menu-icon
India Daily

Year Ender 2024: इस साल बॉलीवुड Divas ने साड़ी पहन मचाई धूम, देखें 5 बेस्ट लुक्स

2024 फैशन इंडस्ट्री के लिए शानदार साल रहा, जिसमें नए ट्रेंड्स के साथ पुराने ट्रेंड्स की वापसी हुई. लेकिन साड़ी की timeless सुंदरता हमेशा कायम रही. बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्रियों ने पारंपरिक साड़ी को ग्लैमरस तरीके से पहना और उसे एक नया रूप दिया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Year Ender 2024 Best Sarees
Courtesy: Pinterest

Year Ender 2024 Best Sarees: 2024 फैशन इंडस्ट्री के लिए बेहतरीन साल रहा, जिसमें न सिर्फ नए ट्रेंड्स का आगमन हुआ, बल्कि पुराने ट्रेंड्स का भी शानदार वापसी हुआ. लेकिन एक चीज जो हर बार कायम रही, वह थी साड़ी की timeless एलिगेंस. बॉलीवुड की कई बड़ी divas ने इस traditional outfits को अपनाकर इसे और भी ग्लैमरस बना दिया. आइए जानते हैं उन साड़ी लुक्स के बारे में जिन्होंने 2024 में सबका ध्यान खींचा.

2024 में बॉलीवुड की साड़ी लुक्स ने हमें यह सिखाया कि पारंपरिक पहनावे को भी ग्लैमरस तरीके से अपनाया जा सकता है. इन बॉलीवुड divas  ने साड़ी को एक नया आयाम दिया.

Alia Bhatt
Alia Bhatt Pinterest

आलिया भट्ट 

आलिया भट्ट ने 2024 के मेट गाला में साड़ी पहनकर एक नया इतिहास रचा. साड़ी के डिजाइनर सब्यसाची ने इस साड़ी को फूलों की कढ़ाई के साथ तैयार किया, जो 'गार्डन ऑफ टाइम' थीम को बेहतरीन तरीके से दर्शाती थी. आलिया की यह साड़ी समुद्र, आकाश और पृथ्वी के रंगों का प्रतीक थी.

Sonam Kapoor
Sonam Kapoor Pinterest

सोनम कपूर 

सोनम कपूर ने अपनी मां के 35 साल पुराने घरचोला साड़ी को पहनकर सबको चौंका दिया. लाल रंग की साड़ी में खूबसूरत बंधनी डिजाइन और शीशे की कारीगरी ने उनका लुक और भी खास बना दिया.

Aditi Rao Hydari
Aditi Rao Hydari Pinterest

अदिति राव हैदरी 

अदिति राव हैदरी ने अपनी शादी में एक साड़ी लहंगा लुक अपनाया जो सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया था. उनका साड़ी पल्लू लुक बेहद ही एलीगेंट और सादगी से भरपूर था.

Sonakshi Sinha
Sonakshi Sinha Pinterest

सोनाक्षी सिन्हा 

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी में अपनी मां की आइवरी साड़ी पहनी और बेहद ही सिंपल लेकिन सुंदर लुक दिया. इस साड़ी को पहनकर उन्होंने एक मिसाल पेश की कि कभी-कभी सादगी में भी ग्लैमर छिपा होता है.

Alia Bhatt
Alia Bhatt Pinterest

आलिया भट्ट 

आलिया भट्ट ने सऊदी अरब में हुए जॉय अवार्ड्स में ajrakh प्रिंट साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींच लिया. इस साड़ी का डिजाइन और उसमें की गई गोल्डन कढ़ाई ने इसे और भी खास बना दिया.