2024 Best Celebrity Bridal Fashion: साल 2024 में, बॉलीवुड और अन्य इंडस्ट्रीज की सेलिब्रिटी शादियां सिर्फ पर्सनल खुशी के मौके नहीं, बल्कि फैशन शो बन गई. हर ब्राइड ने अपनी शादी में कुछ खास पहनकर न केवल अपनी संस्कृति को सलाम किया, बल्कि फैशन की दुनिया में भी एक नया ट्रेंड सेट किया.
इस साल कई ऐसे सेलेब्स ने रेड ब्राइल लहंगा को ditch किया तो कई ने ट्रेडिशनल आउटफिट को चुना. सभी दुल्हन के लुक जो एक जैसा था वो खूबसूरती थीं. इस साल सभी सेलिब्रिटी दुल्हनियां अपने वेडिंग आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
कीर्ति सुरेश ने अपनी क्रिश्चियन शादी के लिए फैशन डिजाइनर जुहैर मुराद का गाउन पहना था. हल्टर नेक और शियर बैक वाले इस गाउन ने पूरी शादी में चार चांद लगा दिए, वहीं उनका लंबा veil, वाकई जादुई लग रहा था.
शोभिता धूलिपाला ने अपनी शादी में कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी, जो साउथ इंडियन शादियों का traditional हिस्सा है. इस साड़ी ने उनके लुक को बेहद रॉयल बना दिया था. इसके साथ उनके बाजूबंद ने सभी का ध्यान खींचा.
अदिति राव हैदरी ने राजस्थान में सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई सिल्क की लहंगा पहनकर शाही कैरी किया था. उनके जरी वर्क और सोने के गहनों ने इस लुक को और भी खास बना दिया.
सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी मां की साड़ी को पहन शादी रचाई थी. साड़ी के साथ उन्होंने मां की ज्वेलरी ने एक खास पारिवारिक कनेक्शन पेश किया.
आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपनी शादी में सादगी को जरूरी समझा. इरा ने एक शानदार सफेद गाउन पहना, जिसकी लाइट और स्लीक फिटिंग ने उसे बेहद एलिगेंट बना दिया. उनकी हल्की मेकअप और नाजुक फ्लोरल ताज ने इस लुक को और भी जादुई बना दिया.
रकुल प्रीत सिंह की शादी गोवा में बेहद स्टाइलिश थी. उन्होंने डिजाइनर तरुण तहिलियानी का पेस्टल ब्लश रंग का लेहंगा पहना, जिसमें बारीक फूलों की कढ़ाई ने एक नयापन दिया.
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी पंजाबी अंदाज में पेस्टल रंगों में हुई थी. कृति ने अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन की गई एक खूबसूरत लहंगा चोली पहनी थी.
राधिका मर्चेंट की शादी एंटरप्रेन्योर अनंत अंबानी से हुई और यह शादी अंबानी परिवार की तरह ही भव्य थी. राधिका ने अपनी दादी के 100 साल पुराने ब्लाउज के साथ एक खूबसूरत लहंगा पहना, जो पारंपरिक और आधुनिकता का बेहतरीन मिलाजुला था.