menu-icon
India Daily

Winter Solstice 2024: आज होगी साल की सबसे लंबी रात, कुछ ही घंटों में छाएगा अंधेरा; जानें कारण

Winter Solstice 2024: हम सभी जानते हैं कि भारत में सर्दियों के मौसम में दिन छोटे और रातें लंबी होती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में एक ऐसा दिन आता है, जब साल का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात होती है? जानिए इस खास दिन की तारीख, समय और इससे जुड़ी खास बातें.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Winter Solstice 2024
Courtesy: Twitter

Winter Solstice 2024: हम सभी जानते हैं कि भारत में सर्दियों के मौसम में दिन छोटे और रातें लंबी होती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में एक ऐसा दिन आता है, जब साल का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात होती है? जानिए इस खास दिन की तारीख, समय और इससे जुड़ी खास बातें.

विंटर सोलस्टाइस 2024

आज यानी शनिवार, 21 दिसंबर 2024 को northern hemisphere में विंटर सोलस्टाइस होगी. यह दिन astronomical vision से खास है क्योंकि इसी दिन रात सबसे लंबी और दिन सबसे छोटा होता है. सोलस्टाइस उस समय होता है जब पृथ्वी का एक पोल सूरज से सबसे दूर होता है. इसके बाद से दिन लंबे और रातें छोटी होने लगती हैं. 

Astronomy के अनुसार, इस दिन से सर्दियों की ऑफिशियल तरीके से शुरुआत मानी जाती है. इस समय सूर्य आसमान में अपने सबसे निचे पोजिशन पर होता है. विंटर सोलस्टाइस को नए शुरुआत बदलाव और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. 

भारत ही नहीं, दुनियाभर में इस दिन को अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है.  Wiccans and Pagans परंपराओं में यह साल का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है. इन परंपराओं में माना जाता है कि इस दिन एनर्जी चरम पर होती है और यह नई शुरुआत का संकेत देती है.

समय

  • विंटर सोलस्टाइस का समय: दोपहर 02:49 बजे  
  • सूर्योदय: सुबह 07:10 बजे  
  • सूर्यास्त: शाम 05:29 बजे  

कैसे मनाते हैं विंटर सोलस्टाइस?

दुनियाभर में लोग इस दिन को रोशनी, खुशी और नई शुरुआत के तौर पर मनाते हैं. लोग अलाव जलाते हैं, मोमबत्तियां जलाकर सूर्य के पुनर्जन्म का स्वागत करते हैं, गाने गाते हैं, डांस करते हैं और अपने प्रियजनों के साथ समय बिताते हैं. यह त्योहार नई ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक है.