menu-icon
India Daily

'मैं हेल्दी रहने के लिए खुद का पेशाब पीता हूं', मॉडल के दावे पर क्या बोले एक्सपर्ट्स, ऐसा करना सही या गलत? तुरंत जानिए

Former Model Says Drinking His Pee Keeps Him Healthy know what Experts says: इसके अलावा, जो लोग दवाइयां ले रहे हैं, उनके लिए पेशाब पीना उनके शरीर में दुबारा से बचे हुए मेटाबोलाइट्स को वापस डाला जा सकता है, जो शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Why do not drink own Pee know reason
Courtesy: Social Media

Former Model Says Drinking His Pee Keeps Him Healthy know what Experts says: आजकल हेल्थ और वेलनेस के क्षेत्र में कई अजीबोगरीब और असामान्य प्रैक्टिसेस सुनी जाती हैं. इनमें से एक है "पेशाब पीने की प्रथा". यह परंपरा एक पूर्व मॉडल और अब खुद को वेलनेस एक्सपर्ट कहने वाले ट्रॉय केसी (Troy Casey) द्वारा अपनाई गई है. ट्रॉय का कहना है कि वह खुद का पेशाब पीते हैं, और यह उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. लेकिन क्या सच में यह आदत स्वस्थ रहने में मददगार हो सकती है, या यह सिर्फ एक भ्रम है? आइए जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट्स का क्या कहना है.

ट्रॉय केसी का दावा: खुद का पेशाब पीने के फायदे

ट्रॉय केसी, जो कि एक किताब के लेखक भी हैं, अपने अनोखे हेल्थ रेजीम में खुद का पेशाब पीने को शामिल करते हैं. उनका कहना है कि उन्होंने यह आदत कई सालों से अपनाई है और यह एक प्रकार का "diagnostic tool" है, जो उन्हें अपने शरीर के अंदर की स्थिति के बारे में बताता है.

ट्रॉय के अनुसार, पेशाब में "स्टेम सेल्स, अमीनो एसिड्स और एंटीबॉडीज" होते हैं, जो उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. उनका मानना है कि सुबह का पेशाब सबसे ज्यादा फायदे का होता है, क्योंकि उसमें स्टेम सेल्स की मात्रा अधिक होती है. वह कहते हैं कि अगर इसे तीन हफ्तों तक फर्मेंट किया जाए, तो इसमें सैकड़ों मिलियन स्टेम सेल्स होते हैं.

क्या है "पेशाब चिकित्सा" (Urine Therapy)?

ट्रॉय केसी ने एक विशेष चिकित्सा पद्धति का उल्लेख किया, जिसे "Urine Therapy" या पेशाब चिकित्सा कहा जाता है. वह इसे एक प्राकृतिक और स्वास्थ्यवर्धक तरीका मानते हैं. ट्रॉय का कहना है कि उन्हें इस चिकित्सा पद्धति के बारे में एक ब्रीथवर्क कोच ने बताया था, जिसने केमोटेरेपी के बाद पेशाब पीने से अपनी टेस्टिकुलर कैंसर को ठीक कर लिया था. हालांकि, यह प्रथा एक विवादास्पद और असामान्य चिकित्सा पद्धति मानी जाती है, और इसके कई स्वास्थ्य विशेषज्ञ विरोधी हैं.

एक्सपर्ट्स का नजरिया: पेशाब पीना सेहत के लिए खतरनाक

हालांकि ट्रॉय केसी और उनके जैसे कुछ लोग पेशाब पीने के फायदे बताते हैं, लेकिन मेडिकल एक्सपर्ट्स इसके खिलाफ चेतावनी देते हैं. पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय के मेडिकल सेंटर के अनुसार, यह प्रथा सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है.

डॉ. माइकल अजीज, जो एक इंटरनल मेडिसिन के डॉक्टर हैं, कहते हैं कि पेशाब पीने से शरीर को नुकसान हो सकता है क्योंकि पेशाब में नमक और पानी होता है, जो शरीर को डिहाइड्रेट कर सकता है. इसके अलावा, पेशाब में शरीर से बाहर निकाले गए टॉक्सिन्स होते हैं, जिन्हें यदि फिर से शरीर में डाल दिया जाए तो वह हानिकारक हो सकते हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार, पेशाब में बैक्टीरिया भी होते हैं, जो उसे पीने से शरीर में इन्फेक्शन का कारण बन सकते हैं. जैसे कि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) में पेशाब में ई. कोलाई (E. coli) जैसी बैक्टीरिया पाई जाती है, जो गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है.