Lok Sabha Election 2024: गाजियाबाद में PM मोदी का रोड शो, बड़ी संख्या में लोग मौजूद
Lok Sabha News Today: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आज का दिन राजनीतिक रैलियों वाला है. पीएम मोदी पश्चिमी यूपी में जनसभाएं करेंगे. वहीं, सोनिया गांधी जयपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर सकती हैं.
लोकसभा चुनाव के दो चरण के लिए नामांकन हो चुका है. जल्द ही दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू होगा. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने 'न्याय पत्र' नाम से अपना मैनिफेस्टो भी जारी कर दिया है. कांग्रेस के बाद सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं कि वह कौन-कौन से वादे लेकर आती है. कांग्रेस ने महिला आरक्षण, गरीबों को हर साल 1 लाख रुपये, MSP की गारंटी समेत तमाम बड़े वादे किए हैं.
05:55:40 PM
गाजियाबाद में शुरू हुआ पीएम मोदी का रोड शो
गाजियाबाद में शुरू हुआ पीएम मोदी का रोड शो. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के साथ मौजूद. इस दौरान सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
05:38:11 PM
गाजियाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो
04:42:22 PM
कांग्रेस के घोषणापत्र पर वित्त मंत्री का पलटवार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर कहा कि उनके (कांग्रेस) घोषणापत्र में कई जगह पर परस्पर विरोधाभासी बातें कही गई हैं और वे इस तरह के वादे कर रहे हैं जिन्हें निभाने पर बजट में इतना घाटा होगा कि पैसा बचेगा ही नहीं.
04:20:22 PM
हम लोग तो जनता को जनार्धन मानकर उसकी पूजा करते हैं, बिजनौर में CM योगी
बिजनौर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने जातिवाद की बात नहीं की, हम संप्रदायवाद की बात नहीं करते, हम तुष्टिकरण की बात नहीं करते, हम लोग तो जनता को जनार्धन मानकर उसकी पूजा करते हैं. बेटी हो या व्यापारी, अन्नदाता किसान हों या हमारी बहन-बेटियां, इन सबको सुरक्षा की गारंटी देने के लिए भाजपा आई है. आपके एक वोट ने तस्वीर बदली है.
03:54:49 PM
CPI ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया
03:51:30 PM
भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैली: पीएम मोदी
INDIA गठबंधन की रैली को लेकर पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, चुनाव जीतने के लिए रैली नहीं कर रही है, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैली कर रही है. ये कितना भी बोलते रहे, भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी की लड़ाई जारी रहेगी.
03:41:49 PM
मुस्लिम लीग के विचारों को थोपना चाहती है कांग्रेस, अजमेर में पीएम मोदी
पीएम मोदीि ने कहा कि मुस्लिम लीग के उस समय के विचारों को कांग्रेस आज के भारत पर थोपना चाहती है. मुस्लिम लीग की छाप वाले इस घोषणा पत्र में जो बचा-कुचा हिस्सा था, उस पर वामपंथी हावी हो गए हैंं. आज कांग्रेस के पास न सिद्धांत बचे हैं और न ही नीतियां बची हैं. ऐसा लग रहा है, कांग्रेस सब कुछ ठेके पर दे चुकी है, पूरी कांग्रेस पार्टी को आउट सोर्स कर चुकी है.
03:39:47 PM
कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर PM मोदी का हमला
कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर PM मोदी ने कहा कि कल कांग्रेस पार्टी ने एक झूठ पुलिंदा का जारी किया है, अपना घोषणा पत्र जारी किया है. हर पन्ने पर भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी.
03:32:50 PM
2024 का चुनाव एक बड़ा अवसर है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में कभी-कभी ऐसे मौके आते हैं, जब देश के नागरिकों का एक फैसला अगले सैकड़ों वर्षों का भविष्य तय करता है. 2024 का ये चुनाव ऐसा ही एक बड़ा अवसर है.
03:26:39 PM
एक तो परिवारवादी पार्टी और दूसरा उतनी ही भ्रष्टाचारी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जहां रहती है, वहां विकास नहीं हो सकता. कांग्रेस ने ना कभी गरीब की परवाह की और ना ही कभी वंचितों-शोषितों-युवाओं के बारे में सोचा. कांग्रेस के लिए यही कहा जा सकता है- एक तो करेला, दूसरा नीम चढ़ा. एक तो परिवारवादी पार्टी और दूसरा उतनी ही भ्रष्टाचारी पार्टी.
