Best Places To Visit: भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर (cultural heritage) विविध प्राकृतिक सुंदरता और बदलते ट्रैवल ट्रेंड्स ने देश यात्रियों को खूब पसंद आने लगा है. 2024 में, भारत के कुछ खास पर्यटन स्थलों ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरीं. आइए जानते हैं उन 5 जगहों के बारे में, जो इस साल सोशल मीडिया पर छाई रहीं.
केदारनाथ, जो भारत के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है, 2024 में अपनी प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक महत्व के कारण खूब वायरल हुआ. हिमालय की गोद में बसे इस स्थान को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर ने और भी ज्यादा आकर्षक बना दिया है. भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने 4 दिसंबर 2024 को इस स्थान की रात की सुंदरता की तस्वीर साझा की जो देखते ही देखते वायरल हो गई.
पश्चिमी तट पर स्थित 36 द्वीपों का यह समूह इस साल सबसे चर्चित बीच डेस्टिनेशन बन गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनवरी 2024 में लक्षद्वीप दौरे के बाद यहां के पर्यटन में जबरदस्त उछाल आया. उनके द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों ने लाखों लोगों का ध्यान खींचा. लक्षद्वीप की सफेद रेत, साफ समुद्र और कोरल रीफ ने इसे पर्यटकों का पसंदीदा बना दिया है.
जम्मू-कश्मीर में स्थित गुलमर्ग, जिसे 'फूलों की घाटी' कहा जाता है, 2024 में फिर से पॉपुलर हुआ. सर्दियों में यहां हुई भारी बर्फबारी ने इसे पर्यटकों के बीच खासा चर्चित बना दिया. गुलमर्ग गोंडोला राइड ने इस साल रिकॉर्ड तोड़ 1 मिलियन से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया और 110 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.
2024 में तमिलनाडु विदेशी पर्यटकों के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया गया स्थान बना. इस राज्य ने जनवरी से जून 2024 तक 6,45,296 अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का स्वागत किया. इसकी शांत हरी-भरी पहाड़ियां, झरने और वाइल्डलाइफ सेंचुरी ने इसे सुकून भरी छुट्टी के लिए एक आदर्श स्थान बना दिया है.
पश्चिम बंगाल का यह फेमस हिल स्टेशन 2024 में भी पर्यटकों की पहली पसंद बना रहा. दार्जिलिंग अपनी चाय के बागानों, औपनिवेशिक वास्तुकला और कंचनजंगा के अद्भुत नजारों के लिए जाना जाता है. अप्रैल 2024 में यहां का पर्यटन सीजन शुरू हुआ और गर्मी के मौसम में कोलकाता और बंगाल के अन्य हिस्सों से लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचे.