NDA Government Formation: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. अब नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. कहा जा रहा है कि 8 जून को राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
मोदी सरकार 3.0 को लेकर NDA के सहयोगी दलों में भी हलचल तेज हो गई है. भाजपा के बाद एनडीए में सबसे बड़ी सहयोगी TDP और JDU की ओर से मंत्रालय समेत अपनी मांगों के बारे में भाजपा को बता दिया है. नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू जैसे नेताओं की मौजूदगी भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि पार्टी लोकसभा चुनाव में बहुमत के आंकड़े 272 से 32 सीटें पीछे रह गई थी.
06:22:18 PM
The Election Commission of India has lifted the Model Code of Conduct after the results of the Lok Sabha Elections 2024 were declared. pic.twitter.com/Joal3vrb36
— ANI (@ANI) June 6, 2024
05:49:13 PM
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi says, "Why did the PM and Union Home Minister give specific investment advice to the five crore families investing in the stock market? Is it their job to give investment advice? Why were both interviews given to the same media owned by the… pic.twitter.com/xyAayIxdXL
— ANI (@ANI) June 6, 2024
04:23:40 PM
Biennial Election to the Legislative Council of Karnataka: 11 candidates win the elections unopposed. pic.twitter.com/CGoK51Y8Sz
— ANI (@ANI) June 6, 2024
03:19:35 PM
#WATCH | Mumbai | Shiv Sena chief and Maharashtra CM Eknath Shinde meets newly elected MPs at Varsha bungalow
— ANI (@ANI) June 6, 2024
(Video source: CMO) pic.twitter.com/jkbysCZl7z
01:34:39 PM
NDA की सहयोगी JDU के सीनियर नेता केसी त्यागी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने जाति आधारित जनगणना पर कहा कि देश में किसी भी पार्टी ने जाति आधारित जनगणना को नकारा नहीं है. बिहार ने रास्ता दिखाया है. प्रधानमंत्री ने भी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में इसका विरोध नहीं किया. जाति आधारित जनगणना समय की मांग है. हम इसे आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि इसमें कोई पूर्व शर्त नहीं है. बिना शर्त समर्थन है. लेकिन बिहार को विशेष दर्जा मिलना हमारे दिल में है.
उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज़ है. हमारी पार्टी चाहती है कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं, उन पर विस्तार से चर्चा की जाए और उन्हें दूर किया जाए... यूसीसी के मामले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सीएम ने विधि आयोग के प्रमुख को पत्र लिखा था. हम इसके खिलाफ़ नहीं हैं, लेकिन सभी पक्षों से बात करके इसका हल निकाला जाना चाहिए.
#WATCH | On caste-based census, JD(U) spokesperson KC Tyagi says, "No party in the country has said no to caste-based census. Bihar has shown the path. PM too didn't oppose it in all-party delegation. Caste-based census is the call of the hour. We will pursue it."
— ANI (@ANI) June 6, 2024
He also says,… pic.twitter.com/HYM8tF2zKN
12:17:45 PM
फैजाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी की जीत और भाजपा की हार पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सच तो यह है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में और भी सीटें हार जाती. उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. आपने समय-समय पर अयोध्या का दर्द देखा होगा. उन्हें उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया गया, उनके साथ अन्याय हुआ, उनकी जमीन बाजार मूल्य के बराबर नहीं ली गई, आपने उन पर झूठे मुकदमे लगाकर जबरन उनकी जमीन छीन ली... आपने एक पवित्र चीज के लिए गरीबों को बर्बाद कर दिया.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: On Samajwadi Party's victory and BJP's loss from Faizabad (Ayodhya), party chief Akhilesh Yadav says, "The truth is that the BJP would have lost even more seats in Uttar Pradesh. I thank the people of Ayodhya. You would have seen the pain of… pic.twitter.com/4NFsNX0GV7
— ANI (@ANI) June 6, 2024
10:36:07 AM
शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) गुट के सीनियर नेता संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के पेशकश पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि राजनीति में इस तरह की नौटंकी आम बात है... महाराष्ट्र ने फडणवीस के नेतृत्व को खारिज कर दिया... देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र की राजनीति के खलनायक हैं, उनकी वजह से महाराष्ट्र में बीजेपी का बुरा हाल हुआ... उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति में जहर घोल दिया और अब वे इसकी कीमत चुका रहे हैं.
#WATCH | On Devendra Fadnavis resigning as Maharashtra Dy CM, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, " Such gimmick is common in politics...Maharashtra rejected the leadership of Fadnavis...Devendra Fadnavis is the villain of Maharashtra politics, BJP met with a bad fate in… pic.twitter.com/dYqpiOwBfv
— ANI (@ANI) June 6, 2024
10:28:45 AM
18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और नवनिर्वाचित सांसदों की विस्तृत सूची पेश करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगी.
To start the formation of 18th Lok Sabha, Chief Election Commissioner Rajiv Kumar along with Election Commissioners Gyanesh Kumar and Sukhbir Singh Sandhu will meet President Droupadi Murmu today to present the comprehensive list of newly-elected Members of Parliament (MPs).…
— ANI (@ANI) June 6, 2024
08:35:17 AM
जेडीयू सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह ने भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने नरेंद्र मोदी के प्रति अपना समर्थन दोहराया है. लोकसभा चुनावों में गठबंधन की जीत के बाद ललन सिंह ने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ दिलाने के लिए सभी घटक दल एकजुट हैं.
ललन सिंह ने कहा कि एनडीए की बैठक में सभी घटक दलों के नेता मौजूद थे और सभी ने कहा है कि हम प्रधानमंत्री के साथ हैं और तीसरी बार उन्हें जल्द से जल्द शपथ लेनी चाहिए.
08:34:10 AM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने चुनावी जीत के लिए बधाई दी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने विकसित भारत 2047 और स्मार्ट बांग्लादेश 2041 के विजन को हासिल करने की दिशा में नए जनादेश के तहत ऐतिहासिक और घनिष्ठ संबंधों को और गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई.
08:33:38 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनावों में उनकी जीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बधाई दी. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की नई दिल्ली की आगामी यात्रा पर चर्चा की.
08:32:42 AM
जेल में बंद खालिस्तानी अलगाववादी और खडूर साहिब लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले अमृतपाल सिंह के वकील राजदेव सिंह खालसा ने कहा कि उनका जोर जमानत के लिए प्रयास पर होगा. उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा और आप दोनों सरकारों पर अमृतपाल सिंह को राहत देने के लिए दबाव डाला जाएगा, क्योंकि जनता का समर्थन काफी है.
08:31:06 AM
शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के चीफ उद्धव ठाकरे इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल नहीं हुए. इंडिया ब्लॉक की बैठक में उद्धव की ओर से उनकी पार्टी का प्रतिनिधित्व संजय राउत ने किया.
08:30:15 AM
दिल्ली में इंडिया ब्लॉक की बैठक में भाग लेने के बाद सीपीआई (एमएल) नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हमने चुनाव प्रचार के दौरान मिले समर्थन के बारे में बात की. परिणाम स्पष्ट रूप से मोदी सरकार के विरोध को दिखाते हैं.
08:29:30 AM
श्रीलंका के राष्ट्रपति के मीडिया प्रभाग ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने फोन पर प्रधानमंत्री मोदी को भाजपा नीत एनडीए की चुनावी जीत पर बधाई दी. बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति विक्रमसिंघे को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया, जिसे श्रीलंका के राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया.