menu-icon
India Daily

Year Ender 2024: साल 2024 में ब्यूटी के मैदान में छाए 5 मेकअप ट्रेंड्स, क्या आपने ट्राई किए ये हॉट लुक्स?

2024 Best Makeup Trend: साल 2024 में मेकअप की दुनिया में नए ट्रेंड्स सामने आए, ये न केवल स्टाइलिश रहें, बल्कि आसान और नैचुरल भी साबित हुए. यह साल लोगों ने ग्लोइंग, सॉफ्ट और बोल्ड लुक्स के बीच बैलेंस बनाने की डिमांड रखी थी. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं इस साल में कौन से मेकअप लुक ट्रेंड में रहे. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
2024 Best Makeup Trend
Courtesy: Pinterest

2024 Best Makeup Trend: साल 2024 में मेकअप की दुनिया में नए ट्रेंड्स सामने आए, ये न केवल स्टाइलिश रहें, बल्कि आसान और नैचुरल भी साबित हुए. यह साल लोगों ने ग्लोइंग, सॉफ्ट और बोल्ड लुक्स के बीच बैलेंस बनाने की डिमांड रखी थी. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं इस साल में कौन से मेकअप लुक ट्रेंड में रहे. 

ग्लास स्किन मेकअप

2024 में ग्लास स्किन मेकअप एक बड़ा ट्रेंड बना, जिसे सेलिब्रिटी से लेकर आम लोग तक हर किसी ने पसंद किया. यह मेकअप लुक सिंपल और हाइड्रेटिंग है, जो त्वचा को एक फ्लॉलेस और ग्लोइंग फिनिश देता है. इस लुक में हाइलाइटर का इस्तेमाल ज्यादा होता है और कलर बहुत कम होता है, जिससे लुक नेचुरल और सटल बनता है. इसे आप शादी या पार्टी में आसानी से बना सकती हैं.

बोल्ड और स्मोकी आई मेकअप

इस साल, बोल्ड और स्मोकी आई मेकअप की जगह सॉफ्ट आई मेकअप ट्रेंड में आया. डार्क शेड्स के बजाय, आईज पर सॉफ्ट और न्यूड कलर्स इस्तेमाल किए गए. इसका रिजल्ट एक फ्रेश और सटल लुक होता है, जो डे और नाइट दोनों के लिए परफेक्ट है.

बोल्ड लिप्स

2024 में बोल्ड लिप्स भी काफी पसंद किए गए. इस साल सेलेब्स और दुल्हनें डार्क लिप शेड्स को अपनी लिप्स पर फ्लॉन्ट कर रही थीं. ये बोल्ड लिप्स लुक शादी और अन्य इवेंट्स में देखा गया. डार्क लिपस्टिक लगाने से इस लुक को आसानी से हासिल किया जा सकता है. मिनिमल मेकअप के साथ बोल्ड लिप्स इस साल की बड़ा ट्रेंड रहा.

पिंक ब्लश

पिंक ब्लश का लुक भी इन दिनों बेहद पॉपुलर है. दुल्हनें से लेकर रोजाना के मेकअप करने वाली लड़कियां तक, पिंक ब्लश का इस्तेमाल चेहरों पर हो रहा है. लिक्विड और पाउडर ब्लश का उपयोग कर यह लुक पाया जाता है, जो चेहरे को सुंदर और ग्लोइंग बनाता है. यह लुक किसी भी मेकअप को ताजगी और नेचुरल का टच देता है.

सन-किस्ड मेकअप 

साल 2024 का फेवरेट ट्रेंड था सन-किस्ड मेकअप लुक, जो त्वचा को एक गर्म और सुनहरी चमक देता है, जैसे कि सूरज की किरणों ने उसे छुआ हो. इस लुक को बनाने के लिए ब्रॉन्जर, हाइलाइटर और सॉफ्ट पीच शेड्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे एक फ्रेश और ग्लोइंग लुक देते हैं, जो दिन और रात दोनों के लिए परफेक्ट है.