menu-icon
India Daily

Year Ender 2024: सालभर इन 4 रेसिपीज को लोंगे ने किया सबसे ज्यादा सर्च, जानें टेस्टी डिश के नाम

Year Ender 2024: खाना हमेशा से प्यार, खुशी और आनंद का प्रतीक रहा है. यह हर खुशी, त्यौहार और खास मौके पर रिश्तेदारों को करीब लाता है. इस साल कई ऐसे फूड रेसिपीज जिसे काफी ज्यादा सर्च किया गया है. जैसे ही 2024 का साल खत्म होने को है तो आइए जानें इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की गई फूड रेसिपी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
2024 Most Search Recipes
Courtesy: Pinterest

2024 Most Search Recipes: खाना हमेशा से प्यार, खुशी और आनंद का प्रतीक रहा है. यह हर खुशी, त्यौहार और खास मौके पर रिश्तेदारों को करीब लाता है. इस साल कई ऐसे फूड रेसिपीज जिसे काफी ज्यादा सर्च किया गया है. जैसे ही 2024 का साल खत्म होने को है तो आइए जानें इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की गई फूड रेसिपी

चॉकलेट-पीनट बटर प्रोटीन शेक

यह शेक इतना क्रिमी और स्वादिष्ट है कि आपको लगेगा जैसे आप किसी मिल्कशेक का आनंद ले रहे हैं. चॉकलेट, पीनट बटर और केले का फ्लेवर आपकी taste bud को आनंद देने के साथ-साथ हेल्थ के लिए भी अच्छा है. यह डिश प्रोटीन से भरपूर है. इस डिश से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा. 

कैरेट केक ओटमील बार्स

यह कैरेट केक ओटमील बार्स चाय या कॉफी के साथ परफेक्ट हैं. गाजर, ओट्स और हल्का ब्राउन शुगर का मिश्रण इसे स्वादिष्ट और पौष्टिक बनाता है. यह एक बेहतरीन नाश्ता या डेसर्ट है, जिसमें फाइबर अधिक और शुगर कम है.

एवोकाडो टोस्ट

एवोकाडो टोस्ट की यह रेसिपी बेहद आसान और सेहतमंद है. एवोकाडो में स्वस्थ वसा और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जिससे यह नाश्ते के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाता है.

हाई-प्रोटीन पीनट बटर बेक्ड ओट्स  

यह बेक्ड ओटमील ब्राउनी की तरह है, जिसमें प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है. पीनट बटर, स्ट्रेन्ड योगर्ट और चॉकलेट पुडिंग मिक्स का मिश्रण इसे स्वादिष्ट और ऊर्जा से भरपूर बनाता है.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.   theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.