menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: पढ़ें लोकसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बढ़ीं खबरें

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे.साल 2014 और 2019 में वह यहां से सांसद चुने गए थे. बीजेपी कई बड़े नेता काशी पहुंच गए है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया है. पीएम आज नामांकन से पहले दशाश्वमेध घाट पहुंचे और पूजा अर्चाना की. उसके बाद पीएम क्रूज से नमो घाट पहुंचे. कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे. पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, लोजपा (R) प्रमुख चिराग पासवान, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी पहुंचे. दक्षिण के सुपरस्टार पवन कल्याण भी वाराणसी पहुंचे. पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. INDIA गठबंधन ने उनके खिलाफ अजय राय को उम्मीदवार बनाया है. 

06:58:37 PM

बड़े-बड़े वादे करना BJP का इतिहास रहा है, लेकिन किया कुछ नहीं- प्रियंका गांधी

06:05:53 PM

मैं चोरों की नींद उड़ा दूंगा- पीएम मोदी

05:43:25 PM

हमारा संविधान संपूर्ण कश्मीर को भारत के एक क्षेत्र के रूप में मान्यता देता है- हिमंत बिस्वा सरमा

05:33:47 PM

INDI गठबंधन के एक नेता ने मुझे गोली मारने की बात कही थी - पीएम मोदी

05:32:31 PM

अनुच्छेद 370 की दीवार हटी है और हमारे दिल जुड़ गए हैं - पीएम मोदी

05:23:15 PM

आतंक हो या नक्सलवाद मोदी इन पर प्रहार करने का संकल्प ले चुका है- पीएम मोदी

05:08:13 PM

मोदी जी ने 10 साल में करके दिखा दिया कि काशी कैसी होनी चाहिए- सीएम योगी

05:07:00 PM

चुनाव के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी में से एक इटली जाएंगे और एक लंदन जाएंगे- केशव प्रसाद मौर्य

04:43:07 PM

देश के अंदर हालात BJP के खिलाफ हो रहे हैं, वे हार रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

03:57:44 PM

राहुल गांधी बोले संविधान को बचाने के लिए है ये लड़ाई

03:52:41 PM

चुनाव के चार चरण खत्म हो चुके हैं और बीजेपी का ग्राफ गिर रहा है- अखिलेश यादव

03:51:25 PM

प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बोला जुबानी हमला

03:14:34 PM

हम सभी लोग सौभाग्यशाली हैं कि ऐसे अवसर पर वाराणसी आए- जयंत चौधरी

02:46:05 PM

कंगना रनौत ने नामांकन दाखिल किया

 हिमाचल प्रदेश के मंडी से कंगना रनौत ने नामांकन दाखिल किया. 

 

02:17:44 PM

राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता- गजेंद्र सिंह शेखावत

12:54:03 PM

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. यहां सुबह से लोग मौजूद हैं. 

12:10:34 PM

पीएम का नामांकन

पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार नामांकन भर दिया है. पीएम मोदी के नामांकन के वक्त सीएम योगी उनके पीछे बैठे नजर आए.

 

12:08:27 PM

नामांकन के लिए पहुंचे पीएम

पीएम मोदी नामंकन के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंच गए हैं. कलेक्ट्रेट परिसर में अमित शाह, राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, रामदास अठावले, एकनाथ शिंदे और योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज मौजूद हैं.

 

11:37:38 AM

कई बड़े नेता पहुंचे काशी

अमित शाह, राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, रामदास अठावले, अमित शाह, जयंत चौधरी, ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, प्रफुल्ल पटेल, चंद्रबाबू नायडू, एकनाथ शिंदे, हरदीप पुरी, पवन कल्याण.
 

10:17:10 AM

काल भैरव मंदिर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के काल भैरव मंदिर पहुंचे. नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज यहां आएंगे. 

 

09:48:09 AM

दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर पहुंच गए हैं. यहां गंगा स्नान और पूजन करेंगे. 1 घंटे तक घाट पर रहेंगे. यहां से क्रूज पर सवार होकर नमो घाट जाएंगे. फिर कालभैरव के दर्शन करेंगे. यहां से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे.

 

08:21:40 AM

पीएम मोदी का पोस्ट

पीएम मोदी ने नामांकन से पहले एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है. 

 

07:27:43 AM

12 राज्यों के सीए होंगे शामिल

पीएम मोदी के नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे.

09:50:15 AM

पीएम मोदी का नामांकन

प्रधानमंत्री मोदी आज तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा के लिए नामंकन भरेंगे. साल 2014 और 2019 में वह यहां से सांसद चुने गए थे. पीएम मोदी के नॉमिनेशन को लेकर बीजेपी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती.