे हैं... देश में भी हमारी सरकार बन रही है। निश्चित रूप से हमने जितना सोचा था उतनी… pic.twitter.com/bL3CmTploH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
03:15:17 PM
जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार से बात करने वाली बात पर शरद पवार ने कहा कि उन्होंने अभी किसी से बात नहीं की है.
Mumbai | Over speculations on social media of him speaking to JD(U) leader Nitish Kumar, NCP-SCP chief Sharad Pawar says "I have not spoken with anyone yet." pic.twitter.com/TbysLkmAac
— ANI (@ANI) June 4, 2024
02:57:50 PM
एनडीए के बहुमत के आंकड़े को पार करने और कम संख्या के बावजूद तीसरी बार सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. भाजपा ने आज शाम को दिल्ली में अपने पार्टी मुख्यालय में 'विजय उत्सव' की योजना बनाई है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के सीनियर नेताओं के साथ शाम 7 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे.
02:56:30 PM
केंद्र में सरकार बनाने के लिए फोन पॉलिटिक्स का दौर शुरू हो चुका है. अमित शाह ने नतीजों के आने के बीच चिराग पासवान और जीतन राम मांझी से मोबाइल पर बातचीत की है, तो वहीं दावा किया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में शामिल शरद पवार ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की है. फिलहाल, केंद्र में सरकार बनाने के लिए क्षेत्रीय दलों पर भाजपा और कांग्रेस की निगाहें टिक गईं हैं.
02:46:19 PM
लोकसभा चुनाव के नतीजों का आना जारी है. एनडीए बहुमत के आंकड़े (272) को पार कर गई है, लेकिन कांग्रेस भी किसी तरह सरकार बनाने के मूड में दिख रही है. फिलहाल, जो आंकड़े हैं, उसके मुताबिक अगर एनडीए में शामिल टीडीपी और जेडीयू बाहर जाते हैं, तो फिर भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र में सरकार बनाने के लिए कल से दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू होगा.
02:34:50 PM
कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले बेंगलुरु ग्रामीण में भाजपा के डॉक्टर सीएन मंजूनाथ भारी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई और बेंगलुरु ग्रामीण से सांसद डीके सुरेश ने हार स्वीकार कर ली है. सुरेश ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि मैं लोगों को तीन बार मुझे चुनने के लिए धन्यवाद देता हूं. भाजपा और जेडीएस गठबंधन ने काम किया है. इंडी गठबंधन को संख्या मिल रही है और हमें उम्मीद है कि हम सरकार बनाएंगे.
02:30:40 PM
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल करने वाली सर्वे एजेंसियों को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उनके एग्जिट पोल ने शेयर बाजार में बहुत बड़ा बदलाव किया. एग्जिट पोल ने प्रशासन, जनता और चुनाव आयोग को भी धोखा दिया. मैं पिछले 3 दिनों से कह रहा हूं कि एग्जिट पोल हकीकत से कोसों दूर हैं. नतीजों के अंत तक आंकड़े भारत गठबंधन के पक्ष में होंगे. मेरी जानकारी के मुताबिक भारत गठबंधन 255 सीटों के करीब है लेकिन मतगणना के अंत तक नतीजे भारत गठबंधन के पक्ष में होंगे.
#WATCH | AAP MP Sanjay Singh says "The survey agencies that conducted the exit poll should apologise to the people of the country...Their exit poll made a huge change in the share market...The exit poll also deceived the administration, public and ECI. I have been saying for the… pic.twitter.com/2rX4rBZdu7
— ANI (@ANI) June 4, 2024
02:28:03 PM
पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने बंपर जीत हासिल की है. कांग्रेस ने उन्हें जालंधर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था. चरणजीत चन्नी ने जालंधर से भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 1,75,993 मतों के अंतर से हराया है.
Punjab: Former Punjab CM and Congress candidate Charanjit Singh Channi, wins from Jalandhar Lok Sabha seat; defeats BJP candidate Sushil Kumar Rinku by a margin of 1,75,993 votes.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
(file pic) pic.twitter.com/cRnZbWj1EZ
02:26:22 PM
अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर अच्छी बढ़त बना ली है. अब उनकी जीत में ज्यादा देर नहीं है, बस औपचारिकता रह गई है. इस बीच प्रियंका गांधी ने एक्स पोस्ट के जरिए केएल शर्मा की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा कि किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे. आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई.
किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई ! pic.twitter.com/JzH5Gr3z30
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 4, 2024
02:20:38 PM
केंद्र में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने जोड़तोड़ की राजनीति शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस की ओऱ से टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार को साधने का दौर शुरू हो गया है. आंकड़ों के मुताबिक, अगर टीडीपी और जेडीयू एनडीए फोल्डर से बाहर आती है, तो एनडीए का केंद्र में सरकार बनाना मुश्किल हो सकता है.
क्या नीतीश कुमार पर विपक्ष डोरा डालना शुरू कर चुकी है ?#ElectionsResults #LokshabhaElection #ExitPoll #चुनाव_आयोग #ResultsWithIndiaDaily #BJP #IndiaAlliance #Election2024@palakse37796887 @vivekshandilyaa @JawwadSyed32 pic.twitter.com/Gf9YMAXWoC
— India Daily Live (@IndiaDLive) June 4, 2024
02:13:01 PM
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर राजद के नेता ने बड़ा दावा किया है. आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि बीजेपी की कुल सीटें 230-232 होने जा रही हैं. अभी भी बहुमत से दूर हैं. अगर मैं चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और बिहार की जेडीयू को अलग कर दूं तो उन्हें बहुमत भी नहीं मिल रहा है. उनका 400 से ज़्यादा का अहंकार टूट गया है.
#WATCH | Patna, Bihar: RJD leader Manoj Jha says, "...BJP's total seats are going to be 230-232. Still far from a majority. If I exclude Chandrababu Naidu's TDP and Bihar's JDU here and there, then they are not even getting the majority. Their ego of 400 plus has shattered..." pic.twitter.com/iJiRU4lXsI
— ANI (@ANI) June 4, 2024
02:10:51 PM
एग्जिट पोल के नतीजे और फाइनल नतीजे एक समान नहीं आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि एक बार फिर नीतीश कुमार पलटी मारकर INDIA गठबंधन की ओर जा सकते हैं. आंकड़ों को देखें तो अगर जेडीयू और टीडीपी एनडीए फोल्डर से बाहर आती है, तो फिर मोदी सरकार का बनना नामुमकिन है.
नीतीश कुमार के पलटी मारने वाले सवाल पर जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि हम अपने पिछले रुख पर कायम हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू एक बार फिर एनडीए को अपना समर्थन व्यक्त करता है. हम एनडीए के साथ हैं, हम एनडीए के साथ बने रहेंगे. आधिकारिक ईसीआई रुझानों के अनुसार, जेडीयू 15 सीटों पर आगे चल रही है. मतगणना अभी भी जारी है.
#WATCH | JD(U) spokesperson KC Tyagi says, "...We continue with our previous stand. Under the leadership of Nitish Kumar, JD(U) once again expresses its support in NDA...We are with the NDA, we will continue to be with the NDA..."
— ANI (@ANI) June 4, 2024
As per official ECI trends, JD(U) is leading on… pic.twitter.com/fPMq8x2q3U
02:07:00 PM
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बारामूला में जेल में बंद निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर राशिद से हार मान ली है. अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी के अन्य नेताओं के साथ इंजीनियर राशिद को भी गिरफ़्तार किया गया था.
अब्दुल्ला ने ट्वीट किया और लिखा कि मुझे लगता है कि यह अपरिहार्य को स्वीकार करने का समय है. उत्तरी कश्मीर में जीत के लिए इंजीनियर राशिद को बधाई. मुझे विश्वास नहीं है कि उनकी जीत से उन्हें जेल से रिहाई जल्दी मिलेगी और न ही उत्तरी कश्मीर के लोगों को वह प्रतिनिधित्व मिलेगा जिसका उन्हें अधिकार है, लेकिन मतदाताओं ने अपनी बात कह दी है और लोकतंत्र में यही मायने रखता है.
01:52:07 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नाडयू से फोन पर बात की है. टीडीपी ने लोकसभा चुनाव में और विधानसभा चुनाव में आंध्र प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन किया है. आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 में से 16 सीटों पर टीडीपी के प्रत्याशी आगे हैं, जबकि विधानसभा में भी टीडीपी को प्रचंड बहुमत मिला है. कहा जा रहा है कि टीडीपी के प्रदर्शन को लेकर पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू से बात की है.
#ElectionBreaking : पीएम मोदी ने TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू से बात की #LoksabhaElection #loksabhaelections2024 #UttarPradesh #Varanasi #लोकसभा_आमचुनाव_2024 #ElectionsResults #ResultsWithIndiaDaily #IndiaDailyLive #SmritiIrani #ManoharLalKhattar pic.twitter.com/bg7g5XHUEV
— India Daily Live (@IndiaDLive) June 4, 2024
01:40:18 PM
जनता दल सेक्यूलर यानी जेडीएस को पिछले 25 सालों में पहली बार हासन लोकसभा सीट से हार मिली है. कांग्रेस उम्मीदवार श्रेयस पटेल ने बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोपी जेडीएस उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को हराया है. 2019 में रेवन्ना के सांसद चुने जाने से पहले इस लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा चुनाव लड़ते थे. 2019 में उन्होंने ये सीट अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को सौंप दी थी.
01:37:00 PM
रायबरेली में भाजपा के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने अपनी हार मान ली है. इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल गांधी अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं. रायबरेली लोकसभा सीट पर हुए 20 लोकसभा चुनावों में 17 बार कांग्रेस को जीत हासिल हुई है.
दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैंने रायबरेली की देवतुल्य जनता की विनम्रता के साथ सेवा की. मेरे किसी काम से किसी को तकलीफ हुई हो, तो मैं उनसे माफी मांगता हूं. कार्यकर्ताओं का आभार जिन्होंने साथ दिया. निर्णय हमारे हाथ में नहीं होता है. जनता का फैसला सिर माथे पर रहेगा. उन्होंने रायबरेली की जनता से हमेशा साथ रहने का वादा भी किया.
01:30:23 PM
कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार पार्टी 36 सीटों पर आगे चल रही है. जश्न के दौरान पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को 'भावी प्रधानमंत्री' के रूप में दिखाने वाला पोस्टर देखा गया. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, अखिलेश यादव कन्नौज में 78,627 मतों से आगे चल रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Samajwadi Party (SP) workers celebrate in Kannauj, as the party shows a lead on 36 seats as per official ECI trends. Poster depicting party chief Akhilesh Yadav as the 'PM to be' seen during the celebrations.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
As per official ECI trends, Akhilesh Yadav is… pic.twitter.com/qfTVfWvhEy
01:04:33 PM
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं, उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी सीट से आगे चल रही हैं. अखिलेश यादव 64 हजार से अधिक, जबकि डिंपल 79 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहीं हैं.
12:49:22 PM
बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. रुझानों में सत्तारूढ़ पार्टी 42 में से 31 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा 10 सीटों पर और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. जैसे ही रुझानों में टीएमसी ने एग्जिट पोल को गलत साबित किया, ममता बनर्जी के आवास के बाहर जश्न मनाया जाने लगा. महुआ मोइत्रा और अभिषेक बनर्जी समेत अधिकांश हाई-प्रोफाइल टीएमसी नेता आगे चल रहे हैं.
12:36:45 PM
गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रचंड जीत हासिल की है. अमित शाह ने साढ़े पांच लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी सोनल पटेल को भारी अंतर से चुनाव हराया है. 7 मई को गांधीनगर लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई थी.
#ElectionsResults: गांधीनगर सीट से अमित शाह साढ़े 5 लाख वोट से जीते#BreakingNews #ElectionsResults #LokshabhaElection #ExitPoll #चुनाव_आयोग #ResultsWithIndiaDaily #BJP #IndiaAlliance #Election2024 #LalanSingh #AmitShah pic.twitter.com/P2Qv0GyKlS
— India Daily Live (@IndiaDLive) June 4, 2024
12:32:24 PM
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा है कि NDA 303 सीट से ज्यादा नहीं जीत पाएगी. उन्होंने कहा कि मैं मतगणना एजेंटों से अनुरोध करता हूं कि वे मतगणना पूरी होने तक जीत का प्रमाण पत्र जारी न करें... डाक मतपत्रों की गिनती अंतिम दौर से पहले होनी चाहिए... मैं भारत के चुनाव आयोग से लगातार संख्याओं को अपडेट करने का अनुरोध करता हूं... वे 303 लोकसभा सीटों के आंकड़े को भी पार नहीं करेंगे... एग्जिट पोल एक समान एग्जिट पोल की तरह लग रहे थे.
12:24:29 PM
लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन INDIA गठबंधन ने उम्मीदों के काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, फिलहाल अंतिम नतीजे नहीं आए हैं. लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंडिया गठबंधन ने NDA को कड़ी टक्कर दी है.
ऐसे में सवाल ये कि आखिर INDIA गठबंधन के बेहतर प्रदर्शन की वजह क्या है? इसके जवाब को अगर संक्षेप में समझा जाए, तो कई चीजें निकलकर सामने आती हैं. जैसे- इंडिया गठबंधन ने स्थानीय मुद्दों पर फोकस किया. महंगाई, रोजगार की कमी को जनता के सामने रखा. इन मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा. कांग्रेस का घोषणापत्र भी वक्त चर्चा में आ गया, जब पीएम मोदी ने इसका जिक्र किया. इसके अलावा, इंडिया गठबंधन ने पीएम मोदी के '400 पार' कैंपेन का जिक्र करते हुए मैसेज दिया कि भाजपा को अगर इतना बड़ा जनादेश मिला, तो वो संविधान के साथ छेड़छाड़ करेगी.
12:16:29 PM
पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट को कांग्रेस के सीनियर नेता अधीर रंजन चौधरी का गढ़ माना जाता है. यहां इस बार मुकाबला दिलचस्प है. टीएमसी ने यहां से टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा है. फिलहाल, यूसुफ पठान 5000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी दूसरे मुख्य दावेदार हैं और 2009 से इस सीट पर जीतते आ रहे हैं.
12:11:59 PM
एग्जिट पोल्स के नतीजे हर बार सटीक नहीं होते हैं, उनके आंकड़ों में भी झोल होता है. ये बात आज सच हो गई. चुनावी विश्लेषक और स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने भी इसका समर्थन करते हुए पहले भी कई बार दावा किया था. हाल ही में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एग्जिट पोल पर बहस होनी चाहिए लेकिन इन्हें अंतिम सत्य मान लेना बिलकुल ठीक नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...
12:08:33 PM
देश में नई सरकार के लिए वोटों की गिनती जारी है. कुछ घंटे में ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि किसकी सरकार बन रही है. लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा ने कई एक्टर्स को मौका दिया था. हम आपको बॉलीवुड सितारों के बारे में बताते हैं कि कौन कहां से खड़ा हुआ है और वो जीत रहा है या हार रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
12:06:32 PM
लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. देश की 542 सीटों पर काउंटिंग जारी है. आंकड़ों के मुताबिक 536 में से 233 पर भाजपा प्रत्याशी आगे हैं, जबकि 99 सीटों पर कांग्रेस और 33 सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे है. पीएम मोदी ने 'अबकी बार 400 पार' का नारा दिया था. लेकिन ये नारा फुस्स होता दिख रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
12:02:06 PM
लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. NDA ने पिछली बार यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन राज्यों में बेहतर प्रदर्शन किया था, उन राज्यों में से कुछ को छोड़ दिया जाए, तो अधिकतर राज्यों में INDIA गठबंधन ने NDA को अच्छा-खासा डेंट लगाया है. यूपी ने तो NDA की लुटिया डुबो दी है. महाराष्ट्र, राजस्थान, बंगाल का भी ऐसा ही हाल है. दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड ने NDA की इज्जत बचा ली है. बिहार में भी इंडिया गठबंधन ने एनडीए को नुकसान पहुंचाया है.
11:55:38 AM
हरियाणा में भी NDA और INDIA गठबंधन में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां 2019 के चुनाव में एनडीए ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी. वर्तमान में, इंडिया गठबंधन 7 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एनडीए 3 सीटों पर आगे है. चुनाव से पहले राजनीतिज्ञ विशेषज्ञों ने जाट समुदाय के भीतर गुस्से के कारण भाजपा को नुकसान होने की भविष्यवाणी की थी.
11:33:27 AM
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी सामने आ रहे हैं. रुझानों में टीडीपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. टीडीपी कार्यकर्ता अमरावती में पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं.
रुझाने के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में 175 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए में शामिल टीडीपी 126 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा, जनसेना 18 और भाजपा 7 सीटों पर आगे है. वहीं, वाईएसआर 22 सीटों पर आगे है.
