Arunachal Pradesh and Sikkim Election Results: AP में BJP की सरकार, सिक्किम में SKM को प्रचंड बहुमत
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आज आएंगे.अरुणाचल प्रदेश में 50 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 6 बजे से जारी है.
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. अरुणाचल प्रदेश में 50 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 6 बजे से जारी है. बीजेपी ने 2019 में अरुणाचल में 42 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी 10 सीटें निर्विरोध जीत चुकी है. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय, पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग और पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया 146 उम्मीदवारों में मेन कैंडिडेट हैं.
02:23:53 PM
सिक्किम में SKM 26 सीटों पर जीती
सिक्किम में SKM ने 26 सीटें जीत ली हैं. वहीं 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) 1 सीट पर जीत हासिल कर चुकी है.
02:22:08 PM
अरुणाचल में बीजेपी ने 39 सीट जीते
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने 39 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इसके अलावा एनपीपी 4 सीट जीत चुकी है और 2 पर आगे है. कांग्रेस 1 तथा अन्य 8 सीटों पर आगे हैं.
12:54:12 PM
अरुणाचल प्रदेश में जश्न
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए हैं.
12:45:41 PM
अरुणाचल में BJP की सरकार, सिक्किम में SKM को प्रचंड बहुमत
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी सत्ता में लौट रही है. अभी तक 60 में से 59 सीटों के रूझान आए हैं जिनमें से सत्तारूढ़ भाजपा 47 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सिक्किम के रुझान अब नतीजों में तब्दील हो रहे हैं. 32 सीटों में से सत्ताधारी एसकेएम ने 14 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 17 पर वह आगे है, यानि वह कुल मिलाकर 31 सीटों पर आगे है.
11:09:59 AM
पिंटसो नामग्याल लेप्चा ने हासिल की जीत
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के पिंटसो नामग्याल लेप्चा ने दजोंगू विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. उन्होंने कहा, "मैं उन सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे भारी अंतर से जिताया. मैं अपने पार्टी अध्यक्ष का भी शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे टिकट दिया.
11:01:09 AM
38 सीटों पर बीजेपी आगे
अरुणाचल प्रदेश में 60 में से 55 सीटों के रुझान आ गए हैं. जिसमें से 38 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. एनपीपी 9 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 1 और अन्य दल 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
08:15:09 AM
एसकेएम को बहुमत
सिक्किम एसकेएम को बहुमत मिल चुका है. पार्टी 26 सीटों पर आग चल रही है. वहीं अरुणाचल में बीजेपी रुझानों में 30 सीटों पर आगे चल रही है. 2 पर एनपीपी आगे है.
07:59:00 AM
अरुणाचल प्रदेश का रुझान
अरुणाचल प्रदेश के पहले रुझानों में बीजेपी 13 सीटों पर आगे है. पार्टी 10 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है.
07:55:14 AM
सिक्किम से पहला रुझान
सिक्किम की 32 सीटों में से 24 के रुझान सामने आ गए हैं जिनमें से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) बहुमत से आगे निकल गई है और 22 सीटों पर आगे है जबकि एसडीएफ 2 सीटों पर आगे है.
07:53:58 AM
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज आने हैं. अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा के लिए 19 अप्रैल को एक चरण में वोटिंग हुई थी.