Lok Sabha Election 2024 Live Updates: पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश में तीन और महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री यूपी के बाराबंकी, फतेहपुर, हमीरपुर में रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, पीएम मोदी शाम को 6 बजकर 45 मिनट पर मुंबई साउथ सेंट्रल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही मोदी राज्य में 18 रैलियां पूरी करेंगे. लोकसभा चुनाव से संबंधित खबरों के लिए इंडिया डेली लाइव के साथ जुड़े रहें.
05:06:59 PM
रायबरेली की जनता से भावुक अपील करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. मुझे खुशी है कि आज काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला है. मैं हृदय से आपकी आभारी हूं.
आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है. इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए एक अलग जगह थी. मैंने उन्हें काम करते हुए करीब से देखा है. उनके मन में आपके लिए असीम लगाव था. मैंने राहुल और प्रियंका को भी वही शिक्षा दी है जो इंदिरा जी ने और रायबरेली की जनता ने मुझे दी.
04:55:07 PM
#WATCH | Raebareli, Uttar Pradesh: Addressing a public rally, Congress Leader Sonia Gandhi says, "The roots of our family are connected to the soil of this land. This relation, as pure as Ganga ma, began with the farmer's agitation of Awadh and Raebareli. In Indira Ji's heart,… pic.twitter.com/QnDrSe5gw2
— ANI (@ANI) May 17, 2024
04:34:03 PM
कथित शराब घोटाले मामले में अब आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया गया है. इसके लिए आज ही चार्जशीट दायर की जा रही है. गौरतलब है कि ईडी का दावा है कि कथित शराब घोटाले से मिली रिश्वत की रकम का फायदा आम आदमी पार्टी को भी मिला. जांच एजेंसी का कहना है कि पार्टी ने गोवा चुनाव प्रचार में घोटाले से मिली रकम का इस्तेमाल किया.
04:21:25 PM
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ जो घटना हुई वह बहुत निंदनीय है और आज उसे दबाने की भी कोशिश की जा रही है. कांग्रेस के साथ जो गठबंधन है वह भ्रष्टाचारियों और लुटेरों का है.
#WATCH | Odisha: Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma says, "... The incident that happened with Swati Maliwal is very reprehensible and today they are trying to suppress it too... The alliance that is with Congress is of corrupt and looters, where there is no respect for… pic.twitter.com/QhVuJwicdn
— ANI (@ANI) May 17, 2024
04:18:32 PM
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी चार चरणों के मतदान में 370 पार कर गए है. ओडिशा में डबल परिवर्तन होने वाला है. यह चुनाव मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाने का चुनाव है. ओडिशा में नवीन बाबू को निकालकर विकास करने का चुनाव है.
03:28:57 PM
#WATCH | Bengaluru: Karnataka Minister Priyank Kharge says, "The PM is extremely nervous. His narratives have been only on issues which have no bearing on the election. He doesn't speak on unemployment, economic inequality, subversion of the constitution or his weak foreign… pic.twitter.com/BMMxo5hM5a
— ANI (@ANI) May 17, 2024
03:14:02 PM
#WATCH | UP: During a public rally in Hamirpur, PM Modi says, "Samajwadi Party-Congress made its intentions clear before the elections, they say that they will investigate the wealth of everyone and then a part of your wealth will be given to 'vote jihad' people who are their… pic.twitter.com/LiEObFyVMb
— ANI (@ANI) May 17, 2024
01:14:51 PM
आप सांसद स्वाति मालीवाल 'मारपीट' मामले पर बीजेपी नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सच्चाई यह है कि स्वाति मालीवाल ने (घटना के बाद) 3-4 दिनों तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई, इसका मतलब है कि उन पर दबाव था. केजरीवाल ने अभी तक इस मामले में एक शब्द नहीं बोला है.
#WATCH | On AAP MP Swati Maliwal 'assault' case, BJP leader and Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "The fact that Swati Maliwal did not register a complaint in Police for 3-4 days (after the incident) means that there was pressure on her from high-level. There is… pic.twitter.com/iXLghJg8JV
— ANI (@ANI) May 17, 2024
11:24:16 AM
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून बहुत दूर नहीं, मोदी की हैट्रिक बनने जा रही है. आज पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है. नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं. इसलिए मैं बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses a public meeting in Uttar Pradesh's Barabanki. pic.twitter.com/sZKqrrG2D4
— ANI (@ANI) May 17, 2024
09:24:31 AM
चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में 67% मतदान हुआ है. अब तक 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स में से करीब 45.1 करोड़ ने वोटिंग की है. अब तक उपलब्ध वोटिंग डेटा से संकेत मिलता है कि पहले तीन चरणों में 2019 की तुलना में मतदान में गिरावट देखी गई, लेकिन चौथे चरण में अंतर कम होकर 0.4 प्रतिशत अंक हो गया. उम्मीद है कि चुनाव आयोग शुक्रवार को चौथे चरण के लिए अंतिम मतदान प्रतिशत जारी करेगा.
09:22:49 AM
वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए यूपी के एक स्कूल ने अनोखी पहल की है. स्कूल मैनेजमेंट के मुताबिक, वोट देने वाले पैरेंट्स के बच्चों को एग्जाम में 10 मार्क एक्स्ट्रा दिए जाएंगे. 5वें चरण के लिए 21 मई को वोटिंग होनी है. वोटिंग से पहले लखनऊ में सेंट जोसेफ कॉलेज ने कहा कि हम केवल उन छात्रों को 10 मार्क्स एक्स्ट्रा देंगे, जिनके माता-पिता ने वोट दिया हो.
09:18:26 AM
तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा के तमलुक उम्मीदवार और पूर्व उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की, जिसमें उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने अपने बयान में पूछा था कि ममता बनर्जी की कीमत क्या है? 10 लाख रुपये? मुझे संदेह है कि क्या वे वास्तव में एक महिला हैं? गंगोपाध्याय ने पिछले दिन पूर्वी मिदनापुर के चैतन्यपुर में चुनावी रैली में ये बातें कही थी.
09:15:40 AM
पीएम मोदी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि मीडिया की प्रकृति बदल गई है और ये अब पहले जैसी तटस्थ इकाई नहीं रही है, जहां पत्रकार अपने विचारों और विचारधाराओं को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने कहा कि मैं संसद के प्रति जवाबदेह हूं. आज , पत्रकारों की पहचान उनकी अपनी प्राथमिकताओं से होती है. मीडिया अब एक गैर-पक्षपातपूर्ण इकाई नहीं है. पहले मीडिया चेहराविहीन होता था... मीडिया में कौन लिख रहा है, उसकी विचारधारा क्या है ...पहले किसी को इसकी चिंता नहीं थी, हालांकि, अब स्थिति वैसी नहीं है. मोदी ने आजतक को दिए एक इंटरव्यू में ये बातें कही.