menu-icon
India Daily

LIVE Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के लिए कश्मीर कुछ नहीं... 370 हटने से हो रहा दर्द

Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. पीएम का लक्ष्य अबकी बार 400 पार है. इसके तहत पीएम मोदी आज बिहार आ रह हैं. वे नवादा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में जनसभा करेंगे.

auth-image
Edited By: Manish Pandey
PM Modi

Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. पीएम का लक्ष्य अबकी बार 400 पार है. इसके तहत पीएम मोदी बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक में रैलियां कर रहे हैं. इधर कांग्रेस भी चुनावी मोड में आ गई है. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियका वाड्रा ने भी कमान संभाल ली है. बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा में मतदान होना है. 
 

07:26:15 PM

जबलपुर में PM मोदी का रोड शो, मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद

06:01:02 PM

रविंद केजरीवाल का क्या कसूर है?: आतिशी

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि न सिर्फ दिल्ली बल्कि देश के 25 राज्यों और दुनिया के 8 देशों में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ, अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद देने के लिए AAP कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा. अरविंद केजरीवाल का क्या कसूर है? उनका कसूर है कि उन्होंने दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी, मुफ्त इलाज दिया.

05:16:51 PM

असली शराब घोटाला भाजपा ने किया: संजय सिंह

AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि असली शराब घोटाला भाजपा ने किया है, उसकी मनी ट्रेल भी मिल गई है। CBI, ED, IT की जांच भाजपा नेताओं के खिलाफ होनी चाहिए.

04:30:53 PM

अनंतनाग से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी महबूबा मुफ्ती

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के सामने अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम यहां 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं, जम्मू और बाकी जगहों पर हम कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं. जिस तरह संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उसमें हम INDIA गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं.

04:24:34 PM

विरुधुनगर में जेपी नड्डा की जनसभा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने विरुधुनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी हमेशा तमिल संस्कृति, भाषा, साहित्य का ध्यान रखते हैं. लेकिन मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि कांग्रेस और DMK ने हमेशा तमिल संस्कृति और सनातन संस्कृति को कलंकित किया है. उन्होंने संसद में सेंगोल का भी विरोध किया है.

03:41:34 PM

370 हटने से कांग्रेस को दर्द, जलपाईगुड़ी में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जब भाजपा की मजबूत सरकार ने आर्टिकल-370 की दीवार को हटा दिया, तो कांग्रेस को दर्द हो रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि मोदी देश के दूसरे राज्यों में कश्मीर की बात क्यों करता है. दूसरे राज्यों का कश्मीर से क्या लेना-देना. कांग्रेस के लिए कश्मीर कुछ नहीं, लेकिन 140 करोड़ देशवासियों के लिए कश्मीर, मां भारती के मस्तक समान है. कश्मीर भारत का गौरव है.

03:31:00 PM

हर क्षण देश के लिए है, जलपाईगुड़ी में पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मेरा हर पल, हर क्षण देश के लिए है. इसलिए 24/7 मैं 2047 के लिए कार्य कर रहा हूं.

03:22:58 PM

जलपाईगुड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया

02:41:51 PM

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का चुरू में रोड शो

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का चुरू में रोड कर रहे हैं. 

 

02:39:29 PM

तमिलनाडु में जेपी नड्डा

तमिलनाडु के करूर में एक रैली को संबोधित करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी का तमिलनाडु के प्रति विशेष स्नेह है, जिसे हमें समझना होगा... उन्होंने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के लिए दोगुना धन दिया है. ग्रामीण सड़कों के लिए विशेष ध्यान दिया गया है.


 

12:43:16 PM

केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं ने रविवार को देशभर में सामूहिक उपवास शुरू किया. पार्टी के बड़े नेता दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुबह उपवास के लिए पहुंचे.

12:34:37 PM

बिहार में जंगलराज हुआ खत्म

पीएम मोदी ने कहा कि पहले बिहार की बहन-बेटियों को घर से बाहर निकलने में डर लगता था. लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में बदलाव हुए हैं. आज बिहार में धुएं से आजादी की गारंटी है, नवादा में 2 लाख से ज्यादा उज्जवला कनेक्शन हैं. बिहार के साढ़े 8 करोड़ लोगों को मिल रहा राशन इस बात की गारंटी है, कि अब कोई भूखा नहीं सोएगा.

12:19:53 PM

गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है

पीएम ने कहा कि मोदी, देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है. मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जीकर यहां आया हूं. गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है. मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा.

11:57:17 AM

नीतीश कुमार गिनाए अपने काम

सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार के द्वारा बहुत सहयोग मिलता है, तमाम कार्यक्रम चला रहे हैं. इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं. याद करिए जब हम लोग 2005 में आए थे, और 2006 से सारा काम शुरू हुआ. खाली याद रखिएगा, जो कम उम्र के लोग हैं, वो भूल गए हैं. अपने बाल-बच्चों को भी बताइए. 2005 से पहले बिहार में क्या हाल था. आप शाम को घर से बाहर नहीं निकलते थे. उसको तो याद नहीं है. अब सब लोग शाम को चहल रहे हैं. आने-जाने का कोई रास्ता नहीं था. 

11:34:52 AM

व्हाट्सएप फॉरवर्ड को चुनावी मुद्दा न बनाएं

राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने कहा कि मैं पीएम मोदी से अनुरोध करता हूं कि व्हाट्सएप फॉरवर्ड को चुनावी मुद्दा न बनाएं। अगर आप बोलना चाहते हैं, तो चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलें कि कैसे" ईडी की छापेमारी के बाद आपकी पार्टी को चंदा मिला है, 2013 में आपने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात की थी, 11 साल बाद बिहार आपसे यही सवाल पूछ रहा है, आपको इन मुद्दों पर बोलना चाहिए, तभी लोग आपका ईमानदारी से मूल्यांकन करेंगे. 


 

10:47:42 AM

रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी की रैली पर किया तंज

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी की रैली पर कहा कि मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है... लोग 2 करोड़ नौकरियों और उनके खातों में 15 लाख रुपये का इंतजार कर रहे हैं. 

 

10:41:12 AM

पीएम मोदी की रैली

पीएम मोदी तीन दिनों के भीतर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. वह आज नवादा लोकसभा के कुंतीनगर मैदान में चुनावी रैली करेंगे.