Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. पीएम का लक्ष्य अबकी बार 400 पार है. इसके तहत पीएम मोदी बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक में रैलियां कर रहे हैं. इधर कांग्रेस भी चुनावी मोड में आ गई है. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियका वाड्रा ने भी कमान संभाल ली है. बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा में मतदान होना है.
07:26:15 PM
#WATCH मध्य प्रदेश: जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/IT6ATSUg9m
06:01:02 PM
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि न सिर्फ दिल्ली बल्कि देश के 25 राज्यों और दुनिया के 8 देशों में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ, अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद देने के लिए AAP कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा. अरविंद केजरीवाल का क्या कसूर है? उनका कसूर है कि उन्होंने दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी, मुफ्त इलाज दिया.
05:16:51 PM
AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि असली शराब घोटाला भाजपा ने किया है, उसकी मनी ट्रेल भी मिल गई है। CBI, ED, IT की जांच भाजपा नेताओं के खिलाफ होनी चाहिए.
#WATCH दिल्ली: AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "...आज अरविंद केजरीवाल के समर्थन में न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में अलग-अलग जगहों पर आंदोलन हुए। यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, हमारा संदेश लोगों तक पहुंच रहा है... असली शराब घोटाला भाजपा ने किया है, उसकी मनी ट्रेल भी मिल गई है।… pic.twitter.com/fGMFI0VuJI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
04:30:53 PM
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के सामने अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम यहां 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं, जम्मू और बाकी जगहों पर हम कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं. जिस तरह संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उसमें हम INDIA गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं.
04:24:34 PM
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने विरुधुनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी हमेशा तमिल संस्कृति, भाषा, साहित्य का ध्यान रखते हैं. लेकिन मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि कांग्रेस और DMK ने हमेशा तमिल संस्कृति और सनातन संस्कृति को कलंकित किया है. उन्होंने संसद में सेंगोल का भी विरोध किया है.
03:41:34 PM
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जब भाजपा की मजबूत सरकार ने आर्टिकल-370 की दीवार को हटा दिया, तो कांग्रेस को दर्द हो रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि मोदी देश के दूसरे राज्यों में कश्मीर की बात क्यों करता है. दूसरे राज्यों का कश्मीर से क्या लेना-देना. कांग्रेस के लिए कश्मीर कुछ नहीं, लेकिन 140 करोड़ देशवासियों के लिए कश्मीर, मां भारती के मस्तक समान है. कश्मीर भारत का गौरव है.
03:31:00 PM
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मेरा हर पल, हर क्षण देश के लिए है. इसलिए 24/7 मैं 2047 के लिए कार्य कर रहा हूं.
03:22:58 PM
#WATCH | West Bengal: Prime Minister Narendra Modi garlanded by party workers in Jalpaiguri. pic.twitter.com/7n2r5LigI0
— ANI (@ANI) April 7, 2024
02:41:51 PM
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का चुरू में रोड कर रहे हैं.
#WATCH | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma holds a roadshow, in Churu.
— ANI (@ANI) April 7, 2024
BJP has fielded Paralympian Devendra Jhajharia from the Churu constituency in the Lok Sabha elections. pic.twitter.com/RJRh89J69x
02:39:29 PM
तमिलनाडु के करूर में एक रैली को संबोधित करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी का तमिलनाडु के प्रति विशेष स्नेह है, जिसे हमें समझना होगा... उन्होंने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के लिए दोगुना धन दिया है. ग्रामीण सड़कों के लिए विशेष ध्यान दिया गया है.
#WATCH | Addressing a rally in Karur, Tamil Nadu, BJP national president JP Nadda says, "PM Modi has got special affection for Tamil Nadu that we have to understand...He has given double the health infrastructure funds. For rural roads, special attention has been given. And for… pic.twitter.com/hamV91L3RB
— ANI (@ANI) April 7, 2024
12:43:16 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं ने रविवार को देशभर में सामूहिक उपवास शुरू किया. पार्टी के बड़े नेता दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुबह उपवास के लिए पहुंचे.
12:34:37 PM
पीएम मोदी ने कहा कि पहले बिहार की बहन-बेटियों को घर से बाहर निकलने में डर लगता था. लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में बदलाव हुए हैं. आज बिहार में धुएं से आजादी की गारंटी है, नवादा में 2 लाख से ज्यादा उज्जवला कनेक्शन हैं. बिहार के साढ़े 8 करोड़ लोगों को मिल रहा राशन इस बात की गारंटी है, कि अब कोई भूखा नहीं सोएगा.
12:19:53 PM
पीएम ने कहा कि मोदी, देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है. मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जीकर यहां आया हूं. गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है. मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा.
11:57:17 AM
सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार के द्वारा बहुत सहयोग मिलता है, तमाम कार्यक्रम चला रहे हैं. इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं. याद करिए जब हम लोग 2005 में आए थे, और 2006 से सारा काम शुरू हुआ. खाली याद रखिएगा, जो कम उम्र के लोग हैं, वो भूल गए हैं. अपने बाल-बच्चों को भी बताइए. 2005 से पहले बिहार में क्या हाल था. आप शाम को घर से बाहर नहीं निकलते थे. उसको तो याद नहीं है. अब सब लोग शाम को चहल रहे हैं. आने-जाने का कोई रास्ता नहीं था.
11:34:52 AM
राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने कहा कि मैं पीएम मोदी से अनुरोध करता हूं कि व्हाट्सएप फॉरवर्ड को चुनावी मुद्दा न बनाएं। अगर आप बोलना चाहते हैं, तो चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलें कि कैसे" ईडी की छापेमारी के बाद आपकी पार्टी को चंदा मिला है, 2013 में आपने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात की थी, 11 साल बाद बिहार आपसे यही सवाल पूछ रहा है, आपको इन मुद्दों पर बोलना चाहिए, तभी लोग आपका ईमानदारी से मूल्यांकन करेंगे.
#WATCH | Patna, Bihar: Rajya Sabha MP & RJD leader Manoj Jha says, "...I request PM Modi not to make WhatsApp forwards as an election issue. If you want to speak, speak on the Supreme Court judgement on the Electoral Bond that how after raids from ED, donations have gone to your… pic.twitter.com/SS0xRk4X05
— ANI (@ANI) April 7, 2024
10:47:42 AM
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी की रैली पर कहा कि मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है... लोग 2 करोड़ नौकरियों और उनके खातों में 15 लाख रुपये का इंतजार कर रहे हैं.
#WATCH | Bihar: On BJP MP Rajiv Pratap Rudy's remark, RJD president Lalu Prasad Yadav's daughter and RJD candidate from Saran LS seat, Rohini Acharya, says "He should go between the public, only then he will understand what the reality is..."
— ANI (@ANI) April 7, 2024
On PM Modi's rally in Nawada, she… pic.twitter.com/EcolsLjPyM
10:41:12 AM
पीएम मोदी तीन दिनों के भीतर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. वह आज नवादा लोकसभा के कुंतीनगर मैदान में चुनावी रैली करेंगे.