menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 3rd Phase Voting: कांग्रेस ने कसाब को निर्दोष बता दिया, यह आतंकियों को मारने वाले सुरक्षाबलों का अपमान है- PM मोदी

Lok Sabha Elections 2024: 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है. कर्नाटक, गुजरात, असम, गोवा और छत्तीसगढ़ की अहम सीटों पर बैठक होने वाली है. साल 2014 में बीजेपी ने इन सीटों पर परचम लहराया था, वहीं विपक्ष का प्रदर्शन, अच्छा नहीं था. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स, इंडिया डेली पर.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Modi

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अब दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. तीसरे चरण के तहत देश के 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग होने वाली है. तीसरे चरण के चुनाव के खत्म होते ही देश की 283 सीटों पर वोट पड़ जाएंगे. तीसरे चरण में असम, छत्तीसगढ़, गोवा, कर्नाटक और गुजरात जैसे राज्यों में पूरी तरह से वोटिंग हो जाएगी. सूरत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का उम्मीदवार पहले ही चुनाव जीत गया है. इन 93 सीटों पर 10 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं, वहीं 11 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें हैं. बीजेपी साल 2019 के चुनाव में इन सीटों पर बेहद सफल रही थी. अब सामने मजबूत इंडिया ब्लॉक है. इस चुनाव में कहां क्या हो रहा है, पढ़ें पल-पल के चुनावी अपडेट, इंडिया डेली पर.

06:16:04 PM

ट्विटर पर 'BJP4Karnataka' हैंडल से मुसलमानों के लिए की गई आपत्तिजनक पोस्ट, चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

05:58:20 PM

भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण देने की अनुमति नहीं देता, हमारा घोषणापत्र बहुत स्पष्ट है- पवन खेड़ा

04:51:13 PM

पीएम मोदी की मंशा के कारण आज देश के युवाओं को बेरोजगारी झेलनी पड़ रही है- सोनिया गांधी

04:46:31 PM

कांग्रेस ने कसाब को निर्दोष बता दिया, यह आतंकियों को मारने वाले सुरक्षाबलों का अपमान है- PM मोदी

04:18:00 PM

4 जून को भानुमति का कुनबा (INDI Block) रेत के टीले की तरह बिखरने वाला है- पीएम मोदी

03:25:59 PM

हमने गांधी के भारत को स्वीकार किया था, मोदी के भारत को नहीं- फारूक अब्दुल्ला

02:44:52 PM

मालदा में महिलाओं किया चुनाव का वहिष्कार

मालदा में महिलाओं ने अपने क्षेत्र में विकास के मुद्दों को लेकर विरोध जताते हुए मतदान का बहिष्कार किया. एक महिला ने कहा कि हमारे क्षेत्र में विकास से जुड़ा कोई काम नहीं हुआ है, सड़कें, ब्रिज नहीं बनाई गई. क्षेत्र के सांसद विधायक यहां से नदारद हैं. हमारी बातें सरकार को सुन्नी होंगी. जब तक यहां पर मतदान जारी रहेंगे हम तब यहां बैठे रहेंगे. हम मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. 

 

02:38:33 PM

अरविंद केजरीवाल के जमानत नहीं मिली

अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आज फैसला नहीं. गुरुवार को अंतरिम जमानत पर फैसला. 

01:58:19 PM

मालदा में फेंका देसी बम

पश्चिम बंगाल के मालदा में मतदान केंद्र पर देसी बम फेंका गया है. वारदात को उत्तर मालदा लोकसभा क्षेत्र के रतुआ में अंजाम दिया गया है. उधर यूपी के संभल में पुलिस और सपा नेताओं से धक्का-मुक्की हुई. 
 

01:26:30 PM

शेखर सुमन बीजेपी में हुए शामिल

कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकीं राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. 


 

01:18:22 PM

गौतम अडानी ने डाला वोट

उद्योगपति गौतम अडानी ने अहमदाबाद में लाइन में लगकर वोट डाला. 

 

11:19:19 AM

पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी भारत के खिलाफ जिहाद करने की धमकी दे रहे हैं। कांग्रेस भी कुछ लोगों को मोदी के खिलाफ वोट जिहाद के लिए कह रही है। वे एक निश्चित धर्म के लोगों को वोट देने के लिए कह रहे हैं। मोदी के ख़िलाफ़ कांग्रेस किस स्तर तक गिर गई है? वे निराशा से घिरे हुए हैं. 

 

10:23:08 AM

सुप्रिया सुले ने डाला वोट

बारामती लोकसभा सीट से एनसीपी-एससीपी उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने बारामती के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. एनसीपी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती से मैदान में उतारा है.

 

10:09:07 AM

किस राज्य में अब तक कितने फीसदी हुई वोटिंग? देख लें

08:50:24 AM

मुर्शिदाबाद में चले बम

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वोटिंग के दौरान बम चलने की खबर है. जंगीपुर के एक मतदान केंद्र पर टीएमसी के एक बूथ अध्यक्ष की बीजेपी उम्मीदवार धनंजय घोष से झड़प हो गई.

 

07:49:32 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वोट, साथ में रहे अमित शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वोट, साथ में रहे अमित शाह

07:18:48 AM

सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे पीएम मोदी, सड़कों पर उतरे अमित शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह-सुबह वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे हैं. गृहमंत्री अमित शाह सुरक्षाबलों के साथ सड़क पर आए हैं. उनके आसपास बड़ी संख्या में वोटर भी नजर आ रहे हैं. सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. 

07:03:21 AM

प्रधानमंत्री मोदी की अपील- रिकॉर्ड संख्या में करें मतदान

06:51:06 AM

गृहमंत्री अमित शाह की अपील, जरूर करें वोट

06:43:43 AM

किस पार्टी के पास हैं कितने आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार?

कांग्रेस: 26 (सभी पार्टी उम्मीदवारों का 38%)
बीजेपी: 22 उम्मीदवार (27%)
बीएसपी: 7 (9%)
कर्नाटक राष्ट्र समिति: 6 (43%)
एसपी: 5 (50%)

06:17:35 AM

महाराष्ट्र में भी चुनाव की तैयारियां पूरी

06:16:44 AM

असम में चुनाव के लिए तैयारियां पूरी

असम में आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले धुबरी में मतदान केंद्र संख्या 88 पर तैयारियां की जा रही हैं.