#WATCH | Amaravati, Andhra Pradesh: TDP workers celebrate outside party office as initial trends show massive victory for the party candidates. pic.twitter.com/0wjLuEsNsy
— ANI (@ANI) June 4, 2024
ओडिशा की 147 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा 73 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल 50 और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है.
11:22:57 AM
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि अगर कांग्रेस 100 लोकसभा सीटों का आंकड़ा पार कर जाती है, तो भारत गठबंधन सत्ता में आएगा. कांग्रेस पार्टी 150 लोकसभा सीटों के आंकड़े तक भी पहुंच सकती है. अगर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती है, तो प्रधानमंत्री कांग्रेस पार्टी से होगा. उन्होंने कहा कि ये देश की इच्छा है कि राहुल गांधी देश का नेतृत्व करें.
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "If Congress crosses the mark of 100 Lok Sabha seats, INDIA alliance will come to power...The Congress party could even reach the mark of 150 Lok Sabha seats...If Congress emerges as the biggest party, the Prime Minister… pic.twitter.com/GgT1yHLb5I
— ANI (@ANI) June 4, 2024
11:20:41 AM
11:18:27 AM
लोकसभा चुनाव के नतीजों में दम दिखाने के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता आज सबसे पहले अपनी मां सोनिया गांधी के घर पहुंचे. यहां 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर कुछ देर गुजारने के बाद वे खान मार्केट स्थित अपनी बहन प्रियंका गांधी के घर पहुंचे. लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल से अलग कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi leaves from the residence of Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi at 10, Janpath. pic.twitter.com/ODCMEI63C7
— ANI (@ANI) June 4, 2024
#WATCH | Delhi: Congress MP Rahul Gandhi reaches the residence of party general secretary Priyanka Gandhi Vadra, in Khan Market. pic.twitter.com/SxJ8fF9Qow
— ANI (@ANI) June 4, 2024
11:15:17 AM
कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह पर बढ़त बनाने के बाद भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने पलटवार किया है. विक्रमादित्य पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा कि मंडी की जनता ने बेटियों के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया है. जहां तक मुंबई जाने की बात है, यह (हिमाचल प्रदेश) मेरी 'जन्मभूमि' है और मैं यहां लोगों की सेवा करती रहूंगी...इसलिए, मैं कहीं नहीं जा रही हूं. शायद, किसी और को अपना बैग पैक करके जाना होगा.
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वह कांग्रेस पार्टी के विक्रमादित्य सिंह से 37,033 के अंतर से आगे चल रही हैं.
#WATCH | Himachal Pradesh: On Congress candidate Vikramaditya Singh's comments for her, BJP candidate from Mandi and actor Kangana Ranaut says, "...Mandi has not taken kindly to the insults for daughters. As far as my departure to Mumbai is concerned, this (Himachal Pradesh) is… pic.twitter.com/uBuu7UKZL8
— ANI (@ANI) June 4, 2024
11:08:21 AM
तिरुवनंतपुरम में कांटे की टक्कर जारी है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर इस सीट से 4,948 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के तीन बार के सांसद शशि थरूर पीछे चल रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में शशि थरूर ने कुल डाले गए वोटों का 41.19% हासिल करते हुए 99,989 वोटों के अंतर से सीट जीती थी.
10:58:23 AM
भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर 28,481 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान 1,88,350 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
10:44:31 AM
असम के जेल में बंद 'वारिस पंजाब दे' के चीफ अमृतपाल सिंह आगे चल रहा है. पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से अमृतपाल निर्दलीय उम्मीदवार है. आंकड़ों के मुताबिक, अमृतपाल 45,424 वोटों के अंतर से आगे चल रहा है.
Jailed 'Waris Punjab De' Chief Amritpal Singh, an independent candidate from Punjab's Khadoor Sahib Lok Sabha seat leading from the seat with a margin of 45,424 votes.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
(file pic)
#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/BjGqnx13PK
10:40:20 AM
एग्जिट पोल में बंगाल में भाजपा को भारी बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है, लेकिन ताजा रुझानों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस 42 लोकसभा सीटों में से 24 पर आगे चल रही है. भाजपा 16 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस-वाम गठबंधन दो सीटों पर आगे है.
2019 में टीएमसी ने 22 सीटें और 43.3 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था, जबकि बीजेपी को 18 सीटें और 40.7 प्रतिशत वोट मिले थे.