03:51:56 PM
भाजपा नए भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध
अजमेर में जनसभा को संबोधिक करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 6 अप्रैल को ही भाजपा की स्थापना हुई थी. ये संयोग देखिए कि आज ही मुझे पुष्कर क्षेत्र में आने का सौभाग्य मिला है. ब्रह्माजी तो निर्माता हैं और भाजपा भी नए भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है.
02:53:57 PM
MDMK ने जारी किया अपना मैनिफेस्टो
02:12:46 PM
PM मोदी पर सोनिया गांधी का निशाना
01:53:40 PM
सोनिया गांधी का संबोधन
जयपुर में बोलीं सोनिया गांधी, 'हमें अन्याय के खिलाफ एकजुट होना है'
01:45:30 PM
कांग्रेस ने जारी की 6 और उम्मीदवारों की लिस्ट
01:43:05 PM
जयपुर में प्रियंका का संबोधन
01:42:02 PM
जयपुर में प्रियंका गांधी की रैली
जयपुर की रैली में बीजेपी पर बरसीं प्रियंका गांधी
12:46:05 PM
मिशन के लिए है मोदी सरकार
सहारनपुर में मोदी बोले, 'INDI अलायंस कमीशन के लिए और एनडीए, मोदी सरकार मिशन के लिए है'
12:12:16 PM
मुफ्त राशन की गारंटी
पीएम मोदी बोले- अगले 5 साल भी जारी रहेगी मुफ्त राशन की गारंटी
12:10:45 PM
BJP ने जीता भरोसा
बीजेपी के स्थापना दिवस पर बोले मोदी, 'बीजेपी राजनीति नहीं राष्ट्रनीति करती है, इसीलिए जीता है सबका भरोसा. हमारे संकल्प में राष्ट्र प्रथम है. हमारे लिए देश से बड़ा कुछ नहीं.'
12:07:47 PM
दुनिया में बज रहा है डंका
यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका समेत पूरी दुनिया में बज रहा है भारत का डंका- पीएम मोदी
12:07:12 PM
इकोनॉमी पर बोले PM मोदी
सहारनपुर में पीएम मोदी ने कहा, 'मोदी ने भारत को 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बना दिया है. पहले भारत 11वें नंबर पर था.'
12:03:09 PM
सहारनपुर में मोदी का संबोधन
12:01:25 PM
रमेश चेन्निथला का रोडशो
कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने महाराष्ट्र के नागपुर में किया रोडशो
11:58:16 AM
जीरो टोलरेंस की नीति
योगी बोले, 'दुनिया ने मान लिया है कि आतंकवाद दुनिया की एक चुनौती है. अब हम इस पर खुलकर बोलते हैं. मोदीजी के नेतृत्व में भारत दुनिया की अगुवाई करेगा.'
11:56:43 AM
CM योगी का संबोधन
सहारनपुर में बोले योगी आदित्यनाथ, 'कोरोना काल में पूरी दुनिया ने देखा पीएम मोदी का प्रबंधन'
11:53:37 AM
सहारनपुर में योगी-मोदी की रैली
11:51:01 AM
दिल्ली पहुंचे सुखविंदर सिंह सुक्खू
11:11:19 AM
मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत
18 अप्रैल तक बढ़ गई मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत
10:54:15 AM
जेपी नड्डा ने फहराया झंडा
बीजेपी के स्थापना दिवस पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा मुख्यालय पर फहराया पार्टी का झंडा
10:42:39 AM
पिनराई विजयन का दावा
केरल के CM पिनराई विजयन ने दावा किया है कि बीजेपी केरल की 20 में से एक भी सीट पर जीत नहीं पाएगी.
09:59:13 AM
बीजेपी का स्थापना दिवस
हैदराबाद में बीजेपी का स्थापना दिवस मनाते पार्टी नेता
#WATCH | BJP leaders including the party's state president GK Kishan Reddy celebrate BJP foundation day in Hyderabad, Telangana pic.twitter.com/FeFk8hXaxW
09:55:34 AM
पीएम मोदी की रैलियां
गाजियाबाद और सहारनपुर में रैली करेंगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी